Adityaapur:आदित्यपुर-2, रोड नंबर- 18 निवासी प्रेमधर यादव का इलाज के दौरान टीएमएच बीते रात 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गयाl आज पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ, छोटे बेटे ने मुखाग्नि दीl प्रेमधर यादव मूल रूप से शेरपुर, पटना बिहार के निवासी थे.
वे अपने पीछे तीन पुत्र, एक पुत्री एवं भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैl प्रेमधर यादव यादव पांच भाई थे.आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रेमधर यादव के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वे अभिभावक तुल्य थेl उनके निधन से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैl प्रेमधर यादव मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के धनी थेl
10 दिनों तक चला ईलाज
10 दिनों तक चले लंबे इलाज के दौरान परिजनों द्वारा करीब 1.7 लाख रुपए खर्च किए गए थे, मगर निधन के उपरांत करीब 1.25 लाख बकाया बिल हो गया थाl इसकी सूचना पुरेंद्र नारायण सिंह एवं एसएन यादव ने मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर बकाया बिल को माफ कराए जाने का अनुरोध किया थाl मंत्री बन्ना गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 घंटे के अंदर प्रेमधर यादव के इलाज का बकाया बिल माफ करा दियाl परिजनों ने मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया हैlपार्वती घाट पर अंतिम संस्कार में पुरेन्द्र नारायण सिंह, सत्य प्रकाश सुधांशु, डॉ ओ पी आनंद, देवप्रकाश,संजय यादव, वीरेंद्र यादव,उदित एसएन यादव,अजय शर्मा,सुनील,अश्वनी, अधिवक्ता संजय कुमार, पुत्र बैजू यादव, लाल बाबू सरदार, राजू सरदार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।