Adityapur (आदित्यपुर) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2024 तक बाधित रहने की संभावना है। यह बाधा मेसर्स जिंदल द्वारा जलापूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत कार्य के कारण होगी।

नगर निगम ने इस दौरान नागरिकों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टैंकर सेवा शुरू की है और वार्डवार टीम का गठन किया है। वार्डवार जलापूर्ति की व्यवस्था या शिकायत के लिए वरिष्ठ प्रभारी श्रीमती पारूल सिंह, उपनगर आयुक्त के अलावा सहायता हेतु इंद्रजीत, कनीय अभियंता (6202991150), सूरज कुमार सेठ, सहायक अभियंता (9142404117), विपुल सन्नी, सहायक नगर आयुक्त (8340494956) से संपर्क कर सकते हैं। नागरिक जलापूर्ति संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु टोल-फ्री नंबर 18006906081 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नगर निगम आदित्यपुर ने निवासियों से अपील की है कि वे जल संकट के दौरान संयम बरतें और पानी का मितव्ययता से उपयोग करें।