Adityapur: (आदित्यपुर) आदित्यपुर नगर निगम के नये प्रशासक के रूप में रवि प्रकाश ने बुधवार को योगदान दे दिया है। योगदान देने के उपरांत बातचीत के क्रम में उन्होने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम पेयजल संकट से जूझ रही है। इसका समाधान उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
ये भी पढ़े: Adityapur Additional Municipal Commissioner took charge: आदित्यपुर नगर निगम के नए अपर नगर आयुक्त आईएएस आलोक कुमार ने संभाला पदभार
