Chaibasa:- मंझारी प्रखंड के भागाबिला पंचायत अंतर्गत ग्राम बड़बिल में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय-जमशेदपुर के तत्वावधान में “द्विदिवसीय अनुसूचित जनजाति श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में झारखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने अपने संबोधन में कोल्हान प्रमण्डल के जनजातीय श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबी, अशिक्षा एवं नशाखोरी इस समुदाय के लोगों का मूल समस्या है। जागरूकता की…
Author: The News24 Live
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले में कार्यरत श्रमिक मजदूरों को अब निबंधन करवाना अनिवार्य होगा. हालांकि ऐसे मजदूर ही निबंधन कराएंगे जो प्रवासी है. प्रवास करने से पूर्व ही सभी मजदूर अपने प्रखंड कार्यालय के अलावा प्रज्ञा केंद्र में ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. इससे श्रमिकों को किसी तरह की परेशानी बाहर नहीं होगी. इस दौरान श्रमिक को किस स्थान पर काम करने के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा वहां का डिटेल्स देना होगा. इस पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से एक सूची तैयार की जाएगी जिसमें प्रवासी मजदूरों का जिक्र होगा साथ…
Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर थाना अर्तगत कोन्दरकोड़ा का रहने वाला राहुल देव प्रधान नाबालिक लड़की के साथ शरारििक संबंध बनाने युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को मंडल कारा चाईबासा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक राहुल देव प्रधान 13 जून को समय रात 8:00 बजे नाबालिक लड़की सेेेे मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाया। जब नाबालिक लड़की उससे मिलने गई तो पहले से ही राहुल देव प्रधान वहाँ मौजूद था। जैसे ही नाबालिक लड़की को देखा उसके गलत हरकत करने लगा। घर में लड़की को नहीं देख लड़की के पिता उसे खोजने निकला। तभी खेत के तरफ से…
Chaibasa :- झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में की गई अप्रत्याशित वृद्धि के कठोरतम निर्णय एवं उसकी अधिसूचना जारी करने के पश्चात आम जनमानस में व्याप्त आक्रोश को लेकर कोल्हान मानवाधिकार संगठन द्वारा बुधवार को समाहरणालय में महामहिम राज्यपाल के नाम उपायुक्त अनन्य मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि विगत 29 अप्रैल को झारखंड सरकार की मंत्री परिषद की बैठक में नगर क्षेत्र के निवासियों के आवासीय एवं गैर आवासीय संपत्ति के होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि को स्वीकृति प्रदान करते हुए सचिव नगर एवं आवास विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए पूर्व निर्धारित होल्डिंग…
Chaibasa:- मीरी पीरी के मालिक छठवें पातशाह साहिब श्री गुरु हरगोबिंद जी का प्रकाश परब गुरूद्वारा नानक दरबार चाईबासा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। स्त्री सत्संग द्वारा ग्यारह बजे से श्रो सुखननी साहिब का पाठ आरंभ किया गया। जो करीब एक घंटे में सम्पूर्ण हुआ। जिसके बाद स्त्री सत्संग सभा द्वारा शब्द कीर्तन किया गया। श्री गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने सभी को श्री गुरू हरगोबिंद जी के प्रकाश परब की लख लख बधाईयाँ दी। साहिब श्री गुरू हरगोबिंद जी के प्रकाश परब पर विशेष तरह के लंगर का आयोजन किया जाता है। इसलिए रिवायत के अनुसार…
Chaibasa:- कुड़ुख सामुदायिक भवन पुलहातु में उरांव समाज क्षेत्रीय कमिटी की एक बैठक संचू तिर्की की अध्यक्षता में की गई। जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी उरांव समाज संघ, चाईबासा की ओर से 30 जून को स्थापना दिवस मनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अनिल लकड़ा ने कहा कि स्थापना दिवस में समाज के उनलोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। जो धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परम्परा के अंतर्गत कुछ ऐसी विशेष परम्परा है। जिसे सीखने की अति आवश्यकता है, जैसे-कंडसा बनाना, डंडा कटना, ऊतूर आदि, इस तरह के परम्परा के जानकार व्यक्ति…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुपोषण को मिटाने की प्रतिवद्धता के तहत जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशन में विगत 4 माह के दौरान अति गंभीर कुपोषित बच्चों के रेफलर में काफी वृद्धि हुई है। कुपोषण के प्रति इस संघर्ष में ग्रामीण स्तर पर सेविका-सहिया के समन्वय में 5 वर्ष तक के अति गंभीर कुपोषित बच्चों का पहचान किया जाता है उसके बाद बच्चों को महिला पर्यवेक्षिका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की निगरानी पर 60 शैय्या क्षमता के साथ जिले में संचालित 5 कुपोषण उपचार केंद्र चाईबासा, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर एवं कुमारडुंगी में उनका रेफरल…
Chaibasa:- 18 से 20 जून तक नई दिल्ली में आयोजित होनेवाले “राष्ट्रीय योग ओलंपियाड-2022” में भाग लेने के लिए नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के वर्ग सप्तम का छात्र चाड़ा बिरूली आज विद्यालय परिसर से निजी वाहन द्वारा राँची के लिए रवाना हो गया। राँची से वह रेलमार्ग द्वारा राज्य के अन्य प्रतिभागियों के साथ आज अपराह्न दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा। विद्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने उसे शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह कक्षा सात की वर्ग शिक्षिका अलका किरण ने चाड़ा को आवश्यक सामग्री एवं निजी खर्च…
Novamundi :- विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर टाटा स्टील अस्पताल, नोवामुंडी ने आज नोवामुंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन डॉ धीरेंद्र कुमार, सीएमओ, टाटा स्टील अस्पताल नोवामुंडी ने डॉ विजय रमेश टोपनो, विशेषज्ञ, चिकित्सा सेवा ओएमक्यू और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और डॉक्टरों की उपस्थिति में किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 19 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जहां नोवामुंडी कॉलेज के छात्रों ने इस कैंप में अपना महवपूर्ण योगदान दिया। गौरतलब है कि जीवन बचाने के लिए सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 14 जून को दुनिया…
Gua:- गुआ में ओड़िया समुदाय के लोगों के द्वारा साल का पहला पर्व रोजो व झूला पर्व की शुरुआत पोइली रोजो के साथ हो चुकी है। कोविड-19 के बाद दो वर्ष के उपरांत लोग इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते नज़र आए। पर्व के पहला दिन में चावल के पावडर से पोड़ा पीठा का पकवान बनाया गया। वहीं घरों में छोटे बच्चे बोनोस्ते डाकिला गोजो, बोरोसोकू थोरे आसीछी रोजो गीत गाकर झूला झूलते नजर आए। बुधवार को रोजो संक्रांति का पालन किया जाएगा एवं गुरुवार क़ो मसुमती स्नान के साथ पर्व का समापन किया जायगा। जिसकी सूचना जगन्नाथ मंदिर…
Gua:- गुआ जगन्नाथ मंदिर में चतुर्द्धा मूरत भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, बहन सुभद्रा एवं सुदर्शन जी का देव स्नान पूर्णिमा भक्तिभाव से मनाया गया। विगत दो वर्षों के बाद श्रद्धालुओ की उपस्थिति में महाप्रभु को शाही स्नान कराया गया। मंदिर के पुजारी जितेंद्र पंडा एवं सत्यनारायण झा ने भगवान जगन्नाथ को 35 कुंभ (कलश) बलभद्र जी को 33 कुंभ, देवी सुभद्रा को 22 कुंभ एवं सुदर्शन जी क़ो 18 कुंभ जल से स्नान बेदी पर महा स्नान कराया। इस दौरान गुआ सेल मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरि एव स्मिता गिरि ने द्वीप प्रज्वलन कर भगवान जगन्नाथ जी की आरती उतारी।…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद सभागार में जिला अध्यक्ष पद का चुनाव जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष के पद के लिए दो प्रत्याशी लक्ष्मी सुरीन और लालमुनी पूर्ति ने नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनाव में पश्चिमी सिंहभूम के नवनिर्वाचित 28 जिला परिषद सदस्यों ने हिस्सा लिया. चाईबासा भाग-1 की जिला परिषद सदस्य लालमुनी पूर्ति व नोवामुंडी भाग-2 की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने जिला अध्यक्ष पद के लिये अपना नामांकन पर्चा भरा. जिला परिषद सदस्यों ने बारी बारी अपने अपने प्रत्याशियों को वोट डाले. वोटिंग के बाद जिला प्रशासन के…
Chakradharpur :- पश्चिम सिंहभूम जिले के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोकलो थाना क्षेत्र के झरझरा में एक अज्ञात युवक का शव मिली है. युवक की हत्या हथियार से गर्दन पर वार कर की गयी है. मृतक के शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र झरझरा व टोयबो नदी के बीच सोमवार की देर रात लगभग 25 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से शरीर के कई हिस्सों में वार कर हत्या कर सड़क पर फेंक दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है लोग काफी डरे…
Chaibasa:- जन वितरण प्रणाली पर तीन पंचायत के ग्रामीणों संग जनसुनवाई किया गया। जहाँ नीमडीह पंचायत के ग्रामीण बामेबासा पंचायत एवं पुरनापानी पंचायत के ग्रामीण के द्वारा उपस्थित हो कर मौजूद पदाधिकारीयों के समक्ष राशन मे हो रही कटौती एवं पंचिंग मे हो रही गड़बड़ियों से अवगत कराया गया। जहां इन त्रुटियों को लेकर सामने आ रही गड़बड़ियों के लिए सभी जिम्मेदार लोगो को फटकार लगाई गई। इस जन समस्या सुनवाई मे मुख्य रूप से जिले के डीएसओ, एसडीओ, एमो आदि ने लीड किया।
Chaibasa:- चाईबासा के एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय में सोमवार को ऋषि कुमार की अदालत ने 11 वर्ष पहले के रेल जाम आंदोलन में सुनवाई की. कोर्ट ने आरोपी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक बड़कुंवर गांगराई और मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक को दोषी करार दिया. कोर्ट ने भाजपा के दोनों पूर्व विधायकों को एक-एक साल की सजा सुनायी. जानकारी के अनुसार, केंदपोसी रेलवे स्टेशन में जन शताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पर भाजपा ने रेल चक्का जाम आंदोलन किया था. इस मामले में एक माह पूर्व विशेष न्यायालय ने अभियुक्त चाईबासा के पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम…
Chakradharpur:- चक्रधरपुर रेल मंडल में कोरोना काल से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन जनहित में पूर्व की तरह करने की मांग जनता दल यूनाईटेड के पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने की है। बिश्राम मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार एवं रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के आदिवासी बाहुल छोटे स्टेशनों की उपेक्षा बंद करे। कहा कि आखिर कब तक कोरोना के नाम पर गरीब आदिवासी बाहुल क्षेत्र के लोगों की रेलवे उपेक्षा करेगा। रेलवे के मनमानी के कारण आज चक्रधरपुर से मनोहरपुर व चाईबासा से लेकर बड़बिल तक छोटे स्टेशन के यात्रियों को भारी परेशानी के साथ आर्थिक समस्या…
Novamundi: – नोवामुंडी महाविद्यालय 13 जून को विश्व रक्तदान दिवस के पूर्व अवसर पर नोवामुंडी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने और उत्साह बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से छात्रों ने बतलाया कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से बहुत से जरूरतमंद लोगों की जान बच सकती है। रक्तदान को महादान का दर्जा दिया गया है क्योंकि आपका यह दान किसी इंसान की जान बचा सकता है। मगर लोग इस बात को लेकर आज भी जागरूक नहीं हैं। नाटक के माध्यम से रक्तदान के प्रति समाज में…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त सचिव मिन्हाज आलम के अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान (कैच द रेन कैंपेन-2022) अंतर्गत संचालित कार्यों का समीक्षा किया गया। इस दौरान जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, वन प्रमंडल पदाधिकारी-चाईबासा सत्यम कुमार, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी-सारंडा प्रजेश जेना, सहायक कार्यपालक अभियंता-भारत सरकार ए.के दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं गैर सरकारी संगठन प्रदान के प्रतिनिधि की उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के उपरांत संयुक्त सचिव ने जानकारी दिया कि जल…
Chaibasa:- पशिचमी सिंहभूम के बड़ाजामदा स्थित मानव रहित रेलवे क्रसिग फाटक पर रेल सिविल डिफेंस टाटानगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसका उद्देश्य मानव रहित रेलवे फाटक क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटना कम से कम किया जाना रहा। टाटा से आए सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रेलवे क्रॉसिंग फाटक पार करते समय लोग संयम को भूल जाते हैं और यमराज के प्यारे ग्राहक बन जाते है, जीवन भर का दर्द ले लेते हैं। इसलिए आवश्यक है मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय नियमों का पालन करें और सुनिश्चित…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, ओम प्रकाश केडिया सह सचिव छोटेलाल तामसोय ख़ासमहल एवं लीज समिति के चेयरमैन इम्तियाज खान के नेतृत्व में जगन्नाथपुर अनुमंडल में सदस्यता अभियान चलाया गया। साथ ही डांगुआपोसी में व्यापारियों के साथ एक बैठक रखी गई। जिसमें उद्योग विभाग के द्वारा उद्यमियों को जितनी भी सुविधा दी गई है। सभी सुविधा को हमारे उद्योग समिति के चेयरमैन तामसोए ने सभी व्यवसाई बंधुओं को इससे अवगत कराया। इसके बाद बैंक समिति के चेयरमैन ओम प्रकाश केडिया के द्वारा व्यवसायियों को बैंक के द्वारा दी जाने वाली…
Chaibasa:- पूर्व सांसद अजय कुमार सोमवार को चाईबासा के एमपी एमएलए कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए है। अजय कुमार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा आजाद नगर थाने में दर्ज हुआ था। उसी मामले में सुनवाई चल रही है। जिसमें पेशी के लिए वो पहुंचे थे। कोर्ट में पेशी के बाद वे अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गए।
Gua:- बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत बैंक औफ बडौ़दा के समीप से 12 जून की अहले सुबह लगभग दो बजे एक टेंपू के साथ ओडिशा के चंपुआ निवासी मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद समीर और बडा़जामदा निवासी मोहम्मद अफरीदी को स्थानीय लोगों ने संदिग्ध स्थिति में देख पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच टेंपू के साथ तीनों संदिग्ध को हिरासत में लेकर बडा़जामदा ओपी ले गई है जहाँ पूछताछ जारी है। जब्त टेंपू का नम्बर प्लेट से नम्बर को मिटाया हुआ था, टेंपू से मोटा और लंबा रस्सी, चाकू और अन्य समान भी बरामद किया गया है। बडा़जामदा…
Manoharpur:- पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला अंतर्गत मनोहरपुर थाना क्षेत्र गोपीपुर गांव चोरी छिपे बालू का अवैध स्टॉक यार्ड संचालित है। दीपक महतो जो बारंगा गांव के रहने वाला है उसके गोपीपुर स्थित जमीन जो तलाब नुमा का शक्ल का है उक्त जमीन पर अवैध बालू भंडारण किया गया है। वंहा से रात के अंधेरे में बालू का विक्री व ठुलाई का अवैध कारोबार संचालित है। पहले रात के अंधेरे में कोयल नदी से बालू का उत्खनन कर अवैध स्टॉक यार्ड तक लाकर जमा किया जाता है। फिर वन्हां से बालू विक्की की जाती है। गोपीपुर महतो टोला कोयल नदी घाट…
Manoharpur :- बारंगा गांव के मुंडा टोली में आदिवासी हो समाज महासभा ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए समाज की ओर से रविवार को समाज के कुल दस जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। इस मौके पर समाज के पुरोहितों के द्वारा विधि पूर्वक विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस मौके पर छोटे लाल मुंडा का सुसारी मुंडा, गोपाल बरजो का सोमवारी बरजो, गुरुवा बरजो का विश्वासी बरजो, पोरोंग बरजो का पार्वती बरजो, नोगो मुंडा का टुनी मुंडा, टुलभ मुंडा का गुरुवारी मुंडा, गुरा बरजो का इतवारी बरजो, सुनील बरजो का चंदू बरजो, फागू बरजो का झींगी बरजो तथा बुधुवा…
Chaibasa/Gua:- पश्चिम सिंहभूम के लौहांचल कहा जाने वाला बडा़जामदा ओपी अन्तर्गत झारखण्ड-ओडिशा सीमा पर विशेष चेकनाका लगाकर लौह अयस्क समेत तमाम प्रकार की खनिजों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है। झारखण्ड- ओडिशा सीमावर्ती क्षेत्र एवं दोनों सीमावर्ती राज्यों में लौह और मैगनीज की दर्जनों वैद्य व अवैध खादानें होने की वजह से इस क्षेत्र से निरंतर लौह व मैगनीज अयस्क की तस्करी होते रहती है। तस्कर हमेशा फर्जी माईनिंग चलान व अन्य कागजात का इस्तेमाल कर एक-दूसरे राज्यों से खनिज सम्पदाओं की तस्करी करते रहते है। इस अवैध तस्करी को रोकने हेतु झारखण्ड…
Gua:- टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड खदान में 15 वर्ष पुरानी हाईवा एवं सभी डंपर गाड़ियों को हटाने की सूचना पर माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन बैठक कर गैर कानूनी करार दिया है। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर को आवेदन सौंप कर विरोध दर्ज कर आंदोलन की चेतावनी दी है। माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन की एक आपातकाल बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में बड़ाजामदा मैं आयोजित की गई बैठक में टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड खदान में लोकल ट्रांसपोर्टिंग कार्य में चलने वाली 15 साल पुरानी हाईवा एवं सभी डंपर गाड़ियों…
Chaibasa:- रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आमला टोला में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के संयोजक अमित पोद्दार एवं सौरव प्रसाद थे। यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष महेश खत्री ने बताया की जिला स्तर से भिन्न-भिन्न विद्यालयों के कक्षा एक से 10 तक के विद्यार्थी अलग-अलग ग्रुप में इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। जिसमें ग्रुप ए में कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थी थे जिन्हें विषय दिया गया था पद्मासन की मुद्रा जिसमें प्रथम पुरस्कार पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विकास बिरुली, द्वितीय पुरस्कार…
Chaibasa : जिले के टोंटो के पदमपुर में शनिवार देर रात बिजली का खंभा तार सहित टूटकर जुरिया कुंकल के घर पर गिर गया. इससे घर को नुकसान पहुंचा है. बिजली का खंभा गिरने से जुरिया के घर का छप्पर क्षतिग्रस्त हो गया. खंभा गिरने के समय बिजली की सप्लाई थी. घर के लोग डर से घर से बाहर निकल गए थे. फोन कर तत्काल आपूर्ति बंद करने को कहा गया. इससे यहां कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. घटना की जानकारी बिजली विभाग को दिया गया इसके बावजूद विभाग ने घंटों बिजली नहीं काटी. टोंटो प्रखंड में बिजली कटौती को…
Gua:- बड़ाजामदा से नोवामुंडी जाने वाले मुख्य सड़क के पास सुखचैन मोटर समीप बगल में खड़ा तीन ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि तीनों ट्रक धू धू कर जलने लगा। तुरंत ही इसकी सूचना बड़ाजामदा प्रशासन को दी गई। बात जानता प्रशासन ने मौके पर जाकर नोवामुंडी टाटा स्टील से दमकल की गाड़ियां बुलाकर तुरंत आग पर काबू पाया गया। यह घटना लगभग 10:30 बजे की बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार आग लगने का कारण बैटरी से हुई शॉर्ट सर्किट के द्वारा बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह तीनों…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में महज कुछ लकड़ी के टुकड़ो के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई को पेट में त्रिशूल घोद कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंझारी थाना अंतर्गत बड़की मारा गांव की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मृतक 30 वर्षीय माना पूर्ति के बड़े भाई उदिया पूर्ति ने घर के आंगन में पड़े सखे लकड़ियो को उठा कर ले जा रहा था। माना पूर्ति ने बड़े भाई से कहा कि सारे लकड़ी को नहीं ले जाना है, कुछ लकड़ी मेरे लिए भी छोड़ दो।इसी बात को…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के अंचल निरीक्षक (सीआई) हरीश चंद्र पात्रो को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है। हरीश चंद्र पात्रो मूल रूप से मंझारी थाना क्षेत्र के रोलाडीह का रहने वाला है। वर्तमान में चाईबासा के महुलसाई में अपना आवास बनाकर रह रहा है। उसने खूंटपानी के गोंटाई निवासी मधुसूदन हाईबुरू से जमीन का दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के लिए 10 हजार रुपये घूस मांगी थी। मधुसूदन ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी ने शनिवार को योजनाबद्ध तरीके से मधुसूदन को एक विशेष प्रकार का रसायन लगे नोटों…
Gua:- गुआ के आम लोगों के ने गुआ का लाईफ लाइन कहे जानेवाली टाटा गुआ सवारी ट्रेन कोविड-19 के पूर्व की तरह बहाल करने की मांग की गई है। शनिवार को करीब दस पन्नों का हस्ताक्षर आभियान चलाकर रेल महाप्रबंधक चक्रधरपुर के नाम से लोगों द्वारा गुआ रेलवे स्टेशन एएसएम कुमुद को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। जिसमें ट्रेन की परिचालन नहीं होने से लोगों को आर्थिक क्षति एव यात्रा सुविधा से वंचित होने की स्थिति में यथासीघ्र पूर्व की तरह गुआ टाटा सवारी की पुनः बहाल करने के लिए लिखित आग्रह किया गया है। मौके पर संतोष बेहेरा, ज्ञानेश्वर मिश्रा,…
Chaibasa:- सेल की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान और किरीबुरू खदान के लोडिंग साईडिंग कार्यालय में विगत रात्रि 10 जून को लगभग साढे़ आठ बजे सादे लिबास में दो संदिग्ध व्यक्ति जंगल की ओर से आए और वहां कार्यरत दो सेलकर्मियों को बुलाकर एक बंद लिफाफा पकडा़या. साथ ही दोनो ने कहा कि यह अपने बाप को दे देना. जंगल की ओर से आए दो लोग आखिर कौन थे नक्सली या अपराधी ये अब तक पता नहीं चल सका है. बंद लिफाफा में मौजूद पत्र में क्या लिखा है, इसकी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गयी है. इसके बाद…
Chakradharpur : रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग NH-75 E के टेबो थाना क्षेत्र में धनबाद से राउरकेला जा रहे दो बाइक सवार युवकों से लूट-पाट की घटना को अंजाम दिया गया. बाइक सवार युवकों ने लूट-पाट करने का विरोध किया, तो युवकों के साथ मारपीट कर उन्हें टांगी से हमला कर घायल कर दिया गया. घटना स्थल से युवक किसी तरह बचकर चक्रधरपुर पहुंचे, जहां उनका अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. घटना शनिवार की सुबह की है, बबलू कुमार ने बताया कि ओडिशा निवासी संतोष नाहर और बबलू कुमार धनबाद से बाइक में सवार होकर राउरकेला जा रहे थे. इसी…
Chaibasa:- भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी करने के बाद देश-विदेश में बवाल खड़े हो गए हैं. शुक्रवार को रांची में हुए बवाल के बाद चाईबासा के बड़ीबाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. चाईबासा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ दिलीप तिर्की समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में कैंप किये हुए हैं. शुक्रवार को साप्ताहिक जुमा नमाज के बाद सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांकेतिक विरोध में अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा. खासकर बड़ी बाजार क्षेत्र में सभी मुस्लिम समुदाय के लोग अपने दुकान को बंद किये थे, जबकि गैर मुस्लिमों की दुकान पूरी तरह खुली…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरकेला पंचायत के पासुबेड़ा गांव में माओवादियों ने एक व्यक्ति की दो गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना गुरुवार की देर शाम की बतायी जा रही है. लेकिन गांव सुदूर इलाके में रहने के कारण पुलिस को शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद चाईबासा मुफ्फसिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को लेकर शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे गांव पहुंचे. वहां से शव को जब्त करने के साथ ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने शव…
Chaibasa:- जिले के तांतनागर प्रखंड के पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले मुखिया पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य को तांतनागर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राहुल कुमार राम ने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में होने वाली डायन प्रथा से होने वाला हत्या, ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से चलने वाली शराब की दुकानों को बंद करने में सहयोग, बाल विवाह, साइबर क्राइम जैसे अपराधों को कम करने में सहयोग की अपील किया। जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम ओपी परिसर में किया गया। जिसमें सभी को एक कलम एक डायरी दिया गया। कार्यक्रम में…
Jagnnathpur: – जगन्नाथपुर प्रखण्ड सभागार में मानकी कमिल केराई की अध्यक्षता में मुण्डा, मानकी व डकुवाओं की मासिक बैठक की गयी। बैठक में क्षेत्र के समस्याओं व उसके समाधान पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कृषि की रोकथाम हेतु चर्चा किया गया। जिसमे कृषि सुरक्षा के लिये मवेशियों के लिये कंजी हाउस के लिये सहमती बनी। बैठक में मुण्डा मानकियों की उपस्थिति कम देख अध्यक्ष कमिल केराई ने कहा कि बैठक के लिये माह का 10 तारिख निर्धारित की गयी है। सभी को पता होने के बावजूद कुछ लोग इसे महत्व नहीं दे रहे हैं। यदि अगले बैठक में…
Jagnnathpur:- भारतीय रेल के लिये गोल्डन क्षेत्र रुप में जाने जाने वाले डाँगोवापोसी रेल खण्ड में रेल यात्री सुबिधा का टोटा है। यात्री सुबिधा को पूर्व की तरह बहाल करने हेतु क्षेत्र की जनता ने रेल महाप्रबंधक चक्रधरपूर से लिखित आग्रह किया है। क्षेत्र की जनता ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कोविड-19 महामारी से पूर्व इस रेल खण्ड में बड़बिल-टाटा, टाटा- गुवा तथा पूरी-कक्रधरपूर इन्टरसीटी एक्सप्रेस चल रही थी। बता दें कि कोविड-19 महामारी के समय तीनो यात्री गाड़ी बंद कर दी गयी थी। जिसमे से बड़बिल-टाटा सवारी गाड़ी को ही चलने का आदेश दिया गया है। शेष…
Chaibasa:- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज जो व्यपारियो की हत्या हो रही है उससे व्यपारी डरे हुए है। जल जंगल जमीन का नारा देकर जिस तरह से “अबुवा राज्य के बबुआ मुख्यमंत्री” के राज में जो लूट मची हुई है जनता इससे परेशान हैं। जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चारदीवारी निर्माण में शुरू हुए विवाद ने आरोपी बने पूर्व मुख्यमंत्री चाईबासा के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे। इसी क्रम में न्यायलय की प्रक्रिया खत्म होने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए…
चाईबासा :- भाजपा जिला कार्यालय में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का पुण्यतिथि मनाया गया। पुण्य तिथि के अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूर्व जिला अध्यक्ष जमशेदपुर महानगर नंदजी प्रसाद ने कहा कि हम लोग नहीं बल्कि देश भी भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी के बारे में जानकारी रखते हैं और रखना चाहते हैं। झारखंडवासी होने के नाते हमें उनके आंदोलन को एवं जीवन शैली को अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने अन्याय के खिलाफ आंदोलन किया। उस समय अंग्रेजो से अपने आदिवासी समाज को अधिकार दिलाने के लिए वे जागरूक करने और…
Gua:- आदिवासी कल्याण केन्द्र किरीबुरु-मेघाहातुबुरु एंव बिरसा स्मारक सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 9 जून को भगवान बिरसा मुंडा की 122 वीं पुण्यतिथि पारम्परिक रीति-रिवाजों के साथ किरीबुरु एंव गुआ स्थित बिरसा स्मारक पर मनाया गया। समाज के सरना पुजारी पांडू कोनगाडी़, धनुर्जय लागुरी, लोदरो स्वाँसी, नाजीर सिंकु ने बिरसा स्मारक पर आदिवासी परम्परा के तहत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, इंस्पेक्टर बीरेंद्र एक्का, किरीबुरु थाना प्रभारी फिल्मोन लकड़ा, मेघाहातुबुरु उतरी पंचायत की मुखिया लिपि मुंडा, मेघाहातुबुरु दक्षिणी की मुखिया प्रफुलित गोलोरिया टोपनो, दुल्लू…
Chaibasa :- चाईबासा:- वर्ष 2007 में जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर की चारदीवारी निर्माण में शुरू हुए विवाद में आरोपी बने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 20 लोगों को चाईबासा के एमपी एमएलए कोर्ट में न्यायाधीश ऋषि कुमार ने साक्ष्य के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया गया। अदालत में इस मामले में चली गवाही के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज विशेष अदालत ने अपने फैसले में साक्ष्य के अभाव में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ साथ आरोपी बनाए गए सभी नेताओं को बाइज्जत बरी करने का फैसला सुनाया. बाईज्जत बारी होने…
Gua:- बुधवार को गुआ टाटा सवारी ट्रेन की पुनः परिचालन को लेकर ग्रामीणों द्वारा गुआ में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। वैश्विक माहामारी कोरोना के मद्देमजर पिछले दो वर्षो से टाटा गुआ सवारी ट्रेन बंद पड़ी है। जिसको लेकर लोगों में काफी निराशा की स्थिति बनी हुई है। सारंडा वन क्षेत्र के ज्यादतर लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। जिनको प्रतिदिन मजदूरी के लिए शहर से बाहर को जाना पड़ता है। ट्रेन सेवा बहाल नहीं हो पाने की वजह से यात्रा के लिए अत्यधिक खर्चे का बोझ उठाना पड़ रहा है। साथ ही बड़ाजामदा, नोवामुंडी एव आस पास…
Manjhganv:- पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझगांव निवासी को अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक देकर अलग रहना महंगा पड़ गया. ट्रिपल तलाक मामले में कानून बनने के बाद पहली बार मझगांव थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मझगांव थाना में मझगांव निवासी 33 वर्षीय सलमा खातून ने 4 फरवरी 2022 को चांडिल थाना अंतर्गत राजनगर कपाली के रहने वाले शेख निजामुद्दीन उर्फ निजाम के ऊपर दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और ट्रिपल तलाक मामले में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद मझगांव पुलिस ने मंगलवार को पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल…
Saraikela:- झारखण्ड के सरायकेल ख़रसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहनी दुर्गा पूजा मैदान में मंगलवार देर रात तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।हत्या से इलाके में दशहत का माहौल है। बताया जाता है कि दो लोगों की मौके पर जबकि तीसरे की अस्पताल में मौत हो गई। मरने वालों में आशीष गोराई, राजू गोराई एवं सुबीर चटर्जी हैं। बताया जा रहा है कि शेरू और छोटू यादव नमक अपराधियों ने गोली चलाई है।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस इसे गैंगवार से जोड़कर देख रही है। एसपी आनंद प्रकाश ने मामले…
Ranchi:- झारखंड सरकार राज्य में जल्द ही बड़े पैमाने पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुल तीन विभागों में ही 55,524 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए है. सीएम मंगलवार को गृह, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में रिक्त पदों की समीक्षा कर रहे थे. सीएम ने तीनों विभागों में क्रमशः गृह विभाग के 13,473, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 38,000 और वन विभाग के 4,051 विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को…
Chakradharpur:- चक्रधरपुर रेल मंडल की ऑपरेशन नारकोस की टीम को लगातार सफलता मिल रही है, कभी खोजी कुत्तों की मदद से तो कभी विशेष अभियान चला कर. इसी क्रम में विशेष अभियान के दौरान टीम ने झारसुगुड़ा स्टेशन से दो लोगों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन में प्रवेश के दौरान दो व्यक्ति सफेद रंग का प्लास्टिक का बैग लेकर जा रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ जवानों को संदेह होने पर उनके बैगों की जांच की गई. जिसमें उनके बैग से गांजा बरामद किया गया. जिसकी जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दी गई…
Chaibasa:- रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा जिलास्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 12 जून से स्थानीय पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, अमला टोला चाईबासा में किया जायेगा. यह प्रतियोगिता कक्षा एक से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाएगी. तीन वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. ग्रुप ए में वर्ग 8 से 10 के विद्यार्थी भाग लेंगे, ग्रुप बी में वर्ग 4 से 7 तक के विद्यार्थी एवं ग्रुप सी में वर्ग 1 से तीन के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष महेश खत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रायोजक रोटेरियन बनवारी…
Jamshedpur:- सहारा इंडिया परिवार, फंड के मेच्योरिटी होने के बावजूद अपने ग्राहकों को रुपए नहीं दे रही है. मंगलवार को इसी बात को लेकर ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा और मैच्योरिटी पूरे होने पर अपने रुपए लेने आए लोगों ने जमशेदपुर के साकची कालीमाटी रोड स्थित सहारा इंडिया परिवार के कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. ग्राहकों ने कर्मचारियों को कार्यालय में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. फंड के मेच्योरिटी के बावजूद कंपनी अपने ग्राहकों को रुपए नहीं दे रही है. मंगलवार को इसी बात को लेकर ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों ने कार्यालय में जाकर जमकर…
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के गोईलकेरा प्रखंड में डायरिया की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई. गोईलकेरा के बिला पंचायत के डालैकेला के बांदासाई टोले में हुई इस घटना से ग्रामीण भयभीत हैं. जानकारी के मुताबिक गांव की 48 वर्षीय रूक्मणी डांगिल, 30 वर्षीय बुतरु सामड पिता सुरसेन सामड तथा 17 वर्षीय लक्ष्मण डांगिल पिता धानसिंह डांगिल की डायरिया की चपेट में आने के कारण मृत्यु हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात डायरिया रीलिफ मेडिकल टीम प्रभावित गांव पहुंची गई है. पीड़ितों का उपचार शुरू हो गया है. वहीं…
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के गोलमुरी पुलिस लाइन में मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा 26 वां स्थायी अमृतधारा का लोकार्पण किया गया. इसके तहत ओमप्रकाश शर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष परमेन्द्र शर्मा के हाथों शीतल जल की स्थायी मशीन का अनावरण हुआ. यह मशीन स्वर्गीय सुन्दरलाल शर्मा एवं स्वर्गीय केशर देवी की स्मृति में लगाया गया है. इसका लाभ पुलिस लाइन के कर्मी समेत अन्य लोग उठा सकेंगे. उद्घाटन समारोह में प्रितेश जैन, विवेक पुरोहित, अश्विनी कुमारअग्रवाल, शिवचंद शर्मा, दीपक अग्रवाल, मनमोहन खंडेलवाल, अविनाश खण्डेलवाल, दिनेश अग्रवाल, आशुतोष काबरा, हेमंत हर्ष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, दीपक शर्मा समेत मंच से…
Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर के शिवाजी नगर स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के कक्षा छ: में पढऩे वाले बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्चे के परिजन ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे की बतायी जा रही है। घटना के सम्बन्ध में थाना प्रभारी यशराज सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक 12 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली है। मौके पर जाकर देखा परिजनो द्वारा बच्चे की शव को फांसी से नीचे उतार दिया गया था। बच्चे का नाम शुभांकर प्रधान (12) पिता प्रदीप प्रधान…
Novamundi: – एक सस्टेनेबल भविष्य को आकार देने की दिशा में अपने निरंतर प्रयास की कड़ी के रूप में और इस वर्ष की थीम ‘ओनली वनअर्थ ‘ का अनुसरण करते हुए, नोवामुंडी आयरन माइन, टाटा स्टील ने सामूहिक वृक्षारोपण अभियान, नुक्कड़ नाटक, ड्राइंग प्रतियोगिता, फलदार पौधे के वितरण एवं पर्यावरण जागरूकता रैली के साथ 3 जून से 5 जून 2022 तक विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। समारोह के हिस्से के रूप में, नोआमुंडी आयरन माइन (1000 पौधे), काटामाटी आयरन माइन (800 पौधे) और गुंडीजोरा गांव स्कूल परिसर (200 पौधे) में देशी प्रजातियों के कुल 2000 पौधे लगाए गए। इस अवसर…
Novamundi:- विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर नोवामुंडी कॉलेज में कई तरह के प्रोग्राम कराए गए हैं। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के कई छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी सुनील चंद्र, कोल्हन यूनिवर्सिटी चाइबासा के कुल सचिव डॉ शेखर, टाटा स्टील ऑपरेशन हेड ओएमक्यू संजीव अथैया, मैनेजर टाटा स्टील जेएसआर हेड अशोक कुमार सोनी, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डॉक्टर मनोजित विश्वास, महाविद्यालय के सचिव श्री पांडू सुरेंद्र, महाविद्यालय के शिक्षा वृद्धि निसार अहमद, उपस्थित थे। महाविद्यालय हिंदी विभाग के प्रोफेसर लेखक साबिर हुसैन ने बताया कि इस नाटक में…
Gua:- वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत सारंडा वन प्रमंडल, चाईबासा व टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट लिमिटेड के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। सारंडा वन प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण व अलग अलग स्थानों पर पौधे बाटे गए। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सामाजिक दूरी का खास ख्याल रखा गया। विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की शुरूआत कुमडी गांव में एनाइडर्स स्टार्ट करके की गई। अब कुमडी गांव में हाथी आने पर हूटर बज जाएगा। ग्रामीण व हाथी दोनों सावधान हो जायेंगे। उसके बाद कुमडी के ग्रामीणों के बीच…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम चाईबासा बिजली विभाग पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के संयुक्त सचिव सुनील सिरका ने झारखंड सरकार को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। पश्चिम सिंहभूम झारखंड मुक्ति मोर्चा के संयुक्त सचिव सुनील सिरका ने कहा कि दुनिया किसी से भी लड़ ले, लेकिन चाईबासा विद्युत आपूर्ति विभाग से कोई नहीं लड़ सकता है। चाहे किसी से भी शिकायत की जाए, सब एक दूसरे से सम्बन्धित हैं। चाहे वह लाइनमैन हो, कनीय अभियंता हो, सहायक अभियंता हो या कार्यपालक अभियंता, लाइनमैन कोई भी फोन रिसीव नहीं करते, सहायक अभियंता सुनकर नजरअंदाज कर देते हैं।कार्यपालक अभियंता के…
Chaibasa:- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय जुबली पार्क में 50 पौधे लगाया। साथ ही पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया। इस दौरान सभी सदस्यों ने 1 वर्ष में कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के संयोजक मनीष गुप्ता और इम्तियाज खान का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर उपस्थित निवर्तमान अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल, संस्थापक सदस्य विकास मिश्रा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश केडिया, सह सचिव छोटे लाल गुप्ता, छोटेलाल तामसोए, इम्तियाज खान,…
Chaibasa:- महिला कॉलेज चाईबासा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एन.एस.एस.बी.एड. यूनिट की ओर से पौधारोपण किया गया। वर्ष 2022 विश्व पर्यावरण दिवस का थीम “ओनली वन अर्थ” है। इसी को आधार मानकर कविता लेखन एवं टी-शर्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ लोकनाथ के द्वारा पौधारोपण किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें जल संकट समस्या की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम जल को बर्बाद और दूषित ना करें। पौधे के संरक्षण के साथ-साथ…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के पांड्रासाली पुलिया के समीप से पुलिस ने 4 लोगों को एक डंपर का नंबर प्लेट बदलने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। डंपर चोरों ने विगत रात लगभग 2.30 बजे ओडिसा के बामेबारी निवासी रंजित तिर्की की डंपर चोरी कर लेकर भागे थे और बड़ाजामदा में पांड्रासाली पुलिया के समीप गाड़ी का नंबर प्लेट बदल रहे थे। इतेफाकान गाड़ी मालिक का ससुराल बड़ाजामदा के पांड्रासाली में है और रंजित ने अपने रिश्तेदार ओम प्रकाश को डंपर चोरी होने की जानकारी दी थी। जिसकी सूचना मिलते ही सभी डंपर की तलाश में खोजबीन…
Chakradharpur:- चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग के महादेवशाल-डेरूवा रेलवे स्टेशन के बीच (टनल) बोगदा पोल नंबर 51/47 में मालगाड़ी बेपटरी हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम राउरकेला से चक्रधरपुर के तरफ आ रही एक खाली मालगाड़ी के एक डिब्बा का चक्का रेलवे लाइन से उतर गया. जिस कारण परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. ट्रेन संख्या एन बॉक्स एमटीएनसीएल के खाली वैगन गोइलकेरा से अप मेन रेलखंड में रवाना हुई. अप सारंडा रेल सुरंग के अंदर इंजन से सटी बोगी बेपटरी हो गयी. चूंकि अप रेल सुरंग काफी तंग होने के कारण…
Chaibasa : चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल के नारकोटिक्स के दूसरे डॉग मोंटी ने राउरकेला स्टेशन से एक बैग में मादक पदार्थ गांजा की खोज की. नारकोस टीम व आरपीएफ के सहयोग से सर्च के दौरान लगभग 47 हजार रुपए के साढ़े नौ किलो गांजा पकड़ा गया. चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल के वरीय कमाडेंट ओंकार सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन नारकोस की टीम को तीसरी बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को नारकोटिक्स के दूसरे डॉग मोंटी ने राउरकेला स्टेशन से एक बैग में मादक पदार्थ गांजा की खोज की. नारकोस टीम व…
Novamundi :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नोवामुंडी आयरन माइन टाटा स्टील ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जेएसपीसीबी) क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर के सहयोग से आज चाईबासा में पर्यावरण जागरूकता सत्र और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन इंडियन पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन (इप्टा) चाईबासा चैप्टर द्वारा किया गया था। जिसका नेतृत्व कैसर परवेज, अध्यक्ष, इप्टा, चाईबासा और उपाध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन, चाईबासा ने किया। प्रदर्शन चाईबासा के 4 प्रमुख जगहों जैसे बस स्टैंड, शाहिद पार्क, जुबली झील, और कोर्ट रोड में वॉच टॉवर के पास पर आयोजित किया गया था। यह आयोजन इस वर्ष की विश्व…
Chaibasa:- श्री गुरु सिंह सभा द्वारा चाईबासा गुरुद्वारा में सिखों के पांचवे गुरू श्री अर्जुन देवजी का 415 वीं शहीदी दिवस मनाया गया। 23 अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब में श्री सुखमनी साहिब का पाठ आरंभ किया गया था। इसकी समाप्ति शुक्रवार 3 जून 2022 को हुई। इस अवसर पर चाईबासा में भी पिछले 40 दिनों से सुखमनी साहिब का पाठ चल रहा था। आज समापन पर अरदास करके सुबह 8 बजे से 11 बजे दिन तक चाईबासा गुरुद्वारा में और उसके बाद 11 बजे से 3 बजे तक बस स्टैण्ड के पास भी छबील लगाई गई। जिसमें सभी लोगों को…
Chaibasa – पुलिस केंद्र चाईबासा में पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा आशुतोष शेखर ने आयोजित एक कार्यक्रम में JPSC के परीक्षा में उत्तीर्ण चाईबासा पुलिस परिवार के पुअनि मुक्ति किडो और पुअनि अरविंद तिर्की को माला पहनाकर एवं शॉल देकर सम्मानित किया। साथ ही चाईबासा जिले के 21 थानों में महिला हेल्प डेस्क में सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूटी एवं टैब का वितरण किया गया। जिले के प्रत्येक थाना में एक एक स्कूटी प्रदान किया गया। यह स्कूटी महिला पुलिस कर्मियों के लिए पेट्रोलिंग करने में कारगर साबित होगा। मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि…
Chaibasa : केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर एक ओर जहां विपक्ष केंद्र सरकार की नाकामी गिना रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा पार्टी के नेता अलग-अलग जगहों पर जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने चाईबासा में भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात की. उन्होंने मोदी सरकार की ओर से 8 साल में किए गए कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का रहा है. 70 सालों…
Gua:- किरीबुरु थाना पुलिस ने एक व दो जून की मध्य रात्रि को विशेष अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में सबसे चर्चित हस्ती व सेल की किरीबुरु खदान से सेलकर्मी सह वरिष्ठ मजदूर नेता उपेन्द्र सिंकु भी शामिल हैं। उपेन्द्र सिंकु पर सेल के ही सेवानिवृत्त सेलकर्मी कृष्णा सुब्रमण्यम के साथ धोखाधड़ी कर रुपये ठगने का आरोप है। उपेन्द्र सिंकु ने कृष्णा सुब्रमण्यम से लगभग पांच लाख साठ हजार रुपये ठगे हैं। कृष्णा सुब्रमण्यम ने बताया कि उपेन्द्र सिंकु ने उससे अलग-अलग…
Gua:- बडा़जामदा के प्लॉट साई (बाईसाई) बस्ती निवासी बिरुवा नायक के घर के पीछे से गुजरी 11केवी विद्युत लाईन का खंभा क्षतिग्रस्त होकर झुक जाने की वजह से कभी भी बडा़ दुर्घटना हो सकती है। संभावित बडी़ दुर्घटना को देखते हुये बस्ती के लोगों ने सहायक विद्युत अभियंता, नोवामुण्डी को संयुक्त रुप से पत्र लिख इस क्षतिग्रस्त विद्युत खंभा को अविलम्ब ठीक करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह खंभा गिर जाती है तो बहुत घरों एंव जान-माल का नुकसान पहुंचा सकती है। इस बस्ती में दर्जनों परिवार रहते हैं और बस्ती के बीच से हीं…
Chakradharpur :- 7वीं झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में सफलता हासिल कर चक्रधरपुर के सिलफोड़ी गांव निवासी दुसरु बानसिंह व बांझीकुसुम गांव निवासी समीर बोदरा ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है. इसे लेकर गुरुवार को चक्रधरपुर के भारतीय स्टेट बैंक के समीप दुसरु बानसिंह व समीर बोदरा को सम्मानित किया गया. जहां मुख्य रुप से मौजूद नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण देव साह, सिलफोड़ी पंचायत की मुखिया मेलानी बोदरा, जामिद पंचायत की पूर्व मुखिया मंजूश्री तियु व अन्य ने दुसरु बानसिंह व समीर बोदरा को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी. इस मौके पर नगर परिषद् के…
Chaibasa/Gua :- भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की 9वीं बटालियन (बिहटा, पटना) के द्वारा आरटीसी सभागार किरीबुरु में प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों की जान-माल की तत्काल रक्षा व सहायता कैसे उपलब्ध कराया जाये, इसकी तकनीकी जानकारी प्रोजेक्टर आदि द्वारा एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम ने किरीबुरु खादान में मौक ड्रील कर दिया. इस दौरान सहायक समादेष्टा विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं सेल की किरीबुरु खादान के महाप्रबंधक कमलेश राय, मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक आर पी सेलबम, सीआईएसएफ के उप समादेष्टा डी एस चाहर आदि की उपस्थित रहे. इस मॉक ड्रिल…
Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि उन्होंने 29 मई को इस्तीफा दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की सूचना एक पत्र के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को भेज दी है. अपने पत्र में विपिन पूर्ति ने कहा है कि वह कई कारणों से अपने दायित्व का निर्वहन अच्छे तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह किया है कि किसी सक्षम कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाए. पूर्ति ने यह भी कहा है कि वे आजीवन…
Chaibasa:- चाईबासा में टीपीएसएल समूह के आवास व कार्यालय में बुधवार की सुबह करीब 8 बजे आयकर अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई शुरू की है। जमशेदपुर और रांची से आई संयुक्त टीम ने यहां आयकर से संबंधित अपनी जांच शुरू की है। टीपीएसएल समूह मुख्य रूप से लौह अयस्क के कारोबार से जुड़ा हुआ है कंपनी का हेड ऑफिस चाईबासा में है। इसके अलावा कोलकाता राउरकेला में भी इसके कार्यालय हैं। कंपनी का पश्चिम सिंहभूम जिला के नवामुंडी प्रखंड में आवंटित लौह अयस्क खदान 10- 12 साल से बंद है। कंपनी के नाम से एक खदान ओडिशा के जोड़ा…
Chaibasa:- चक्रधरपुर-राँची मुख्य सड़क मार्ग एनएच 75ई पर एक बार फिर रफ्तार कहर बना. सड़क किनारे अहले सुबह चक्रधरपुर में मॉर्निंग वॉक कर रहे पत्रकार सुदाम प्रधान व काशी साहू नामक एक व्यक्ति को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद चक्रधरपुर में शोक की लहर है. यह हादसा चक्रधरपुर-राँची मुख्य सड़क मार्ग एनएच 75ई के असंतलिया बाज़र में हुआ। विदित हो कि सुदाम प्रधान खबर मंत्र अखबार के वरिष्ठ पत्रकार थे। जिले के सभी पत्रकार इस हादसे की जांच की मांग कर रहे हैं.
Chakradharpur : चक्रधरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लॉटरी टिकट बेचने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महेश शर्मा, मृणमय घोष और राकेश कुमार जयसवाल शामिल है. पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है. मामले की जानकारी देते हुए पोड़ाहाट अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी ने बताया कि बीते दिनों पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग अवैध लॉटरी का धंधा कर रहे थे. सूचना पाकर एक टीम का गठन…
चाईबासा:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय और चतुर्थ चरण अंतिम मतदान दिवस सदर अनुमंडल क्षेत्र के लिए निर्धारित मतगणना कक्ष महिला कॉलेज चाईबासा में 6 प्रखंड चाईबासा, खुंटपानी, झींकपानी, तांतनगर, मंझारी, हाटगम्हरिया का मतगणना प्रक्रिया आरंभ हो गई है. जिसमें महिला कॉलेज चाईबासा में सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग संख्या में केवल स्थापित किए गए हैं. जहां पर मतगणना का कार्य चल रहा है मतगणना केंद्र के अंदर एवं मतगणना केंद्र के परिसर में बिना पहचान पत्र के प्रवेश वर्जित है. जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग के द्वारा जिन…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा पुलिस ने झुंपुरा बाजार से सोमवार को भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य दिलबर उर्फ चोकोय सुंडी उर्फ जीतेन सुंडी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य दिलबर, जो कि केड़ाबीर स्कूल टोला का निवासी है. अपने दोस्तों के साथ झुंपुरा बाजार के आस-पास घुम रहा था. पुलिस ने सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सोनुवा पुलिस निरीक्षक शंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद झुंपुरा…
Gua:- किरीबुरु थाना अन्तर्गत कलैता गांव निवासी चार बच्चों की मां के साथ मारपीट कर, हत्या करने की धमकी देकर उसका बलात्कार करने का आरोपी पीड़िता का देवर जक्रियस किस्पोट्टा पिता पौलुस किस्पोट्टा को किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकडा़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे 30 मई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीड़ित महिला ने अपने देवर जक्रियस किस्पोट्टा के खिलाफ किरीबुरु थाना में कांड संख्या- 15/22, दिनांक 20.5.22, धारा-341/323/307/504/506/376 के तहत मामला दर्ज कराया था। बातचीत के दौरान महिला ने बताया की उसका पति वर्ष 2012 से एक आपराधिक मामले में जेल में बंद है। वह किसी…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में सुहागिन महिलाएं वट सावित्री पूजा कर रही हैं, सुबह से ही बरगद पेड़ के नीचे सुहागिनों की भीड़ उमड़ रही है. पहली बार व्रत कर रही नव विवाहितों में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने वट सावित्री का व्रत रखा है और बरगद पेड़ के नीचे एकत्र होकर पूरे श्रद्धा भाव से पूजा कर रही हैं. मंदिर के पुजारी के अनुसार इस बार का वट सावित्री का व्रत काफी शुभ है. आज के दिन सोमवती अमावस्या के साथ शनि जयंती का विशेष संयोग बन…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने के उद्देश्य से विगत देर रात्रि को जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का के नेतृत्व में नोवामुंडी मुख्य सड़क पर वाहनों का सघन जांच अभियान संचालित किया गया। जांच अभियान के दौरान नोवामुंडी अंचलाधिकारी सुनील चंद्रा, खनन निरीक्षक राजेश हंसदा, सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी नोआमुंडी अंकिता सिंह सहित अन्य की उपस्थिति में 10 खनिज संपदा लदे ट्रकों के दस्तावेजों का जांच किया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दस्तावेजों की जांच के क्रम में खनन निरीक्षक…
Chaibasa:- चाईबासा के अमला टोला स्थित श्री शनि साईं मंदिर में 24वां श्री श्री शनिदेव जन्म महोत्सव सह श्री श्री साई स्थापना महोत्सव का आयोजन किया गया. [videopress TWFexXZD] प्रथम दिन कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर शिवा तालाब पहुंची. जहां कलश में जल भरकर शहर का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा मंदिर पहुंची. जहां महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान भजन संध्या में जमशेदपुर से आये टीवी कलाकारों द्वारा शनिदेव महाराज और साई भजनों से भक्तों का मन मोह लिया. सोमवार को पुजा, पाठ, हवन व शांति यज्ञ एवं भंडारा प्रसाद का आयोजन मंदिर परिसर…
Chaibasa:- 23 वीं आदिवासी उरांव समाज दो-दिवसीय जतरा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का लगातार दूसरे दिन आज का पहला क्वाटर फाईनल मैच पुलहातु ने ईचापुर को 8 विकेट से हराया, दूसरे क्वाटर फाईनल कुम्हार टोली ने बान टोला को 2 रन से हराया। तीसरा क्वाटर फाईनल टोंका टोला ने बागबेड़ा को 5 रन से हराया। जिसमें तीनों क्वाटर फाईनल मैच में सर्वाधिक रन बागबेड़ा ने बनाकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इसके बाद सेमीफइनल का पहला मैच पुलहातु ने कुम्हार टोली को 3 रन से हराया दूसरा सेमीफाइनल का मैच टोंका टोला ने बागबेड़ा को 19 रन से हराया। इसके…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिन्द्र कुमार बड़ाईक के नेतृत्व में जिला परिवहन कार्यालय एवं जिला खनन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ हाटगम्हरिया चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा वहां की कार्यशैली को देखी गयी एवं चेक पोस्ट के पास वाहनों की चेकिंग की गई. जिसमें वाहनों के सारे माइनिंग संबंधी दस्तावेज तथा परिवहन संबंधी दस्तावेज को देखा गया. मौके पर उन्होंने कहा कि माइनिंग व परिवहन संबंधित लापरवाही करने वालों से प्रशासन सख्ती से पेश आएगी. आने वाले समय में जिले के विभिन्न…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंंहभूम जिले के बंदगांव के टेबो थाना क्षेत्र के सिंजुपिडी टोला में आम थोड़ने के चक्कर पेड़ से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जाता है कि सिंजुपिडी टोला निवासी बुधनसिंह पाड़िया घर के पास एक आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था. इसी दौरान वह पेड़ से गिरकर गंभीर रूप घायल हो गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना गांव के मुंडा को दी गई. मुंडा के सहयोग से उसे इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. अस्पताल पहुंंचने से पहले उसकी मौत हो गई. घटना के…
Chakradharpur:- पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने खुद को आग के हवाले कर दिया. जिससे पति-पत्नी दोनों ही झुलस गये हैं. घटना चक्रधरपुर थाना के आसनतलिया गांव की है. घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने चाईबासा स्थित सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. केरोसिन डाल खुद को लगाई आग- जानकारी के अनुसार आसनतलिया गांव निवासी सनम बोदरा का गांव के ही मनीषा बोदरा के साथ तीन महीने पहले प्रेम विवाह हुआ था. किसी बात को लेकर सनम बोदरा ने अपनी पत्नी मनीषा को माइके जाने से मना किया था,…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत कुदाहातु आंगनबाड़ी केंद्र बूथ संख्या 117 और घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत हेपरबुरु गांव के प्रथमिक विद्यालय पूर्तिसाई बूथ संख्या 11 में मतपेटी में पानी डाल कर चुनाव बाधित करने वाले 5 लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मझगांव थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. मंझगाँव प्रखण्ड अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया शांति पूर्ण चल रही थी कि सेक्टर-15 के मतदान केन्द्र सं0 100 उत्क्रमित प्राथ० विद्यालय पुरतीसाई (हेपेरगुरू) में मतदान की समाप्ति के बाद…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा के नेतृत्व में चेंबर का प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज एवं विशेष पदाधिकारी सुशील कुमार से मुलाकात कर होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही बताया गया की इतनी वृद्धि क्यों हुई है. उन्होंने राज्य सरकार के नियमों का हवाला दिया उसका हम लोगों ने अवलोकन किया. किसी का 30 प्रतिशत तो किसी का 40 प्रतिशत और किसी का 50 प्रतिशत किसी का तो ढाई गुना तक होल्डिंग टैक्स बढ़ा हुआ है. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के द्वारा चेंबर…
Chaibasa :- त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022 के चौथे चरण तहत 4 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान करवाने का राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है. इसकी जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) -सह-उपायुक्त के द्वारा दी गई. राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के मंझगांव प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या-63(प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय घोड़ाबांधा), मतदान केंद्र संख्या-66(मध्य विद्यालय-अधिकारी पूर्वी भाग), मतदान केंद्र संख्या-98(प्राथमिक विद्यालय-बुरुईकुटी पूर्वी भाग) में वार्ड सदस्य के पद और मतदान केंद्र संख्या-100(उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पुरतीसाई (हेपेरबुरु) में जिला परिषद सदस्य तथा मुखिया के पद हेतु पुनर्मतदान तहत मतदान तिथि रविवार, 29 मई 2022 को प्रातः 7…
Chaibasa/Kumardungi :-पश्चिम सिंहभूम जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथा चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया। कुमारदूंगी प्रखंड के परहमसदा गांव के ग्रामीणों ने स्थाई पंचायत व मुलभुत सुविधाओं की मांग को लेकर 396 ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया। ग्रामीण अपने निर्णय पर अडिग रहे, गांव के विकास की मांग और स्थाई पंचायत की मांग करते हुए वोट बहिष्कार कर दिया। यहां प्राथमिक विद्यालय परहमसदा के बुथ संख्या 38 में एक भी मतदाता वोट देने के लिए मतदान केंद्र में नहीं आऐ। जबकी गांव में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए कुमारडुंगी थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुड्डु व…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन पंचायत अंतर्गत कुदाहातु आंगनबाड़ी केंद्र बूथ संख्या 117 और घोडाबंधा पंचायत अंतर्गत हेपरबुरु गांव के प्रथमिक विद्यालय पूर्तिसाई बूथ संख्या 11 में शुक्रवार को चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान के आखरी क्षण में चुनाव के दौरान दोनों पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों के एजेंट द्वारा एक दूसरे के ऊपर वोगस वोट डलवाने के आरोप में दोनों पंचायतों के बूथों पर डाले गए मतपत्र के पेटी पर गुस्से में आकर पानी डाल दिया. पानी डालने के कारण सभी प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे.…
Chakradharpur:- राज्य में राशन वितरण के नियमों में नए-नए बदलाव के कारण पूरी राज्य की जनता परेशान है। अभी वर्तमान समय मे राशन लेने के लिए लाभुकों को 5 से 6 बार अंगूठा लगाना पड़ रहा है, जिसके कारण कार्डधारी परेशान है। इसी समस्या को लेकर एवं राशन वितरण की और भी समस्याओं को लेकर भाजपा पुर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पाण्डेय एवं वर्तमान जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पवन शंकर पाण्डेय ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के सामने राशन वितरण में 5 से 6 बार अँगूठा लगाने से आम जनो…
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा पुलिस लाइन बैरक में गुरुवार की शाम को रिवाल्वर साफ करने के दौरान अचानक चली गोली लगने से एक सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गये हैं। घायल सब इंस्पेक्टर को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और उसे खतरे से बाहर बताया। घायल सब इंस्पेक्टर का नाम जानी कुमार है। घायल पुलिस पदाधिकारी अपराध अनुसंधान विभाग में पदस्थापित हैं। उन्हें चाईबासा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां पैर से गोली निकाल दी गयी है। चिकित्सक के अनुसार पुलिस पदाधिकारी की हालत खतरे…
गांव के ग्रामिणो को समझने पहुंची कुमारडुंगी प्रखंड की टीम, ग्रामीणों ने कहा सुविधा नहीं तो वोट नहीं, बैरंग लौटना पड़ा Kumardungi :- मुलभुत सुविधओं से वंचित परहमसदा गांव के ग्रामीण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लेने यह खबर मिलते ही कुमारडुंगी प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति बंदना कुजुर अपनी दल-बल के साथ परहमसदा गांव में पहुंची। वहां गांव में लोगों को समझाने का प्रयास किया। पर ग्रामीणों ने बीडीओ की एक ना सुनी। हर बात का जवाब देकर अपने गांव की समस्या सुनाने लगे। बीडीओ के काफी समझाने का प्रयास करने के बाद भी जब ग्रामीणों…
Chaibasa:- स्कॉट बालिका विद्यालय चाईबासा के प्रागंण में भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा चाईबासा ने राष्ट्रीय इप्टा के 80वीं स्थापना दिवस को “जन संस्कृति दिवस ” को मनाया। इस अवसर पर “वर्तमान परिदृश्य में इप्टा की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शीतल सुगन्धिनी बागे ने इप्टा के स्थापना काल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 25 मई 1943 को इप्टा की स्थापना हुई। इस समय देश ब्रिटिश शासन के अधीन कई समस्याओं से जूझ रहा था। दूसरी ओर बंगाल के अकाल ने समाज को बुरी तरह झंझोर दिया था ऐसे समय में अकाल पीड़ितों को सहायता पहुँचाने…
Chakradharpur:- एक युवक ने दलित युवती के साथ छेड़खानी कर दी, जब युवती ने इसका विरोध किया, तो युवक ने युवती की जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद युवती सीधे थाना गयी और युवक के खिलाफ छेड़खानी और हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर दिया। पुलिस ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम मोहम्मद शमी बताया जा रहा है। युवती ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह पोद्दार गारमेंट्स की दुकान में काम करती है। रोज की तरह वह गुरुवार को दुकान में काम करने गयी थी।…
Chaibasa:- एसीबी की टीम ने मनोहरपुर से वन विभाग के रेंजर विजय कुमार को रंगे हाथ पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया है. उसके घर से 99 लाख बरामद किया है. रेंजर विजय कुमार ने मनोहरपुर निवासी गणेश प्रमाणिक से पलंग जमशेदपुर ले जाने के लिए 2500 की रिश्वत की मांग की थी. मनोहरपुर में ACB ने कार्रवाई करते हुए वन विभाग रेंजर विजय कुमार के घर से 99 लाख रुपए के साथ उनके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस बावत मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक ने पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2021-23 की छठी कार्यकारिणी समिति की बैठक होटल कैफेटेरिया में अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में रखी गई। इस दौरान पिछले बैठक के सभी कार्यों की संपुष्टि की गई। बैठक में शहरी विकास समिति के चेयरमैन श्याम गोयनका के द्वारा होल्डिंग टैक्स में अप्रत्याशित वृद्धि के बारे में विस्तृत चर्चा कर उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही चक्रधरपुर अनुमंडल में एक बैठक वहां के सदस्यों के द्वारा जून माह में आयोजित की जाएगी। साथ ही जगन्नाथपुर में 12 जून को सदस्यता अभियान चलाया…
Gua- बडा़जामदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत कांडेनाला पुलिया खराब सड़क के समीप जगन्नाथपुर के दो व्यवसायियों रंजीत कुमार साहनी एंव दुर्गा निषाद को मोटरसाईकल सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने ओवर टेक कर उनकी मोटरसाईकल रोक पिस्टल सटाकर हजारों रूपये लूटकर टंकुरा जंगल की ओर फरार हो गये। यह घटना 25 मई की शाम लगभग 4 बजे की है। लूटपाट की घटना के शिकार जगन्नाथपुर के व्यवसायी रंजीत साहनी उर्फ झरिया ने बताया की वह अपनी हीरो होण्डा साइन मोटरसाईकल से बडा़जामदा क्षेत्र से दो बोरा वनोत्पाद खरीदकर और हमारे साथ मेरा पडो़सी जगन्नाथपुर निवासी दुर्गा निषाद भी दो बोरा वनोत्पाद खरीद…
Gua:- पद्मश्री से सम्मानित हिंदी फिल्म एक्टर मनोज बाजपेयी ने पिछले 5 दिनों से गुआ सेल के विभिन्न खदानों में आने वाले फिल्म जोरम की शूटिंग 5 दिनों तक लगातार चली। उन्होंने पांचवें दिन गुआ के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सारंडा जंगलों में शूटिंग कर मंगलवार शाम को गुआ सेल के क्लब में सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी ने पद्मश्री से सम्मानित हिंदी फिल्म के एक्टर मनोज बाजपेयी, फिल्म के डायरेक्टर देवाशीष माखिया, फिल्म के प्रोड्यूसर अनुपमा बोसे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन कर किया…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 तहत सदर चाईबासा, खुंटपानी, झींकपानी, तांतनगर, मंझारी प्रखंड में तृतीय चरण अंतर्गत मतदान संपन्न करवा कर सभी पोलिंग पार्टियों का आगमन रिसिविंग सेंटर महिला कॉलेज-चाईबासा हो चुका है. जहां पोलिंग पार्टियों के द्वारा प्रपत्रों का मिलान कर मतपेटी सौंपा जा रहा है. इसे भी पढ़ें:- कुमारडुंगी के इन दो गांव के ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार करने का लिया निर्णय, जानें क्यों जिले के 5 प्रखंडों में पंचायत के 751 केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. दोपहर 3 बजे तक चाईबासा में 63.04 प्रतिशत खुंटपानी में 70.88…
Kumardungi:- पश्चिम सिंहभूम जिले के 2 गांव के ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामिणो ने यह निर्णय मुलभुत सुविधा से वंचित होने के कारण कुमारडुंगी के परहमसदा गांव के ग्रामीण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिए हैं. मंगलवार के दिन गांव में बैठक कर ग्रामीणों ने सर्वसहमति यह निर्णय लिया है. वोट बहिष्कार को लेेेकर उन्होने कुमारडुंगी प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति बंदना कुजूर केे नाम पर एक आवेदन भी तैयार किया है. ग्रामीणों का कहना है पिछले 12 वर्ष से बस हमे संतावन मिल रहा है की सभी…