सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में शुक्रवार शाम एनुअल नाइट (2022-23) ‘जेनिथ’ का आयोजन किया गया। खूबसूरत रोशनी से सजे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, प्रेम रंजन (जेएएस) (क्षेत्रीय निदेशक, जियाडा, सी.पी.एस. की प्रिंसिपल, डॉ. मौसमी, सी.पी.एस. के चेयरमैन, श्री हरे राम सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई.
इसे भी पढ़े:-
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रेम रंजन क्षेत्रीय निदेशक, जियाडा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया इन्होंने छात्र-छात्राओं को सफलता के कई मूल मंत्र भी दिए,इस मौके पर अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य का अभिनंदन किया गया तथा विद्यार्थियों ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें पिछले शैक्षणिक वर्ष के दौरान स्कूल द्वारा हासिल की गई सभी उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित किया गया, साथ ही आगामी सत्र के लिए कार्य योजना भी प्रस्तुत की गई। विभिन्न श्रेणियों के लिए नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सांस्कृतिक उपहार दर्शकों के लिए एक दृश्य आनंददायक था। विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य और लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कीं जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर चंद्रा सिंह, (सी.पी.एस. की अध्यक्ष), श्रीमती एवं श्री हरीश सिंह (सी.पी.एस. के निदेशक), श्रीमती एवं डॉ. प्रदीप सिंह (सी.पी.एस. के संयुक्त सचिव और चिकित्सा सलाहकार), श्री विजय कुमार (विग इंग्लिश स्कूल, छोटा गोविंदपुर के प्रिंसिपल), श्रीमती मंजुलता सामंत्रे (डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, पटेल नगर की प्रिंसिपल), श्री नंदजी सिंह (जे.यू.सी.बी.एल. के अध्यक्ष) और संपूर्ण सी.पी.एस. परिवार भी उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका घोष द्वारा प्रस्तुत किया गया।