Adityapur: आदित्यपुर -कांड्रा मुख्य मार्ग सुधा डेयरी मोड़ के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर से बाइक सवार की टक्कर होने से मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह 5.30 बजे के आसपास बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर बस्ती निवासी सौरभ नंदी सुबह ड्यूटी करने बाइक से जा रहा था इस बीच सुधा डेयरी मोड़ के पास सड़क पर खराब पड़े ट्रेलर (संख्या -NLO1D 5211) बाइक टकरा गई। जिससे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक चला रहा युवक सौरभ नंदी की गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आदित्यपुर पुलिस…
Author: The News24 Live
Chaibasa : झींकपानी प्रखंड अंतर्गत पुरती बहुल गांव टुटूगुटू, दुनुमगुटू, कुंदूबेड़ा, मडबेड़ा तथा हेसाहातु में 1 फरवरी से आदिवासी हो समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार “माघे पर्व” धूमधाम से विधिवत मनाया जाएगा. इसके लिये इन गांवों में सारी तैयारियां पूरी कर लीं गयी हैं. इन गांवों में एक फरवरी को मरंग पोरोब, दो फरवरी को बासी पोरोब एवं तीन फरवरी को हारमागेया पोरोब धूमधाम से मनाया जाएगा. पहले दिन गांव के परंपरागत व्रत धारण करके दिऊरी (धार्मिक पुरोहित) पवित्र पूजा स्थल देशाऊली में इष्ट देव के समक्ष मुर्गों की बलि देकर पूजा-अर्चना करेंगे और गांव की सुख-समृद्धि की कामना…
गम्हरिया: अखिल झारखंड श्रमिक संघ( टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लि.)का चुनाव सर्वसम्मति से छोटा गम्हरिया स्थित-शहनाई भवन में संपन्न हुआ,इसमें सर्वसम्मति से झारखंड के पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहीस को अध्यक्ष और संघ के पूर्व महासचिव दिल मोहन महतो को पुनः महासचिव चुना गया. रामचंद्र सहिस, अध्यक्ष, यूनियन इस मौके पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व मंत्री सह आजसू प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि यूनियन मजदूर हितों की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि मजदूरों ने एकता का परिचय देते हुए यूनियन का गठन किया है और अब मजदूरों को उनका हक…
Chaibasa :- ग्रामीणों की पहल पर मझगांव थाना क्षेत्र के कुलबाई ग्राम में धर्म जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से कुछ समय ईसाई धर्म में धर्मांतरित कुल 14 सदस्यों ने आदिवासी हो समाज युवा महासभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरना धर्म में वापसी किया गया. अपना भाषा, संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपरा एवं विभिन्न जनजातीय संस्कृतियों को समाज में मजबूती के साथ जिंदा रखने के लिए अपना गांव, अपना समाज और अपना धर्म का नारा को आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वधान में ग्रामीणों ने बुलंद किया. सरना धर्म में घर वापसी करने वाले…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने बंदगांव इलाके से मुठभेड़ में शामिल पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एके-47, 33 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, एक देशी कट्टा, पीएलएफआई पर्चा, मोटरसाईकिल सहित अन्य समान बरामद किया है. गिरफ्तार उग्रवादी में लौकी सांडीपूर्ति, बिरसा डहंगा और सुखराम सांडीपूर्ति का नाम शामिल है. सभी उग्रवादी चाईबासा जिले से बंदगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले है. घटना की जानकारी देते हुए चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंदगांव थाना क्षेत्र के किता गांव में…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरे पंजाब चौक के पास से रविवार सुबह चोरी गया बाइक पुलिस ने थाना रोड से मंगलवार को बरामद कर लिया है. इधर चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद पुलिस और चोर की तलाश में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार सुबह 10 बजे शेरे पंजाब चौक सर्विस लेन से गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नवागढ़ पंचायत के सामरम गांव निवासी राजेश कैबर्तोकी बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने आदित्यपुर थाने में चोरी की शिकायत की थी। पुलिस द्वारा चोरी की घटना के बाद तत्काल विशेष जांच अभियान चलाया…
आदित्यपुर: युवा देश के भविष्य हैं मेहनत और संघर्ष के बदौलत देश में अपना मुकाम हासिल करें। उक्त बातें झारखंड प्रदेश कमेटी के प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर आदित्यपुर में कहीं। कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह का जन्मदिन 31 जनवरी को प्रतिवर्ष युवा शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंगलवार को अजय सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष पर युवाओं द्वारा विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। जिसमें शिरकत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा की आज का युवा शक्ति कल देश का भविष्य है। समाज और परिवार के लिए युवा बेहतर काम…
सरायकेला: जिले का नाक आदित्यपुर-कांड्रा सड़क मार्ग जो बीते 2 महीने से अंधेरे में डूबा था 29 जनवरी की शाम अचानक जगमागा उठा कारण बताया जाता है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आगमन। देखे वीडियो और मुख्यमंत्री का जवाब सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला सरायकेला होते हुए गम्हरिया और गम्हरिया से जमशेदपुर पहुंचा बिजली विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आगमन से पहले सड़क को जगमगा दिया गया। 2 महीने में सड़क पर घोर अंधेरा कायम रहने के चलते कई सड़क दुर्घटनाएं और मौत भी हुई है। विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि सीएम के आगमन को लेकर उपायुक्त के हस्तक्षेप…
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरु स्थित जेनरल अस्पताल के पीछे वर्षों से बंद पड़े मुर्दा घर में अवैध तरीके से रह रहा अमीर हुसैन उर्फ काना एंव उसकी मासूम 4 वर्षीय बेटी बिजली घर के अंदर जिंदा जल गए. सोमवार की रात घर के अंदर रखे चूल्हे से समान कपड़े आदि में आग लगने से दोनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि सेल के द्वारा पुराना मुर्दा घर अस्पताल के पीछे सुनसान और एकान्त स्थान पर बनाया गया था. जिसमे अमीर हुसैन अपने परिवार के साथ रहता था. सोमवार की रात जब…
गम्हरिया: ख़ातियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण में सरायकेला में आयोजित कार्यक्रम से जमशेदपुर वापस लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गम्हरिया के टायो गेट के समीप स्थित आदिवासियों का पूजा स्थल जाहेरथान तथा बड़ा गम्हरिया स्थित करीब 300 वर्ष प्राचीन घोड़ाबाबा मन्दिर पहुंचे। इन धार्मिक स्थलों पर कुछ क्षण रुककर उन्होंने पूजा अर्चना किया। मंत्री चम्पई सोरेन समेत अन्य मंत्रियों के साथ सर्वप्रथम जाहेरथान पहुंचे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आदिवासी युवतियों द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ फूलों से स्वागत किया गया। तत्पश्चात उन्होंने जाहेरथान में नायके बाबा की उपस्थिति में इष्टदेव की विधि विधान से पूजा अर्चना किया। इस…
Chaibasa :- चक्रधरपुर स्थित बोड़दा पुल के बहुचर्चित हिट एंड रन केस में 5 वर्ष बाद आए फैसले से मृतकों के परिजन संतुष्ट नहीं हैं. कार से कुचल कर सात लोगों को मौत की नींद सुला देने के आरोपी कांग्रेस नेता सौरभ अग्रवाल को महज आठ साल कारावास की सजा को मृतकों के परिजनों ने अपने साथ अन्याय बताया है. साथ ही मुजरिम को कम से कम आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की. ज्ञात हो कि 3 मार्च 2018 को सौरभ अग्रवाल ने चक्रधरपुर के बोड़दा गांव के पास एरे बोंगा (पूजा) कर रहे 7 लोगों को…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस बल को नक्सली मामले में विगत 10 वर्षों से अधिक समय से आरोपी हाबिल पूर्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नक्सली हाबिल पुर्ति के खिलाफ मनोहरपुर, गोइलकेरा और टेबो थाना क्षेत्र में कुल 07 नक्सली मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली हाबिल पूर्ति ओडिशा के कलूंगा में रहकर किसी फैक्ट्री में काम कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने पुअनि अमित कुमार थाना प्रभारी मनोहरपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. उक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ओडिशा के…
Chaibasa :- झारखंड प्रदेश पज्ञा केंद्र संचालक संघ जिला ईकाई पश्चिम सिंहभूम चाईबासा द्वारा लुपुंगगुटू झरना में नववर्ष मिलन समारोह सह पिकनिक कार्यक्रम के साथ जिला स्तरीय एक दिवसीय बैठक किया गया. बैठक में प्रदेश उपसचिव रामेशवर विरूवा एवं प्रदेश संगठन प्रभारी अजय कुमार बागती शामिल रहे. बैठक में वीएलईयों ने राज्य सरकार और नोडल कम्पनी CSC के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि जहाँ देश भर में समान कार्य समान बेतन लागू किया गया है. वहीं झारखंड में हम वीएलईयों के साथ विपरीत व्यवहार किया जा रहा है. बैठक में वीएलई को उनका अधिकार और पहचान के…
Chaibasa:- जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कारो नदी तट के हिरजी हाटिंग मे बैठक आजसू पार्टी की सारंडा मंडल प्रभारी समीर शेख के अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक रखा गया. जिसमें आजसू पार्टी के पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा प्रधान महासचिव चंद्र मोहन सिंकू उपस्थित थे. इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया. 1. नोआमुंडी प्रखंड के आजसू पार्टी कमेटी एवं सभी अनुषंगी इकाई को भंग किया जाता है. 2. सारांडा मंडल के आजसू कमेटी एवं सभी अनुषंगी इकाई भंग किया जाता है. 3. दोनों प्रखंड कमेटी एवं अनुषंगी इकाइयों गठन हेतु पार्टी के प्रधान महासचिव चंद्र…
सरायकेला में खतियानी जोहार यात्रा के तहत नगर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला के प्राचीन दुर्गा मंदिर मंडप पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत विधायक सविता महतो भी मौजूद थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गोपबंधु चौक पहुंचने पर नगरवासियों ने अभिनंदन किया। जहां मुख्यमंत्री ने भी नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दुर्गा मंडप में पूजा अर्चना कि और राज्य के खुशहाली और तरक्की की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला आगे बढ़…
Saraikela : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ख़ातियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण के तहत सोमवार को सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित जोहार यात्रा में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रमेश बैस पर जमकर निशाना साधा, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने भाजपा के प्रभाव में आकर 1932 आधारित खतियान नीति को लौटाया है. महामहिम सरकार के विपरीत चल रहे हैं. यही हाल सभी राज्यों का है जहां भाजपा राज्यपाल आसीन है. सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित खटियाणी जोहार यात्रा में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्थानीय विधायक…
Chaibasa:- बुडीउली हागा हो बेपेटा जोम नुह 2023 (मिलन समारोह सह बैठक) रविवार को कुजू नदी के तट पर रविवार को हुआ. बैठक की अध्यक्षता गुमडा पीढ निवासी कांडेराम बुडीउली ने की. बैठक में बुडीउली हागा, कुदादा और तुबिड के लोगों बीच परस्पर एकता और अखंडता पर चर्चा किया गया. यह भी चर्चा किया गया कि अपने भाई-बहन, बच्चों एवं माता-पिता को हागा गोत्र की जानकारी उपलब्ध किया जाए. बुडीउली हागा के भविष्य पीढि की सामाजिक, सदृढता, मानव सेवा का भी निर्णय लिया गया. आगामी कार्यक्रमों में विशाल और मजबूती देने के लिए अपने जिला सहित अन्य राज्यों में…
Chaibasa:- हिट एंड रन के मामले में चाईबासा के जिला सत्र न्यायालय में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की कोर्ट ने युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल को 8 साल की कैद एवं 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. घटना के 5 वर्ष बीतने के बाद मृतक के परिजनों को न्याय मिला. चक्रधरपुर के बोड़दा पुल के पास सड़क किनारे आदिवासी रीत रिवाज से शादी की रस्म एरे बोंगा पूजा कर रहे 7 ग्रामीणों को तेज गति की कार से कुचल कर मार देने के मामले में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल को हिट एंड रन…
Chaibasa:- आजसू पार्टी जिला पश्चिमी सिंहभूम में मझगांव विधानसभा के तांतनगर एवं मंझारी प्रखंड के कार्यकर्ताओं का वनभोज सह मिलन समारोह भरभरिया नदी के तट पर रखा गया था. पूर्व प्रत्याशी सह मझगांव विधानसभा प्रभारी नंदलाल बिरूवा के द्वारा वनभोज आयोजित किया गया. मझगांव विधानसभा से ज्यादातर शिछित बेरोजगार युवा दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी का काम रहे है और झारखंड सरकार एक पर एक झूठे वादे करती आ रही हैं. नियोजन नीति स्पष्ट करे हेमंत सोरेन सरकार , बेरोजगारी भत्ता दे, लाखो युवाओ को हर वर्ष नॉकरी देने का जो वादा किया था, उसे पूरा करे. उक्त बातें विधानसभा…
सरायकेला: ख़ातियानी जोहार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनसभा समेत कई कार्यक्रम में शिरकत करने कलानगरी सरायकेला के धरती पर पहुंचे हैं। सर्वप्रथम स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में मुख्यमंत्री ख़ातियानी जोहार यात्रा के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं को जनसभा में संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही झामुमो कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है। बिरसा मुंडा स्टेडियम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मुख्यमंत्री के आगमन पर केएस कॉलेज हेलिपैड पर मुख्यमंत्री का मंत्री चंपई सोरेन ने स्वागत किया । मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय यात्रा के तहत सरायकेला के बिरसा…
सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 जनवरी सोमवार को सरायकेला जिले में एक दिवसीय खतियानी जोहार यात्रा पर आ रहे हैं। लेकिन इसके ठीक पहले राजद नेता ने जिले के शीर्ष अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उनके कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कार्रवाई की भी मांग की है। अर्जुन यादव, राजद ,प्रदेश महासचिव कोल्हान लालू के नाम से प्रसिद्ध राजद महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने सरायकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के कार्यकाल को विफल बताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान आकृष्ट कराया है। रविवार को गम्हरिया स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित…
Chaibasa :- हेमंत सोरेन की 1932 आधारित खातियान निति मे दर्ज विसंगतियों को सुधार करने को लेकर कांग्रेस दबाव बनाएगी. बजट सत्र से पूर्व मुख्यमंत्री से विचार मंथन करेंगे. उक्त बातें चाईबासा परिसदन में कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कही. बंधु तिर्की ने कहा कि 1932 आधारित स्थानीय नीति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्व मे ही एक नोटिंग समर्पित किया गया है. बंधु तिर्की ने पुरे झारखण्ड में सभी जिलों मे जमीन का सेटेलमेंट सामान वर्ष नहीं हुआ है. ऐसे में स्थानीय नीति के लिए 1932 की ख़ातियान को आधार बनाना न्यायसंगत नहीं…
Chaibasa :- कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जिला कांग्रेस प्रभारी बंधु तिर्की की अध्यक्षता एवं सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उपस्थिति में कांग्रेस प्रखंड कमेटी, नगर कमेटी, मंडल अध्यक्षों सहित जिला कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी गण की अलग-अलग बैठक चाईबासा परिसदन में की गई. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता छोटी बड़ी जन समस्याओं को लेकर निरंतर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करें. जिला कमेटी गठन के साथ ही प्रखंड कमेटी एवं मंडल अध्यक्षों को पंचायत कमेटी 7 दिनों के अंदर गठन करने की…
Adityapur: आदित्यपुर 2 रोड नंबर 12 स्थित न्यू ज्योति क्लब सरस्वती पूजा कमेटी द्वारा क्षेत्र की वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहां 50 से भी अधिक महिलाओं को पूजा कमेटी के सदस्यों ने शॉल ओढाकर सम्मानित किया। ज्योति क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुए सम्मान समारोह में वार्ड 31 की 50 वरिष्ठ एवं वृद्ध महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।सम्मान पाकर महिलाओं ने पूजा कमेटी के सदस्यों के प्रति आभार जताया। मौके पर वरिष्ठ महिलाओं ने आयोजन के प्रति सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से…
Chaibasa:- दो फरवरी को होने वाले सेरेंगसिया घाटी शहीद दिवस को लेकर सेरेंगसिया स्मारक समिति के साथ माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने बैठक की. बैठक में सेरेंगसिया घाटी स्मारक समिति के नये कमेटी गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से हर वर्ष की तरह शहीद दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि यह शहीदों की धरती है. कोल्हानवासी वीर शहीदों की शहादत को सदैव याद रखेगा. हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी जगह से झामुमो कार्यकर्ता समर्थक आकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बैठक में पूर्व मुखिया सुबेदार बिरुवा, अध्यक्ष महेंद्र लागुरी, सोना लगुरी,…
Adityapur: जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज का पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन रविवार को आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में आयोजित किया गया। जिसमें जिस समाज से जुड़े सैकड़ों लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा , नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, वार्ड पार्षद नीतू शर्मा, डॉ रेणु शर्मा शामिल हुए। इस मौके समाज के मजबुती को लेकर मंत्रण की गयी। अपने संबोधन में गंगा प्रसाद शर्मा ने समाज के एकीकरण को लेकर कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी मेलजोल बढ़ता…
Bhuwneshvar : ओडिशा में गोली लगने से घायल स्वास्थ्य मंत्री की मौत हो गई है. गोली लगने से घायल हुए ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नव किशोर दास का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था. अपोलो अस्पताल के अधिकारी ने जानकारी दी है. बता दें कि ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री और झरसुगुड़ा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक नव किशोर दास पर रविवार दोपहर जानलेवा हमला किया गया. झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर में एक ASI ने उन पर फायरिंग की. उन्हें सीने में 5 गोलियां लगी हैं. उनकी हालत गंभीर हो गई थी. पुलिस अधिकारी ने…
Adityapur: आदित्यपुर 2 शीतला-हनुमान मंदिर में 25 जनवरी से आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा सह 9 कुंडीय ज्ञान यज्ञ में शनिवार को मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे, उन्हें बनारस से भागवत कथा सुनाने आये आचार्य सुधांधू कौशिक से आशीष लिया. मौके पर उनका स्वागत यज्ञ कमेटी के मुख्य संरक्षक पुरेन्द्र नारायण सिंह ने स्वागत किया. बन्ना गुप्ता, मंत्री. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने भागवत कथा में पधारे लोगों को संबोधित करते हुए श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया जहां इन्होंने महाभारत के युद्ध में श्री कृष्ण की लीलाओं का बखान करते हुए मौजूद श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित किया। आदित्यपुर 2…
Chaibasa:- भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगलों में आईडी बम लगाने वाले 3 सहयोगियों को पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पुलिस ने पूछताछ कर सारी कार्रवाई पूरी कर तीनों को जेल भेज दिया है. चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60 BN केजी COY, JJ 25 एवं CRPF के BDDS टीम के संयुक्त अभियान के दौरान ईचाहातु से इचागोड़ा जाने वाली जंगली रास्ते गुटुसाई टोला के समीप पगडंडी पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा लगाये गये 10 आईईडी बम को निकाल कर यथा स्थान विनष्ट किया गया था. जिसके संदर्भ में…
Chaibasa :- लायंस क्लब चाईबासा एवं श्री गुरु सिंह सभा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुद्वारा स्थित लायंस क्लब के ऑफिस मे चाईबासा शहर के जाने माने डॉक्टर सौम्य सेनगुप्ता और उनकी कार्डियो डायबिटिक क्लिनिक के सौजन्य से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 148 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और डॉक्टर सौम्य सेनगुप्ता के द्वारा निशुल्क सलाह भी दी गई. इस शिविर मे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एच बी ए 1 सी, बायो थीसियों मेट्रि, यूरिक एसिड, पीएफटी एवं साँस से संबंधित समस्याएं और लिवर के लिए फायब्रो स्कैन की निशुल्क जाँच…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित पूर्व के आरआईटी काल के मृतक कर्मचारियों की पत्नियां अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग को लेकर पिछले 22 नवंबर 2022 से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी थीं. जब उनकी बातें नहीं सुनी गई तो मृत कर्मचारियों की पत्नियां 24 जनवरी 2023 से भूख हड़ताल पर बैठी हैं. भूख हड़ताल का आज पांचवां दिन है लेकिन अब तक इन पीड़ित विधवा महिलाओं का हाल जानने संस्थान का कोई व्यक्ति नहीं आ रहा है. इन आरआईटी के मृतक कर्मी के आश्रितों का कोई सुधि नहीं ले रहा है. अब कर्मियों के पत्नियों का बुरा हाल हो रहा है.…
Chandil: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के पालना रोड स्थित बड़ामताड़ के किशन मोबाइल स्टोर में ताला तोड़ लाखों रुपए मूल्य के मोबाइल चोरी घटना का चौका पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है। चौका पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी की घटना का उद्भेदन करते हुए चोरी किए गए 17 मोबाइल फोन और 8 चार्जर भी बरामद किए हैं। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने चौका थाना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 17 जनवरी की रात पालना रोड स्थित बड़ामताड़ के किशन मोबाइल स्टोर में दुकान…
Chaibasa : हिट एंड रन मामले में कांग्रेस के सौरभ अग्रवाल को पश्चिम सिंहभूम जिला न्यायालय ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने इस मामले में दोषी सौरभ अग्रवाल को 30 जनवरी को सजा सुनाएगी. प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला की कोर्ट ने शुक्रवार को वर्ष 2018 के हिट मामले में फैसला सुनाते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सौरभ अग्रवाल को दोषी माना है. कोर्ट में पेश किये गए तमाम सबुत और गवाह के आधार पर सौरभ अग्रवाल को दोषी करार दिया है. जानकार की मानें तो कोर्ट इस मामले में सौरभ अग्रवाल को 5 से 10…
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी के प्लांट संख्या 2 गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी की आकस्मिक परिस्थिति में मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएसबी कंपनी के प्लांट संख्या दो गेट पर तैनात गम्हरिया निवासी 47 वर्षीय सुरक्षाकर्मी आलोक दास ड्यूटी पर तैनात थे. जहां सुबह तकरीबन 11 बजे सड़क पार कर लघुशंका करने गए थे। इस बीच अचानक सड़क पर ही गिर पड़े .बाद में कंपनी के अन्य सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. संभवत कयास…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला ममुख्यालय चाईबासा स्थित परिसदन भवन में झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ने जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में 24 जनवरी को जिला मुख्यालय चाईबासा के खूंटकट्टी मैदान में सम्पन्न मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम का समीक्षा किया. समीक्षा बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को अपने आप में ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया. खतियान आधारित स्थानीय नीति समेत अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के अलावा हेमंत सरकार द्वारा झारखंडी जनभावना के अनुरूप अनेकों निर्णय लिए जाने का असर खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में साफ तौर पर…
Chaibasa : सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में ध्वजारोहण कर चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने का कांग्रेसजनों से आह्वान किया. कांग्रेस भवन में गुरुवार को सांसद गीता कोड़ा ने ध्वजारोहण किया. गीता कोड़ा ने कहा कि विविधता हमारी देश की विशेषता है और डॉ. अंबेडकर ने जो संविधान बनाया वह दुनिया में मिसाल है. भारत की संस्कृति जोड़ने की, भाईचारे की संस्कृति है और इसी के कारण पूरा देश एक झंडे के नीचे खड़ा है. कांग्रेस…
सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना का कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को निरीक्षण किया .निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने थाना प्रभारी राजीव कुमार को लंबित कांडों के उद्भेदन ,गुंडा पंजी अपडेट रखने समेत 5 वर्षों के चार्ज सीट पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया। डीआईजी अजय लिंडा डीआईजी अजय लिंडा ने रूटीन प्रक्रिया के तहत थाना में दर्ज कांडों की समीक्षा करते हुए के संधारण पर भी निर्देश दिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि अधिकांश मामलों में पंजी अपडेट हैं। जबकि कुछेक पंछियों में त्रुटियां मिली है। जिसे दूर करने…
सरायकेला: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय जिले में 30 जनवरी को आहूत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्थानीय परिसदन में अभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है। झामुमो नेता विनोद पांडे पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जोहार यात्रा को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श करते हुए कहा कि पहली बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विश्वास जताते हुए सरकार बनाया है और इसी विश्वास के साथ विश्वास पर खरा…
सरायकेला: स्थायी वेतन समेत 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत स्वास्थ्य सहियाओ ने शुक्रवार से सरायकेला सदर अस्पताल के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत की है. झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले 23 जनवरी से राज्य भर में अपने मांगों के समर्थन में सहिया आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार से सरायकेला जिले में भी सैकड़ों सहियाओ ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन की शुरुआत की है। इनके प्रमुख मांगों में प्रोत्साहन राशि के बदले 18 हजार प्रति माह वेतन मान। 50 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, सहिया साथी के कार्य दिवस 30 दिन के साथ 24 हज़ार वेतनमान…
गम्हरिया: कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गम्हरिया थाना वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। निरीक्षण कार्यक्रम में पहुंचने पर डीआईजी के साथ सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश एसडीपीओ हरविंदर सिंह भी शामिल हैं जहां गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। दिन भर चलने वाले इस निरीक्षण कार्यक्रम में डीआईजी लंबित कांडों की समीक्षा करेंगे। साथ पुलिस पदाधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देशित किया जाएगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री के 30 जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम को…
आदित्यपुर: एस टाइप स्थित दुर्गा पूजा मैदान में 74 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर हर्ष उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा नेता दिनेश सिंह उर्फ बबलू सिंह के नेतृत्व में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां समाजसेवी मनोज सिंह भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इस मौके पर यहां कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्थानीय कॉलोनी वासियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. ध्वजारोहण के साथ मौजूद लोगों के बीच मिठाइयों का भी वितरण किया गया. इस अवसर…
आदित्यपुर: नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने 74वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आदित्यपुर-1 शेर-ए-पंजाब चौक स्थित आदित्यपुर विकास समिति के कार्यालय के समक्ष झंडोत्तोलन किया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में टीएमएच के चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार, पशु चिकित्सक डॉ एसके रत्नाकर, वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे, युवा समाजसेवी वीरेंद्र यादव, सत्य प्रकाश, रविदास विकास समिति के अध्यक्ष योगेंद्र राम, समाजसेवी रामचंद्र पासवान, राजद नेता एसएन यादव, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा उपस्थित थेl 100 वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आदित्यपुर…
Chaibasa :- दि स्टेट्समैन की 52वीं भिंटेज एंड क्लासिक कार रैली कोलकाता में बतौर प्रतियोगी 1992 से लगातार 29 वीं बार भाग लेने के लिए अपनी 1933 की बनी ब्रिटिश मेक ऑस्टिन कार ORM 108 से गुरमुख सिंह खोखर चाईबासा से रवाना होंगे। कोरोना काल के दो साल 2021 एवं 2022 में कोलकात्ता में रैली आयोजित नहीं की गई थी। आज 26 जनवरी को अपरान्ह 4-00 बजे मुकुंद रूंगटा ने आस्टिन कार ORM 108 एवं गुरमुख सिंह खोखर को रूँगटा हाउस चाईबासा से फ्लैग ऑफ करके शुभकामनाओं सहित कोलकाता के लिए रवाना किया. गुरमुख सिंह खोखर के साथ रसिक लाल…
Gamhariya: गम्हरिया स्थित टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स कंपनी परिसर में 74 वे गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर सीएस वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण करते हुए सलामी दी। कंपनी परिसर में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। मौके पर सीनियर जनरल मैनेजर सीएम वर्मा ने कंपनी सुरक्षाकर्मियों द्वारा निकाले गए परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी दी। इस मौके पर इन्होंने कंपनी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में जन-जन की भूमिका निभाए जाने पर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम के उपरांत सिक्योरिटी एवं फायर कर्मियों द्वारा मनाए जा रहे रोड सेफ्टी…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया. इस मौके पर कई रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर सलामी दी। इस मौके पर इन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस से संबंधित जानकारियां छात्रों को दी। कार्यक्रम में स्कूल के सचिव सत्यप्रकाश सुधांशु, सेवानिवृत्त जज इंद्रासन यादव समेत स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी…
सरायकेला: जिले के आदित्यपुर पुलिस को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धीराजगंज के सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाखों मूल्य के अवैध शराब बरामद करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा आदित्यपुर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने किया। मौके पर इन्होंने बताया कि सतबहिनी के धीराजगंज में बाबू महतो नामक व्यक्ति के घर पर अवैध शराब फैक्ट्री संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम…
Chaibasa :- संत जेवियर्स बालिका विद्यालय चाईबासा में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा सुश्री लक्ष्मी सुरेन के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर भाषण, सामूहिक नृत्य एवं सामूहिक गान विद्यालय एवं कॉलेज की छात्राओं के द्वारा सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया. सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि हमारे पश्चिमी सिंहभूम जिला के बहुत से छात्राओं ने जिला स्तरीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई क्षेत्रों में योगदान देकर अपना क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन किया है. छात्राओं को शुभ संदेश देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि…
Chaibasa :- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. एलएमसी के सदस्य अभिषेक दोदराजका व वरिष्ठ अधिवक्ता एनपी साव द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. शिक्षक देवानंद तिवारी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. विद्यालय कप्तान शिवम सिंह के द्वारा भी विचार व्यक्त किए गए. ‘भारत मेरी मातृभूमि’ कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने देश के 28 राज्यों की वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी। कक्षा तीसरी और चौथी के छात्राओं द्वारा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया…
Saraikela: सरायकेला जिला स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के के मुख्य कार्यक्रम में राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी और राज्य वासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। चंपई सोरेन ,मंत्री झंडोत्तोलन कार्यक्रम से पूर्व मंत्री चंपई सोरेन ने परेड का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और सलामी दी. मौके पर जिले के सभी प्रमुख विभागों द्वारा रंगारंग और आकर्षक झांकियां निकाली गई. जिसमें जिला कृषि विभाग द्वारा तैयार की गई झांकी पूरे कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम लगाने वाले तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकडे़ गये तीनों नक्सली विभिन्न कांडों में वांछित हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली गोईलकेरा बाजार क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. खबर मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा गिलितपि बाजार में छापेमारी कर नक्सली दस्ते के सदस्य सिनु सुरीन को गिरफ्तार किया गया. लोवबेड़ा गांव का सिनु सुरीन संगठन के…
(Shital Bage) Chaibasa :- 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय पश्चिम सिंहभूम चाईबासा द्वारा विशेष कार्यक्रम के दौरान “विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023” में उत्कृष्ट कार्य हेतु 52 AC चाईबासा क्षेत्र के लिए झींकपानी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी को उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस क्रम में झींकपानी प्रखंड कार्यालय (निर्वाचन) कम्प्यूटर ऑपरेटर पवन बेरा, सुपरवाइजर उत्तरा नायक, बहादुला लागुरी तथा बीएलओ कृष्णा मुंडा सहित अन्य 10 बीएलओ को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात…
Chaibasa : झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में ग्राम मुंडा का पद वर्षों से रिक्त पड़े रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिये मुंडा का सत्यापन अनिवार्य होता है। इसके अलावे गांव के छोटे-मोटे विवादों के निपटारे में उनकी प्रमुख भूमिका होती है. ग्रामीण अपना लगान भी मुंडा को ही देते हैं. लेकिन अब मुंडा का पद रिक्त पड़े रहने से ये सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं. मुंडा के अभाव में अब इलाकाई मानकी (बिंगतोपांग मानकी) के सत्यापन को आधिकारिक मान्यता मिली हुई है. रघुनाथपुर…
सरायकेला: 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बुधवार को सरायकेला टाउन हॉल सभागार में कार्यशाला सह मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने शिरकत की और मतदाताओं एवं पदाधिकारियों को शपथ दिलाई. विजय कुमार,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यक्रम नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया. साथ ही मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले जिले के सभी प्रखंड के बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाता रघुनंदन महतो को डिस्ट्रिक्ट…
Chaibasa:- भारत सरकार गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा गणतंत्र दिवस 2023 के पूर्व सैकड़ों केंद्रीय और राज्य पुलिस कर्मियों को विभिन्न पुलिस पदकों की अधिसूचना जारी की गई है. जिसमे पश्चिमी सिंहभूम जिले के 3 पुलिस कर्मियों को विभिन्न पदक देने की घोषणा की है. इनमें वीरता के लिए दिए जाने वाले 3 पदक शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन जवानों के नामों की सूची जारी की है. जिन्हें वीरता के लिए पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक आदि से सम्मानित किया गया है. इस परिप्रेक्ष्य में अर्जुन कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक, पश्चिमी…
Sraikela: सरायकेला थाना क्षेत्र के दुगनी कोल डीपी भारत पैट्रोलियम पंप के सामने बीते रात तकरीबन 11:00 बजे ट्रक और टेलर के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें टेलर पर सवार चालक और खलासी घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात 11:00 बजे ट्रेलर टाटा से चाईबासा माल लोड कर जा रहा था। इस बीच पेट्रोल पंप के पास ओवरटेकिंग के दौरान ट्रक से जोरदार टक्कर हुई ।जिसमें ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और केबिन में बैठे चालक और खलासी घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस को तत्काल सूचित किया गया…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडावीर पंचायत के अंजदबेड़ा में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट हुआ. इस दौरान सीआरपीएफ 197 बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेज दिया गया है. कोल्हान क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों के बड़ी संख्या में उपस्थित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना के सत्यापन के लिए अहले सुबह से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 174 BN, 197 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान…
सरायकेला: ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीएम पब्लिक स्कूल के हॉस्टल से दो सगे भाई शिक्षक की डांट से नाराज होकर रात भर हॉस्टल से गायब रहे। दोनों भाई स्कूल के पास झाड़ियों में छिपे रहे। जिन्हें बुधवार सुबह पुलिस प्रशासन और परिजनों की तत्परता से बरामद किया गया। मामले की जानकारी देते हुए बच्चों के चाचा शंकर महतो ने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ज़िलिंगसोरेन गांव के रहने वाले चारकु महतो के पुत्र 8 वर्षीय सुजीत कुमार ,5 वर्षीय अमित कुमार(दोनो काल्पनिक नाम) छुट्टी के बाद 23 जनवरी को मिलन चौक एलडीएम पब्लिक स्कूल पहुंचे थे। जहां मंगलवार शाम…
Chaibasa :- चाईबासा की खतियानी जोहार यात्रा में बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. मुख्यमंत्री ने संथाली भाषा में अपनी बात शुरू की. कई जिलों से होकर हमारी यात्रा चाईबासा पहुंची है. मुख्यमंत्री होने के बाद भी हम लोग गांव से लेकर जिले तक का दौरा करते रहते हैं. शिबू सोरेन ने जब कहा अलग राज्य बनाएंगे, तो वो लोग कहते थे, राज्य नहीं बनेगा. अलग राज्य की लड़ाई के गवाह के रूप में यहां बुजुर्ग लोग बैठे हैं. अभी भी उस आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने वाले मौजूद हैं. दिशोम गुरु शिबू सोरेन उम्र के एक पड़ाव पर हैं, इसलिए हम…
Chaibasa :- जिला पश्चिमी सिंहभूम तथा सिमडेगा के विभागीय समीक्षा बैठक में चाईबासा आगमन पर मंगलवार को कृषि सह प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी, सिमडेगा विधायक भूषण बाडा का स्वागत कांग्रेस भवन चाईबासा में किया गया. कांग्रेस भवन पहुंचने पर कांग्रेसजनों के द्वारा सभी माननीयों का फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. मंत्री बादल पत्रलेख के चाईबासा कांग्रेस भवन आगमन से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह एवं हर्ष है. मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्या और क्षेत्र की समस्या से अवगत हुए एवं समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल की बात कही.…
Chaibasa:- चाईबासा स्थित कैफिटेरिया में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंझगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे नंदलाल बिरुवा ने हेमंत सोरेन सरकार को आदिवासी मूलवासी विरोधी सरकार बताया है. स्थानीय मूलवासियों के लिए सरकार की कोई योजना नहीं है. चुनाव के समय झूठी सहानुभूति लेने के लिए कुजू डैम को बंद कराने का झूठा आश्वासन उनके पिता तुल्य मंत्री चंपाई सोरेन ने दिया था. बालू की लूट किसी से छुपी हुई नहीं है. बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा आश्वासन दिया गया. मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन के लिए विवश हो गया है. झामुमो ने घोषणा पत्र जारी…
सरायकेला: जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत उषा मोड़ मुख्य मार्ग पर इनोवा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। कांड्रा की ओर से इनोवा कार संख्या JH 05BD 2213 ने बाइक संख्या JH 05 AT 9570 में सवार व्यक्ति धनंजय उराव और बाइक पर बैठी महिला को इनोवा कार गाड़ी ने इतनी जोर टक्कर मारी की मोटर साइकिल के पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक के पीछे बैठी महिला को सिर पर गंभीर चोट लगी है। इनोवा कार चला रहे व्यक्ति ने शराब पी रखी थी।स्थानीय लोगों इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस ने उन्हें टेंपो…
Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बोकारो में चल रहे अंतर जिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने गुमला को एकतरफा मुकाबले में सौ रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इस प्रकार अपने पहले तीनों लीग मैच जीतकर पश्चिम सिंहभूम की टीम बारह अंकों के साथ अपने ग्रुप में पहले स्थान पर बरकरार है और इसका सुपर डिवीजन में क्वालीफाई करना लगभग तय है. कल ग्रुप के अंतिम लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला जामताड़ा से है. बोकारो के सेल ग्राउंड पर खेले गए आज के मैच…
Saraikela: सरायकेला पुलिस को अपराधिक घटना में शामिल फरार चल रहे अपराधी संजय सरकार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है. फरार अपराधी संजय सरकार ने चढ़री बॉर्डर के पास अपराध कर्मी कलीम खान गोली चलाई थी। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरायकेला पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अपराधिक कांड में फरार चल रहा अपराधी संजय सरकार सरायकेला थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है। जिसके बाद पुलिस द्वारा एंटी करंट चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें काले रंग की बिना नंबर प्लेट…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में सिमडेगा एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले में चल रहे विकास से जुड़ी योजनाओं का वरीय पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समीक्षा कर रहे हैं. समीक्षा बैठक सुबग 11.30 बजे से शुरू हुई. इस बैठक में दोनों जिलों के वरीय अधिकारियों व पदाधिकारी उपस्थित हुए. इसमें विभागीय कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अब काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन नियमानुसार सभी कार्य करें. सभी थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए क्वार्रट बनाने का भी…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के मद्देनजर नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल पहाड़ी क्षेत्र में आईडी बिछा रखा है इसी दौरान हाट बाजार जाने के क्रम में एक ग्रामीण युवक आईडी की चपेट में आ गया. घायल युवक को इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पूर्व के दिनों में गोइलकेरा के कटम्बा और आराहसा में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा बिछाए गए हैं. इस…
SARAIKELA: कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा- चौका मार्ग स्थित लखना सिंह घाटी के पास जंगल से एक महिला का शव मंगलवार सुबह मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कांड्रा लखना सिंह घाटी के पास स्थित जंगल मे पेड़ से लटके महिला के शव को सुबह-सुबह सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने सबसे पहले पेड़ से लटके शव को देखा। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैली गयी।घटना की जानकारी फौरन स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची कांड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की…
Chaibasa:- सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर सोमवार शाम साढ़े पांच बजे सिमडेगा से हेलिकोप्टर से सीधे चाईबासा पहुंचे. जहां उन्हें सबसे पहले जिला प्रशासन द्वारा टाटा कॉलेज मैदान में गार्ड ऑफ़ ओनर दिया गया. इसके बाद चाईबासा में उनके स्वागत के लिए पहले से मंत्री जोबा मांझी, विधायक दीपक बिरुआ, सुखराम उरांव, निरल पूर्ति आदि ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका चाईबासा में स्वागत किया. मौके पर कोल्हान कमिश्नर मनोज कुमार, डीआईजी अजय लिंडा, डीसी अनन्य मित्तल, एसपी आशुतोष शेखर आदि भी मौजूद रहे. चाईबासा पहुँचते ही सीएम हेमंत सोरेन ने चाईबासा…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालड़ीह बस्ती संजय नगर निवासी वृद्ध रामजतन राम आदित्यपुर थाने में बेटा बहू द्वारा प्रताड़ित किए जाने संबंधित शिकायत की है। पीड़ित रामजतन राम ने थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि बेटा आशीष कुमार और बहू नेहा इन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. इन्होंने बताया कि बहु द्वारा अक्सर इनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। और खाना भी नहीं दिया जाता। बीमार होने के चलते दवाइयां भी बंद की जा रही है। पीड़ित रामजतन राम ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बेटा बहू के प्रताड़ना से तंग आ चुके हैं…
Adityapur: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग आरआईटी मोड़ के पास एएसएल मोटर्स के ठीक सामने सोमवार दोपहर नए स्कूटी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया जिससे स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजुकी कंपनी के नए स्कूटी पर सवार होकर महिला आईटीमोड़ तरफ जा रही थी तभी अचानक स्कूटर में आग लग गया। देखते ही देखते कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण किया जिसके बाद महिला स्कूटी छोड़ भाग खड़ी हुई। इधर सड़क पर आगजनी से अफरा- तफरी का माहौल मचा रहा. बाद में स्थानीय आदित्यपुर पुलिस…
Chaibasa : सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से सोमवार को टोंटो प्रखंड अंतर्गत पंचायत बामेबासा, ग्राम हाड़िरा को पच्चीस केवीए का ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग के द्वारा उपलब्ध करा दिया गया. ज्ञातव्य हो कि एक महीना पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था. स्थानीय लोगों ने सांसद गीता कोड़ा से संपर्क कर समस्या से अवगत करवाया था. जिस पर सांसद गीता कोड़ा ने विभाग को निर्देश देकर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया. साथ ही सांसद गीता कोड़ा ने विधुत विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनावश्यक रूप से ग्रामीणों के ऊपर बिजली बिल बकाया का लेकर प्राथमिक दर्ज नहीं किया…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा -कांड्रा मुख्य सड़क स्थित आशियाना चौक के पास नेशनल ट्यूब कंपनी के गोदाम सोमवार दोपहर दिनदहाड़े चोरी करने को दे युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा . दोपहर 12:30 बजे युवक गोदाम के पिछले हिस्से से पूछा जहां गोदाम में रखे सामानों को चुराकर भागने लगा तभी स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी और लोगों ने उसे धर दबोचा और जमकर धुनाई की फिलहाल रंगे हाथों धराए युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
आदित्यपुर: थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के शिवपुरी कॉलोनी चोरों ने घर का ताला तोड़ तकरीबन 4 लाख मूल्य के चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना रविवार रात की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया शिवपुरी कॉलोनी निवासी बर्तन कारोबारी सनातन पाल रविवार शाम अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। इस बीच चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ते हुए घर में प्रवेश किया और सभी सामानों को बिखेरते हुए अलमारी में रखे 2 लाख नगद और तकरीबन 2 लाख मूल्य के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इधर वापस घर लौटने…
संवाददाता (अमन ओझा) Gamhariya : जेवियर स्कूल में विद्यालय के नोवें वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह प्रतियोगिता जूनियर बच्चों के द्वारा आयोजित की गई थी।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 157 बटालियन आदित्यपुर के कमांड ऑफिसर भूपाल सिंह,वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 157 बटालियन आदित्यपुर ऐडजुटेंट मनोज कुमार यादव और सेंट्रल पब्लिक स्कूल,आदित्यपुर की प्रधानाचार्य मौसमी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस मौके पर विद्यालय के वार्षिक खेलकूद महोत्सव में अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर खेल की विधिवत शुरुआत की।विद्यालय के छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के एकल,ग्रुप प्रतियोगिता और पिरामिड…
Chaibasa:- झारखंड पान- तांती स्वांसी कल्याण समिति पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा वार्षिक सम्मेलन सह मिलन समारोह कार्यक्रम कुजु नदी तट पर आयोजित की गई. जिसमें झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया. इस अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. उक्त कार्यक्रम में स्वर्गीय पान गुरू मुकुंद राम तांती, स्वर्गीय प्रधान मलुवा, स्वर्गीय हरिदास तांती एवं रोबोट दास जैसे समाज के अग्रणीय महानुभाव के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में…
Chandil: चांडिल अनुमंडल बार एसोसिएशन और इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को चांडिल डैम आईबी में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश विजय कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम में चांडिल बार एसोसिएशन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। जिसमें डिस्टिक जज विजय कुमार ने मौजूद अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय प्रक्रिया को अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाना न्यायपालिका का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मामलों का न्यायपालिका में निष्पादन हो इसे लेकर…
Chaibasa :- प्रमंडलीय आयुक्त सिंहभूम “कोल्हान” प्रमंडल मनोज कुमार के द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित पश्चिमी सिंहभूम जिला भ्रमण कार्यक्रम आगामी 23 और 24 जनवरी के मद्देनजर मुख्य कार्यक्रम स्थल टाटा कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया गया. आगामी 24 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री का चाईबासा जिला मुख्यालय स्थित टाटा कॉलेज मैदान में चाईबासा और सिमडेगा जिले का संयुक्त समीक्षा बैठक प्रस्तावित है. उक्त के आलोक में आज प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था, समुचित पार्किंग की व्यवस्था, मंत्री, विधायक गण और पदाधिकारियों हेतु बैठने की व्यवस्था, हेलीपैड का निरीक्षण किया गया और जहां कमी पाई…
Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बोकारो में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर -19 (प्लेट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने सरायकेला-खरसावां जिला को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. पश्चिमी सिंहभूम की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पूर्व कल खेले गए मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने पाकुड़ को पराजित किया था. आज की जीत के साथ पश्चिमी सिंहभूम के कुल आठ अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में पहले पायदान पर है. बोकारो के ट्रेनिस हॉस्टल ग्राउंड…
Chaibasa :- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चाईबासा में 24 जनवरी को आयोजित खतियानी जोहार यात्रा को लेकर विधायक दीपक बिरुवा गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसके तहत लोगों को खतियानी जोहार यात्रा के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं. रविवार सुबह भी विधायक दीपक बिरुवा के नेतृत्व में महुलसाई और खप्परसाई में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया. जिस पर विधायक जी को कार्यकर्ता, समर्थको के साथ आम जनता का समर्थन भी मिला. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि मुख्यमंत्री चाईबासा खूंटकटी मैदान में 24 जनवरी को खतियानी जोहार यात्रा…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गया. पुलिस एवं PLFI उग्रवादियों के बीच दोनों ओर से सैकडों राउंड गोलियां चली है. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित बांगुर जंगल में दिकी लता गांव के समीप पीएलएफआई नक्सलियों का एक दस्ता आने की सूचना पुलिस को मिली थी. घटना के बाद 109 बटालियन सीआरपीएफ, जैप और झारखंड पुलिस के जवानों के साथ बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में देर रात नक्सलियों के विरुद्ध…
सरायकेला: झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देश पर जनवरी माह से कार्ड धारी और लाभुकों को अब खाद्यान्न उठाव के एवज में कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसे लेकर सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिला आपूर्ति विभाग लगातार प्रचार -प्रसार अभियान चला रहा है। प्रदीप भगत, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में लाभुकों को निशुल्क खाद्यान्न आपूर्ति योजना के संबंध में जानकारियां दी जा रही है और विभिन्न माध्यमों से भी लाभुकों को अवगत कराया जा रहा है।…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया घोड़ा बाबा मंदिर के पास शनिवार शाम हाइड्रा और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम तकरीबन 5:00 बजे की बतायी जा रही है. जब तेज गति से आ रहे ऑटो की सीधी टक्कर हाइड्रा गाड़ी से हो गई ।जिसमें ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद ऑटो चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। घटना के बाद कुछ देर तक सड़क यातायात बाधित रहा। इधर सड़क दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा आदित्यपुर…
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन लिमिटेड के प्लांट 3 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर में कुल 501 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। आर एस बी कंपनी में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में बता मुख्य अतिथि के रुप में सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल शामिल हुए जहां उन्होंने कंपनी के सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्यों की सराहना करते हुए रक्तदान शिविर की सराहना की उपायुक्त ने कहा कि कंपनी के सभी प्लांटों में समय-समय पर रक्तदान आयोजित कर जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाने का नेक कार्य किया जा…
Chaibasa :- आदिवासी हो समाज महासभा, कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटु, चाईबासा में कुड़मी-महतो द्वारा आदिवासी बनने की माँग के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कोल्हान आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष-सह-पूर्व डिप्टी स्पीकर, बिहार विधानसभा देवेन्द्र नाथ चम्पिया ने किया. इस बैठक में आदिवासी समन्वय समिति, राँची से विशेष रूप से पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उराँव, पूर्व शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार, देव कुमार धान, सिंहभूम चाईबासा के पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू,सामाजिक कार्यकर्त्ता लक्ष्मी नारायण मुंडा, प्रेमशाही मुंडा आदि शामिल हुए. बैठक में कुड़मी-महतो द्वारा आदिवासी सूची में सम्मिलित होने की माँग…
Adityapur: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, ऊर्जा विभाग द्वारा 21 जनवरी को जमशेदपुर समेत सरायकेला प्रमंडल में ऊर्जा मेले का आयोजन किया गया. जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत विभाग से जुड़े समस्याओं का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया. Video विद्युत अवर प्रमंडल आदित्यपुर में आयोजित ऊर्जा मेले में प्रमुख रूप से विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्रवण कुमार मौजूद रहे. जहां इनका स्वागत कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद द्वारा किया गया. मेले में रंगारंग झांकी के माध्यम से बिजली उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विद्युत योजनाओं से भी अवगत कराया गया. ऊर्जा मेले में प्रमुख रूप से बिजली बिलिंग,…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सीआरपीएफ 197 बटालियन मुख्यालय के जवान बादल मुर्मू पिछले 16 दिनों से लापता है. वो छुट्टी लेकर गया था. उसके बाद से उसका कोई पता नही चल रहा है. इस संबंध में बटालियन के पदाधिकारी ने 6 जनवरी को मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में कहा गया है कि 6 जनवरी को सीआरपीएफ का जवान बादल मुर्मू छुट्टी लेकर गया था. जिसके बाद अभी तक नहीं लौटा है. इस संबंध में उसके घर वालों को भी जानकारी नहीं है. लिखित शिकायत मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र…
सरायकेला: जिले के तेज तरार पुलिस पदाधिकारी में शामिल 2012 बैच के गैलंट्री अवॉर्डी इंस्पेक्टर आलोक दुबे को पुलिस लाइन दुगनी में संपन्न हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर से सब इंस्पेक्टर प्रमोशन ट्रेनिंग प्रोग्राम में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक के अवार्ड से सम्मानित किया गया है .इन्हें ये सम्मान कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा और एसपी आनंद प्रकाश द्वारा दिया गया। शुक्रवार को दुगनी पुलिस केंद्र में आयोजित हुए पासिंग परेड में शिरकत करते हुए कोल्हान रेंज डीआईजी अजय लिंडा ने 47 एएसआई से प्रोन्नत हुए एसआई को प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में…
Adityapur: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली संबंधित समस्याओं का निष्पादन करने के उद्देश्य से एक दिवसीय ऊर्जा मेला का आयोजन 21 जनवरी शनिवार को गम्हरिया स्थित दुर्गा पूजा मैदान में किया जा रहा है। बिजली से जुड़ी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा करने के उद्देश्य से ऊर्जा मेले में उपभोक्ताओं के मामलों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. जिसमें विद्युत विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कनेक्शन, बिलिंग के अलावा झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे विद्युत संबंधित योजनाओं की भी जानकारी उपभोक्ताओं को…
चाईबासा:- नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं सर्च ऑपरेशन के दौरान पश्चिम सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका बीहड़ जंगल मे एक आईडी ब्लास्ट हुआ है. जिसमें कोबरा के 1 जवान घायल हुए हैं घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा जा रहा है. इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुष्टि की है. बता दें कि पश्चिम सिंहभूम जिले अंतर्गत कोल्हान के जंगलों में भाकपा माओवादी हार्डकोर नक्सली एक करोड़ के इनामी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भाष्कर एवं एक करोड़ रुपये के इनामी केन्द्रीय कमेटी सदस्य पतिराम…
Saraikela: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर में वन विभाग द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से रह रहे मकानों को ध्वस्त किया गया। सरायकेला वन विभाग के आरएफओ प्रमोद सिंह की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया। जहां बलरामपुर में वन विभाग की जमीन पर नए निर्माण हो रहे आधा दर्जन मकानों को ध्वस्त किया गया। इससे पूर्व विभाग द्वारा अवैध तरीके से निर्माण कर रह रहे लोगों को जमीन खाली किए जाने संबंधित नोटिस दिए गए थे। जिसके बाद शुक्रवार को यह कार्रवाई की गई है। इधर इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों…
गम्हरिया: टाटा स्टील ग्रोथ शॉप (टीजीएस) प्रबंधन ने नये साल में पदाधिकारी-कर्मचारियों को प्रदूषण रहित वाहनों की सौगात दी है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक कार प्रदान किया गया है। प्रबंधन के इस कदम से अधिकारी-कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। गुरुवार को कंपनी परिसर में टीजीएस चीफ अरुण कुमार झा एवं जीएम शरद कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर इवी के तीन कारों को एक साथ आवागमन के लिए समर्पित किया। उस अवसर पर शर्मा ने कहा कि इवी कार का इस्तेमाल कंपनी के कार्यों के लिए किया जाएगा।…
Chaibasa:- चाईबासा पुलिस के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से पश्चिमी सिंहभूम जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अफीम का खेती करने वाले ग्रामीणों में जागरूकता आ रही है. इसका उदाहरण गुरुवार को टेबो थाना के चाकी गांव में देखने को मिला. टेबो थाना प्रभारी सुबोध सिंह मुंडा के नेतृत्व में पुलिस ने अफीम की खेती करने के नुकसान के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया. इसके साथ ही अफीम की खेती ना करने की बात कही. थाना प्रभारी की बात पर ग्रामीणों ने पुलिस की उपस्थिति में ही करीब 5 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को…
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में गुरुवार को रांची प्रक्षेत्र के आईजी पंकज कंबोज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान पर्यवेक्षक आरक्षी पदाधिकारी, सुपरवाइजरी ऑफिसर की पूरे वर्ष भर की समीक्षा की गई. उनके द्वारा यदि किसी थाने का निरीक्षण नहीं किया गया है, तो अगले दो माह में निरीक्षण पूर्ण करेंगे इसके अलावा कई निर्देश दिए गए हैं. आईजी पंकज कंबोज ने कहा कि चाईबासा जिले में अभी तक जब से झारखंड बना है तब से अब तक कितने नक्सली नक्सल कांडों में आरोपपत्रित हुए हैं. उनकी सूची तैयार कर उनका सत्यापन कराने,…
Saraikela: मां को डायन कहने पर बेटे द्वारा 60 वर्षीय वृद्ध को मारपीट कर घायल किए जाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है। घटनाक्रम के अनुसार सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर गांव में रहने वाले अनिल नायक ने गांव के 60 वर्षीय वृद्ध चंदा नायक को सिर्फ इसलिए मारपीट कर घायल कर दिया कि उसने अनिल नायक के मां को डायन कहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय वृद्ध चंदा नायक की बेटी की दीपिका नायक की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद डायना बिसाही का आरोप लगाते हुए…
गम्हरिया: दिवंगत भाजपा नेता गणेश महतो के असामयिक निधन पर शोक जताने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को गम्हरिया स्थित उनके आवास पहुंचे. जहां परिजनों से मिलकर केंद्रीय मंत्री ने ढांढस बंधाया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि स्वर्गीय गणेश महतो पार्टी के सच्चे और कर्मठ सिपाही के तौर पर हमेशा सक्रिय रहते थे। पार्टी क्रियाकलापों को आगे बढ़ाने मे इनका अतुलनीय योगदान है। श्री मुंडा ने कहा कि सांसद प्रतिनिधि के कार्यों को भी उन्होंने बखूबी निभाया है। इनके असामयिक निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में कर पाना संभव…
गम्हरिया: थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स से दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। चोरों द्वारा कंपनी के भीतर से फेंके गए लोहे के चिमनी के भाग को चुराने का प्रयास किया गया। जिसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा खदेड़े जाने पर चोर मालवाहक टेंपो समेत लोहे के चिमनी को चोर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स गेट नंबर 2 के पास से प्लांट के अंदर से लोहे के चिमनी के भाग को फेंका गया। जिसे पहले से तैनात चोरों द्वारा मालवाहक टेंपो(JH05CC 2004) में लादकर भागने का प्रयास किया गया। इस…
आदित्यपुर: रैफ( रैपिड एक्शन फोर्स )के 106 बटालियन के सहायक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने आदित्यपुर फुटबॉल मैदान के पास स्थित न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के स्कूली बच्चों को रैफ के कार्यप्रणाली की जानकारियां प्रदान की। रैपिड एक्शन फोर्स द्वारा आदित्यपुर में 26 जनवरी और ब्राउन शुगर अवैध खरीद-फरोख्त के रोकथाम को लेकर कैंप किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को फ्लैग मार्च के बाद गुरुवार सहायक कमांडेंट ने न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में स्वच्छता अभियान के साथ स्कूली बच्चों को रैपिड एक्शन फोर्स के क्रियाकलापों की जानकारी दी। इस मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, स्कूल…
Adityapur: झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश पांडेय ने त्रिपुरा में मोटरसाइकिल रैली के दौरान किए गए अंधाधुंध फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए इसे भाजपा के द्वेष भरी राजनीति का परिचायक बताया है। उन्होंने कहा भाजपा जिस प्रकार सत्ता के नशे में चुर होकर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर प्रहार कर रही है, जनता इसका जवाब भाजपा के अभिमान का 2024 में अंत करके देगी। विदित है कि उक्त रैली में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ0 अजय कुमार भी शामिल थे। बताया कि त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर…
Chaibasa:- झारखंड लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रथम उपसमाहर्ता (सीमित) प्रतियोगिता परीक्षा 2006 में झींकपानी प्रखंड अंतर्गत अंचल कार्यालय में पदास्थापित प्रधान लिपिक विजयलक्ष्मी सिंकू ने सफलता प्राप्त की है. उनकी इस सफलता से अंचल एवं प्रखंड के कर्मियों में हर्ष व्यापत है. अंचलाधिकारी अनुप कच्छप एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी ने हर्ष जताते हुए विजयलक्ष्मी सिंकू को पुष्प भेंटकर बधाई दी. इस मौके पर अंचल एवं प्रखंड के कर्मियों ने भी बधाई दी.बता दें की कुछ दिनों पूर्व ही उनकी पदोन्नति के लिए कार्यालय अधीक्षक पद की अनुशंसा भी की गई है. लेकिन JPSC के इस परिणाम…
Saraikela: सरायकेला पुलिस मुख्यालय में बुधवार को रांची प्रक्षेत्र के आईजी पंकज कंबोज ने वार्षिक समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें आईजी ने जिला पुलिस से प्राप्त जानकारियों के आधार पर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए. आईजी पंकज कंबोज ने बैठक में इस वित्तीय वर्ष में अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। जिसमें 15 मार्च तक सभी अधूरे कार्य को पूरा करने फ़ाइल को अपडेट करने संबंधित निर्देश एसपी को दिए ।आईजी ने बताया कि केस निष्पादन के अलावा गुंडा पंजी को अपडेट करने अपराधकर्मियों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है। आईजी…
आदित्यपुर: फुटबॉल मैदान स्थित दिंण्डली सार्वजनिक टुसू मेला कमेटी द्वारा 2 साल बाद वृहद स्तर पर एक दिवसीय टुसु मेला का आयोजन किया गया जिसमें दूरदराज क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों शामिल हुए। फुटबॉल मैदान में आयोजित हुए टुसू मेला में सुबह से ही दूरदराज क्षेत्र से टुसू प्रतिमाएं लोगों का आना लगा रहा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध झुमर सम्राट संतोष महतो ने कुड़मली गीतों पर लोगो को खुब झुमाया। मेले में आदित्यपुर गम्हरिया समेत जमशेदपुर से भी टुसू प्रतिमाएं और चौडल शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय वार्ड पार्षद राजरानी महतो, मंत्री प्रतिनिधि गुरु प्रसाद महतो, कुर्मी…
