Chaibasa (चाईबासा) : रोटरी क्लब चाईबासा का 65 वां स्थापना दिवस शहर के निजी होटल में संपन्न हुआ. 1 जुलाई से आरंभ नए सत्र में निवर्तमान अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने नए सत्र 2025 26 के लिए विकास दोदराजका को क्लब की जिम्मेदारी सौंपी.
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत पौधा प्रदान कर किया गया. साथ ही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
सर्वप्रथम पदस्थापना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर से आए पूर्व मंडल राज्यपाल रो रोनाल्डो डिकोस्टा और विशिष्ट अतिथि उप राज्यपाल देवेंद्र नाथ जेना का स्वागत पौधा प्रदान कर किया गया. मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास दोदराजका और सचिव हीना ठक्कर को परंपरागत विधान से नए सत्र 2025– 26 के लिए अध्यक्ष एवं सचिव के तौर पर पदस्थापित किया और शपथ दिलाई.
विकास दोदराजका ने नए सत्र 2025 26 के पदधारी सदस्यों के नाम की घोषणा की. नई टीम में अध्यक्ष विकास दोदराजका,
सचिव हीना ठक्कर, उपाध्यक्ष डॉ वीणा मूंधड़ा, सह सचिव रमेश दत्तानी, कोषाध्यक्ष कुणाल साव, सार्जेंट एट आर्म्स विष्णु भूत, तकनीकी अधिकारी सौरव प्रसाद, क्लब प्रशासन सुशील मूंधड़ा, रोटरी फाउंडेशन सुनीत खिरवाल, क्लब लर्निंग फैसिलिटर निरंजन साव, यंग लीडर्स कॉन्टैक्ट विक्रम खीरवाल, जल संरक्षण एवं पर्यावरण अनिल शर्मा, क्लब मेंटर प्रवीण पटेल, बाल सुरक्षा अशोक गुप्ता, एग्जीक्यूटिव सचिव अंजू राठौड़ मेंबरशिप चेयर अभिषेक दोदराजका, सामाजिक संपर्क जीएस खोखर एवं कम्युनिटी सर्विस चेयर महेश खत्री, अंतरराष्ट्रीय सेवा चेयर मदन लाल गुप्ता, स्वास्थ्य सेवा विभाग डॉ सौम्य सेनगुप्ता, सेनिटेशन देवजानी डे, पल्स पोलियो डॉ विजय मूंधड़ा, सहेली सेंटर कविता शर्मा, बुलेटिन हीना और शीतल मूंधड़ा को नियुक्त किया गया.
अपने संबोधन में विकास दोदराजका ने कहा कि उनका उद्देश्य सामुदायिक सेवा के साथ-साथ रोटरी क्लब से लोगों को जोड़ना और रोटरी की पहुंच गांव कस्बे और पंचायत तक पहुंचाना रहेगा. उन्होंने रोटरी के माध्यम से समाज में विकास के काम करने और भी विसंगतियों को दूर करने की बात अपने संबोधन में कही.
उन्होंने रोटरी के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कार्यक्रमो के मुख्य प्रायोजक एस आर रुंगटा ग्रुप के प्रति भी आभार प्रकट किया.
मुख्य अतिथि श्री डिकोस्टा ने कहा कि रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसके माध्यम से सामाजिक कार्यों को बेहतर तरीके से किया जा सकता है. साथ ही यूथ एक्सचेंज के द्वारा युवाओं के लिए अन्य राष्ट्रों को समझने जानने और देखने का अवसर मिलता है. रोटरी की कई ऐसी योजनाएं हैं जो पर्यावरण, स्वास्थ्य और समुदाय के विकास के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करती है.
इन सभी विभागों को विभिन्न अनुभवी रोटरी सदस्यों के द्वारा संचालित किया जाता है रोटरी क्लब न केवल समुदाय की सेवा बल्कि सदस्यों के व्यक्तित्व के विकास पर भी कार्य करती है.
इस वर्ष का रोटरी थीम यूनाइट फॉर गुड यानि “अच्छे के लिए एकता “ एक बड़ा संदेश है. विशिष्ट अतिथि रो देवेंद्रनाथ जेना ने रोटरी के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की.
इससे पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने पूर्व सत्र 2024 – 25 के लिए विशेष योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया और सचिव सुशील चौमॉल ने अपना सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. नव नियुक्त सचिव हिना ठक्कर ने भी संबोधन भाषण प्रस्तुत किया. मंच का संचालन रो विक्रम खीरवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन रो शीतल मूंधड़ा ने दिया.
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सभी सदस्य एवं जमशेदपुर, चक्रधरपुर, रांची सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.