Chaibasa (चाईबासा): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम स्थित सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन मेगाबुरु’ के तहत राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीजीपी तादाशा मिश्रा ने इस अभियान को ऐतिहासिक सफलता बताते हुए पुष्टि की है कि मुठभेड़ में कुल 17 इनामी माओवादी मारे गए हैं।
Saranda Encounter: 1 करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा ढेर, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

सेंट्रल कमेटी मेंबर ‘अनल’ का अंत
मारे गए नक्सलियों में सबसे प्रमुख नाम भाकपा (माओवादी) के सेंट्रल कमेटी मेंबर पतिराम मांझी उर्फ अनल का है। अनल पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था और वह झारखंड, ओडिशा व छत्तीसगढ़ में संगठन का मुख्य रणनीतिकार था। डीजीपी के अनुसार, इस मुठभेड़ में मारे गए सभी माओवादी इनामी थे।

इन बलों ने मिलकर चलाया अभियान
यह बड़ी सफलता कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ (CRPF) और झारखंड पुलिस के संयुक्त प्रयास से मिली है। खुफिया जानकारी के आधार पर दुर्गम जंगलों में चलाए गए इस सर्च ऑपरेशन ने माओवादियों के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।

हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने अत्याधुनिक हथियारों की बड़ी खेप बरामद की है, जिसमें शामिल हैं:
- 04 ए.के./ए.के.एम. राइफल
- 04 इंसास राइफल
- 03 एस.एल.आर. और 03 राइफल (303)
- भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और दैनिक उपयोग का सामान।
https://youtube.com/shorts/ZbyoObahbw4?si=R1hWOWGYRjInerEy
वीर जवानों के लिए पुरस्कार की घोषणा
डीजीपी ने टीम का उत्साह बढ़ाते हुए पुरस्कारों का ऐलान किया है:
- कोबरा बटालियन: 4 लाख रुपये
- CRPF: 1 लाख रुपये
- झारखंड पुलिस: 1 लाख रुपये
- इसके अलावा, नक्सलियों पर घोषित इनामी राशि भी जवानों और अधिकारियों के बीच वितरित की जाएगी।
DGP का संदेश: “झारखंड को माओवाद मुक्त बनाने का अभियान जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर उग्रवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
सर्च अभियान के दौरान अबतक पहचान किये गये नक्सली निम्नांकित है :-
1. अनल उर्फ पतिराम मांझी (सीसीएम) – 1 करोड़ ईनामी (झारखण्ड), 1 करोड़ 20 लाख ईनामी (उड़ीसा), 15 लाख ईनामी (एन०आई०ए०). (कुल कांड-149), सा० झरहा, थाना-पीरटांड, जिला-गिरडीह, झारखंड।
2. अनमोल उर्फ सुशांत (बीजेएसएसी)-25 लाख ईनामी (झारखण्ड), 65 लाख ईनामी (उड़ीसा), (कुल कांड-149) पता-ग्राम बंसी टोला, थाना नावाडीह, जिला बोकारो, झारखण्ड ।
3. अमित मुण्डा (आरसीएम)-15 लाख ईनामी (झारखण्ड), 43 लाख ईनामी (उड़ीसा), 04 लाख ईनामी (एन०आई०ए०), (कुल कांड-96), पता-ग्राम तमराना, थाना तमाड़, जिला-राँची।
4. पिन्टु लोहरा (एसजेसी)-05 लाख ईनामी (झारखण्ड) (कुल कांड-47), पता-बारीसालडीह, थाना सोनाहातू जिला राँची, झारखंड ।
5. लालजीत उर्फ लालु (एसजेसी)-05 लाख ईनामी (झारखण्ड), पता-धारणादिरी, थाना-किरीबुरू, जिला-चाईबासा ।
6. समीर सोरेन (एसजेसी)– (कुल कांड-06), 05 लाख ईनामी (झारखण्ड), पिता सबन उर्फ समय सोरेन, पता खाजूखैनियाइन्दकुदी, थाना बडीकुल जिला-बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल ।
7. रापा उर्फ पावेल (एसजेसी)– (कुल कांड-24), 32 लाख ईनामी (उड़ीसा), पिता सुखराम मुण्डा सा० टोटकोई थाना केबलांग जिला सुंदरगढ़, उड़ीसा ।
8. राजेश मुण्डा (एसीएम), (कुल कांड-14), पता-ग्राम माईलपिड़ी, थाना अड़की, जिला-खूँटी।
9. बुलबुल अलदा (एसीएम). (कुल कांड-08), पता-ग्राम ईलीगढ़ा, थाना तांतनगर, जि० चाईबासा ।
10. बबिता (एसीएम), (कुल कांड-16), पता-कोरर्रा, थाना कुचाई, जि० सरायकेला।
11. पुर्णिमा (एसीएम). (कुल कांड-05). पता-ईचागोडा, थाना गोईकेरा, जिला चाईबासा ।
12. सुरजमुनी (केडर) (कुल कांड-11), 01 लाख ईनामी (झारखण्ड), पता रेंगड़ाहातु थाना टोन्टो, जिला चाईबासा ।
13. जोंगा (केडर)– (कुल कांड-01), पता-बोईपाई ससांग, थाना गोईलकेरा, जिला चाईबासा।
14. सोमबारी पूर्ति (केडर) (कुल कांड-04), पता-कसीजाउ थाना गोईलकेरा, जिला चाईबासा ।
15. सोमा होनहागा (केडर)।
16. मुक्ति होनहागा (केडर)।
17. सरिता (केडर)।









