सरायकेला: नालसा न्यू दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा आगामी 11 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बुधवार को बैंक के अधिकारियों की बैठक सरायकेला सर्किट हाउस में आयोजित की गई. जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सभी बैंक के अधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में वादों के निष्पादन की दिशा में प्रयास करने को कहा. ताकि अधिक से अधिक संख्या में आम लोग राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभान्वित हो सके.बैठक में बैंक से संबंधित अधिकारी तथा प्रतिनिधि उपस्थित रहे. सभी ने अधिक से अधिक वाद…
Author: The News24 Live
Chaibasa:- चाईबासा तांबो स्थित खूंटकटी मैदान में 24 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में झामुमो सदर चाईबासा और नगर कमेटी से 20 हजार कार्यकर्ताओं व जनसमूह की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. इस आशय का निर्णय बुधवार को सरनाडीह में आयोजित तैयारी बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता इस कार्यक्रम के सदर प्रखंड पर्यवेक्षक डोमा मिंज और संचालन झामुमो सदर प्रखंड अध्यक्ष सतीश सुंडी ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से माननीय विधायक दीपक बिरुवा और जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी मौजूद रहे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि…
Saraikela: राज्य के सभी जिलों में यूपीए महागठबंधन के द्वारा “खतियानी जोहार यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । आगामी 30 जनवरी 2023 को द्वितीय चरण के “खतियानी जोहार यात्रा” कार्यक्रम के तहत सरायकेला- खरसवॉ जिला में भी कार्यक्रम तय किया गया है. जिसके तहत जिला मुख्यालय सरायकेला में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाना है जिसमें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन समेत राज्य कैबिनेट के मंत्री, जिला के सभी विधायक और सांसद समेत महागठबंधन दलों के राज्य स्तरीय नेतागण शामिल होंगे । कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला में झामुमो के माननीय विधायकों और झामुमो जिला समिति…
Sarailkela: आईजी पंकज कंबोज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को सरायकेला पुलिस मुख्यालय पहुंचे. जहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर इनका स्वागत किया गया. आईजी विजिट को लेकर सरायकेला पुलिस महकमे में कई दिनों से तैयारी चल रही थी. पुलिस विभाग से जुड़े समीक्षात्मक बैठक में सरायकेला खरसावां जिले के वरीय पुलिस अधिकारी शामिल है। दिन भर चलने वाले इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जानी है। बैठक में कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश के अलावा अन्य वरीय अधिकारी और पदाधिकारी गण मौजूद हैं।
Saraikela: कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायकेला- मुख्य मार्ग शेन इंटरनेशनल स्कूल के पास बीती रात दो टेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि आगे पीछे चल रहे ट्रेलर में टक्कर हुई है। जिसमें आगे चल रहे ट्रेलर के अचानक ब्रेक मारने से पीछे आ रही टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रहेगी की इस दुर्घटना में पीछे टेलर चला रहा चालक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद बुधवार सुबह कांड्रा पुलिस द्वारा दोनों गाड़ियों को सड़क से हटाया गया जिसके बाद सड़क पर यातायात बहाल हो सका।
Adityapur: आदित्यपुर हरिओम नगर शिवकाली मंदिर में विगत 11 जनवरी से चल रहे सात दिवसीय भगवत कथा का समापन मंगलवार शाम महाभंडारे के साथ किया गया. जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए मथुरा से आए कथावचक हिमांशु जी महाराज द्वारा विगत 7 दिनों से रोजाना भगवत कथा प्रसंग का वाचन किया जा रहा था. सातवें और अंतिम दिन इन्होंने श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता प्रसंग का वर्णन किया. जिसे सुन भक्तगण भावविभोर हो उठे. भगवत कथा समापन के अंतिम दिन हिमांशु जी महाराज ने कृष्ण संतति वर्णन, सुदामा चरित्र ,व्यास पूजन समेत अन्य विषयों पर कथा वाचन किया. समापन के…
Adityapur: सामाजिक संस्था शनिदेव भक्त मंडली एक पहल समाज के लिए का छठा स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार शाम आदित्यपुर स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार मौजूद हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमजीएम अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, जमशेदपुर के सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार माझी, जमशेदपुर ब्लड बैंक जीएम संजय चौधरी, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार डीएवी एनआईटी के प्रिंसिपल ओपी मिश्रा मौजूद रहे ।स्थापना दिवस के मौके पर 60 दरिद्र नारायण को भोजन कराया…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला में चोरी की घटना सामने आयी हैं।जहाँ चोरो ने बंद घर ताला तोड़ घर में रखे बाइक समेत नगद 5 हज़ार रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझीटोला अंतर्गत नेताजी पथ निवासी सुकमार मजूमदार 14 जनवरी को टुसू पर्व मनाने अपने ससुराल घाटशिला गए थे। इस बीच चोरों ने घर का ताला तोड़ घर में रखे पैशन प्रो मोटरसाइकिल(JH05BZ 0218) अलमीरा में रखे नगद ₹5000 चुरा लिए .घटना की जानकारी 16 जनवरी को पड़ोसियों द्वारा इन्हें टेलीफोन के माध्यम से दी गई. इसके बाद पीड़ित सुकुमार मजूमदार…
Chandil: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 शहरबेड़ा चौक के पास मंगलवार सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतक फाइल फोटो मृत बाइक सवार व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पितकी निवासी कैलाश गोप के रूप में की गई है। जो सुबह तकरीबन 8:00 बजे बाइक पर सवार होकर जमशेदपुर जा रहा था। इस बीच शहरबेड़ा चौक के पास ट्रक द्वारा बाइक में ठोकर मार दी गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा चांडिल पुलिस और एंबुलेंस…
Adityapur: आरएसबी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने भारत के एलसीवी बाजार में दस्तक दी है कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ईवीआर मोटर्स, इस्राइल के साथ साझेदारी की हैं. दिल्ली के प्रगति मैदान में 16वें ऑटोएक्सपो 2023 में दोनों कंपनियों के बीच हुए साझेदारी में आरएसबी ट्रांसमिशन के डायरेक्टर – बिजनेस स्ट्रेटजी निशित बेहरा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं जिनमें इनके साथ ओफर डोरोन, सीईओ, ईवीआर मोटर्स, एसके बेहरा, वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आरके बेहरा, चेयरमैन और आरएसबी के अन्य शीर्ष अधिकारी समूह और ईवीआर मोटर्स लोग उपस्थित थे ।आरएसबी ट्रांसमिशन (इंडिया) लिमिटेड ने ईवीआर मोटर्स, इज़राइल के साथ साझेदारी…
Chaibasa : स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत प०सिंहभूम जिला के रेलवे स्टेशनों में हाईटक यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में सोमवार को देर शाम महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे अर्चना जोशी के चाईबासा रेलवे स्टेशन आगमन पर प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने ज्ञापन सौपा है. महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे को प्रेषित ज्ञापन में त्रिशानु राय ने कहा कि रेलवे मंत्रालय के द्वारा स्टेशन पुनर्विकास योजना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. जिसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों का हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षण का केन्द्र बनाए जाने…
Chaibasa : – रेलवे के द्वारा पदापहाड़ से नोवामुंडी रास्ते में रेलवे लाइन के सामने गड्ढा खोदकर रास्ता को अवरूद्ध किये जाने के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंदोलन किया. इस दौरान मधु कोड़ा के साथ ग्रामीणों ने पदापहाड़ से डांगुवापोसी रेल लाईन के किनारे किनारे से पैदल करीब 8 किलोमीटर चलकर डांगुवापोसी फुटबॉल मैदान पहुंचे. ग्रामीणों ने रास्ते भर रेलवे द्वारा पदापहाड़ मे रेल लाईन पर रास्ता रोकने के लिए रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराबाजी किया. डांगुवापोसी में विधायक सोनाराम सिंकु ने प्रदर्शनकारियों का स्वागत किया. दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक…
आदित्यपुर: टुसू झारखंड संस्कृति की झलक देता है परंपरा को बचाए रखने टुसू मेले का आयोजन किया जाना अत्यंत आवश्यक है. जिससे आपसी मेलजोल और भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है. उक्त बातें जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने सोमवार शाम आदित्यपुर के सीतारामपुर डैम के निकट आयोजित बांधो दराहा टुसू मेला में कही। Video तकरीबन 2 वर्ष बाद आयोजित हुए सीतारामपुर टूसु मेला में आदित्यपुर गम्हरिया समेत सरायकेला और आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में टूसू प्रतिमाएं शामिल हुई ।इस वर्ष भी यहां टुसू प्रतिमाओं के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पारंपरिक तरीके से सुसज्जित प्रतिमाओं को…
Jamshedpur: झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ने से उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस द्वारा आज चेन्नई भेजा गया। वह दो दिन से बीमार थे और उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Video पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि उन्हें 2 दिन से बुखार आ रहा था। साथ ही उन्हें मधुमेह बीमारी की शिकायत थी। उनका शुगर लेवल कम हो जा रहा था। उन्हें कोरोना नहीं है। वैसे वह फिट है, लेकिन मधुमेह की गड़बड़ी के कारण बहुत तेजी से ऊपर नीचे होने के कारण, जहां वे चेन्नई में इलाज…
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी में स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका अवासिय विद्यालय की वार्डन की प्रताड़ना से परेशान होकर 61 छात्राओं ने रविवार की 1 बजे रात को ही आवासीय विद्यालय छोड़कर पैदल मुख्यालय चाईबासा के लिए निकल पड़ी. लगभग 17 किलोमीटर पैदल चलने के बाद छात्राओं ने सुबह 6 बजे चाईबासा पहुंच गई और सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय से संपर्क कर सारी बातें बताई. छात्राओं की माने तो कस्तुरबा गांधी बालिका अवासिय विद्यालय की वार्डन छात्राओं से पढ़ाने के बजाय शौचाल की सफाई से लेकर कई अन्य तरह के काम लेती हैं. इन्हीं सब मामलों को लेकर…
कांड्रा: अखान यात्रा पर कांड्रा बाजार के मुख्य मार्ग स्थित माँ पाउड़ी मंदिर में पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। पूजा कमेटी द्वारा मंदिर को भव्य तरीके से रंग रोगन कर खूबसूरत आकर्षक झंडों से सजाया गया। ऐसी मान्यता है कि राजतंत्र के समय से यहां हर साल पूजा चलते आ रही है।जो ग्रामीणों की आस्था से जुड़ा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त यहां सच्चे मन से मां पाउड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है पूजा में बढ़-चढ़कर कमेटी के मनोरंजन नंदी, अशोक प्रसाद, सूरज प्रसाद, देवनाथ साव, प्यारे…
Saraikela: गम्हरिया स्थित घोड़ा बाबा मंदिर में हर साल अखान जात्रा के दिन भगवान बलराम की पूजा धूमधाम से की जाती है. भगवान बलराम को ग्राम देवता के रूप में यहां पूजा जाता है. मान्यता है, कि वर्षो पूर्व क्षेत्र में भीषण महामारी फैली थी. जिसके बाद पूर्वजों ने भगवान बलराम का आह्वान किया था, और यहां उनके वाहन के रूप में घोड़े का स्थापना किया था. जिसके बाद क्षेत्र से महामारी समाप्त हुई थी. तब से लेकर आज तक परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. जिनकी मन्नते पूरी होती है, वे मिट्टी के घोड़े यहां चढ़ाते हैं. इसके…
खरसावां : खरसावां के प्रसिद्ध शक्ति पीठ आकर्षिणी माता के दरवार में रविवार को आखान यात्रा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए तथा पूजा अर्चना की। मां आकर्षणी की पीठ पर पूजा अर्चना करने के लिये कोल्हान के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचे थे। सुबह पांच बजे शुरु हुई मां आकर्षणी की पूजा देर शाम तक चलती रही। खरसावां के चिलकु स्थित रमणीक पहाड़ी की चोटी पर स्थित माता के पीठ पर जा भक्तों ने तीन सौ फीट की ऊचाई चढ़ कर पूजा अर्चना की। मन्नत पूरी होने पर दो हजार…
गम्हरिया: एनआरएचएम के स्थायीकरण समेत विभिन्न मांगों को ले नेशनल रुरल हेल्थ मिशन कर्मियों ने गम्हरिया सीएचसी से कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। इस दौरान सोमवार को सीएम आवास घेराव व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। एएनएम सुशीला ने बताया कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की जाएगी तब तक राज्य, जिला व प्रखंड स्तर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसमें पुष्पा महतो, अर्चना कुमारी, बबिता महतो, उर्मिला कुमारी, रेनु कुमारी, रीना कुमारी, अंजू कुमारी, विवेचना महतो, अहिल्या कुमारी, अपर्णा जाना, पद्मावती गिरी, ललिता…
Saraikela: सरायकेला खरसावां सडक पर कीता पैट्रोल पंप के पास बाइक एवं स्कूटी के सीधी टक्कर में 32 वर्षीय विश्वामित्र गोप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना मे मुरुप पंचायत के मुखिया दंपती गम्भीर रूप से घायल हो गए । घटना रविवार शाम 6 बजे के आसपास की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुरुप पंचायत की मुखिया पानो माहली अपने पति शंभु माहली के साथ सरायकेला से नया स्कूटी खरीदकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इस बीच कीता पैट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही बाइक के साथ सीधी…
Chaibasa : यूनाइटेड क्लब नवागांव द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. फाइनल के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में बर्थडे स्पेशल गुड़ा ने 1-0 से रोड ब्रदर्स लीसिया को हराकर खिताब जीता. मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि साईं स्पंज के प्रबंधक नीरज संदवार, जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी ने विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में वृद्धि के साथ शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में काफी मदद करता है. खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो…
Saraikela: राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ने पर शनिवार रात उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की विशेष निगरानी में मंत्री चंपई सोरेन का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि शनिवार शाम तबीयत बिगड़ने और बुखार आने के बाद चंपई सोरेन को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों द्वारा मंत्री चंपई सोरेन के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखी गई है। गौरतलब है कि रविवार को मकर सक्रांति और टुसू पर्व के मद्देनजर मंत्री चंपई सोरेन को कई कार्यक्रमों में शामिल होना था लेकिन तबीयत बिगड़ने पर वे…
गम्हरिया: प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत की मुखिया सिमरन सामड के शव का अंतिम संस्कार रविवार को बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में किया गया। इससे पूर्व जगन्नाथपुर स्थित उनके आवास से शव यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में जगन्नाथपुर पंचायत के लोग शामिल हुए। सभी ने नवनिर्वाचित मुखिया के असामयिक निधन को अपूरणीय क्षति बताया। हसमुख मिजाज और कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली मुखिया के मृत्यु से पूरे जगन्नाथपुर पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर देखी गई। रविवार सुबह टीएमएच शीतगृह से शव जगन्नाथपुर आवास लाया गया जहां से शव यात्रा प्रारंभ हुई। इनके पति चंद्रमोहन सामड ने…
आदित्यपुर: सपड़ा- दोमुहानी नदी तट पर मकर सक्रांति और झारखंड के लोकप्रिय टुसू पर्व को लेकर नदी में स्नान करने लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रविवार सुबह से लेकर शाम तक बड़ी संख्या में लोग सपड़ा दोमुहानी नदी तट पहुंचे और दान पुण्य किया। प्रियंका मंडल, आयोजक दोमुहानी नदी तट पर इस वर्ष भी समाजसेवी स्वर्गीय जनक मंडल की स्मृति में हजारों लोगों के बीच वस्त्र और भोग का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय जनक मंडल की सुपुत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रियंका मंडल की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसे सफल…
आदित्यपुर: सनातन धर्म में दान पुण्य का परंपरा है, जिसका निर्वहन करते हुए रविवार को समाजसेवी अर्चना मिश्रा के द्वारा बाउरी पाड़ा बस्ती में महिलाओं के बीच में 100 साड़ी तथा 100 पुरुषों के बीच लुंगी, गंजी, गमछा का वितरण किया गया। समाजसेवी अर्चना मिश्रा द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। रविवार को भी बावरी बस्ती के लोगो के बीच कपड़ा का वितरण किया हैं। इस दौरान उन्हें मकरसंक्रांति, टुसू को बधाई दी गई। मौके पर समाजसेवी अर्चना ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है। जो लोग जरूरतमंदों की सेवा करते हैं, वही सच्ची…
Chaibasa:- राज्य के सभी जिलों में यूपीए महागठबंधन के द्वारा “खतियानी जोहार यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 24 जनवरी 2023 को द्वितीय चरण के “खतियानी जोहार यात्रा” कार्यक्रम के तहत प० सिंहभूम जिला में भी कार्यक्रम तय किया गया है. जिसके तहत जिला मुख्यालय चाईबासा में एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जाना है. जिसमें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन समेत राज्य कैबिनेट के मंत्री, जिला के सभी विधायक और महागठबंधन दलों के राज्य स्तरीय नेतागण शामिल होंगे. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला में झामुमो के विधायकों और झामुमो जिला समिति ने पूरी ताकत झोंक दी…
Adityapur: आदित्यपुर पुलिस ने नाबालिग को प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उड़ीसा तिरिंग निवासी रोहिन लामय नामक व्यक्ति ने झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण किया था। जिसके बाद वह फरार चल रहा था। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा थाने में शिकायत की गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Adityapur: आदित्यपुर एलआईइजी निवासी समाजसेवी और गौड़ समाज के स्तंभ माने जाने वाले स्वर्गीय अनंग प्रधान की तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर आदित्यपुर एनआईटी परिसर स्थित पर्यावरण मैदान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संजीव प्रधान , सुपुत्र ‘हमारा पेड़ हमारा पर्यावरण” संकल्प को आगे बढ़ाते हुए एनआईटी मैदान में स्वर्गीय अनंग प्रधान के पुण्यतिथि के मौके पर तीन फलदार और छायादार वृक्ष के पौधे लगाए गए। इससे पूर्व स्वर्गीय प्रधान के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मौजूद लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जदयू नेत्री शारदा देवी ने बताया कि स्वर्गीय…
Saraikela: झारखंड के अति लोकप्रिय पर्व टुसू की तैयारियां पूरी हो चुकी है वही विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में है।इधर, मूर्तिकार भी टुसू के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हैं। बात करें आदित्यपुर क्षेत्र की तो बनतानगर के प्रसिद्ध मूर्तिकार देवराज चटर्जी उर्फ झंटू चटर्जी प्रतिभा निर्माण कार्य पूरा करने जोर शोर से लगे हुए हैं। Video मूर्तिकार झंटू चटर्जी बताते हैं कि वे अपनी प्रतिमा तैयार करने में व्यस्त है ।युवाओं में सरस्वती पूजा को लेकर प्रसन्नता है. युवा अपनी विशेष प्रकार की मूर्ति…
Ranchi :- रांची पुलिस ने डेढ़ सौ लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में करण कुमार, चंदन कुमार और सुदामा कुमार शामिल है. इनके पास से 12 मोबाइल फोन, 484 लिफाफे में रखा गया नापतोल डॉट कॉम का फर्जी पंपलेट, अलग-अलग राज्यों का लकी ड्रॉ कूपन, एटीएम कार्ड और साइबर ठगी के हिसाब किताब लिखा हुआ छह कॉपी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को सदर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि…
Chaibasa :- शनिवार को चाईबासा के रूंगटा मैरिज हॉल मे पोद्दार वैश्य कल्याण समिति का वार्षिक महाधिवेशन सह मिलन समहरो का आयोजन किया गया. जंहा समाज के कई वरिष्ठ एवं बुजुर्ग व महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस आयोजन के उद्देश्य सामाजिक उत्थान के साथ साथ मानव सेवा करने पर भी चर्चा हुई. इस सम्मेलन में बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित कि गई थी. इस दौरान खिचड़ी भोग का भी आयोजन किया गया और जरुरतमंदो के बीच वितरण किया गया. रिपोर्टर (अशोक पोद्दार )
CHANDIL: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरीगोड़ा निवासी ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े दिलीप महतो के लापता होने के बाद आक्रोशित होकर NH-33 जाम करने के आरोप में चांडिल पुलिस ने समाजसेवी खगेन महतो, हिक्किम चंद्र महतो समेत 22 नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने 150 अज्ञात के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो के लापता होने पर 11 जनवरी की सुबह NH-33 आसनबनी में लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोश प्रदर्शन किया था. जिसमें कार्रवाई करते हुए सड़क जाम…
Gamhariya:गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया सिमरन सामड का शनिवार शाम टीएमएच अस्पताल में इलाज के क्रम में निधन हो गया। मुखिया सिमरन सामड बीते 8 जनवरी से टीएमएच अस्पताल में इलाजरत थी .बताया जाता है कि लीवर बीमारी से ग्रसित होने के कारण शनिवार शाम उन्होंने दम तोड़ दिया .इस घटना से पूरे जगन्नाथपुर पंचायत में शोक की लहर है .इधर मुखिया सिमरन सामड के पति चंद्रमोहन सामड ने बताया कि फिलहाल शव को टीएमएच के शीत गृह में रखा गया है। जहां कल रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मामले की जानकारी प्राप्त होने…
Chaibasa:- सोनुआ के लोंजो गाँव में अवैध संबध को लेकर पति ने अपने पत्नी के प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक सोनुआ के सेगईसाई गाँव के युवक श्यामलाल हेम्ब्रम का लोंजो गाँव के विश्वनाथ सुंडी की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। शुक्रवार रात को श्यामलाल उससे मिलने लोंजो गाँव महिला के घर गया था। इस दौरान विश्वनाथ सुंडी ने अपनी पत्नी के साथ श्यामलाल को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। जिसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए घर के पास पेड़ में बाँध दिया और कुल्हाड़ी से…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल ब्रिज सड़क पर शुक्रवार रात 11:15 बजे सड़क दुर्घटना में मृत बाइक सवार राजू दुबे मामले में कार्रवाई और वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय जेएमटी बस्ती के लोग बड़ी संख्या में शनिवार को आदित्यपुर थाना पहुंचे। मृत युवक राजू दुबे मामले में त्वरित कार्रवाई और दोषी वाहन चालक पर मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय युवक आदित्यपुर थाने में शव साथ पहुंचे। जहां इन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि जेएमटी बस्ती निवासी 24 वर्षीय राजू दुबे की…
Adityapur: आदित्यपुर-2 अंतर्गत इच्छापुर मैदान में शनिवार को मकर संक्रांति तथा टुसू के अवसर पर इच्छापुर बॉयज क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन स्थानीय पार्षद धीरेन महतो तथा बिजली विभाग के सहायक अभियंता संजय महतो ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में नॉकआउट मैच खेला जा रहा है। विजेता टीम को 7 हजार नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 5,000 नगद तथा ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। आयोजन को सफल बनाने में देवाशीष, हरीश, आयुष, राजेश, विक्की,…
Gamhariya: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त दुर्गा पूजा मैदान के पास दो दुकानों में बीती रात चोरी की घटना सामने आयी हैं। गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुर्गा पूजा मैदान के पास मौजूद 2 गुमटी नुमा दुकानों में चोरी कर ली गई है। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि घटना को अंजाम बीते रात को दिया गया है। जानकारी देते हुए दुकानदारों ने बताया कि जब वे सुबह अपना दुकान खोलने आए तो उन्होंने देखा कि उनके दुकानों के ताले टूटे हुए हैं. जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय गम्हरिया थाना को दी है .फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है और चोरी…
Adityapur: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्लूपटांगा की रहने वाली एक बच्ची ने अपने ही बुआ और फूफा की प्रताड़ना से तंग आकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलुपटंगा की रहने वाली बच्ची के पिता का निधन 2010 में हो गया था। इसके बाद वह माँ साथ रह रही थी। इस बीच मां ने दूसरी शादी कर कर ली और घर छोड़कर चली गई। जिसके बाद उसके घर में बुआ और फूफा साथ रहने लगे। इस बीच दोनों मिलकर बच्ची को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। मामले की जानकारी भाजपा नेत्री मोनिका घोष और सोनामुनी लोहरा…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल ब्रिज के पास सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई .मृतक की पहचान जेएमटी कंपनी के पास रहने वाले राजू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि शुक्रवार देर रात तकरीबन 11:15 बजे मृतक राजू कुमार अपने मोटरसाइकिल(JH05BA 0938) से टॉल ब्रिज की तरफ जा रहा था .तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर इनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बाद में घटना की जानकारी आदित्यपुर पुलिस को हुई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए मामले…
Chaibasa :- झारखंड पुलिस ने 26 हार्डकोर ईनामी नक्सलियों की पोस्टर जारी किया है. जानकारी देने वाले को एक लाख से एक करोड़ रुपए तक के ईनाम देने की घोषणा भी की है. पुलिस ने नक्सलियों से जुड़ी जानकारी के लिए ग्रामीणों की मदद ली जा रही है. पोस्टर के जरिये नक्सलियों को पकड़वाने व नक्सलियों से घर वापसी की अपील भी की गई है. वंही नक्सलियों की सूचना पुलिस को देने व उन्हें पकड़वाने वाले का नाम पता गुप्त रखने की बात कही गई है. सूचना देनेवाले को इनाम भी दिया जाएगा. लाेगाें काे सूचना देने के लिए…
Chaibasa :- पदापहाड़ से नोवामुन्डी रास्ता के लिए ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ ग्राम पदापहाड़ मे बैठक की गई. ग्रामीणों ने रेलवे द्वारा पदापहाड़ से नोवामुन्डी रास्ता में रेलवे लाइन के सामने गड्ढा खोदकर रास्ता को अवरूद्ध करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से शिकायत की. रास्ता अवरूद्ध होने के कारण तीन चार गांव के लोगों के लिए दैनिक कार्य हेतु आवगमन में काफी दिक्कत हो गई है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुनने के बाद कहा कि ग्रामीणों की…
गम्हरिया: बीते गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सरला कंपनी में काम के दौरान घायल मजदूर की मौत के बाद शुक्रवार को झामुमो नेताओं द्वारा कंपनी गेट पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया गया। तत्पश्चात प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा भुगतान को लेकर वार्ता की गई। उक्त वार्ता में मृतक मजदूर के परिजन को बतौर मुआवजा 7 लाख रुपए तथा उसके एक आश्रित को नौकरी देने पर सहमति बनी। उक्त वार्ता में झामुमो नेता अमृत महतो गोंडा बेसरा, शंकर मुखी, परितोष दास, राजेश गोप, सरोज मुखर्जी व मृतक के परिजन शामिल थे। विदित है…
Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 21 जनवरी से बोकारो में आयोजित होनेवाले जे० एस० सी० ए० अंतर जिला अंडर-19 (प्लेट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. वर्तमान सत्र में पश्चिमी सिंहभूम की ओर से झारखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले मध्यम क्रम के बल्लेबाज आशीष तँवर को टीम का कप्तान बनाया गया है. गुरजीत सिंह सोनी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति ने अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्व में किए गए प्रदर्शन, वर्तमान सत्र में एस आर रुंगटा जिला क्रिकेट लीग…
Chaibasa : झींकपानी प्रखंड अंतर्गत नवागांव में शुक्रवार को आयोजित झींकपानी के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष चंद्रमोहन गौड़ के श्राद्धकर्म में जिलेभर के कांग्रेसी शामिल हुए. इसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा के नाम शामिल हैं. कोड़ा दंपत्ति ने आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही दिवंगत चंद्रमोहन गौड़ के परिवार से मिलकर सांत्वना दी. कहा कि चंद्रमोहन गौड़ कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे. कांग्रेस के लिये उनके राजनीतिक तथा सामाजिक योगदान अविस्मरणीय है. कोड़ा दंपत्ति ने परिवार…
ADITYAPUR: आदित्यपुर एस टाइप स्थित नगर निगम के डिप्टी मेयर के घर के पास सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने सीआईडी केस से संबंधित गबन मामले के फरार चल रहे आरोपी के घर दबिश दी। पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसडीपीओ ने गबन मामले के फरार आरोपी सौमित्रो शीट के घर कुर्क करने पहुंचे थे। हालांकि आरोपी अपने पैतृक घर पर नहीं मिला। एसडीपीओ ने बताया कि सीआईडी से जुड़े गबन मामले में आरोपी के घर की कुर्की जब्ती का आदेश था। इसी आलोक में कार्रवाई की जानी थी लेकिन पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला कि आरोपी का घर…
Chaibasa :- नक्सलियों के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में लगातार तीसरे दिन भी एक आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने खबर नही है. नक्सलियों के शीर्ष नेताओं के आने एवं कोल्हान क्षेत्र के जंगलों में होने की सूचना झारखंड पुलिस को मिली थी. जिसके बाद से पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आज शुक्रवार को भी तुम्बहाका में सर्च ऑपरेशन के दौरान लगभग 11 बजे एक बार फिर एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस आईईडी ब्लास्ट में किसी जवान…
Chaibasa :- चाईबासा-हाता मार्ग में हुए सड़क हादसे में सदर प्रखंड के घाघरी गांव के चार ग्रामीणों की असामयिक मौत पर झामुमो विधायक दीपक बिरुवा ने शोक जताया. शुक्रवार सुबह विधायक दीपक बिरुवा घाघरी गांव के बासासाई पहुंचे और शव को दफनाने के जेसीबी से गड्ढा खुदाई की व्यवस्था कराई. साथ मृतक के परिजनों से मिलकर शोक जताया और परिवार को ढांढस बंधाया. अंतिम संस्कार के लिए चारों मृतक परिवार के परिजनों को दस-दस हजार रूपए प्रदान किए. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा यह काफी दुखद घटना है. मृतक के परिजनों सरकारी योजना के ई-श्रम पोर्टल में निबंधन…
CHANDIL: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 टीसीआई आसनबनी से लापता हुए ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में धालभूमगढ़ से सकुशल बरामद किया गया है। मामले के संबंध में शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि 10 जनवरी को चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरीगोड़ा निवासी ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके ठीक अगले दिन स्थानीय लोगों द्वारा अपहरण की आशंका को लेकर NH-33 जाम किया गया था। मामले को लेकर ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो के भाई प्रदीप…
Saraikela: सरायकेला जिले में गुरुवार को दो सड़क हादसे में छह लोगों की मौत मामले को लेकर राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन गंभीर हैं. घटनाक्रम पर संवेदना जताते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा है कि जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने अब परिवहन विभाग द्वारा गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन कराया जाएगा. चंपई सोरेन, मंत्री ,झारखंड सरकार मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला के राजनगर ने नेकराकोचा और मुड़िया के पास हुए सड़क दुर्घटना पर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोनों ही घटना हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि विध्वंस सड़क हादसों पर सरकार गंभीर…
Adityapur: सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को आदित्यपुर स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों और शिक्षकों को यातायात नियमों से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में स्कूल के चेयरमैन सत्यप्रकाश, सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, जीके शुक्ला और रामानंद यादव शामिल हुए. स्कूल परिसर से जिला प्रशासन ने जागरूकता रथ रवाना किया. सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे ने कहा कि एनएच 33, ब्रांच रोड, टाटा कांड्रा मेन रोड पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, प्रशासन को ब्लैक स्पॉट से लेकर जेब्रा क्रॉसिंग और यातायात नियमों को लेकर गंभीरता…
Chaibasa:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा 23-24 जनवरी को आहूत खतियानी जोहार यात्रा को लेकर विधायक दीपक बिरुवा ने झींकपानी में झामुमो प्रखंड कमेटी के साथ बैठक की. बैठक में मानकी मुंडा भी मौजूद रहे. बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री जी के खतियानी जोहार यात्रा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. झींकपानी प्रखंड से 5000 कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के मंझारी कार्यक्रम में रैली निकालकर शामिल होंगे. इसके लिए प्रत्येक पंचायत अध्यक्ष, सचिव के नेतृत्व में कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. बैठक में जिला बीस सूत्री कार्यन्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, जिला पर्यवेक्षक विकास गुप्ता, प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, प्रखंड…
Chaibasa:- आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 13 से 16 जनवरी तक होने वाली 5 वीं किड्स अंडर-9 मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, सिकुरसाई, चाईबासा की दो तीरंदाज बच्चियां झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस चैंपियनशिप के लिए चाईबासा की बेटियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने के बाद झारखंड के प्रतिनिधित्व करने का चयन किया गया है. जिसमें तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र, सिकुरसाई, चाईबासा के दो तीरंदाज रितिका बिरूली, इंडियन राउण्ड वर्ग मे और परीधि राठौर, रिकर्व राउण्ड वर्ग से झारखण्ड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. ज्ञात हो कि विगत 18 दिसम्बर 2022 को जेआरडी स्पोर्ट्स कांपलेक्स, जमशेदपुर मे आयोजित…
Chaibasa :- सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमुर कार्यक्रम समापन के बाद आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने कार्यक्रम स्थल के रैयत परिवारों को सम्मानित किया। सफल कार्यक्रम आयोजन में सहयोग करने. जगह उपलब्ध कराने के लिए आभार एवं धन्यवाद दिया गया. तांबो चौक स्थित फॉरेस्ट ट्रेनिंग स्कूल के सामने वाले मैदान के समस्त परिवार के लोगों को गितिलपी मौजा में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की ओर से सम्मान प्रमाण-पत्र और पारंपरिक धोती-साड़ी भेंट कर सम्मान दिया गया. इसी तरह अगले बार के आयोजन में सहयोग देने के लिए प्रस्ताव भी दिया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा की…
Chandil: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिडीगोड़ा निवासी ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो को चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ से सकुशल बरामद कर लिया गया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चण्डिल एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने लापता ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो को धालभूमगढ़ से सकुशल बरामद करते हुए चांडिल उनके घर लेकर आ रही है ।गौरतलब है कि कल NH-33 जाम होने के बाद एसडीपीओ द्वारा आश्वस्त किया गया था कि 24 घंटे के भीतर ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो को सकुशल बरामद किया जाएगा.
Chaibasa :- कोल्हान क्षेत्र में टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका जंगल के समीप भाकपा माओवादी नक्सलियों के बड़ी संख्या में उपस्थित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की आसूचना प्राप्त हुई थी. जिसके मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कोबरा के 3 जवान घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए तत्काल हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है. इस सर्च ऑपरेशन में कोबरा 209 BN, 203 BN. झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 174 BN, 197 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर अभियान संचालित किया जा रहा था. सर्च अभियान के क्रम…
सरायकेला: राजनगर चाईबासा मुख्य मार्ग लेंकड़ा कोचा मोड़ के समीप गुरुवार की सुबह लगभग 9:00 बजे भीषण सड़क हादसे में कुल 4 की मौत हो गई।और 23 घायल हो गए। मृतकों की पहचान पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मुसाफिर थाना क्षेत्र के गगरी गांव निवासी महेश बानरा(50) ,महिला जुम्बी(40) बानरा,भोले बानरा(50) के रूप में की गई है। रोशन कच्छप, सब इंस्पेक्टर, राजनगर थाना घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि चाईबासा से हाता की ओर जा रही पिकअप वैन संख्याJH02BF 9183 में लगभग 40 की संख्या में (महिला और पुरुष)मजदूरों को ले जा रही थी।इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप…
Saraikela: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दलमा से सटे शहरबेड़ा में दलमा बजरंग दल द्वारा स्थापित किए गए बजरंगबली के मूर्ति को बीती रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त करते हुए चबूतरा निर्माण को तोड़ दिया. इससे हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है. मनोज कुमार ,अध्यक्ष मानगो, विहिप मामले को लेकर आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन से मामले की जांच के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि एक दिन पूर्व ही दलमा बजरंग दल द्वारा दलमा से सटे शहरबेड़ा चौक पर मंदिर निर्माण हेतु मूर्ति स्थापित कर चबूतरा बनाया गया था.…
Saraikela: सरायकेला जिला अंतर्गत राजनगर थाना क्षेत्र के लेकड़ा कोचा चाईबासा- राजनगर मार्ग पर गुरुवार सुबह एक पिकअप वैन पलटने से वैन में सवार महिला दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि वैन में सवार 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है घायल हैं। पिकअप वैन में महिला मजदूर समेत 3 लोगों की मौत से सड़क पर कोहराम मच गया। बताया जाता है कि पिकअप वैन में 20 से अधिक लोग सवार थे। घटना के बाद राजनगर पुलिस द्वारा गंभीर रूप…
Chaibasa : कोल्हान के अदिवासी “हो” बहुल गांवों में इन दिनों माघे पर्व की तैयारी इन दिनों जोरों पर है. गांव-गांव में ग्रामसभा या आमसभा आयोजित कर गांव के दिऊरी एवं ग्रामीण माघे पर्व की तिथि की घोषणा कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को चाईबासा शहर से सटे गांव तुईवीर में ग्रामीणों ने आमसभा कर माघे पर्व मनाने की तिथि का चयन कर उसकी सार्वजनिक घोषणा की. घोषणा के अनुसार तुईवीर में इस वर्ष माघे पर्व 10 मार्च को मनाया जाएगा. जबकि बोड़ोबोज़ी 22 फरवरी को होगा, तो बाहा पर्व 18 मार्च को मनाया जाएगा. ग्रामीणों ने…
Saraikela: जो वैध तरीके से काम कर रहा वही परेशान है दूसरी तरफ रात के अंधेरे में अवैध कार्य करनेवालों की चांदी हैं.ताजा मामला आदित्यपुर के आर आई टी क्षेत्र का है.आदित्यपुर के आरआईईटी थाना क्षेत्र के आसंगी घाट में विजय कुमाा को बालू की बंदोबस्ती खनन विभाग से मिली है जिसको लेकर वे पर्यावरणीय स्वीकृति की प्रक्रिया में जुटे हैं.इधर दबंग आधी रात को आसंगी घाट से अवैध रुप से बालू उठाव कर रहे हैं. पीडित विजय कुमार ने आयुक्त से गुहार लगाते हुए पत्र लिखा है. स्टॉक अवैध बालू मेसर्स निधि कंस्ट्रक्शन के निदेशक विजय कुमार ने कोल्हान…
Adityapur: वृद्ध महिला के साथ मारपीट करने के आरोपी केनरा बैंक के मैनेजर पुत्र प्रीतम कुमार तथा उसकी पत्नी रेनू को आदित्यपुर पुलिस ने बुधवार को टीएमएच के पास से हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मृतक वृद्ध महिला कमला देवी के पुत्री के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत आरोपी मृतक के पुत्र प्रीतम उसकी पत्नी रेनू के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज की गई थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी के धड़ पकड़…
Chaibasa : नगर कांग्रेस कमिटी चाईबासा के तत्वधान में बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम नगर परिषद चाईबासा कार्यालय के समीप नगर परिषद में विभिन्न स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कार्य संस्कृति के विरोध में किया गया. ज्ञातव्य हो कि चाईबासा शहर मे नगर परिषद का ऐतिहासिक और स्वर्णिम इतिहास रहा है. परंतु वर्तमान में नगर परिषद के द्वारा चलाए गए योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण एवं जेम पोर्टल के द्वारा खरीदारी में अनियमितता और त्रुटिपूर्ण कार्यशैली के कारण चाईबासा शहर के नागरिकों को भी शर्मसार होना पड़ रहा है. इन सभी मामले जिसमें जनता के टैक्स…
Adityapur: आदित्यपुर सुवर्णरेखा परियोजना ईचा कॉन्प्लेक्स में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन का 79 वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने दिशोम गुरु को शुभकामना देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की. आयोजित सादे समारोह में मंत्री चंपई सोरेन के निजी सहायक चंचल गोस्वामी ने केक काटकर दिशोम गुरु का जन्मदिन मनाते हुए बधाइयां दी. इस मौके पर प्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, ईचा कंपलेक्स के मुख्य अभियंता गोपाल जी,कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद समेत अन्य लोग मौजूद रहे. मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु के नेतृत्व में झारखंड…
Kumardungi : खतियानी जोहार यात्रा में गांव गांव से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो इसको लेकर हम सभी सक्रिय होकर कार्य करें. यह बातें तांतनगर, कुमारडूंगी और मझगांव में आयोजित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को मझारी उच्च विद्यालय मैदान में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से खतियानी जोहार यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया है. इसलिए सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुट जाएं. पंचायत, गांव, टोला और बूथ में से बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता जोहार…
सरायकेला: खरसावां सड़क पर हांसदा मोड़ के समीप दो बाइक की टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार गणेश चन्द्र मिश्रा 48 वर्ष गंभीर रूप से घयाल हो गया.घटना के तुरंत बाद उससे सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया जंहा बेहतर इलाज केलिए एमजीएम रेफर कर दिया गया वहाँ इलाज कें क्रम में मौत हो गई. घटना सुबह नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना के संबन्द में बताया जा रहा है कि मृतक किसी काम से सिमला गांव जा रहे थे जैसे ही हांसदा मोड़ के ब्रांच सड़क से सरायकेला खरसावां मुख्य सड़क पर पहुंचे मि…
कुचाई: मरांगहातु गांव में वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने एक सौ जरुरतमंद लोगोंके बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने सामाजिक कार्यों में हमेशा उपलब्ध रहने की बात कही. बिरसा सोय ने कहा कि राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है किसी न किसी रूप में अपनी मातृभूमि, जन्मभूमि एवं कर्मभूमि की सेवा करे. बाल्य काल से ही बच्चों के अंदर सेवा की भावना पैदा करना चाहिए. बिरसा सोय ने कहा कि वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच का गठन ही शहीदों के सपनों को…
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र में नक्सलियों की खोज में निकले सीआरपीएफ के पांच जवान आईईडी बम बलास्ट होने के कारण घायल हो गए हैं. सभी घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टोंटो थाना क्षेत्र के बिहार जंगल में नक्सलियों का बड़ा दस्ता घुम रहा है. इसी सूचना पर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में 5 जवान घायल हो गए हैं. जिसमे से 3 कोबरा के जवान शामिल हैं. इस ऑपरेशन…
Chaibasa :- चाईबासा नगर परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने विधायक दीपक बिरुवा से सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान कराने का आग्रह किया है. इस संबंध में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने विधायक जी को ज्ञापन भी सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि झारखंड गठन के बाद झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 में एक प्रावधान किया गया कि नगर निकाय में पदाधिकारी व कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान नगर निकाय के कोष से किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सेवा निवृत्त के बाद कर्मचारी काफी परेशान हैं कि उन्हें सेवा निवृत्त के बाद ग्रेच्युटी, अर्जित अवकाश की राशि एवं पेंशन का भुगतान नहीं हो पा…
Saraikela: दलभंगा ओपी क्षेत्र अंतर्गत तरम्बा घाटी में बीती रात ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर सवार व्यक्ति की मौत हो गई. दलभंगा ओपी पुलिस द्वारा मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात दलभंगा ओपी क्षेत्र अंतर्गत तरम्बा के सियाडीह निवासी मंगल लोहार ट्रैक्टर पर बैठा था. जहां ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया और ट्रैक्टर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. आज सुबह पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त करते हुए मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे मामले पर…
Adityapur: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मार्ग संख्या 32 के सामने स्थित राजीव बस्ती में बुधवार को रेलवे द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. स्थानीय आरआईटी पुलिस तथा आरपीएफ की मदद से यहां रेल प्रशासन ने कुल 40 मकानों पर बुलडोजर चलाया कार्रवाई की गई। पूर्व में यहां अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को तीन बार नोटिस दिया जा चुका था बावजूद इसके वे लोग घर खाली नहीं कर रहे थे। जिसके बाद बुधवार को दल बल के साथ मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने वहां अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। हालांकि कार्रवाई के पूर्व लोगों ने हल्का विरोध…
CHANDIL: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरीगोडा निवासी ट्रांसपोर्टर दिलीप महतो के मंगलवार से लापता होने और कोई सुराग नहीं लगने से आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह एनएच 33 हाईवे को जाम कर दिया है। लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया है। NH-33 जाम होने की सूचना पर चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे जाम हटाने का प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट वेलफेयर से जुड़े दिलीप महतो मंगलवार दोपहर 1:00 बजे से टाटा हाईवे होटल से लापता है. इधर मामले को लेकर चांडिल पुलिस द्वारा लगातार लापता व्यवसायी दिलीप महतो के बरामदगी को लेकर प्रयास…
Adityapur: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 12 स्थित आरएन त्रिपाठी के घर में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों के प्रयास और फायर बिग्रेड के तत्काल पहुंचने से आग को बुझाया जा सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड नंबर 12 निवासी आरएन त्रिपाठी के मकान संख्या 32/1/6 मे आगजनी की घटना हुई। जहां इनके घर में रखे फ्रिज में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते कुछ अन्य सामान भी जलने लगे। घरवालों की तत्परता और स्थानीय लोगों के प्रयास से फौरन आग पर काबू पाया गया। इस बीच झारखंड अग्निशमन…
Saraikela: रांची से कांड्रा होते हुए आदित्यपुर जा रही एक कोकोकोला लदा ट्रक संख्या JH02N 4291 अचानक ही लखना सिंह घाटी के ढलान के समीप अनियंत्रित हो गया और पलट गया. वही ट्रक पलटने के कारण चालक घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार रांची से कांड्रा होते हुए ट्रक आदित्यर जा रही थी.जैसे ही लखना सिंह घाटी समीप पहुँची की घाटी पे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए लखना सिंह घाटी के सड़क समीप पलट गयी. वहीं जेआरडीसीएल द्वारा बनाए गए द्वारा 60 फिट रेलिंग को ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. आपको बता दें कि रेलिंग के कारण ही ट्रक…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित शिवा नर्सिंग होम में इलाज के लिए पहुंची 10 वर्षीय बच्ची आराध्या कुमारी के मौत मामले के बाद परिजनों द्वारा हंगामा तोड़फोड़ और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम किए जाने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक कुमार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आराध्या कुमारी, फाइल फोटो थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत के बाद धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे मामले की पड़ताल जारी है. गौरतलब है कि 4 जनवरी को मृत बच्चे आराध्या…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालड़ीह बस्ती हरी मंदिर के पास रह रही वृद्ध महिला कमला देवी की अंततः बेटे की प्रताड़ना से मौत हो गई। गंभीर अवस्था में वृद्ध महिला को मंगलवार सुबह जदयू नेत्री शारदा देवी द्वारा रेस्क्यू कर पुलिस को सौंपते हुए अस्पताल भिजवाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला कमला देवी की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें पहले एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर बने रहने पर टीएमएच रेफर किया गया। जहां मंगलवार शाम तकरीबन 5:00 बजे मृत महिला ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से वृद्ध महिला की बेटी…
Chandil: चांडिल ऐतिहासिक जायदा मकर संक्रांति पर पांच दिवसीय लगने वाले मेले को लेकर शांति समिति की अनुमंडल स्तरीय बैठक अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा की अध्यक्षता में हुई.जिसमे मुख्य तौर पर पंच जुना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह फदलोगोड़ा काली मंदिर महंत विद्यानंद सरस्वती , जायदा मंदिर महंत केशवानंद सरस्वती उपस्थित थे. जायदा में 14 जनवरी से 18 जनवरी तक लगने वाले मेले की विधि यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रस्ताव लिए गए जिसमे मुख्य रूप से मेले के दौरान सिर्फ प्रशासन का मंदिर परिसर में माइक बजेगा, एन . एच.33 मार्ग से लेकर मंदिर तक किसी भी सामाजिक व …
SARAIKELA: चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 बड़ामटांड़ में रांची जा रही चंचल बस को एक 407 वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं 407 भी इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुआ। घटना मंगलवार सुबह की है. जानकारी प्राप्त होने पर चौका थाना पुलिस ने 407 और चंचल बस को ज़ब्त कर थाने ले आई. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बाद में आपसी समझौता कर दोनों वाहनों को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि तेज गति से आ रहे 407 वाहन ने चंचल बस के पीछे जोरदार टक्कर मारा…
Chaibasa:- पूरे जिले में बिजली विभाग के द्वारा विभिन्न गांव में बिजली कनेक्शन काटे जाने के विरुद्ध अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष सह जगन्नाथपुर भाग-1 के जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण जगन्नाथपुर हाई स्कूल मैदान से जुलूस के शक्ल में पूरे जगन्नाथपुर शहर में जुलूस निकाला और अनुमंडल कार्यालय जगन्नाथपुर के समक्ष धरना दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झींकपानी के जिला परिषद सदस्य जॉन मीरन मुंडा ने कहा कि धनी जिले के लोग आज भी गरीब है. इसका मुख्य कारण है जनता के वोट से चुने हुए नेताओं के द्वारा…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र आनंदपुर थाना क्षेत्र के ओनोरकोचा गांव में पीएलएफआई नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे मेसर्स विजया कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन को आग के हवाले कर दिया, साथ ही पोकलेन के चालक की पिटाई भी की. घटना बीते सोमवार की दोपहर लगभग ढाई बजे की है. घटना को लेकर पोकलेन चालक मोतीलाल ने बताया कि बीते सोमवार को वो पोकलेन से ओनोरकोचा गांव में सड़क निर्माण का काम कर रहा था. मौके पर मुंशी एतवा भी मौजूद था. इसी दौरान करीब ढाई बजे हथियार के साथ 5 लोग मौके पर पहुंचे. सभी…
Adityapur: आदित्यपुर शिवा नर्सिंग होम में इलाज के लिए पहुंची 10 वर्षीय बच्ची आराध्या कुमारी की मौत से आक्रोशित परिजनों ने घटना के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ के साथ आदित्यपुर – कांड्रा मुख्य सड़क को खरकई पुल के पास जाम कर दिया है। बच्ची के पिता शैलेंद्र झा ने शिवा नर्सिंग होम प्रबंधन और चिकित्सकों पर लापरवाही मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इनके साथ स्थानीय वास्तु विहार के साईं कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं. सड़क जाम होने से खरकई पुल से लेकर बिष्टुपुर तक वाहनों की लंबी कतार लगी है. जिसे पुलिस…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवा नर्सिंग होम में इलाजरत 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो जाने से भड़के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया साथ अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर वास्तु विहार साईं कॉलोनी निवासी शैलेंद्र झा की 10 वर्षीय पुत्री आराध्या कुमारी का 4 जनवरी को पैर टूट जाने पर शिवा नर्सिंग होम में इलाज कराया गया था. जहां चिकित्सकों द्वारा प्लास्टर किए जाने के बाद बच्ची का पैर लगातार फूल रहा था और प्लास्टर के अंदर ही पैर में घाव बन गया. मामला बिगड़ता…
Aditypaur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती हरि मंदिर के पास किराए के कमरे में रह रही एक वृद्ध महिला को जेडीयू नेत्री शारदा देवी और पूर्व पार्षद सुधीर चौधरी द्वारा रेस्क्यू कर इलाज के लिए भिजवाया गया. साथ ही पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया. मामले की जानकारी देते परिजन प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यपुर केनरा बैंक मैनेजर प्रीतम कुमार अपने 60 वर्षीय मां कमला देवी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया था. जिसके बाद वृद्ध महिला सालड़ीह बस्ती हरी मंदिर के पास किराए के कमरे में रह रही थी। बताया जाता है वृद्ध महिला कमला…
Jamshedpur :- झारखंड के कोल्हान के तीनों जिलों में अवैध लॉटरी का खेल जमकर चल रहा है. चांडिल के बाद अब जमशेदपुर का सोनारी के हवाई अड्डा क्षेत्र अवैध लॉटरी का अड्डा बन गया है. सोनारी थाना हवाई अड्डा क्षेत्र के एक किराना दुकान से पूरे कोल्हान में अवैध लॉटरी का कारोबार संचालित हो रहा है. विगत कुछ दिनों से “MT” नामक ब्रांड से प्रचलित अवैध लॉटरी इन दिनों जमशेदपुर, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम सहित पुरे कोल्हान मे धूम मचा रही है. चंद घंटो में लाखों रूपये की अवैध लॉटरी जितने की लालच में क्षेत्र के माध्यम वर्ग एवं गरीब…
(संवाददाता अमन ओझा) Gamhariya: गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में विद्यालय के 9 वे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिले के एसडीपीओ श्री हरविंदर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में,वहीं श्रीमती दिव्या शर्मा सम्मानित अतिथि के रूप में और गम्हरिया थाना प्रभारी श्री राजीव कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय के वार्षिक खेलकूद महोत्सव में अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर खेल की विधिवत शुरुआत की।विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के एकल,ग्रुप प्रतियोगिता और पिरामिड करके सभी का मन मोह लिया।छात्राओं के द्वारा जुंबा डांस किया गया। कक्षा 11वीं…
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में महिला को पत्थर से कूचकर हत्या करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. मृतक महिला की पहचान चाईबासा से सटे बासाटोंटो गांव की सोमवारी बानरा उम्र 28 वर्ष के रूप में की गयी है. मृतक महिला गत 2 जनवरी से लापता थी. महिला का शव करलाजोड़ी गांव के पास खंडहरनुमा बंगला के पास के कुआं से बरामद किया है. मामले के संबंध में पांड्राशाली ओपी अंतर्गत मटकोबेड़ा निवासी मृतका की मां सुखमति हेंब्रम ने अपनी बेटी की हत्या करने के संबंध में मुफ्फसिल थाना में रविवार को…
Adityapur: आरआईटी थाना पुलिस ने सोमवार शाम ब्राउन शुगर तस्करी की सूचना पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें रोड नंबर 4 समेत रोड नंबर 32 चौक पर वाहनों की चेकिंग की गई. इस अभियान में थाना प्रभारी सागर लाल महथा द्वारा गठित टीम के सदस्य शामिल थे हालांकि पुलिस को ब्राउन शुगर का खेप बरामद नहीं हो सका. थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के बाद यह अभियान चलाया गया था जो आगे भी जारी रहेगा.
सरायकेला: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन गम्हरिया प्रखंड कमेटी की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में कांड्रा में मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रदेश प्रभारी शहनवाज हसन मौजूद थे। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों और नियमों से सभी सदस्यों को अवगत कराया। कहा कि किसी भी सांगठनिक मजबूती और प्रखंड स्तर तक के पत्रकारों के हक व अधिकार के लिए जेजेए सदा आगे रहा है। कई राज्यों के पत्रकारों को वहां की सरकारें काफी सुविधाएं उपलब्ध…
Adityapur: आदित्यपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करते मुस्लिम बस्ती से ड्रग पेडलर आजाद अंसारी उर्फ छोटका को 103 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मुस्लिम बस्ती एच रोड के पास कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी निवासी आजाद अंसारी को पुलिस ने धर दबोचा. जिसके पास से पुलिस ने 103 पुड़िया…
Chandil: चांडिल अनुमंडल पुलिस ने 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के फरार चल रहे अपराधी राजू अंसारी उर्फ राजू चौड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। संजय सिंह, एसडीपीओ, चांडिल अनुमंडल मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुख्यात अपराधी कर्मी राजू अंसारी उर्फ राजू चौड़ा ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बीते वर्ष मार्च में 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. जिसमें एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था. लेकिन अपराधी राजू चौड़ा फरार था. पुलिस ने गुप्त सूचना के…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बीको मोड श्मशान काली मंदिर के जमीन को विगत दिनों जियाडा द्वारा स्थानीय उद्योग को आवंटित किए जाने के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को “शमशान बचाओ भूमि बचाओ” कार्यक्रम के तहत एकजुट हुए ग्रामीणों ने श्मशान काली जमीन बचाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए. जहां इन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में शमशान के जमीन पर उद्योग -धंधे नहीं लगेंगे. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि वर्षों से यहां…
सरायकेला: अविभाजित बिहार राज्य में टॉप 7 स्कूल में स्थान रखने वाले कांड्रा हरिश्चंद्र विद्या मंदिर हाई स्कूल की स्थिति वर्तमान में दयनीय है. सरायकेला ग्लास वर्क्स कंपनी बंद होने के बाद स्कूल संचालन का जिम्मा शिक्षकों ने उठाया लेकिन फंड के अभाव और रखरखाव नहीं होने से स्कूल का भवन जर्जर हो रहा है. इसे लेकर अब मंत्री चंपई सोरेन ने प्रयास किए हैं. चंपई सोरेन, मंत्री सरायकेला ग्लास वर्क्स कंपनी द्वारा संचालित हरिश्चंद्र विद्या मंदिर हाई स्कूल को नए सिरे से संचालन समिति गठित कर चलाने के उद्देश्य से स्कूल के प्रधानाध्यापक जेडी महतो, वरिष्ठ नागरिक संघ के…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत गम्हरिया बाजार से अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क के नाम पर 1210 रुपए वसूले जाने ने से गम्हरिया बाजार के दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है. नगर निगम के शुल्क वसूली के विरुद्ध दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानें बंद कर गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क बढ़ाए जाने के मुद्दे पर मुखर होकर दुकानदारों ने कहा कि नगर निगम द्वारा गम्हरिया बाजार में शौचालय, पेयजल ,साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की जाती. बावजूद इसके जबरन शुल्क वसूली का फरमान जारी किया गया है. जिससे दुकानदार किसी भी हाल में नहीं मानेंगे. दुकानदारों ने अपना…
Saraikela: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नुवागढ़ पंचायत के धातकीडीह गांव में 37 वर्षीय व्यक्ति ने बीती रात गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धातकीडीह गांव निवासी 37 वर्षीय विनोद नापित के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नुवागढ़ पंचायत अंतर्गत धातकीडीह गांव के रहने वाले विनोद नापित का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। इस बीच रविवार जब परिवार के सभी लोग सोने चले गए तो उसने एक कमरे में जाकर गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने शव को फंदे से लटक के देखा तो…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के वार्ड 17 प्रभात पार्क के सामने स्थित चार झोपड़ीनुमा दुकानों में बीती रात नशेड़ीओ द्वारा सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें से कुछ दुकानों में से नगद भी चुरा लिए गए. मामले की जानकारी सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को हुई जिसके बाद इन्होंने स्थानीय वार्ड पार्षद नीतू शर्मा मामले से अवगत कराया. बाद में पार्षद द्वारा आदित्यपुर थाना प्रभारी को सूचित किया गया है. बताया जाता है कि फल दुकान और स्थानीय महिला द्वारा संचालित अंडे की दुकान में चोरों ने चोरी घटना को अंजाम दिया ,वही…
सरायकेला: श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमिटी द्वारा आदित्यपुर-2, एमआईजी मैदान में भाजपा सिमडेगा प्रभारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित लिट्टी पार्टी में शामिल होने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अर्जून मुंडा ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। क्योंकि इस कानून को लेकर राज्य सरकार खुद ही उलझन में है। अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि विधानसभा में पहले सीएम का बयान आता है कि यह नहीं हो सकता है। इससे स्पष्ट है कि सरकार इस मुद्दे पर केवल राजनीतिक लाभ लेने की…
Chaibasa :- असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हसलुद्दीन खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर गरीबों के बीच ठंड के मद्देनजर कंबल का वितरण किया. कंबल का वितरण नोवामुंडी के बॉटम बिन आजाद बस्ती और फुलबगान में किया गया. इतना ही नही मजदूरों ने भी अपने विभिन्न प्रखंडों में केक काटकर जिलाध्यक्ष का जन्मदिन मनाया और गरीबों के बीच कंबल बांटे. इस दौरान हसलुद्दीन खान ने कहा कि केक काटने की बजाय गरीब असहाय लोगों को खाना खिलाने और गर्म कपड़े वितरण करने से उन्हें सुकून मिलता है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष आमिर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष आनंद गोप,…
Adityapur: आदित्यपुर का मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर हब में तब्दील होते जा रहा है. आज यहां से जमशेदपुर समेत कई आसपास के क्षेत्रों में ब्राउन शुगर की सप्लाई हो रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सख़्ती के बावजूद ब्राउन शुगर तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। इसे लेकर रविवार को मुस्लिम बस्ती इमामबाड़ा में ब्राउन शुगर के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इंकलाब संस्था के बैनर तले आयोजित हुए इस कार्यक्रम में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए जहां इन्होंने कहा कि आम जनता पुलिस प्रशासन की आंख और कान बने हर सूचना गतिविधि की फौरन…
Chaibasa :- झारखण्ड जर्नलीस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की आवश्यक बैठक जमशेदपुर परिषदन में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में कोल्हान के पूर्व आयुक्त सह एसोसिएशन के संरक्षक विजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये. इस बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून और बीमा पर चर्चा के साथ एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय जमशेदपुर झंडोतोलन व आगामी 29 जनवरी को वन भोज आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में संरक्षक सह पूर्व कोल्हान कमिश्नर विजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को पत्रकारिता जगत में आदर्श प्रस्तुत करने की सलाह दी. साथ ही खबरों को…
Chaibasa : चाईबासा के सदर प्रखंड में पड़ने वाले मतकमहातु और कमरहातु के ग्रामीणों ने रविवार को पर्व-त्योहारों के संबंध में एक क्रांतिकारी फैसला लिया. मतकमहातु में दोनों गांवों के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक की. इस बैठक में सभी की सहमति से यह निर्णय लिया कि वे इस वर्ष से हो समाज के सारे पर्व-त्योहार साथ मिलकर मनाएंगे. इस वर्ष का माघे पर्व 3 मार्च को संयुक्त रूप से मनाने का निर्णय हुआ. यह भी फैसला हुआ कि सारे त्योहारों में नियम, परंपरा तथा विधियों का विशेष खयाल रखा जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि पर्व-त्योहार हमारी प्राचीन तथा गौरवशाली…
Saraikela: सरायकेला जिला के कांड्रा स्थित वन विश्रामागार में डुमरा पंचायत के मुखिया पीओ हांसदा के सौजन्य से मांझी बाबा ग्राम प्रधान का मिलन समारोह सह वन भोज आयोजित हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए। चंपाई सोरेन, मंत्री मिलन समारोह में दूरदराज से आए माझी बाबा एवं ग्राम प्रधान ने इस तरह के आयोजन कि सराहना की वही कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मंत्री चंपाई सोरेन ने माझी बाबा व ग्राम प्रधानों को अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की अपील की। मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि इस…
