Saraikela:गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत के मुखिया पति और पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसआईटी टीम ने इस कांड के मुख्य आरोपी बीरबल सरदार और एक अन्य आरोपी रवि महतो उर्फ कोका को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और स्कूटी भी बरामद कर ली गई है।सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के जरिये एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि यह मामला 13-14 दिसंबर 2024 की रात का है, सोनू सरदार को अज्ञात अपराधियों ने नव प्राथमिक…
Author: The News24 Live
Adityapur:हर छात्र खास होता है। हर छात्र के अंदर छिपी हुई प्रतिभा होती है। शिक्षकों को उन प्रतिभा को पहचान कर निखारने की जरूरत है। यह बातें सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में कहीं। आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सदानंद महतो अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला -खरसवां, विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के सेवानिवृत अधिकारी गोविंद माधव शरण ,विद्यालय के संस्थापक शंभू नाथ महतो सह संध्या रानी महतो, अध्यक्ष सुखदेव महतो , एस एन सिंह उपकुलपति श्रीनाथ विश्वविद्यालय डी के शुक्ला डीन…
इसरो के जीएसटी सेमिनार में उद्यमियों ने बढ़ चढ़कर दिखायी सहभागिता Adityapur :आदित्यपुर में इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के द्वारा जीएसटी पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया। जिसमें जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने उद्यमियों को जीएसटी के बदलाव और समाधान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। सेमिनार में जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर अवधेश कुमार मेहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहीं सेमिनार में आदित्यपुर सर्कल के असिस्टेंट कमिश्नर जॉर्ज सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।सेमिनार में हाल के दिनों में स्क्रैप बिक्री से जुड़े महत्वपूर्ण बदलावों और एमनेस्टी स्कीम की बारीकियों पर…
Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : जगन्नाथपुर मुख्यालय ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के जेएसएलपीएस द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के विरूद्ध जेंडर अभियान नई चेतना कार्यक्रम के तहत खेलखुद के माध्यम से जागरूकता खेलखुद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेंडर आधारित हिंसा को एक चिंता के रूप में उठाया गया है, जो महिलाओं के जीवन और गतिशीलता को बुरी तरह प्रभावित करता है।इसी मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए और जेंडर पर काम को गति देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया है। यह जागरूकता कार्यक्रम जगन्नाथपुर प्रखंड स्टेडियम में आयोजित…
Adityapur: हिंदू सनातन धर्म की रक्षा के लिए सरकार के साथ आम जनों को भी आगे आना होगा. हिंदुस्तान एक है यह हिंदू राष्ट्र भी होकर रहेगा. लेकिन यहां सभी धर्म की समानता एक रहेगी। यह बातें उड़ीसा जगतसिंहपुर ,कटक से पधारे परम पूज्य पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज ने प्रेस वार्ता में कहीं। आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में आयोजित हुए तीन दिवसीय गीता भागवत कथा यज्ञ में उड़ीसा के जगत सिंहपुर कटक से पधारे परम पूज्य पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज ने अपने वाणी से भक्तों को भागवत कथा सुनकर अनुग्रहित किया। इस मौके पर आयोजित हुए प्रेस वार्ता…
पूरे शहर में 100 होर्डिंग लगाए गए हैं। आयोजन स्थल जयप्रकाश उद्यान अब पटना के गांधी मैदान के रूप में तब्दील हो गया है। Adityapur:जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के भव्य अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्य दिन-रात एक कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में लगे हुए हैं। वहीं राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने अपने पूरी ताकत झोंक दी है। पूरे शहर में 100 होर्डिंग लगाए गए हैं। आयोजन स्थल जयप्रकाश उद्यान अब पटना के गांधी…
Chaibasa (चाईबासा): महिला कॉलेज चाईबासा के राष्ट्रीय सेवा योजना ने मूक बधिर विद्यालय में बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट की जानकारी दी गई. उनको पेपर फोल्डिंग कर विभिन्न आकृतियों को बनाना सिखाया. उन्होंने बच्चों को नृत्य और योगा भी सिखाया. साथ ही वहाँ के बच्चों से नृत्य भी सिखा. इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग और हैंड क्राफ्ट आइटम वहाँ की संरक्षिका सावित्री जी के द्वारा दिखाए गए. इस मौके पर एन.एस.एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि इन बच्चों में बहुत प्रतिभाएंँ है. इनको समाज से प्रोत्साहन और समर्थन की आवश्यकता है. इन बच्चों के…
Ranchi (रांची) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने आज डॉ० कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचकर आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मुलाकात की. दोनों ने उन्हें क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सीएम हेमंत ने केक काटकर सभी लोगों को वितरित किया और मैरी क्रिसमस की बधाई दी. बता दें कि हेमंत सोरेन हर साल क्रिसमस पर आर्च बिशप से मिलते हैं और उनको शुभकामना देते हैं. हेमंत व कल्पना सोरेन ने राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्रिसमस पर…
Adityapur (आदित्यपुर) : झारखंड आंदोलनकारी लालमोहन सरदार के 32वें शहादत दिवस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने चावला मोड़ पर एक विशाल सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में झारखंड सरकार के परिवहन एवं भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मंत्री दीपक बिरुआ ने अपने संबोधन में कहा कि जो लड़ते हैं, वही मरते हैं, यही झामुमो की पहचान है. उन्होंने झारखंड आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए कहा कि झारखंड सरकार गरीबों, किसानों और शोषित वर्ग के हक के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप…
Chaibasa (चाईबासा): झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार-रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिम सिंहभूम-चाईबासा के तत्वाधान में कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मौहम्मद शाकिर तथा जिला उपायुक्त -सह- उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुलदीप चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि प्रधान न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर ने अपने संबोधन में उपस्थित आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकार के द्वारा निःशुल्क विधिक सेवाएं जन-जन पहुंचाई जा रही है. पंचायत स्तर पर पैरा…
जमशेदपुर: मैथिली उत्कर्ष संस्थान के द्वारा सोनारी के कागलनगर में मैथिली कैलेण्डर का विमोचन किया गया . इस मैथिली कैलेण्डर और पंचांग का विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि मैथिली समाज शिक्षा दीक्षा एवं सामाजिक सरोकार में बहुत ही आगे है. इस समाज के लोगों का भारत में काफी सराहनीय योगदान रहा है.श्री महतो ने कहा कि मैथिली उत्कर्ष संस्थान ने मैथिली का वार्षिक कैलेण्डर का पंचांग के रुप में प्रकाशन कर समाजिक दायित्व का निर्वाह किया है. श्री महतो ने अपने संबोधन में कहा कि मैथिली उत्कर्ष संस्थान को…
Adityapur: आदित्यपुर के समाजसेवी नगीना सिंह के द्वारा आज रिवर व्यू कॉलोनी (राममड़ैय्या बस्ती), आदित्यपुर में जरुरतमंदों के अपने दिवंगत धर्मपत्नी सुंदरी देवी के याद में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान ठंढ़ से ठिठुर रहे चिह्नित जरुरतमंद महिला-पुरुषों को कंबल प्रदान किया गया. इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व पार्षद रंजन सिंह, कमलेश कुमार, सतीश राय, नवीन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
वक्ताओं ने कहा, शिक्षा के बिना विकास की उम्मीद बेमानी है Chaibasa (चाईबासा) : सोशियो पोलिटिकल साइंटिस्ट एसोसिएशन कोल्हान की ओर से रविवार को लुपुंगुटू में कोल्हान सोशियो पोलिटिकल टेक्निकल मीट-24 आयोजन किया गया. इसमें पश्चिमी सिंहभूम के अलावे सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभुम, रांची तथा ओड़िशा के सीमावर्ती जिले से भी आदिवासी समाज के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. इस मीट में सामाजिक, आर्थिक तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर मंथन हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत धरती आबा बिरसा मुंडा, शहीद पोटो हो, ओतगुरू लाको बोदरा तथा शहीद गंगाराम कालुंडिया की तसवीर पर पुष्पार्चन कर किया गया. मुख्य वक्ता घनश्याम गागराई ने कहा कि अपने…
Gamharia: झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन की ओर से सतवाहिनी-जमालपुर स्थित सामुदायिक भवन में छठा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया। शिविर का उद्घाटन फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक डॉ जेएन दास, फाउंडेशन के अध्यक्ष रूपेश गोराई, सचिव उत्पल चौधरी, धनंजय स्वर्णकार , परमेश्वर प्रधान ,कृष्ण प्रधान, शानू सिंह आदि ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर के माध्यम से कुल 111 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक डॉ जेएन दास ने बताया कि सतवाहिनी जमालपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में यह रक्तदान…
Chaibasa (चाईबासा): एस०आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतिम लीग मैच के परिणाम में यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने जीता पर इसका सीधा लाभ मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा को मिला और वो फाईनल में पहूँच गई. अंतिम लीग मैच से पहले तक अंक तालिका में सेरसा चक्रधरपुर की टीम दूसरे स्थान पर थी और आज अगर वो समान्य अंतर से भी मैच जीत जाती तो उसका फाईनल में खेलना तय था परंतु 186 रनों के भारी अंतर से पराजित होने के कारण बराबर अंक (6 अंक) रहते हुए नेट रन रेट में वो एम० सी० सी० चाईबासा से पिछड़ कर…
Saraikela: भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत सरायकेला के इंद्रटांडी विवाह मंडप स्थित बूथ संख्या 351 में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कार्यक्रम में शामिल होकर क्षेत्र के लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि यह सदस्यता अभियान भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा देश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही…
Chaibasa (चाईबासा) : डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि 3 महीने में पश्चिमी सिंहभूम जिले से नक्सलियों का खात्मा किया जाएगा. इसके लिए बैठक में निर्णय लिया गया है. वे चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर से झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता सीआरपीएफ डीजीपी, आईजी, पहुंचे थे. जिला समाहरणालय के सभागार नक्सल परिदृश्य से संबंधित समीक्षा बैठक किया. इस दौरान बैठक में झारखंड के डीजीपी, सीआरपीएफ के डीजी, आईजी, डीआईजी, पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी एवं विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. लगभग 3 घंटे तक हुई बैठक के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि इससे पूर्व…
Adityapur:सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत अशोक पथ स्थित साई आवास अपार्टमेंट में 13 वर्षीय आयुष की गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, आयुष बिल्डिंग की टेरेस पर कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते समय संतुलन बिगड़ने के कारण वह टेरेस से नीचे गिर गया। हादसे के बाद आयुष के सिर से काफी मात्रा में खून बहने लगा, जिससे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने तुरंत आयुष को नजदीकी टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। आयुष के पिता विपुल गोस्वामी आरकेएफएल में कार्यरत हैं। बेटे की…
Adityapur: जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूर्व शेड्यूल जारी किया गया है। पूरे शहर में 100 होर्डिंग लगाए गए हैं।आदित्यपुर-गम्हरिया सहित पूरे शहर में छोटी-छोटी सभाएं कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा हैं। शनिवार को राजद महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों ने आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान कार्यक्रम स्थल का भ्रमण एवं निरीक्षण कर तैयारीयो का जायजा लिया। पुरेंद्र ने कहा राजद का कोल्हान में अब तक का सबसे बड़ा यह कार्यक्रम होने जा…
Chaibasa (चाईबास) : चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान में हेलीकॉप्टर से सीआरपीएफ डीजीपी और झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता पहुंचे. जंहा जिले के कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चोथे, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर सहित सीआरपीएफ अधिकारी वरीय पुलिस पदाधिकारीयों ने स्वागत किया. जिला समाहरणालय के सभागार नक्सल परिदृश्य से संबंधित समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
Ranchi (रांची) : झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. बोर्ड का कहना है कि हरमू आवास में आवासीय प्लॉट का इस्तेमाल व्यवसायिक काम के लिए करना नियमों के खिलाफ है. बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने बताया कि जिन लोगों को आवासीय प्लॉट दिया गया है, वे केवल आवास के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं. अगर इसका इस्तेमाल किसी और काम के लिए किया जाता है, तो यह गैरकानूनी है. धोनी के हरमू रोड स्थित आवास पर लैब खोले जाने की…
आदित्यपुर : झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थित तालाबों और नदियों के पास अतिक्रमण मुक्त करने की योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत तालाबों की सफाई के साथ-साथ उनके आसपास के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। आदित्यपुर नगर निगम की उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने आदित्यपुर और गम्हरिया स्थित तालाबों का निरीक्षण कर उनकी वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि तालाबों के आसपास सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने धीराजगंज स्थित नवकुंज तालाब का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा, पारुल सिंह ने खरकई…
Adityapur : जयप्रकाश उद्यान आदित्यपुर में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु तैयारी की जा रही है कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूर्व शेड्यूल जारी किया गया है। पूरे शहर में 100 होर्डिंग लगाए गए हैं।आदित्यपुर गम्हरिया सहित पूरे शहर में छोटी-छोटी सभाएं कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा हैं. पुरेंद्र ने कहा राजद का कोल्हान में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम 10,000 लोग जुटेंगे, 1000 जरूरतमंदों को मंत्री संजय प्रसाद यादव कंबल प्रदान करेंगे.श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव 24 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे…
Adityapur: डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड के सरायकेला शाखा के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह घोषणा गुरुवार देर शाम की गई, जिसमें संघ के विभिन्न पदों पर निम्नलिखित व्यक्तियों को 01 जनवरी 2024 से 30 नवम्बर 2026 तक के लिए चुना गया : 1. अध्यक्ष: बीरेन्द्र नाथ महतो2. उपाध्यक्ष: चैतन्य कु० मिश्र3. सचिव: राजू कुमार4. सहसचिव: अमित कुमार5. कोषाध्यक्ष: प्रभात कु० विवेक साथ ही, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निम्नलिखित सदस्य चयनित हुए हैं: 1. नीरज कुमार2. मंयक राज इस अवसर पर संघ ने सदस्यता के माध्यम से अपने कार्यों को और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।
Saraikela: झारखंड पुलिस महानिदेशक(DGP) ने जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिलों में लंबे समय से तैनात पुलिसकर्मियों का तबादला चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम) जिले में पुलिस बल की कमी को देखते हुए किया हैं। झारखंड डीजीपी के आदेश पर सरायकेला-खरसावां जिले से कुल 63 पुलिस बल को चाईबासा जिले में प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें आरक्षी, हवलदार शामिल है। वहीं सरायकेला जिला में पदस्थापित तीन पुलिस इंस्पेक्टर को भी विरमित किया गया है। जिसमें कांड्रा थाना प्रभारी, गम्हरिया थाना प्रभारी, व यातायात प्रभारी शामिल हैं। हाल ही में चाईबासा दौरे पर आए DGP ने पाया कि जिले में पर्याप्त पुलिस बल की अनुपस्थिति के…
Saraikela:जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव मतदान के बाद असफल हो गया। गुरुवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई मतदान प्रक्रिया में मधुश्री महतो के विरोध में 9 वोट जबकि पक्ष में 14 वोट पड़े। वोटिंग शुरू होने से पहले उपाध्यक्ष मधुश्री महतो को अपनी सफाई पेश करने के लिए दो मिनट का समय दिया गया। उन्होंने अपने पक्ष में तर्क रखते हुए क्षेत्र भ्रमण न करने और योजनाओं में रुचि न लेने जैसे आरोपों को खारिज किया। मधुश्री महतो पर क्षेत्रीय भ्रमण न करने, विकास योजनाओं में रुचि न लेने और…
Bhuvneshvar (भुवनेश्वर): टाटा स्टील के फेरो एलॉय प्लांट्स (एफएपी), आयरन, मैंगनीज और क्रोमाइट माइंस को नेशनल सेफ्टी कॉन्क्लेव – 2024 में प्लेटिनम और गोल्ड श्रेणी में प्रतिष्ठित कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज (आईक्यूईएमएस) द्वारा शहर के एक होटल में किया गया. इन प्लांट्स और माइंस को यह पुरस्कार वर्ष 2023 के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया है. टाटा स्टील की फेरो एलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) के तहत संचालित एफएपी अथागढ़ और एफएपी जाजपुर को प्लेटिनम श्रेणी में सम्मानित किया गया. जबकि एफएपी बामनीपाल और एफएपी…
Adityapur:श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास तथा उद्योग मंत्री झारखंड सरकार 24 दिसंबर को शाम 7 बजे जमशेदपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे अगले दिन 25 दिसंबर को प्रातः 11 बजे जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव का अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम में बिहार के लोकप्रिय राजद नेत्री श्रीमती सीमा कुशवाहा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष/ सचिव एवं विभिन्न कर्मचारी…
Chaibasa (चाईबासा) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रतन बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की है. जिसके विरोध में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला कांग्रेस कमिटी, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा अध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहीद पार्क चौक, चाईबासा में कांग्रेसियों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन व जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. अमित शाह के इस्तीफे और उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी की मांग किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने…
Chaibasa (चाईबासा): महिला कॉलेज चाईबासा के बी.एड. मल्टीपरपस हॉल में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने ईश्वरीय प्रेम को आपस में बाँटने का संदेश दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर चाईबासा के पुलिस उपाधीक्षक बहमन टूटी उपस्थित थे. उन्होंने समाज में सर्व धर्म सद्भाव के बारे में बताया. छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और छात्राओं द्वारा बनाए गए. क्रिसमस सजावट की सराहना की उन्होंने ईसाई धर्म द्वारा दिए गए प्रेम, सद्भावना एवं भाईचारा के महत्व के बारे में बताया. छात्राओं ने नृत्य, संगीत एवं नाटक के द्वारा ईसाई धर्म में दिए…
Deoghar (देवघर): सारठ विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल दुलदुलई गांव में पिछले 11 दिनों के दौरान एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. यह गांव जामताड़ा जिले के करमाटांड प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में है. 11 दिनों के भीतर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत को ग्रामीण और मृतक के परिजन दैवीय प्रकोप मान रहे हैं. जिस परिवार में तीनों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि एक-एक कर घर के सदस्य क्यों मर रहे हैं. वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री रणधीर…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा जिला अंतर्गत अवैध खनन, भंडारण, परिवहन पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने का सख्त निर्देश संलग्न पदाधिकारी को दिया गया है. जिसके तहत जिला, अनुमंडल, अंचल, थाना स्तर पर संबंधित पदाधिकारी के द्वारा अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध क्षेत्रों में नियमित निगरानी रखी जा रही है. इसी के आलोक में अहले सुबह चक्रधरपुर व आनंदपुर अंचल क्षेत्र में अंचल अधिकारी व संबंद्ध पदाधिकारी के द्वारा अवैध बालू उत्खनन या परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया. छापेमारी के क्रम में चक्रधरपुर अंचल क्षेत्र के जुगीबेड़ा में उत्खनन कर परिवहन करते…
Chaibasa (चाईबासा): झारखंड पुलिस एसोसिएशन की चाईबासा शाखा का चुनाव 22 दिसंबर को है. चुनाव पुलिस केंद्र चाईबासा में होगा. झारखंड पुलिस एसोसिएशन की चुनाव पांच पदों के लिए किया जाएगा. पांच पदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के पद शामिल हैं. चुनाव के लिए झारखंड पुलिस एसोसिएशन जमशेदपुर के अध्यक्ष रामाकांत राम, सचिव बृजेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार पांडेय व कोषाध्यक्ष मो फिरोज अंसारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसके लिए सारी तैयारियां शुरू हो गई है.
Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में मंगलवार शाम को एक नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद मौत का बड़ा संगीन मामला सामने आया है. इस घटना के बाद आरोपी एक युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई भी की है. इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे नाबालिग छात्रा घर के पीछे आंगनबाड़ी केंद्र के पास बेहोशी की हालत में मिली थी. उसके शरीर अस्त व्यस्त देख परिजनों के होश उड़ गये थे. उसे आनन फानन में जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर…
Chaibasa (चाईबासा) : पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड के मार्गदर्शन में नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावकारी ढंग से निवारण के लिए पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला स्तर पर “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” पिल्लई हॉल, चाईबासा में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मॉनिटरिंग हेतु पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार मनोज रतन चौथे, पुलिस उप-महानिरीक्षक, सिंहभूम कोल्हान क्षेत्र, चाईबासा उपस्थित रहे. साथ ही आशुतोष शेखर, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा, सहायक पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान), चाईबासा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, चाईबासा, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), चाईबासा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चक्रधरपुर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.…
Adityapur: श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास तथा उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में 24 दिसम्बर को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भव्य अभिनंदन किया जाएगा. इसे लेकर पुरेंद्र नारायण सिंह ने धुआंधार जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की है। अभिनंदन समारोह के सफल आयोजन को लेकर पुरेंद्र नारायण सिंह ने बुधवार को आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया तक बैठक और जनसंपर्क अभियान चलाया। जहां हजारों लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।…
Jamshedpur (जमशेदपुर): द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फ़ॉर वोमेन, जमशेदपुर के बीएड विभाग के छात्राओं द्वारा लैंगिक समानता पर लघु नाटक आयोजित किया. जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी और बीएड विभाग के समन्वयक प्रो डोरिस दास थी. इस अवसर पर डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी ने कहा कि समाज पहले फैले कुरीतियों एवं रूढ़िवादिता को दूर करने की आवश्यकता है. इसके लिए समाज को जागरूक करना है. प्रो डोरिस दास ने कहा कि समाज को बदलना है तो पहले समाज को शिक्षा पर ध्यान देना होगा और जागरूक होना पड़ेगा की लड़के लड़की में भेद न करें. विभाग…
Chaibasa(चाईबासा): आदित्य पुष्कर (66 रन) की शानदार बल्लेबाजी एवं तेज गेंदबाज़ अजित कुमार सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा को 48 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। आज की जीत के साथ ही एम० सी० सी० के चार मैच में कुल छः अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये दूसरे स्थान पर बनी हुई है। कल ग्रुप लीग मुकाबले में एम० सी० सी० चाईबासा का अंतिम गत वर्ष की उपविजेता टीम मैच सेरसा चक्रधरपुर से निर्धारित है। कल के मैच…
अफीम के काले धंधे में संलिप्त बड़ी मछलियों को दबोचने के निर्देश Chatra (चतरा): झारखंड के गृह सचिव एवं डीजीपी मंगलवार को चतरा पहुंचे. इस क्रम में उन्होंने समाहरणालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक की. बैठक के दौरान विशेष तौर पर अफीम की खेती पर हर हाल में रोक लगाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जिले को शत प्रतिशत अफीम मुक्त किया जाए. इसके लिए अधिकारियों को समन्यवक स्थापित कर तथा अभियान चलाकर अफीम की खेती को नष्ट करने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने यह भी कहा कि जो…
Chaibasa (चाईबासा): जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में धांधली के खिलाफ़ चल रहे छात्र आंदोलन पर पुलिस और प्रशासन की दमन पर एआईडीएसओ ने गहरी चिंता व्यक्त की है. धांधली के खिलाफ़ सीबीआई स्तर की जांच की मांग की है. बता दें कि विगत कल दिनांक 16/12/ 2024 को झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से संबंधित छात्र JSSC सीजीएल परीक्षा में धांधलि का आरोप को लेकर रांची JSSC ऑफिस के पास शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. आंदोलन को दबाने के लिए जिस तरह पुलिस की तैनाती की गई थी उसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे आंदोलन करने वाले छात्र…
मंझारी के तोरलो नदी व सोसो नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास Majhganv (मझगांव) : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा तोरलो पंचायत के बड़ा तोरलो मुख्य सड़क से दीपासाई जाने वाली पथ में तोरलो नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास व मंझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा तोरलो पंचायत के बड़ा तोरलो से माईलबेड़ा जाने वाली पथ में सोसो नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पुरती के द्वारा मंगलवार को किया गया. इस मौके पर विधायक निरल पुरती ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा…
Saraikela: जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय, बड़डीह में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य सूत्रधार बीरबल सरदार और एक अन्य आरोपी लक्खीचरण नायक अब भी फरार हैं। पुलिस की एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना में प्रयुक्त हथियार, गोलियां और वाहन बरामद कर लिए हैं। जिले के एसपी मुकेश लुनायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि 13-14 दिसंबर 2024 की रात अज्ञात अपराधियों ने यशपुर पंचायत की मुखिया के पति और…
Gamharia:गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार (40) की हत्याकांड की गुत्थी गम्हरिया पुलिस ने सुलझा ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है। अब कुछ ही देर में पुलिस मामले का खुलासा करेगी। हत्या आरोपियों में मुख्य रूप से गम्हरिया थाना अंतर्गत गंजिया रहने वाला आशीष गोराई, एक सरकारी अनुबंध कर्मी मार्डी समेत अन्य तीन लोग शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक…
Saraikela:सरायकेला-खरसावां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह से 70 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जो संभवतः राज्य में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत को गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन मोटरसाइकिल चोर कुचाई बाजार में चोरी करने वाले हैं। विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और शंकर मांझी और भूषण मछुआ को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया कि वे सरायकेला-खरसावां, रांची, चाईबासा, खूंटी और जमशेदपुर…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमीन खरीद फरोख्त के मामले में जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में गिरिडीह के रहने वाले एक व्यापारी रामदेव सिंह को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर मानगो निवासी और पेट्रोल पम्प के मालिक अनूप राय के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हाईकोर्ट रद्द हो चुकी है जमानत बता दें कि इस मामले में गिरिडीह निवासी रामदेव सिंह की अग्रिम जमानत की अर्जी हाईकोर्ट से रद्द हो चुकी है जबकि इसी मामले में एक…
Adityapur: सरायकेला- खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आदित्यपुर स्थित सुवर्णरेखा परियोजना गेस्ट हाउस में एक बैठक आयोजित की गई ।जिसमें आगामी 26 जनवरी तक जिले के सभी प्रखंड में आयोजित होने वाले संविधान रक्षा दिवस कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की गई। इससे पूर्व आदित्यपुर सुवर्णरेखा गेस्ट हाउस के समक्ष कांग्रेस जनो ने जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार की अध्यक्षता में संविधान रक्षा दिवस मनाया और संविधान की रक्षा का संकल्प लियाम मौके पर कांग्रेस प्रदेश ऑब्जर्वर दीपू सिन्हा, संजीव श्रीवास्तव मौजूद थे। बताया गया कि सरायकेला -खरसावां जिले के सभी प्रखंडों में 26 जनवरी तक संविधान रक्षा दिवस मनाए जाएंगे. मौके…
Adityapur: श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास तथा उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में 24 दिसम्बर को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का अभिनंदन किया जाएगा. कार्यक्रम में बिहार के लोकप्रिय राजद नेत्री सीमा कुशवाहा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विभिन्न औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष, सचिव एवं विभिन्न कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष, सचिव को भी आमंत्रित किया जाएगा.पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि…
Chaibasa (चाईबासा) : पर्यावरण-अनुकूल और स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन के उद्देश्य से, रविवार को चाईबासा मेरी टोला में प्राकृतिक पेंट मार्ट का उद्घाटन झामुमो के महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष मोनिका बोइपाई ने बड़े हर्षोल्लास के साथ किया. इस अवसर पर स्थानीय नागरिक, व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि सहित अनेक लोग शामिल थे. उद्घाटन समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया. जिसमें प्राकृतिक पेंट की विशेषताओं और इसकी उपयोगिता पर विशेष चर्चा की गई. यह मार्ट न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी पैदा…
Chaibasa (चाईबासा): भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पश्चिमी सिंहभूम जिला कमेटी की आवश्यक बैठक सदस्यता अभियान महापर्व को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की, जबकि जिला प्रभारी मनोज बाजपेई जी भी उपस्थित रहे. इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा और रणनीतियों पर चर्चा की गई. बैठक में प्रमुख रूप से बाबूलाल मरांडी ने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी बात रखी और पार्टी के कार्यकर्ताओं से इसे सफलता के साथ पूरा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और…
Adityapur:पांचवां झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का आयोजन 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक जमशेदपुर में किया जाएगा. जिसका आगाज रविवार देर शाम हुआ। महोत्सव की शुरुआत 15 दिसंबर को श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में किया गया।महोत्सव उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सविता महतो विधायक, दिनेश रंजन जियाड़ा डिप्टी डायरेक्टर, सुखदेव महतो कुलाधिपति श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, डॉ कल्याणी कबीर प्रिंसिपल रंभा कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गगन रस्तोगी डायरेक्टर शीश महल, जे एन दास मैनेजिंग डायरेक्टर गंगोत्री हॉस्पिटल एंड गुंजन डायग्नोस्टिक, एन के सिंह जे एम पी पी ए प्रेसिडेंट, दीपक कुमार दुबे डायरेक्टर विनायक इंटरप्राइजेज, राजीव कुमार सिंह डायरेक्टर विनायक इंटरप्राइजेज, पूर्वी घोष…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर बीजेपी की ओर से सदस्य्ता अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका आयोजन मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर सभागार मे किया गया. कार्यक्रम में राजयसभा सांसद दीपक प्रकाश, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्व सांसद आभा महती, पूर्व विधायक मेनका सरदार, मीरा मुंडा, जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा भी मौजूद रहें, सदस्य्ता प्रभारी राजीव सिंह भी कार्यक्रम मे शामिल हुए. इस कार्यशाला मे सदस्य्ता अभियान को लेकर पुरे जिला मे किस प्रकार चलाया जाए, ताकि अधिक से अधिक संख्या मे पार्टी से लोगों को जोड़ा जाए. 22 दिसम्बर से इस सदस्य्ता अभियान की शुरुआत…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ की विशेष आमसभा सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हाल टाउन क्लब में की गई. इस सभा के अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष जहांगीर आलम ने की. सर्वप्रथम महासचिव बसंत खंडेलवाल ने पिछली आम सभा की कार्यवाही की संपुष्टि की एवं आज के सभा कार्यवाही को सभी सदस्यों के समक्ष रखा. मुख्य रूप से सभी ने ध्वनि मत से गुकेश डी के विश्व शतरंज प्रतियोगिता को जीतने पर बधाई दी कि उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में चीन के डिंग लिरेन को हराकर यह खीताब को अपने नाम कर इतिहास रचा है. सभा में आने वाली…
Adityapur: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड(जेबीवीएनएल) के क्वालिटी विद्युत आपूर्ति के साथ सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने विद्युत महाप्रबंधक की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें जमशेदपुर अंचल के विद्युत अधिकारी मुख्य रूप से शामिल हुए। आदित्यपुर स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यपालक अभियंता कार्यालय में विद्युत विभाग कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्युत महा प्रबंधक अजीत कुमार द्वारा की गई ।बैठक में जमशेदपुर सर्कल अधीक्षक अभियान अभियंता सुधीर कुमार ,जमशेदपुर सर्किल अंतर्गत आदित्यपुर, जमशेदपुर, मानगो एवं घाटशिला के कार्यपालक अभियंता समेत सहायक विद्युत अभियंता भी शामिल हुएम समीक्षा बैठक में 10…
Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ग्रामीणों से जुड़ने के अभियान के तहत अब बंदगांव के कुदाद्दी गांव पहुंचा है. शनिवार को यहां प्रखंड स्तरीय मैत्री खेल प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल व हॉकी आदि मैच का आयोजन करवाया गया. बंदगांव प्रखंड के साबंनियां पंचायत के कुदाद्दी गांव में आयोजित हॉकी मैच का उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर द्वारा शुभारंभ किया गया. इस दौरान डीसी- एसपी के आगमन के बाद स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज से उनका स्वागत व अभिनंदन किया. इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में शामिल स्थानीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों से…
Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक बाधित रहने की संभावना है। यह बाधा मेसर्स जिंदल द्वारा जलापूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत कार्य के कारण होगी। नगर निगम ने इस दौरान नागरिकों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टैंकर सेवा शुरू की है और वार्डवार टीम का गठन किया है। वार्डवार जलापूर्ति की व्यवस्था या शिकायत के लिए वरिष्ठ प्रभारी श्रीमती पारूल सिंह, उपनगर आयुक्त के अलावा सहायता हेतु इंद्रजीत, कनीय अभियंता (6202991150), सूरज कुमार सेठ, सहायक अभियंता (9142404117), विपुल सन्नी, सहायक नगर आयुक्त (8340494956) से संपर्क कर…
Chaibasa (चाईबासा) : एसआर रूंगटा के डिवीजन लीग 2024-25 के दौरान लारसन क्लब चाईबासा व सेरसा चक्रधरपुर के बीच मैच खेला गया. इस दौरान मयंक पॉल (92 रन) एवं हिमांशु पांडेय (62 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लारसन क्लब चाईबासा ने सेरसा चक्रधरपुर को छः विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. आज की जीत के साथ ही कुल बारह अंकों के साथ लारसन क्लब की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहूँच गई है. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में टॉस…
Saraikela:सरायकेला थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रपुर कोलाबिरा निवासी जमीन कारोबारी जावेद अख्तर हत्याकांड की गुत्थी सरायकेला पुलिस ने सुलझा ली है। तकरीबन डेढ़ माह बाद पुलिस ने मामले के साजिशकर्ता और शूटर को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर विनोद मुर्मू व थाना प्रभारी सतीश बर्णवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि जमीन कारोबारी जावेद अख्तर की बीते 24 अक्टूबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड के बाद मृतक के मोहम्मद सादीक द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। इस बीच डेढ़ माह लगातार…
पारा शिक्षक की हत्या का अर्जुन मुंडा ने किया घोर निंदा Saraikela:सरायकेला ज़िले के गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार (40) की शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उनके बडडीह गांव में हुई। घटना के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर मामले का शीघ्र उद्भेदन और अपराधियों को सख्त सजा दिलाने की बात कही। अर्जुन मुंडा ने कहा, “सोनू सरदार एक सक्रिय समाजसेवी और शिक्षा के क्षेत्र…
Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती व दुर्गम क्षेत्र गुदड़ी व आसपास के क्षेत्र में हत्या की घटना के बाद बिगड़े माहौल को पटरी पर लाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. डीसी व एसपी लगातार क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों व मानकी-मुंडा से मिलकर उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणों और प्रशासन के बीच दोस्ताना संबंध बनाने का प्रयास हो रहा है. इसके तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन ने आनंदपुर प्रखंड के रोबोकेरा स्कूल मैदान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष…
Chakardharpur (चक्रधरपुर): पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाने की तैयारी है. स्थिति का जायजा लेने शुक्रवार को दक्षिण छोटानागपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) अखिलेश झा गुदड़ी पहुंचे. अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही घटना की कार्रवाई की जानकारी ली. सर्च अभियान तेज करने का निर्देश दिया. अभियान के तहत सबसे पहले झारखंड और इससे जुडने वाली ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही इलाके के घने जंगलों और दुर्गम क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया जायेगा. डीजीपी भी पहुंचे थे पिछले…
Ranchi (रांची) : झारखंड और पड़ोसी राज्यों में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) के संगठन विस्तार से जुड़े मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइएए) ने दो और आरोपियों के खिलाफ रांची स्थित एनआइए की विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया है. इसमें खूंटी जिला के रहनेवाले नीलांबर गोप उर्फ डेलगा उर्फ डिकल और शिव कुमार साहू पर आइपीसी की धारा-120बी आर/डब्ल्यू 384 और धारा 13, 17, 18 के तहत व यूए(पी) अधिनियम की धारा-20 के तहत पूरक आरोप पत्र दाखिल किया गया है. एनआइए की जांच के अनुसार, शिव कुमार साहू और नीलांबर गोप पीएलएफआइ के धमकी भरे…
Chaibasa (चाईबासा): पुलिस महानिरीक्षक,क, द०छो० प्रक्षेत्र, रॉची अखिलेश झा एवं मनोज रतन चौथे, भा०पु०से०, पुलिस उप-महानिरीक्षक, सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र, चाईबासा द्वारा पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिलान्तर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अवस्थित सेरेंगदा कैम्प, औरंगा कैम्प एवं लोढ़ाई कैम्प का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सेरेंगदा कैम्प, औरंगा कैम्प एवं लोढ़ाई कैम्प में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं जवानों को सुरक्षा संबंधित एवं “Know your Enemy” की गंभीरता को बताते हुए ब्रिफिंग की गई तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं जवानों का हौसला बढ़ाया गया. साथ ही आम ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर समन्वय हेतु मुण्डा,…
Gamharia : गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति और पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार (40) की शुक्रवार रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उनके बडडीह गांव में हुई। घटना रात करीब 11 बजे बडडीह गांव, स्कूल के पास की बताई जा रही है। सोनू सरदार गंजिया में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। जब वह अपने स्कूल के पास पहुंचे, तब पहले से घात लगाकर बैठे। अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में…
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने बाबा भोलेनाथ से झारखंड वासियों की सुख-समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना की Ranchi (रांची): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं उनकी धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने आज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे विधि-विधान से बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग की पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने बाबा भोलेनाथ से झारखंड वासियों की सुख-समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना की. इससे पूर्व देवघर एयरपोर्ट आगमन पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक…
Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलीस अधीक्षक आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय सभागार में जन संवाद कार्यक्रम का अयोजन किया गया. बैठक में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई. चिकित्सा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान क्षेत्र में शांति स्थापित करने की ठोस पहल पर भी मंत्रना किए गए. मौजूद लोगों में पंचायत के जन प्रतिनिधि, मुंडा मानकी, स्वयं सहायता समुह सदस्य व आमजन भी शामिल हुए. जन संवाद में क्षेत्र में शांति स्थापित करने के कारणों पर राय भी मांगे गए. जन संवाद के माध्यम से क्षेत्र…
Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम जिला के गुदड़ी में पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ ग्रामीणों ने सेंदरा अभियान छेड़ रखा है. गुदड़ी बॉर्डर क्षेत्र से बंदगांव प्रखंड में घुसने की संभावना ज्यादा है. इस संभावना को देखते हुए ग्रामीणों ने बैठक कर गांवों की रखवाली करने का निर्णय लिया है. गांवों के युवा रातभर परंपरागत हथियार से रखवाली कर रहे हैं. ग्रामीणों की मानें, तो वह अब किसी भी हाल में नक्सलियों को पनाह लेने नहीं देंगे और ना ही गांव में घुसने देंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हथियार उठाने से भी नहीं चुकेंगे. बोले ग्रामीण-पीएलएफआई के खत्म होने तक चलायेंगे अभियान…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम गोइलकेरा क्षेत्र में लापता हुए ओडिशा के रायरंगपुर के टेंटोपोसी गांव के पांच में से तीन युवक अपने घर लौट गये हैं. इनमें से एक रायरंगपुर टाउन थाना क्षेत्र का चंदन दास, चाईबासा का शेख सोबराती और गोरूमहिषानी थाना क्षेत्र का शेख छोटू शामिल हैं. चंदन 10 दिसंबर की सुबह कार लेकर टेंटोपोसी पहुंचा और रिश्तेदारों को घटना के बारे में बताया. चंदन के अनुसार, भीड़ ने उसकी स्कॉर्पियो में आग लगा दी. वह अपनी गाड़ी चला रहा था. वहीं, लापता दो अन्य युवकों शेख नाजिर व शेख शहदली का चार दिन बाद भी कोई…
Chandil: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा चांडिल निवासी गुरुचरण किस्कू के कई दिनों से तबीयत खराब होने की सूचना पर उनका हालचाल जानने गुरुवार को कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष फ़ूलकांत झा और राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता मिलने पहुंचे. कांग्रेस नेता फ़ूलकांत झा ने बताया कि गुरुचरण किस्कू क्षेत्र के जानेमाने समाजसेवी भी हैं। जिनसे उनकी 40 साल से गहरा संबंध है। उनकी बीमार होने की सूचना मिलने पर कई इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ उनके घर गए और उनका हालचाल पूछ कर उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना भी की. इस मौके पर दिलीप…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति ने कोल्हान वोकेशनल शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर चर्चा की और साकारात्मक रुख दिखाया. संघ द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय पर आज एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन कुलपति ने शिक्षकों से बातचीत कर उनकी लंबित मांगों को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए तत्काल कदम उठाते हुए कुलपति ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि संविदा नवीनीकरण की प्रक्रिया को 2 दिन के भीतर पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. इसके साथ ही, उन्होंने बकाया वेतन का भुगतान अविलंब सुनिश्चित करने और एक सप्ताह के भीतर…
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह सरायकेला विधानसभा सीट से झामुमों के प्रत्याशी रहे गणेश महली ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सरायकेला क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। झामुमो नेता गणेश महाली ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें विभिन्न योजना, समस्या और जनमानस से जुड़े मुद्दों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष उठाया। जिस पर हेमंत सोरेन ने त्वरित कार्रवाई एवं निदान आश्वासन दिया है। हेमंत सोरेन ने गणेश महाली से कहा कि वे सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। मंत्रियों से मिलकर दी बधाई झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्पनापुरी श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के पास मंगलवार देर शाम स्कूटी सवार महिला से पर्स छिनतई का कर भाग रहे उचक्के को बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी के सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना के संबंध में श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के मेंटेनेंस हेड सुरजीत सिंह ने बताया कि मंगलवार देर शाम श्रीनाथ ग्लोबल विलेज के पास स्कूटी सवार महिला अपने बच्चों के साथ आ रही थी। तभी स्पीड ब्रेकर के पास स्कूटी धीमा होने पर एक उच्चके ने महिला के कंधे में टंगे बैग को झपट्टामार छीन लिया और भागने…
Adityapur: सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत आदित्यपुर स्थित जियाड़ा भवन एसपी कैंप कार्यालय में गुरुवार को उपलब्ध होंगे। जहां ये आदित्यपुर -गम्हरिया आसपास क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानेंगे. गुरुवार दोपहर 12 बजे पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने ज़ियाडा भवन के दूसरे तल्ले पर स्थित कैंप कार्यालय में फरियादियों से मुलाकात कर उनके समस्याओं को जाना। मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 22 जुलाई से प्रहरी पहल योजना की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पुलिस क्राइम कंट्रोल, एंटी क्राइम चेकिंग और अड्डेबाजी के विरुद्ध लगातार अभियान…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : पूर्वी सिंहभूम जिले के कमलपुर थाना क्षेत्र के बनकुंचिया में मां तारा कंस्ट्रक्शन में 8 दिसंबर को पिस्टल की नोख पर हुई डकैतीकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पिस्टल की नोक पर डकैती करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस एसएसपी ऑफिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल किये गए प्रयुक्त सामान को भी जब्त कर लिया गया है. बरामद समान को तमाड़ के रांगामाटी गांव…
आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरूडीह मुख्य सड़क स्थित पुष्कर कंपनी द्वारा आदिवासी रैयातदार के जमीन से अंडरग्राउंड बिजली केबल ले जाने मामले को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है। आरआईटी थाना अंतर्गत कृष्णापुर बोन्डी निवासी बिकास सरदार के जमीन के नीचे बिजली अंडरग्राउंड केबल कंपनी द्वारा ले जाने मामले को लेकर भाजपा नेता दुर्गा मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया। मौके पर बिकास सरदार ने बताया कि उनकी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण किया जाना है ।लेकिन कंपनी ने जमीन के भीतर अंडरग्राउंड बिजली केबल डाल रखा है। जिससे यह निर्माण नहीं कर…
Adityapur: आदित्यपुर- कांड्रा मुख्य मार्ग श्रीडूंगरी उत्कल ऑटोमोबाइल के पास स्थित गुंजन डायग्नोस्टिक सेंटर में गुंजन किडनी केयर का शुभारंभ किया गया है। जिसकी शुरुआत बुधवार देर शाम पूजा अर्चना और भजन संध्या के साथ किया गया। गुंजन डायग्नोस्टिक एवं गुंजन किडनी केयर के डायरेक्टर डॉ जे एन दास ने मौके पर बताया कि पूरे कोल्हान क्षेत्र में यह पहला किडनी केयर सेंटर है, जहां सबसे नवीनतम तकनीक पर आधारित मशीनों से किडनी मरीजो का सफल इलाज और डायलिसिस किया जाएगा। इन्होंने बताया कि नेफ्रोलॉजी से जुड़े बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। किडनी केयर सेंटर आइसोलेटेड सिस्टम से लैस…
Chaibasa (चाईबासा) :- जमशेदपुर में आयोजित 4वीं झारखंड राज्य मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप-2024 में फिफ्टी प्लस आयु वर्ग में चाईबासा के मास्टर एथलिटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल,चाईबासा के स्पोर्ट्स टीचर विजय बाड़ा ने ऊंची कूद में स्वर्ण और 100 मीटर की रेस में रजत पदक जीता. सिक्सटी फाइव प्लस आयु वर्ग में अर्जुन महाकुड़ ने 100 मीटर और 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक और डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक के विजेता रहे. वहीं थर्टी फाइव प्लस आयु वर्ग में गोविंद बिरुवा ने 800 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक, ऊंची कूद में रजत पदक और…
Chaibasa (चाईबासा) : स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में गीता जयंती के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्या व वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा ग्रंथ पर पुष्पांजलि दी गई. प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता में जीवन का सार है. श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करने से जीवन की समस्याओं का समाधान होता है. श्रीमद्भगवद्गीता हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ने की सीख देती है. शिक्षिका सुधा सिंह द्वारा कविता पाठ किया गया. शिक्षक एस बी सिंह ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता दुनिया का इकलौता ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : आज दोपहर जुगसलाई में हुए ट्राफिक जाम में फंसे जुगसलाई के व्यापारी धीरज बंसल को अज्ञात युवकों ने बीच सड़क पर पिटाई कर दी है. धीरज चनाचूर सप्लाई का काम करते हैं और अपने पिता के साथ दोपहर लगभग 12.30 के लगभग अपने टैंपू में सप्लाई करने बाजार जा रहें थे. इसी बीच चौक बाजार के पास जाम लग गया. जहां दो युवक एक युवती मोटरसाइकिल पर सवार होकर गाली गलौज करने लगे. जाम में टेंपू हटाने को लेकर धीरज और उसके पिता को गाली-गलौज करते ही पिता-पुत्र ने वीडियो बनाने के लिए मोबाइल पर जैसे ही…
Chaibasa (चाईबासा) : गुदड़ी थाना क्षेत्र में आतंक का पर्याप्त बन चुके पीएलएफआई उग्रवादी मोटा टाइगर व गोमिया के हत्या के चार दिन बाद मंगलवार की सुबह पश्चिमी सिंहभूम के डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर गुदड़ी पहुंचे. यहां प्रखंड सभागार में क्षेत्र के ग्रामीण मुंडा व अन्य लोगों के साथ बैठक कर जानकारी ली. इसे भी पढ़ें : डीजीपी पहुंचे चाईबासा, की समीक्षा बैठक, कहा – राज्य से 95 प्रतिशत हुआ नक्सल मुक्त विकास योजनाओं के गति को तेज करने का डीसी ने दिया निर्देश बैठक के बाद डीसी ने बताया कि क्षेत्र के विकास और अन्य बिन्दुओं पर…
Chaibasa (चाईबासा) : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत तांबो चौक पर एक मालवाहक ट्रक ने दूसरे ट्रक चालक को रौंदा, जिससे ट्रक चालक गंभीर से घायल हो गया. घटना मंगलवार दिन के करीब 11 बजे की है. घायल ट्रक चालक को पुलिस ने घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला घायल की पहचान जमशेदपुर के बालीगुमा निवासी धनंजय कुमार प्रसाद (30) के रूप में की गयी. उसका दोनों पैर बुरी तरह से फैक्चर हो गया है. अन्य ट्रक…
Saraikela:सरायकेला नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या -9 निवासी 48 वर्षीय रंजीत कुमार पति खरकई नदी के माजनाघाट पुल मे रस्सी के सहारे नदी में कूद आत्महत्या किये जाने के मामले में चौकाने वाली बात सामने आयी हैं। मृतक की पत्नी मुनमुन कुमारी ने सरायकेला थाना में एक लिखित शिकायत दिया है ।जिसमें अपने पति की आत्महत्या करने की जिम्मेदारी ममेरी बहन हिना नंदा तथा उनके पुत्र रोनित नंदा को दर्शाया है ।उन्होंने थाना प्रभारी को लिखे शिकायत पत्र में कहा है कि उसके ममेरी बहन राउरकेला में रहती है, उनके द्वारा आर्थिक रूप से शोषण किया जाता है। आत्महत्या के…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान का दुकानदारों के विरोध प्रदर्शन और चट्टानी एकता के चलते तत्काल स्थगित कर दिया गया है। मौके पर पहुंची आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह के समक्ष दुकानदारों ने बेरोजगारी की दुहाई देकर अतिक्रमण हटाओ अभियानों रोके जाने का अनुरोध किया। इसके बाद उपनगर आयुक्त ने अतिक्रमण अभियान को स्थगित कर दिया। लेकिन इन्होंने कहा कि सड़क जाम होने के स्थिति में दोबारा अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल थाना रोड के पास सड़क किनारे फुटपाथी दुकानदार, सब्जी विक्रेता नहीं बैठेंगे उन्हें आगे रेलवे फाटक की तरफ शिफ्ट किया…
Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम द्वारा बीते गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के बाद चार दिन मोहलत पूरा होने पर मंगलवार से दोबारा अभियान की शुरुआत की जानी है। इससे पूर्व आदित्यपुर थाना रोड व आसपास क्षेत्र में बसे दुकानदारों ने अभियान का कड़ा विरोध किया है। आदित्यपुर थाना रोड में बसे दुकानदारों ने मंगलवार को सैकड़ो की संख्या में आदित्यपुर थाना पहुंचकर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरुद्ध गोलबंद होकर इसे तत्काल रोक जाने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि वे बरसों से यहां अपनी दुकान चलाकर परिवार का पेट पाल…
Saraikela: सरायकेला नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-4 निवासी 48 वर्षीय रंजीत कुमार ने मंगलवार सुबह खरकई नदी के माजनाघाट पुल से रस्सी के सहारे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार सुबह करीब 5:45 बजे की है। इससे पहले कुछ लोगों ने उन्हें सुबह 5:30 बजे बाजार में घूमते देखा था। आत्महत्या से पहले रंजीत कुमार ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। सुसाइड नोट के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज…
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में गठित उद्यमी संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी रिफॉर्म एंड ऑर्गेनाइजेशन “इसरो” का प्रथम स्थापना दिवस 9 दिसंबर सोमवार देर शाम आदित्यपुर में संपन्न हुई. जिसमें बीते एक साल में किए गए संगठन के कार्यों एवं उपलब्धियां को सदस्यों के बीच रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की आवाज इसरो बन चुकी है। 300 से भी अधिक सदस्यों की टीम तैयार है। जिसे अगले कुछ महीनो में 600 के पार ले जाना है। कहा कि सभी सदस्यों का डेटाबेस ऑनलाइन तैयार किया गया है।…
Aditypur:आदित्यपुर दैनिक हाट बाजार का सीमांकन तय नहीं है। जिसके चलते फूटपाथी दुकानदार सब्जी -विक्रेता आदित्यपुर थाना रोड सड़क पर बैठकर दुकान लगा रहे हैं. जिससे अतिक्रमण व सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। आदित्यपुर नगर निगम द्वारा थाना रोड समेत अन्य क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद उपनगर आयुक्त पारुल सिंह ने दिन्दली बाजार में स्थित पुराने हाट की साफ -सफाई कर फूटपाथी दुकानदारों को वहां दुकान लगाने की अनुमति दी है। इधर हाट बाजार का क्षेत्रफल व सीमांकन तय नहीं है। जिसके चलते फुटपाथी दुकानदार थाना रोड समेत आस-पास सड़क किनारे बैठ रहे हैं. इस संबंध…
Adityapur: आदित्यपुर टॉल ब्रिज के पास श्रीडूंगरी स्थित गुंजन डायग्नोस्टिक सेंटर में अब अत्याधुनिक मशीन से अल्ट्रासाउंड होगा। रविवार को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद आम लोगों के लिए सुविधा उपलब्ध करा दिया है। गुंजन डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. जेएन दास ने बताया कि कम खर्च में बेहतर जांच उपलब्ध कराना उनका प्राथमिकता में शामिल है। उच्च तकनीक और शत प्रतिशत परिणाम देने वाला मशीन से मरीजों को जांच किया जाएगा। डॉ. जेएन दास ने बताया कि गंगोत्री नर्सिंग और गुंजन दोनों बेहतर चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्व. बबलू मेलगांडी ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी ईच्छापुर वाईकेएस टीम Adityapur:आदित्यपुर आज़ाद मैदान में सम्राट स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा स्व.बबलू मेलगांडी ट्रॉफी ,दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार शाम हुआ। जिसमें पेनल्टी शूटआउट के जरिए रोमांचक मुकाबले में ईच्छापुर वाईकेएस की टीम बानरा स्पोर्टिंग सरायकेला को हरा कर विजेता बनी। इससे पूर्व फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह शामिल हुए।जहां फाइनल मैच से पहले इन्होंने दोनों ही टीमों के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त उनका हौसला बढ़ाया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने…
Chaibasa (चाईबासा) : रविवार को झारखंड के प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता का चाईबासा दौरा पर पहुंचे. हेलीकॉप्टर से चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गई. जिसके बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जिला समाहरणालय चाईबासा के पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की. जिसमें नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, सरेंडर पॉलिसी पर की चर्चा, पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के दिये निर्देश, इसके बाद परिसदन में आम जनता से जुड़े समस्या जैसे अवैध शराब, हवा डब्बा जुआ, गांव में एंबुलेंस की समस्या, इसके अलावा अनेक समस्याओं से सीधा संवाद कर…
Chaibasa (चाईबासा) : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के शुभ अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 174 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के कमांडेंट संजय कुमार सिंह उपस्थित रहे. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों, दिव्यांग पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं, शहीदों के आश्रितों की देखभाल के लिए धनराशि इकट्ठा की जाती है. प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि बच्चे देश के विकास के लिए आगे आएं, अपना योगदान दें जिससे देश प्रगति पथ पर अग्रसर…
Adityapur:आदित्यपुर स्थित एएसएल मोटर्स ने ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) के साथ ग्रीन डे का भव्य आयोजन किया। जिसमे मौज मस्ती, रचनात्मकता और हरित गतिशीलता के भविष्य को अपनाने के प्रति जागरूकता से भरा रहा। इस अवसर पर ड्राइंग प्रतियोगिता, ग्राहकों के लिए मेहंदी सेवा और कई अन्य मजेदार गतिविधियाँ आयोजित की गईं। सभी ग्राहकों को जिन्होंने टेस्ट ड्राइव ली उपहार भेंट किए गए। यह विशेष ऑफर पूरे महीने के लिए मान्य है, और कोई भी ग्राहक जो टेस्ट ड्राइव लेगा, उसे एक निश्चित उपहार प्राप्त होगा। यह आयोजन हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।कार्यक्रम में ग्राहकों की…
Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : जगन्नाथपुर ग्राम ढीपासाईं के कुम्हार समाज के द्वारा 54 व कुराड़ पंचमी पूजा का आयोजित किया गया. इस पूजा का शुभआरंभ ग्राम ढीपासाईं में 1970 से स्वर्गीय मित्रभानु कुम्हार एवं स्वर्गीय बैसाखू कुम्हार के द्वारा होते हुए आ रहा है. इसे भी पढ़ें : Hatgamhariya : कुम्हार समाज ने पूरे विधि विधान से की कुराड़ पूजा इस पूजा में भगवान विष्णु एवं विष्णु के द्वारा दिए गए पुत्र रुद्रपाल एवं भगवान ब्रह्मा के द्वारा दिए गए कन्या रत्नेश्वरी की पूजा अर्चना की जाती है. इस मौके पर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर के लोकप्रिय विधायक सोनाराम सिंकु सम्मिलित हुए.…
Adityapur:जिले के आदित्यपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में फैले ब्राउन शुगर ड्रग्स के कारोबार एक बार फिर गहरा चोट किया है. सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के निर्देश पर गठित टीम ने आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में छापामारी कर तीन महिला ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 7 लाख मूल्य के 35 ग्राम ब्राउन शुगर रिकवर किया है। शनिवार को एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में हुई छापामारी में पुलिस ने तीन महिलाओं को ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास कल…
Ranchi:हेमंत सरकार में राजद कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने के बाद संजय प्रसाद यादव ने माता देवड़ी मंदिर के दरबार में हाजिरी लगाई और राज्य को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए माता से आशीर्वाद लिया. मालूम हो कि राज्य में दोबारा महागठबंधन की सरकार बनने और राजद को मंत्रिमंडल में प्रमुख पद दिए जाने की कामना राजद प्रदेश महासचिव सह जमशेदपुर पूर्वी के प्रभारी व आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने मां देवड़ी से की थीं. मन्नत पूरी होने पर पुरेंद्र भी देवड़ी मंदिर पहुंचे पहुंचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त…
Gamgharia:खरसावां विधानसभा से लगातार तीसरी बार झारखंड मुक्ति मोर्चा से जीत हासिल करने वाले विधायक दशरथ गागराई के स्वागत में छोटा गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में पार्टी समर्थकों ने उन्हें लड्डू से तौला। झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं नागरिक समन्वय समिति, गम्हरिया इकाई के तत्वाधान में खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के सम्मान समारोह का आयोजन छोटा गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने दुर्गा पूजा मैदान स्थित स्वर्गीय निर्मल महतो एवं सुनील महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने तमाम…
Ranchi (रांची) : हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रियों के बीच मंत्री मंडल का विस्तार किया. आज अपने मंत्रियों को विभाग का बंटवारा किया. जानें किसे कौन सा विभाग मिला – हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री राधा कृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री चमरा लिंडा, मंत्री संजय प्रसाद यादव, मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री हफीजूल हसन, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद, मंत्री सुदिव्य कुमार, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, मंत्री
Hatgamhariya (हाटगम्हारिया): हाटगम्हरिया प्रखण्ड के कोचड़ा गाँव में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दो दिवसीय कुराड़ पूजा (चक्र पूजा) का आयोजन किया गया. दिसबंर माह के आमावस्या के ठीक पाँचवें दिन यानि कूराड़ पंचमी के दिन कुम्हार समाज के लोग अपने अराध्य देव रुद्रपाल तथा माता रत्नसारी की प्रतीमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते हैं. उस दिन अहले सुबह नहा धोकर भजन कीर्तन के साथ कलश स्थापना करने के बाद अराध्य की प्रतीमा स्थापित करते हैं. उसके बाद महिलाएं निर्जला उपवास में रह कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा करती हैं. …
Adityapur:आदित्यपुर शेरे-पंजाब चौक स्थित दयाल ट्रेड सेंटर की पहली मंजिल पर “आरोग्यम केयर हॉस्पिटल” खोला जा रहा है।इस अस्पताल में चौबीस घंटे अनुभवी व विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टॉफ की निगरानी में मरीजों की देखभाल की जायेगी। इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित कर हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स संजय कुमार तिवारी, जितेश चौधरी, दलीप तिवारी ने एवं पैथोलॉजी डायरेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि नवजात शिशु की देखभाल के लिए अस्पताल में 3 बिस्तरों वाली फोटोथेरेपी निओनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) इस हॉस्पिटल को अन्य नर्सिंग होम से अलग पहचान देती है। अस्पताल में सामान्य रोग के साथ-साथ स्त्री रोग,…
Gua (गुआ) : गुआ लौह अयस्क खदान में 62 वाँ वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान आज शुक्रवार सुबह 8 बजे गुआ खदान के फर्स्ट एड टीम ने निरीक्षण दल के समक्ष एक डेमोंसट्रेशन प्रस्तुत किया. यह डेमोंसट्रेशन ओएचपी विभाग के साइज स्क्रीन हाउस में किया गया. इसे भी पढ़ें : गुआ : सेल में सुरक्षा सप्ताह को लेकर पब्लिसिटी प्रोपेगंडा का हुआ समापन इसमें टीम के लीडर लाल बाबू बोबोंगा और टीम के सदस्यों में गौतम पाठक, शत्रुघ्न उपाध्याय, अन्तर्मयामी महाकुड, अनूप नाग एवं रमेश प्रधान ने फर्स्ट एड के द्वारा प्रदर्शन किया. इसमें सेल कर्मी अनूप नाग…
Chaibasa (चाईबासा): मयंक पॉल की शानदार शतकीय पारी (104 रन) की बदौलत लारसन क्लब चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में छः विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब की ये लगातार दूसरी हार है. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस लारसन क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग झारखण्ड की पूरी टीम 33.1 ओवर में…
