Chaibasa:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला उपायुक्त के द्वारा पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी नजारत शाखा सहित संबंधित पदाधिकारियों की मौजूदगी में मतपेटी रिसीविंग सेल सह मतगणना कक्ष महिला कॉलेज चाईबासा का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतगणना परिसर सहित समस्त परिसर में कर्तव्य निर्वहन हेतु अधिसूचित पदाधिकारियों एव कर्मचारियों, मतगणना कर्मचारियों, मतगणना एजेंट, पुलिस पदाधिकारियों, मीडिया बंधुओं के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था, समुचित लाइट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था चिकित्सा की व्यवस्था सहित पूर्व में निर्देशित अन्य संरचना निर्माण के कार्यों का जांच किया गया।…
Author: The News24 Live
चाईबासा:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के दुसरे चरण में पश्चिम सिंहभूम जिले के 5 प्रखंडों खुंटपानी(130), सदर चाईबासा(262), झींकपानी(96), तांतनगर(128) व मंझारी(135) के कुल 751मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इसको लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी के आने के इंतजार कर रहें हैं. युवा बुजुर्ग और वृद्ध वर्ग में वोटिंग के लिए उत्साह है. जिले के 5 प्रखंडों में 2 लाख 72 हजार 696 वोटरों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाना है. जिले में मतदान को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उपद्रवियों के…
Chaibasa:- त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-22 के तीसरे चरण तहत पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 5 प्रखंड यथा खुंटपानी(130), सदर चाईबासा(262), झींकपानी(96), तांतनगर (128) व मंझारी(135) के कुल 751 मतदान केंद्र के लिए 827 पोलिंग पार्टी को टाटा कॉलेज परिसर से नियुक्ति पत्र एवं चुनाव सामग्री उपलब्ध करवाते हुए वाहन के माध्यम से संबंधित क्लस्टर के लिए रवाना किया गया। तीसरे चरण के तहत मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है। सभी मतदान केंद्रों को 68 कलस्टर में सन्निहित किया गया है। उक्त चरण के तहत कुल 2,72,696 मतदाताओं…
Chaibasa:- जिले के प्रखंड से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य राज तुबिड, गोइलकेरा प्रखंड के कायदा पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया सोमवारी बानरा और टोन्टो प्रखंड के बामेबासा पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया मंगल सिंह कुंटिया ने सोमवार को सरनाडीह में विधायक दीपक बिरुवा से मिले। इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने सभी विजयी प्रत्याशियों का अभिनंदन करते हुए फूलमाला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। विधायक दीपक बिरुवा ने विजयी जिला परिषद सदस्य राज तुबिड, मुखिया सोमवारी बानरा, मुखिया मंगल सिंह कुंटिया को अपने क्षेत्र के प्रति सजग, समर्पित रहते हुए समग्र विकास को कटिबद्ध रहने की शुभकामनाएं दी। वहीं विजयी…
Chaibasa:- केन्द्र सरकार के झारखंड विरोधी सोच एवं झारखंड सरकार के खिलाफ सुनियोजित साजिश रच कर लगातार राज्य में राजनीतिक अस्थिरता लाने का प्रयास करने के विरोध में झामुमो ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का आयोजन कर इसके खिलाफ जोरदार विरोध जताया है। पार्टी द्वारा घोषित केन्द्रीय कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय चाईबासा में भी जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिम सिंहभूम जिला समिति ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। जिसमें काफी संख्या में झामुमो के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन को सम्बोधित…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के पासुबेड़ा गांव में निषाद समाज की 133 वां वार्षिक देवी पूजा आज 22 मई 2022 दिन रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे विधि- विधान के साथ परंपरा को निभाते हुए मां शीतला एवं ग्राम देव बाबा की श्रद्धा पूर्वक पूजा एवं आराधना की। ज्ञात हो कि पासुबेड़ा गांव में वार्षिक देवी पूजा आदिकाल से निषाद समाज के लोग करते आ रहे हैं, यहां का मां शीतला का मंडप काफी पुराना, चर्चित और प्राचीन है, जो जागृत होने के साथ यहां के लोगों को आस्था से जोड़ती है। दूर दराज से लोग…
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा शहर से सटे सिकुरसाई में संचालित तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में तीरंदाजी सीखने वाले दो तीरंदाजों का चयन झारखंड राज्य तीरंदाजी टीम में हुआ है. जिसे लेकर तीरंदाजी केंद्र में हर्ष व्याप्त है. उनको चयन के लिये बधाई के अलावे अगली प्रतियोगिता में जीत की शुभकामनाएं भी दी जा रही हैं. केंद्र के प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकु ने इस संबंध में बताया कि जिन दो तीरंदाजों का चयन झारखंड टीम में हुआ है, उनमें समीर सिंकु तथा योगेंद्र हेस्सा का नाम शामिल हैं. महेंद्र सिंकु ने बताया कि समीर सिंकु अंडर-9 में जबकि…
Kumardungi :- सुदूरवर्ती प्रखंड कुमारडुंगी ठेकेदारों के कमाई का अड्डा बन गया है। यहां पंचायत से लेकर जिला व राज्य स्तरीय योजनाओं में काफी लुट मची हुई है। कुमारडुंगी के खड़बंध में स्थित बिहार टुडी बंध मे नहर निर्माण में भी काफी गड़बड़ी होने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने शुक्रवार के दिन उपायुक्त से किया है। उपायुक्त से शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने लिखा है कि ठेकेदार ने बिहार टुडी बांध में नहर निर्माण के नाम पर थुकपोलिस काम करवा रही है। नाली मरम्मती का योजना बताकर लगभग हजार फीट पुराने नाली को ही मरम्मती कर…
Chaibasa:- राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं झालसा रांची के तत्वावधान में राज्य भर के जेलों में बंदी महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य तथा स्थिति मे सुधार के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई गई है। जिसके तहत पश्चिम सिंहभूम जिला विधिक प्राधिकार के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। पश्चिमी सिंहभूम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मिले दिशा निर्देश पर प्राधिकार के द्वारा जिले की जेल में बंद महिलाओं के वर्तमान स्थिति का आकलन करने हेतु सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने उपरोक्त विषय की विस्तृत जानकारी देते…
Chakradharpur:- चाईबासा रांची मुख्य सड़क मार्ग की टेबो थाना अंतर्गत के चितिंगडा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक टेबो थाना क्षेत्र के लोकेबाड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय युवक सोमा बोदरा हैं, जो जंगल से जलावन लकड़ी लाकर चक्रधरपुर में बेचने का काम करता था। शनिवार सुबह सोमा बोदरा साइकिल पर जलवान लकड़ी लेकर टेबो से चक्रधरपुर आ रहा था। इसी दौरान चक्रधरपुर की ओर से तेज रफ्तार में रांची की ओर जा रहे एक दस चक्का ट्रक ने उसे…
Chaibasa:- पूर्व सांसद स्वर्गीय बागुन सुमरुई के पुत्र अविनाश सुमरुई द्वारा अपने महिला किराएदार को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने की मामला सदर थाने में दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में 25 वर्षीय सोनुवा निवासी युवती प्रियंका प्रधान ने बताया है कि वे चाईबासा स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में काम करती है। वह राज होटल के बगल में स्थित किराए के मकान में रहती है। हाथ में चाकू लिए बुरी तरह से कमरे में घुस गया। मैं अपने कमरे में पढ़ रही थी, चाकू का भय दिखाकर बुरी तरह से मारपीट करने लगा। उसने…
Jagnnathpur—जगन्नाथपुर जैंतगढ़ मुख्य मार्ग पर तोडांगहातु गांव के समीप तीखी मोड में तेज रफ्तार से जा रहा युवक अनियंत्रित होकर गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। घायल की पहचान ढ़िपासाई निवासी राहुल कुम्हार के रुप मे हुई है। मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर प्रखंड के ढीपासाईं गांव के निवासी राहुल कुम्हार अपने मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से तोडांगहातु गांव की ओर जा रहा था। तभी गांव के समीप तीखी मोड में वह अचानक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे राहुल कुम्हार बुरी तरह घायल हो गया। तभी आसपास के लोगों ने जगन्नाथपुर थाने को सूचित किया। सूचना पाते ही जगन्नाथपुर…
Gua:- किरीबुरु थाना अन्तर्गत कलैता गांव निवासी चार बच्चों की मां ने अपने देवर जक्रियस किस्पोट्टा पर मारपीट, हत्या की धमकी देने और दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर किरीबुरु थाना पुलिस ने जक्रियस किस्पोट्टा के खिलाफ किरीबुरु थाना कांड संख्या- 15/22, दिनांक 20.5.22 धारा-341/323/307/504/506/376 के तहत मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी में महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति वर्ष 2012 से एक आपराधिक मामले में जेल में बंद है। वह किसी तरह मेहनत, मजदूरी कर अपना व परिवार का पेट पाल रही है। पति के नहीं रहने की वजह से उसका देवर…
Gua:- नोवामुंडी भाग-1 की जिला परिषद प्रत्याशी देवकी कुमारी व मनीषा कुमारी के समर्थकों के बीच झगड़ा होने के बाद दोनों तरफ से किरीबुरु में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। प्रत्याशी देवकी कुमारी के कार्यकर्ता बड़ाजामदा निवासी प्रवीण सिंह ने नोवामुंडी भाग-1 की पूर्व जिला परिषद सदस्य व बड़ाजामदा निवासी शंभू हाजरा, अजीत सिंह, किरीबुरु निवासी धर्मेन्द्र झा, संजीव राय समेत 30-35 अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल करने से संबंधित प्राथमिकी किरीबुरु थाना में दर्ज कराई है। प्रवीण सिंह द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 18 मई की रात लगभग 10 बजे…
Chaibasa- दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के जिरुली बांसपानी स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी की चपेट में आकर हाथी घायल हो गया है. घटना गुरुवार रात आठ बजे के आसपास की बतायी जा रही है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा हुआ है, लेकिन किसी भी हाथी की मौत नहीं हुई है. एक हाथी जख्मी है और कुछ हाथी पटरी पर मौजूद हैं, जहां वन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं जो हाथी के ईलाज में लगे हुए हैं. वहीं घटना की सूचना के बाद रेलवे के…
Ashok Poddar Chaibasa:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण मे हुए मतदान मे कुल 55 फीसदी वोटिंग हुई जहाँ बिभगीय त्रुटि के वजह से ग्रामीणों को बूथ से बिना वोट दिए वापस बेरंग लौटना पड़ा। यह घटना सिरिंगसिया पंचायत के कुदाहातू गाँव एवं नीमडीह पंचायत की है जहाँ वोटरों का वोटर कार्ड होने के बावजूद वोटर लिस्ट मे नाम नहीं होने की वजह से वापस लौटना पड़ा। जिससे ग्रामीणों मे काफी आक्रोश देखने को मिला, कूदाहातु गाँव मे इसी तरह विभागीय त्रुटि के कारण 287 वोटर वापस लौट गए एवं नीमडीह पंचायत से 783 वोटर को वापस लौटना पड़ा। जिससे…
Gua:- प्रसिद्ध फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी पहली बार 19 मई की दोपहर लगभग दो बजे सेल की गुआ खादान के डाक बंगला (डीबी) में अपनी नयी फिल्म के निर्देशक आशीष एंव टीम के अन्य कलाकारों व वेनेटी वैन समेत पूरी सेट के साथ पहुंचे हैं। मनोज बाजपेयी के गुआ आने की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर फैल गई है। हालांकि इससे पूर्व हीं गुआ डीबी की सुरक्षा सीआईएसएफ एंव झारखण्ड पुलिस के जवानों ने कडी़ कर रखी है। मनोज बाजपेयी का अपना निजी सुरक्षा गार्ड भी साथ में आये हैं। यहाँ आम लोगों के अलावे मिडिया आदि का प्रवेश…
Chaibasa :- त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव-22 के दुसरे चरण में पश्चिम सिंहभूम जिले के 5 प्रखंडों मनोहरपुर, आनंदपुर, गुदड़ी, नोवामुंडी, टोंटो के 695 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इसको लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. मतदान केंद्रों पर पूर्वाह्न 7 बजे से मतदान शुरू हो गई है. लोग कतारबद्ध होकर अपनी वोटिंग के आने के इंतजार कर रहें हैं. युवा बुजुर्ग और वृद्ध वर्ग में वोटिंग के लिए उत्साह है. जिले के 5 प्रखंडों में 2 लाख 44 हजार 656 वोटरों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया जाना है. मतदान को लेकर तीन स्तर…
Chaibasa – राज्य भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराया जा रहा है वहीं प्रथम चरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न भी हो गया. अब लगभग जिलों में द्वितीय चरण का चुनाव होना है जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार पश्चिम सिंहभूम द्वितीय चरण के मतदान में मतदान कर्मियों को कई दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. मामला मनोहरपुर के वारंगा पंचायत में मतदान कराने गए प्रतिनिधि खास करके महिलाओं को हो रही है. मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न कराने गए मतदानकर्मियों की माने तो की माने तो उनके लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. यहां तक की…
Chaibasa – कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विगत दिनों कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रांगण में प्रवेश के लिए परिचय पत्र अनिवार्यता तथा समस्या से संबंधित पदाधिकारियों से मिलने हेतु ईमेल करने की सूचना प्रसारित की गई थी। इस सूचना का छात्र संघ पुरजोर विरोध किया है और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग के साथ चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रसारित किए गए सूचना को 3 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय वापस लें अन्यथा कोल्हान विश्वविद्यालय को तालाबंदी करने के लिए तैयार रहें। कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध माहाकुड़ ने कहा कि विगत 9 मई के आंदोलन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह सूचना को…
Chaibasa:- टाटा कॉलेज बहुउद्देशीय सभागार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में द्वितीय चरण में प्रयुक्त मतदान कर्मियों को शुभकामनाओं सहित उनके दायित्व से एक बार पुनः अवगत करवाते हुए रवाना किया गया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के द्वितीय चरण के तहत जिले के गुदड़ी, आनंदपुर, मनोहरपुर, नोवामुण्डी एवं टोंटो प्रखंड में 19 मई को 695 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन संपन्न कराया कराया जाना है. जिसके निमित्त आज 18 मई को टोंटो के 94 बूथ के लिए 376 मतदान कर्मी, नोवान्मुंडी के 224 बूथ के लिए 894 मतदान कर्मी को नियुक्ति पत्र का…
Chaibasa:- जेठ की शुरुआत व कड़ाके धुप के भीषण गर्मी के बीच उरांव समुदाय का ऐतिहासिक जतरा में विधि पूर्वक पूजा अर्चना पनभरवा (पुजारी) चमरू लकड़ा व दुर्गा कुजूर के द्वारा की गई. चाईबासा के सातों अखाड़ा में क्षेत्रीय कमिटि के दिशा निर्देश के अनुरूप नाच-गान धूम-धाम से किया गया. जतरा त्योहार उरांव समुदाय का ऐतिहासिक त्योहार है. इस त्योहार को विजय का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, जब रोहतास गढ़ जो उरांव समुदाय का सुसम्पन्न साम्राज्य था उस समय के उरांवों के राजा उरूगन ठाकुर हुआ करते थे. राज्य की खुशहाली एवं सुसम्वन्नता को देखकर विदेशी आक्रमणकारियों…
Chaibasa:- त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन – 2022 के द्वितीय चरण के मतदान हेतु टाटा कॉलेज-चाईबासा परिसर स्थित बहुउद्देशीय में द्वितीय चरण में प्रयुक्त मतदान कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 19 मई 2022 को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण करते हुए मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया था. जिसमें आनंदपुर प्रखंड के सभी 89 बूथ के मतदान कर्मियों एवं मनोहरपुर प्रखंड के 140 बूथ के मतदान कर्मियों को वाहन से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया था. जहां से जिला निर्वाचन पदाधिकारी…
चाईबासा:- चक्रधरपुर असंतलिया स्थित कोर्ट भवन में प्रथम चरण की मतगणना प्रारम्भ हो गई. यहां मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. अभ्यर्थी सहित उनके प्रतिनिधि के साथ सभी मतदान कर्मी और सहायक उपस्थित है. चक्रधरपुर में चार रूम में 42 टेबल बनाये गए है, जो कि छह से सात राउंड चलेगा और सोनुवा का दो रूम में 20 टेबल बंदगांव के 03 रूम में 30 टेबल और गोइलकेरा के दो रुम में 20 टेबल साथ ही साथ फायर और हेल्थ का स्पेसिफिक डायरेक्शन उपायुक्त के द्वारा देते हुए व्यवस्था बहाल की गई है.
Chaibasa:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के शांतिपूर्ण ढंग से पूरे होने के बाद मंगलवार को मतगणना किया जाना है, जिसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से चक्रधरपुर में कोर्ट भवन की समीक्षा की गई. यहां मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. मतगणना के दौरान अभ्यर्थी सहित उनके प्रतिनिधि के साथ सभी मतदान कर्मी और सहायक उपस्थित होंगे. चक्रधरपुर में चार रूम में 42 टेबल जो कि छह से सात राउंड चलेगा और सोनुवा का दो रूम में 20 टेबल बंदगांव के 03…
Jagnnathpur:- जिले के जेटेया थाना अंतर्गत सुकरीपाड़ा गांव के रूगुसाई टोला निवासी सोहराय लोहार की पत्नी लक्ष्मी लोहार (18) ने घर में ही साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने सोमवार सुबह शव को पोस्टमाटर्म करा कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार 14 मई की शाम में लक्ष्मी लोहार खाना खा कर अपने कमरे में सोने चली गयी और आधी रात को कमरे में साड़ी का फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरे दिन रविवार को परिजन उठे तो कमरे के खिड़की से देखा की महिला फांसी लगा फंदे पर झूल रही थी। घटना की जानकारी मिलते…
Jagnnathpur:- पुलिस प्रशासन त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए ने पुलिस ने पेट्रोलिंग गश्ती बढ़ा दी है। साथ ही शराब माफिया के खिलाफ अभियान चालु कर दी है। शनिवार की देर शाम जगन्नाथपुर एसआई कुमार प्रभात रंजन अपनी गस्ती में जैतगढ़ बाजार में थे। तभी उन्हे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक पीली रंग की टेम्पो गाड़ी में इसकुलिया बोबोंगा नामक शराब मफिया उड़िसा राज्य से अग्रेजी शराब लेकर बुरुहातु गाँव की ओर जा रहा है। जिसके बाद उक्त सूचना की जानकारी एसआई कुमार प्रभात रंजन ने जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशराज सिंह को दी। जिसके बाद…
Chaibasa:- पंचायत चुनाव 2022, मतपत्रों में गड़बड़ी एवं अन्य कारणों से निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला, हजारीबाग, चतरा, गढवा, गोड्डा, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा, प.सिहभूम के 28 बूथों पर पुर्नमतदान का फैसला लिया गया है, पुर्नमतदान 16 मई को सुबह सात बजे से होगा. पश्चिम सिंहभूम की बात करें तो जिले के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत 4 बूथों में जिला परिषद सदस्य एवं मुखिया पद के लिए एवं गोइलकेरा के दलकी स्थित मतदान केंद्र संख्या 44 पर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पुनर्मतदान करवाया जाएगा. इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जानकारी देते…
Chaibasa – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करा कर चक्रधरपुर आसनतलिया स्थित नए कोर्ट परिसर रिसीविंग सेंटर मतपेटी जमा करने पहुंचे मतदान कर्मी अचानक हुई भारी बारिश में बुरी तरह से भीग गए और आंधी तूफान ने रहने के लिए बनाए गए टेंट को तहस नहस कर डाला. चुनाव से संबंधित कागजात भी पूरी तरह से भीग गया है. यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि जमा करने आए मतदान कर्मियों के साथ मत पेटी भी भीग गई है. प्रथम चरण के पंचायत चुनाव के बाद द्वितीय चरण की तैयारी जुटे अधिकारी, बनाई रणनीति मतदान के बाद मतदानकर्मी मतपेटी लेकर यहां जमा…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त अजय मित्तल के निर्देशानुसार दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी में पदाधिकारी जुड़ गए हैं जिसे लेकर आज अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर, शंकर एक्का की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन- 2022 के मद्देनजर नोवामुंडी प्रखंड सभागार में बैठक आहूत की गई. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जगन्नाथपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू की उपस्थित रहे. जिसमें बताया गया कि पंचायत निर्वाचन-2022 के द्वितीय चरण में 19 मई को जगन्नाथपुर अनुमंडल अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के 224 मतदान केंद्रों पर…
Chaibasa:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक प्राधिकार के द्वारा स्थानीय व्यवहार न्यायालय, चाईबासा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान गठित कुल 10 बेंचो के द्वारा बैंक ऋण, भूमि, श्रम, रेलवे, बिजली, वन, मोटर दुर्घटना, उत्पाद शुल्क आदि के कुल 4240 मामलों का निष्पादन किया गया एवं एक करोड़ 85 लाख 36 हजार 89 रुपए का समायोजन हुआ। उक्त जानकारी प्राधिकार की सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का अवलोकन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ओम…
Chaibasa:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कब मतदान सुबह से ही शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. वही चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी और गुईबेड़ा के सकड़ो ग्रामीणों ने मतदान केंद्र अचानक परिवर्तन किए जाने से मतदान करने से इंकार कर दिया है. ग्रामीणों की माने तो पूर्व के दिनों मेंलोकसभा विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से होते रहा है. उसके बावजूद भी ग्रामीणों को इसकी सूचना दिए बगैर ही इस बार ईचाकुट्टी मध्य विद्यालय से केंद्र को परिवर्तन कर दिया गया है वर्तमान में जहां मतदान केंद्र स्थापित किया गया है वह गांव से 8 किलोमीटर दूर है. ग्रामीणों का कहना है कि इस…
Chaibasa:- झारखंड युवा सदन और झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी रांची के तत्वावधान में 14 से 16 मई के बीच होने वाले कार्यक्रम में चाईबासा के दो युवकों का चयन हुआ है. चाईबासा से एक संघ के स्वयंसेवक शुभम कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता हर्ष रवानी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. झारखंड युवा सदन का आगाज हो चुका है इसका उद्देश्य राज्य के कोने कोने से युवाओ को एक मंच पर लाकर राजनीति के बारे में प्रेरित करना है. यह एक सामाजिक संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य झारखंड के लोगों के अंदर छुपे हुए नेतृत्व क्षमता को परखना और निखारना है. विगत दो…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से टाटा कॉलेज-चाईबासा परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार में प्रथम चरण में प्रयुक्त मतदान कर्मियों को उनके दायित्व से अवगत करवाते हुए। विदित रहे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के तहत जिले के बंदगांव, चक्रधरपुर तथा सोनुआ प्रखंड अंतर्गत चुनाव संपन्न करवाने के लिए आज 13 मई को तथा गोइलकेरा प्रखंड हेतु विगत दिवस 12 मई को मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र का वितरण करते हुए मतदान सामग्री के साथ रवाना किया जा रहा है। मतदान कर्मियों को संबोधित…
Jagnnathpur:- जिले के जगन्नाथपुर-मोंगरा सड़क मार्ग पर बाइक से अनियंत्रित होकर गिर कर शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल की पहचान जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत चोटोसाई गाँव निवासी सुरेश कुमार गोप के रुप मे हुई। सड़क हादसे में घायल शिक्षक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया था। वहाँ से बेहतर इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार शिक्षक सुरेश कुमार गोप नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत जोजोकबीर गाँव मे पारा शिक्षक के रुप में कार्यरत है। गुरुवार को जोजोकबीर गाँव से वापस आने के दौरान मोंगरा गाँव के मोड़…
Chaibasa:- चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन चाईबासा के सदस्यों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल चाईबासा की नर्सों को पुष्प गुच्छ देकर सामूहिक रूप से सम्मान करते हुए शुभकामना दिया। साथ ही उपस्थित सभी नर्सों को चॉकलेट एवं मिठाई वितरण किया। संस्था के सचिव प्रताप कटियार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सुचारू रूप से संचालित एवं व्यवस्थित करने में नर्सों का अहम योगदान रहता है और अभी हम सब कोरोना संक्रमण महामारी से गुजरते हुए सुरक्षित और स्वस्थ हैं तो स्वास्थ्य विभाग का योगदान को भूला नहीं जा सकता। कोरोना संक्रमण के बीच में इलाज से लेकर वैक्सीनेशन…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 20 मई से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर समर क्रिकेट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में 10 से 16 आयु वर्ग के बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिला एवं राज्य स्तरीय कोच की देखरेख में बच्चों को फिजिकल फिटनेश, क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी एवं बल्लेजी के गुर सिखाए जाएंगे। लगभग दो सप्ताह तक चलने वाले इस कैंप का समापन रविवार 5 जून को होगा। इस कैंप में पश्चिमी सिंहभूम जिला का कोई भी खिलाड़ी निर्धारित शुल्क जमा कर अपना निबंधन करा सकता है। सीट सीमित होने के…
Jagnnathpur:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जगन्नाथपुर थाना की पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में जैंतगढ़ पंचायत के बुरुहातु से करीब 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। वहीं 200 किलो जावा महुआ को भी पुलिस ने नष्ट किया है। छापेमारी दल में मुख्य रुप से जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशराज सिंह, एसआई कुमार प्रभात रंजन, हवलदार अजीत एक्का, सिपाही लखन हांसदा व सहायक पुलिस पोदोनो कर्वत, दुबराज हेम्ब्रम शामिल थे। गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने बुरुहातु निवासी चमरा पिंगुवा के घर पर छापामारी कर 30 लीटर देसी शराब जब्त किया है। जैसे ही पुलिस बुरुहातु गांव की…
Chaibasa :- चक्रधरपुर में शादी के बाद राउरकेला ससुराल जाने के लिए निकले दूल्हा दुल्हन सहित 22 बारातियों को आरपीएफ ने बुधवार को गिरफ्तार कर चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट में बंद कर दिया. जुर्म था रेलवे पटरी पार करने का, जल्दी ट्रेन पकड़ने के चक्कर मे सभी पोर्टर खौली रेलवे केविन की ओर से राऊरकेला के लिए सारंडा पैसेंजर पकड़ने स्टेशन जा रहे थे. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने पोर्टर खौली रेलवे केविन की ओर से राऊरकेला के लिए सारंडा पैसेंजर पकड़ने स्टेशन जा रहे दूल्हा दुल्हन सहित 22 बारातियों को हिरासत में ले लिया. नव विवाहित वर-वधू को बिदाई…
Chaibasa:- चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत असनतलिया पंचायत के इंदकाटा गांव में दिल दहला देने वाला घटना घटी। मंगलवार- बुधवार की मध्यरात्रि में पिता ने अपने दोनों बच्चों को गला घोंटकर मार दिया। जिसके बाद खुद को फांसी लगा ली। घटना के बाद बुधवार की सुबह चक्रधरपुर थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया। जानकारी के मुताबिक असनतलिया पंचायत के इंदकाटा गांव में 35 वर्षीय मुकेश महतो अपने धर्म पत्नी संजू महतो एवं दो बच्चे 12 वर्षीय बेटा संगम महतो व 9 वर्षीय बेटी मानसी महतो के साथ…
Gua:- गुआ क्षेत्र के 44 बूथों के संचालन हेतु गुआ में तीन कलस्टर बनाए गए है, गुआ क्लस्टर पर सभी सुविधाओं का निरीक्षण आज अंचल निरीक्षक सुनील चन्द्रा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडो के द्वारा किया गया। इस दौरान गुआ थाना प्रभारी अनील कुमार यादव उपस्थित रहे। पोलिंग पार्टी एवं प्रतिनियुक्त बल के रुकने की समुचित व्यवस्था के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक निर्देश भी दिया गया। कलस्टर में रहने की व्यवस्थित सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। गुआ क्षेत्र के 44 बूथों के संचालन के लिए गुआ में तीन कलस्टर बनाए गए हैं। जिसमें इस्को…
Chaibasa:-गुआ थाना क्षेत्र के ठाकुरा गांव के फाटक टोला के ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय होने वाले पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए किया प्रदर्शन। ग्रामीणों का यह चुनाव बहिष्कार प्रदर्शन को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि बीते मंगलवार गांव में लगे 25 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। जिस कारण पूरा गांव अंधकार में डूबा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत नोवामुंडी डीवीसी स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में ट्रांसफार्मर जल जाने के लिखित शिकायत की गई। उसके बावजूद अभी तक नया ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया।…
Chaibasa:- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के सभागार में पुलिस महानिरीक्षक दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र, राँची, पंकज कंबोज ( भा०पुoसे० ) के नेतृत्व में अंतर जिला (रॉची, खूँटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एवं पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा) जिलों के पुलिस पदाधिकारी एवं केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के पदाधिकारियों के साथ आगामी त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 को शांति एवं सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान आईजी पंकज कंबोज ने कई मुद्दों पर चर्चा की और पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। जिसमें निम्नलिखित पुलिस…
Chaibasa:- झामुमो केन्द्रीय समिति के निर्देशानुसार सोमवार को भाजपा एवं केन्द्र सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक में झामुमो पश्चिम सिंहभूम जिला समिति के द्वारा भाजपा और केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में किया जाना है। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथी राज्य सरकार को अस्थिर करने को लेकर ईडी के द्वारा छापेमारी किए जाने को साजिश करार दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव ने कहा कि आईएएस पूजा सिंघल के यंहा ईडी की…
Chaibasa:- झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा नगद बरामद होने एवं महिला आईएस पूजा सिंघल से जुड़े करीबियों की गिरफ्तारी के बाद झारखण्ड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने चाईबासा में एक प्रेस वार्ता आयोजन कर भाजपा एवं मोदी सरकार पर कई तीखे हमले किए। मंत्री ने कहा जहाँ भाजपा को बहुमत नहीं मिलती है। उन राज्यों में केंद्रीय जाँच एजेंसियों के सहारे सरकारों को अस्थिर करने की साजिश रचने का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा ठीक इसी पैटर्न पर झारखण्ड में भी ईडी सहारे हेमंत सोरेन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जाने लगा है।…
Chaibasa:- कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के तत्वधान में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन करने के क्रम में विश्वविद्यालय प्रांगण में समस्त छात्र छात्राओं को अंदर घुसने नहीं दिया गया और जिस के विरोध में आज समस्त विद्यार्थियों ने 3 घंटे सड़क जाम एवं विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए जमकर बवाल काटा। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा छात्र एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच कराई गई मध्यस्थता:- जिसमें छात्र हित के विभिन्न मुद्दों पर बात रखते हुए छात्र संघ ने कहा कि विगत सालों से ही विश्वविद्यालय प्रशासन आश्वासन देते आ रहा है सही…
Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी पश्चिम सिंहभूम ने झारखंड राज्य में हेमंत सोरेन सरकार के संरक्षण में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ पोस्ट आफिस चौक से शहीद पार्क तक हेमंत सरकार का शव यात्रा निकाला। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अंतिम संस्कार भी किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देकर झारखंड राज्य को विनाश के कगार पर ढकेल रही है। राज्य के मुख्यमंत्री स्वयं खनन मंत्रालय अपने पास रखे हुए हैं और उनके खनन सचिव पूजा सिंगल गले तक भ्रस्टाचार मे डुबी हुई है।…
Chaibasa:- आगामी 9 मई की आंदोलन की रणनीति को लेकर टाटा कॉलेज चाईबासा के प्रांगण में छात्रों की एक बैठक की गई। जिसमें विगत दिनों छात्र संघ नेतृत्व के विभिन्न मुद्दों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया गया था। परंतु महीनों बीतने के बावजूद मांगों को पूरा करने के दिशा में कोई सार्थक पहल अब तक नहीं हुई। कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नेता सुबोध महाकुड ने बताया कि अत्यंत दुख का विषय है कि बार-बार मांग के बावजूद यहां के विद्यार्थियों को मौलिक सुविधा उपलब्ध कराने में विश्वविद्यालय प्रशासन असमर्थ रहा है। छात्र प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई मांगों को…
Gua:- सारंडा जंगल स्थित गुआ – हाथी चौक के बीच बिचाईकिरी गांव में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। जंगल मे शव मिलने के बाद से लोगों में बनी चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले किसी अज्ञात के द्वारा युवक की हत्या कर बिचाईकिरी गांव के समीप पुलिया किनारे झरना पर पड़ा हुआ मिला। शव पूरी तरह से सड़ चुकी थी, जिससे दुर्गंध भी आ रही है। स्थानीय लोगों को जानकारी मिलने पर तुरंत ही इसकी सूचना गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव को दी गई। थाना प्रभारी ने सूचना मिलते ही अपने…
Gua:- फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर तथा शादी का झांसा देकर गुवा की एक 22 वर्षिय युवती से यौन शोषण करने वाला कोटगढ़ पंचायत के कुमिरता गांव निवासी मानस बेहरा (24 वर्ष) पिता दिनबंधु बेहरा को गुवा थाना पुलिस ने नोवामुण्डी थाना अंतर्गत लखनसाई से गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या- 11/22, दिनांक- 6 मई, धारा- 376 (2 एन), 417 भादवी के तहत जेल भेजा। घटना के संबंध में पीड़ित युवती द्वारा गुवा थाना पुलिस को दिये गये शिकायत में कहा गया है कि आरोपी युवक मानस बेहरा से दोस्ती फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2019 में हुई थी। चैटिंग…
Chaibasa:- कोल्हन विश्वविद्यालय विभिन्न विगत दिनों में छात्र हित मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत कराया गया था परंतु, महीनों बीतने के बावजूद भी मांगों को पूरा करने की दिशा में कोई सार्थक पहल अब तक नहीं हुई कोल्हन विश्वविद्यालय अनुसूचित जनजाति आर्थिक रूप से विपन्न क्षेत्र है भारत का का संविधान इस क्षेत्र पर विशेष सुविधा देने की वकालत करता है परंतु अत्यंत दुख की विषय को बार-बार मांग करने की बावजूद यहां के विद्यार्थियों को मौलिक सुविधा उपलब्ध करने में असमर्थ रहा है छात्र प्रतिनिधियों का निम्नलिखित मांगे हैं (1) ) कोल्हन विश्वविद्यालय में छात्र काफी विलंब…
Gua:- गुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत ठाकुरा गांव की 50 वर्षीय महिला सीता चाम्पिया उर्फ सीता कुई की पिटाई कर नवविवाहिता बेटी मेंजो अंगारिया को गांव के ही 3 युवकों ने अपहरण कर साथ ले गए। यह घटना 5 मई की रात्रि लगभग 9 बजे की है। अपहरण करने वाले तीन युवक बेहरा चाम्पिया, तुराम चाम्पिया व मुंगडु़ चाम्पिया के मारपीट किए जाने के बाद घायल सीता चाम्पिया को सेल की गुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाबत पीड़िता सीता चाम्पिया ने बताया की वह 5 मई की रात लगभग 9 बजे ठाकुरा गांव स्थित घर के बाहर…
Chaibasa:- एनआइए के विशेष जज एमके वर्मा की अदालत ने गुरुवार को चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी देर पहाड़ी पर एलईडी ब्लास्ट मामले के आरोपित जैकी पराधी की नाम जमानत याचिका खारिज कर फेस दी। जैकी फिलहाल जेल में बंद की है। जैकी पराधी पर मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से विस्फोटक लाकर माओवादियों को देने का आरोप है। आरोपित की ओर से जब दो मार्च को अदालत में जमानत चुका याचिका दाखिल की गई थी। 21 अप्रैल को जमानत पर सुनवाई का के बाद आदेश सुरक्षित रख था। आरोपित अगस्त 2021 से ही जेल में बंद है।…
Chakradharpur : पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सूचना पर जिले के कराईकला थाना अन्तर्गत नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान के दौरान बानरागाढ़ा के घने जंगलों में पत्थर के बीच छुपाकर रखे गए पांच-पांच किलोग्राम के तीन केन आइर्डडी बरामद किया गया. सर्च ऑपरेशन में मिले 5-5 किलो के केन बम को सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम ने विधिवत उसी स्थान पर विनष्ट कर दिया. इस संबंध में भादवि एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत काण्ड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. विशेष तलाशी अभियान में गौरी शंकर ठाकुर एसी एफ…
Chakradharpur:- चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने इलेक्ट्रीकल जनरल विभाग में कार्यरत मोना बरूआ को कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया है। मोना बिरूआ ने महज 12 सौ रुपये खर्च कर बिजली बचाने वाली मशीन को बना कर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में लगाया है। ट्रेन के जाने के साथ ही यह मशीन आटोमेटिक प्लेटफार्म में लगे आधे से अधिक एलइडी ट्यूबलाइट और पंखे को तुरंत बंद कर देता है और ट्रेन के आने पर पुन: लाइट और पंखे को चालू कर देता है। जिससे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में 70 प्रतिशत बिजली का संरक्षण हो रहा है।…
Ranchi :- राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया नहीं रुकेगी. झारखंड में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर की गयी याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. यह याचिका गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि अगले पंचायत चुनाव के पूर्व ट्रिपल टेस्ट के जरिए ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था की जाये. सांसद सीपी चौधरी की याचिका पर सुनवाई के क्रम में कोर्ट ने कहा कि अगले चुनाव के पूर्व ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया शुरू की जाये. वर्तमान में चुनाव तिथि घोषित हो चुकी है. चुनाव…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरु थाना क्षेत्र अन्तर्गत कलैता गांव निवासी एक गूंगी नाबालिग युवती के साथ उसी गांव का एक विकलांग नाबालिग युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आने के बाद किरीबुरु थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया. घटना के बाबत बताया गया कि यह घटना 30 अप्रैल की है. घटना वाले दिन पीड़िता गांव के समीप नाला में बर्तन धोने गई थी. तभी उसे अकेला पाकर आरोपी नाबालिग युवक ने जबरन दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी जब घर वालों को मिली तो वे 2…
Chaibasa:- श्री परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस शुभ अवसर पर ब्रम्हर्षि परिषद चाईबासा की ओर से सदर हॉस्पिटल के महिला वार्ड में ब्रम्हर्षि सदस्यों द्वारा फल का वितरण किया गया। सभी मरीजों का जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की फल वितरण में मुख्य रूप से राकेश बबलू शर्मा, कृष्ण कुमार सिंह, संतोष कुमार निराला, विप्लव सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अजय शर्मा और कमलेश सिंह जी भी उपस्थित हुए.
Gua:- मंगलवार को गुवा में अक्षय तृतीया सह भगवान परशुराम की जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह से श्रद्धालु कारो नदी में आस्था की डुबकी लगाकर शिव मंदिर, जगन्नाथ मंदिर एंव काली माँ के मंदिर में पूजा अर्चना कर अक्षय फल की कामना किया। वैशाख शुक्लपक्ष तृतीया को परशुराम जी के जन्मोत्सव के तौर पर पौराणिक मान्यता है कि भगवान परशुराम क़ो विष्णु जी के दस अवतारों में छठवीं अवतार माना गया है। पंडित जितेंद्र पंडा ने गुआ जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ को परशुराम के अवतार में सुसज्जित कर पूजा अर्चना की। वहीं इस बार अक्षय तृतीया को लेकर…
ज्ञान चंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में उद्योगपति पदम कुमार जैन द्वारा प्रायोजित 11वीं ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज खेले गए मैच में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए डी पी एस इंटर कॉलेज चाईबासा को 67 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। इस प्रकार अपने पहले दोनों मैच जीतकर डी ए वी चाईबासा की टीम आठ अंकों के साथ ग्रुप ए में पहले स्थान पर है। कल प्रातः सात बजे अपने अंतिम ग्रुप…
Chaibasa: मंगलवार को तिथि अनुसार भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस के शुभ अवसर पर स्थानीय सत्यनारायण ठाकुर बाड़ी मंदिर में विप्र फाउंडेशन पश्चिमी सिंहभूम जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष राजू चौबे नेतृत्व में भगवान परशुराम के प्रादुर्भाव दिवस मनाया गया। विधिवत पूजा अर्चना कर दादा परशुराम को दाल मिश्री का भोग अर्पण किया गया इस शुभ अवसर पर संरक्षक बिनोद रंजन शर्मा व उनके परिवार के सौजन्य से उपस्थित विप्र बंधुओं एवं राहगीरों के बीच बेल का शर्बत वितरण किया गया भगवान परशुराम के प्राकट्य महोत्सव में संरक्षक पुरषोत्तम शर्मा, सुशील चौबे, सुशील चौमाल उपाध्यक्ष बिनोद कुमार दाहिमा, सचिव संजय चौबे…
Chaibasa/Gua:- पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा व विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में कोरोना काल के दो वर्षों के बाद ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा की गई। मुस्लिम समाज के लोग आज सुबह ही निर्धारित समय अनुसार सुबह में ईदगाह मैदान पहुंचे यहां सामूहिक रूप से नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। ईदगाह मैदान के अलावा सदर बाजार स्थित मस्जिद, जामा मस्जिद व मदीना मस्जिद में भी लोगों ने ईद की नमाज अदा की। वंही अंजुमन इस्लाहूल मुस्लमिन कमिटी किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के तत्वाधान में किरीबुरु स्थित…
Gua:- माइनिंग एरिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने टीएसएलपीएल को सौंपे गए मांग पत्र पर कंपनी की ओर से उचित निर्णय नहीं लिये जाने पर 4 मई से अनिश्चितकालीन गाड़ी बंदी की चेतावनी दी है। उक्त निर्णय बड़ाजामदा स्थित एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित आपात बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया ने करते हुए एसोसिएशन की पूर्व के आंदोलन कार्यक्रमों की समीक्षा की। एसोसिएशन की मजबूती एवं गाड़ी मालिकों के हित में अनेक प्रस्ताव पारित किए गए। टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट लि. (टीएसएलपीएल) को 19 अप्रैल को एसोसिएशन की तरफ से दिए गए मांग पत्र…
Gua:- गुआ थाना क्षेत्र के गुआ नर्सरी में मजदूर दिवस को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ का मजदूरों के साथ वनभोज में मधुमखियों के हमले में छात्रा घायल हो गई। गुआ सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार गुआ थाना क्षेत्र के गुआ नर्सरी में मजदूर दिवस को लेकर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ का मजदूरों के साथ वनभोज का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान वनभोग के लिए बनाए गए चूल्हा से उठने वाली धुंआ के कारण बगल में पीपल पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता थी। चूल्हे से उठने वाली धुंआ जब मधुमक्खियों पर पड़ी तो अचानक…
Chaibasa:- ब्राह्मण संकल्पित समाज की प्रथम परिचयात्मक बैठक रविन्द्र भवन चाईबासा में सम्पन्न हुई। बैठक में एक ब्राह्मण परिवार से दूसरे ब्राह्मण परिवार को एक सूत्र में जोड़कर एकजुटता लाने एवं समाज कल्याण के विषय पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही आगामी 3 मई संध्या 7 बजे श्री परशुराम जन्म उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए अमरेंद्र कुमार मिश्रा, चन्दन पाण्डेय, राघवेंद्र पाण्डेय, विकास कुमार ठाकुर, विकास कुमार शर्मा, ललित शर्मा, शम्भू नाथ झा, अनूप कुमार रॉय, त्रिशानु राय, अमन मिश्रा, प्रदीप कुमार पाण्डेय, दिव्य शर्मा, चंद्रशेखर, मदन मोहन झा, गौतम कुमार,…
चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में मजदूर दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के द्वारा चाईबासा एसआर रूंगटा क्रिकेट स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. खेल में जिले के लगभग सभी अंचल से पत्रकारों ने हिस्सा लिया. क्रिकेट मैच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनाम प्रिंट मीडिया के बीच खेला गया. इस दौरान उपस्थित सदर विधायक दीपक बिरूवा ने सभी पत्रकार खिलाड़ियों से परिचय लिया. साथ ही दोनों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान राहुल शर्मा और प्रिंट मीडिया के कप्तान सुधीर पांडेय के बीच टॉस करवाया गया. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान राहुल शर्मा ने…
Saraikela:- सरायकेला-खरसंवा कांड्रा टोल ब्रिज पर रामकृष्णा फोर्जिंग के वीपीएचआर शक्तिपदो सेनापति द्वारा ट्राफिक पुलिस के जवान और दो पत्रकार अनुप मिश्र व मनीष लाल के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद आज कांड्रा थाने में पत्रकार धरने पर बैठ गये. इसके बाद कांड्रा पुलिस ने पत्रकार और पुलिस की लिखित शिकायत के बाद सेनापति पर दो F.I.R दर्ज की है. धरना में बैठे पत्रकार साथियों द्वारा सर्वसम्मति से तय हुआ कि आज शाम को 5.00 बजे धरना प्रदर्शन समाप्त करते हुए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया जाए.इसके बाद थानेदार राजन कुमार को सभी उपस्थित पत्रकार साथियों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त…
Chaibasa:- चाईबासा स्थित गांधी मैदान से जिला समाहरणालय तक मीडिया सह स्वीप कोषांग के तत्वधान से आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 मे मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए टोटो रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)- सह -जिला उपायुक्त के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ज्ञात हो सभी टोटो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के निमित्त मतदाताओं को जागरूक करने के लिए होल्डिंग और पंपलेट लगाए गए हैं। जिसे देखकर मतदाता आगामी चुनाव में शत – प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक होंगे। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के निमित्त चतुर्थ चरण तहत नाम निर्देशन के लिए प्रपत्र-5 में अधिसूचना जारी किया गया है। चतुर्थ चरण में जिला अंतर्गत 4 प्रखंड कुमारडुंगी (111), मंझगांव (146), जगन्नाथपुर (195) हाटगम्हरिया (131) के कुल 583 मतदान केंद्रों पर जिला परिषद सदस्य के 6, पंचायत समिति सदस्य के 53, ग्राम पंचायत मुखिया के 48 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 583 पदों हेतु मतदान प्रक्रिया संपन्न होगा। चतुर्थ चरण के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 29 अप्रैल, नाम-निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख 6 मई के…
Chaibasa : किट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के तत्वाधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता में कटक स्थित रेवेंशॉव विश्वविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड में कोल्हन विश्वविद्यालय का दूसरा मैच राँची विश्वविद्यालय के साथ खेला गया। जिसमें कोल्हान की टीम ने 141 रन बनाकर मैच को जीता। जिसमें कप्तान आशीष कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राँची विश्वविद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर 139 रन बना सकी। इस दौरान राँची विश्वविद्यालय की तरफ से नागेंद्र मिश्रा ने 44 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए। कोल्हन…
Gua:- सेल बीएसएल से आए कार्यपालक निदेशक भीके पांडे ने खदान का दौरा किया। इस दौरे के क्रम में गुआ स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने मजदूरों से संबंधित विभिन्न मांगों को रखा। जिस पर विचार विमर्श कर सेल ने अपनी सहमती जतायी है। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की मांगे – 500 ठेका मजदूरों की बहाली, छात्र एवं छात्रों के लिए नोवामुंडी कॉलेज आने जाने के लिए बस सेवा उपलब्ध कराना, गुवा टाउनशिप की साफ सफाई हेतु 200 ठेका मजदूरों की बहाली की जाए, ठेका एवं सप्लाई मजदूरों को समान काम का समान वेतन दी जाए या एस वन का…
Chaibasa:- जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु गठित कोषांग की बैठक की गई। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए इसमें सभी कोषांग बेहतर कार्य कर रहे हैं। प्रशिक्षण कोषांग में भी सभी प्रशिक्षण चालू हो चुके हैं साथ ही साथ जो कार्मिक कोषांग है, वहां कुल मिलाकर 8000 डाटा अब तक इंटर किया जा चुका है और उन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर भी दिया जा चुका है। इसके लिए 1 से 3 बजे तक मेडिकल बोर्ड गठन हुआ है कोई व्यक्ति एप्लीकेशन एग्जामिनेशन फाइल…
Chaibasa:- चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड-सदर पंचायत पंडावीर और बडालगिया के मुंडाओं एवं ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान केंद्रों को पूर्व की तरह समीप बनाएं रखने की मांग की है। इस संबंध में विधायक दीपक बिरुवा ने उपायुक्त को पत्र लिखकर उस क्षेत्र की जनता की समस्याओ को रखते हुए संबंधित गांव में ही मतदान केंद्र की व्यवस्था कराने का प्रस्ताव दिया। विधायक दीपक बिरुवा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि पंडावीर और बड़ालगिया पंचायत के ग्रामीण पंडावीर एवं बड़ालगिया के सभी मतदान केंद्रों को पूर्व की तरह रखना चाहते हैं। ताकि मतदाता को मताधिकार के लिए 15-20किमी की दूरी…
Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी 27 अप्रैल बुधवार को नगर परिषद कार्यालय चाईबासा का घेराव करेगी। घेराव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष डॉ दिनेशनंद गोस्वामी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के प्रभारी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बडकुवर गागराई तथा संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता व नगर पर्षद चाईबासा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे अनूप कुमार सुल्तानिया तथा सह संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेत्री गीता बालमुचू को बनाया गया है। कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन झा को सौंपी गई। प्रदेश भाजपा के दिये निर्देशानुसार, आज बडकुंवर…
Gua:- नोवामुंडी भाग-1 से जिला परिषद प्रत्याशी के रूप में बड़ाजामदा निवासी मनीषा कुमारी ने सोमवार को चाईबासा में नामांकन किया। मनीषा कुमारी नोवामुंडी भाग-1 के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य शंभू हाजरा की बेटी हैं। यह सीट महिला के लिये आरक्षित होने की वजह से इस बार शंभू हाजरा की जगह उनकी बेटी मनीषा चुनावी मैदान में उतर रही हैं। अब तक इस सीट से दो लोग ने नामांकन किया है, जिसमें गुवा की देवकी कुमारी और बडा़जामदा की मनीषा कुमारी शामिल हैं। संभावना है कि कुछ और लोग भी चुनावी मैदान में कूदेंगे। मनीषा अपने पिता शंभू हाजरा की…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-22 के सफल संचालन के निमित्त चरण वार शामिल प्रखंडों में प्रशासनिक तैयारियों एवं सुरक्षा दृष्टिकोण आधारित विस्तृत रूपरेखा तैयार करने को लेकर विगत दिवस रविवार एवं सोमवार को बृहद समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंडों के क्षेत्र के एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी की उपस्थित रहे। बैठक उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि मैप का अवलोकन…
Chaibasa:- विश्व मलेरिया दिवस पर सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में मलेरिया कार्यशाला एवं मलेरिया के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर एक-एक विद्यालय में मलेरिया जागरूकता को लेकर क्विज कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं जागरूकता रैली भी निकाली गयी। सदर अस्पताल, चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि शशिन्द्र कुमार बहाईक अनुमण्डल पदाधिकारी सदर चाईबासा द्वारा की गई। मौके पर डॉ. बुका उरॉय सिविल सर्जन अन्य विभागों के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित हुए। अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम…
Chaibasa:- सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी के मानकों का अनुपालन के लिए स्कूल बसों का जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा जांच किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों के विश्लेषण के क्रम में यह बात सामने आई है कि निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूल बसों के निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस प्रसंग में स्कूल बसों-वाहनों मे निर्धारित सीट से अधिक बच्चों का आवागमन करने और विद्यालय प्रबंधन द्वारा शहर के यातायात की स्थिति समझे बिना स्कूल बस ड्राइवरों को आने जाने के लिए अपेक्षाकृत कम समय देने की सूचना प्राप्त हुई…
Gua:- गुआ थाना क्षेत्र के नुईया गांव के मुंडा टोली स्थित कारो नदी में बीते रविवार को सुबह एक 12 वर्षीय नाबालिक बालक की हत्या कर फेंक दिया गया था। जिसे गुआ पुलिस ने लाश को बरामद कर घटना से संबंधित छानबीन शुरू कर दी। इस घटना के संबंध में गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि नुईया गांव के रहने वाले मुंडा धन्नु चाम्पिया उर्फ दुनू चाम्पिया के 29 वर्षीय बेटे ने आपसी रंजिश को लेकर 12 वर्षीय नाबालिक की गला दबाकर हत्या कर शव को कारों नदी में फेंक दिया। घटना की जानकारी देते हुए थाना…
Chaibasa:- टोन्टो प्रखंड अंतर्गत रामपोसी गाँव को दूसरे पंचायत मे शामिल करने से ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीण ने उपायुक्त को पत्र लिखकर विरोध जताते हुए कहा की रामपोसी नीमडीह पंचायत के अंतर्गत आने वाला गाँव है फिर इसे दूसरे पंचायत मे शामिल क्यों किया गया है। इस पंचायत चुनाव मे रामपोसी को बामेबासा किया गया है, जो की गलत है एवं इस पर ग्रामीणों ने कड़ा आपत्ति जताते हुए कहा की अगर हमलोग दूसरे पंचायत के प्रतिनिधि को वोट देंगे तो मेरे गाँव के विकास का क्या और कैसे होगा। वही ग्रामीणों ने बैठक के माध्यम से कहा…
Chaibasa :- उरांव समुदाय तेलेंगाखुरी द्वारा वनभुजनी का आयोजन सरना स्थल चाला टोंका में किया गया। इस दौरान सभी परिवार द्वारा सरना स्थल पर खिचड़ी भोग तैयार कर मिल-बांट कर वितरण किया गया। इससे पूर्व पुजारी द्वारा सरना स्थल पर अपने अराध्य देवी देवताओं का स्मरण कर पूजा अर्चना कर गांव घर की खुशहाली और रोगमुक्त होने के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके मुखिया भगवान दास तिर्की, सहदेव किस्पोट्टा, भीमा मिंज, चंद्र तिग्गा, किशन तिग्गा, रितेश टोप्पो, मिथुन कुजूर आदि शामिल थे।
Chaibasa:- महासभा, कला एवं संस्कृति भवन, हरिगुटू के परिसर स्थित प्राकृतिक आस्था स्थल देशाउली में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के झारखंड प्रदेश कमिटि का शपथ-ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष स्व. सागु सामाड जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक गोवारि किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त झारखंड प्रदेश कमिटि के पदाधिकारियों को युवा महासभा, केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष महर्षि महेंद्र सिंकु के द्वारा हो भाषा में पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। इसके साथ ही फूलमाला और पारंपरिक बेंटा (पगड़ी) पहनाकर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का जोरदार स्वागत किया…
Gua:- गुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत नुईया गाँव के समीप कारो नदी से पुलिस ने एक नाबालिक युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान नुईया गांव निवासी लक्ष्मण पूर्ति (12 वर्ष), पिता जुयेल पूर्ति, माँ सुमी पूर्ति की रूप में की गई है। नाबालिक युवक लक्ष्मण 23 अप्रैल से हीं लापता था। जिसकी तलाश उसके परिजन कर रहे थे। आज नुईया गांव के कुछ लोग जब कारो नदी किनारे शौच करने गये तो नदी में तैरता एक शव को देख पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला तो देखा की…
Chaibasa:- झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्राधिकार के नवनियुक्त सचिव राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के सारंडा स्थित सुदूर वन क्षेत्र थोलकोबाद में ग्रामीणों के मध्य एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संप्रभुता और हरियाली को बनाए रखने पौधा रोपण आदि को लेकर जागरूक किया गया। शिविर में प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास…
Chaibasa:- कांग्रेस के संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत 24 अप्रैल को झारखंड राज्य के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय संवाद कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए जाएगा। उक्त कार्यक्रम झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस समिति के तत्वधान में संवाद सम्मेलन के जिला संयोजक कुमार राजा के द्वारा 18 प्रखंड एवं 2 नगर क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्य से पर्यवेक्षक एवं प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। प्रखंड एवं पर्यवेक्षकों का नाम 1- खुंटपानी चंद्रशेखर दास( अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ) पर्यवेक्षक रंजन बोयपाई कार्यकारी जिला अध्यक्ष 2-…
Chaibasa:- पेयजल से संबंधित जन शिकायतों के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर जिले के कई लोगों के लिए लाभ मिल रहा है। जिले में अब तक कुल 507 शिकायत दर्ज की गई है। पश्चिम सिंहभूम जिलावासी पेयजल से संबंधित जन शिकायतों के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर 1800-3456502/मोबाइल व्हाट्सएप नंबर-9470176901/ईमेल आईडी[email protected] पर चापाकल संबंधित/ लघु जलापूर्ति योजना से संबंधित/ बृहद जलापूर्ति योजना से संबंधित/ जल गुणवत्ता से संबंधित/ स्वच्छता से संबंधित शिकायत प्रातः 8:00 बजे से संध्या के 8:00 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। जिस पर विभाग के द्वारा अगले 72 घंटे में त्वरित कार्रवाई करते हुए…
Gua:- सेल की मेघाहातुबुरु खादान प्रबंधन के प्रबंधक (कार्मिक) बी राजूवेलन ने मेघाहातुबुरु सेल टाउनशिप के सभी दुकानदार, खुदरा या थोक विक्रेता, फेरी लगाने वालों को अपील पत्र जारी कर अनुरोध किया है कि वह सिंगल युज प्लास्टिक (कैरी बैग) का उपयोग ना करें। उन्होंने मेघाहातुबुरु सेल टाउनशिप के सभी निवासियों से यह अनुरोध किया है कि कोई भी सामग्री दुकान से लेते समय कपड़े के थैला का उपयोग करें एवं सिंगल युज प्लास्टिक (कैरी बैग) का बहिस्कार करें।पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए इस कार्य में सहयोग व मदद करने की अपील की गई है।
Chaibasa:- झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई को भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम सिंहभूम जिला का पंचायत चुनाव प्रभारी बनाया गया है। आज रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा द्वारा श्री गागराई का मनोनयन भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया विदित हो की पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होने के बावजूद भी भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के बीच से जो भी उम्मीदवार होंगे उनको जीतने हेतु उचित मार्गदर्शन देने हेतु पूर्व मंत्री गागराई का मनोनयन किया गया है।
Gua:- राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय) भारत सरकार, क्षेत्रीय निदेशालय-जमशेदपुर के तत्वावधान में सेल की किरीबुरू अयस्क खान में स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में “सांगठनिक उत्कृष्ठता हेतु कर्मचारियों के दक्षता में अभिवृद्धि” विषय पर द्विदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी 21 एंव 22 अप्रैल को दो दिनों तक चलेगा। संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि किरीबुरू खदान के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के दक्षता एवं कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण नितान्त जरूरी है। प्रशिक्षण निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिससे कर्मचारी ज्ञानवान तथा…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक आहूत की गई। निर्धारित बैठक में पंचायत चुनाव के निमित्त सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने से संबंधित विशेष रूप से चर्चा की गई। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत 2791 मतदान केंद्रों में से 297 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो नेटवर्क के संदर्भ में छाया क्षेत्र (shadow area) में अच्छादित है। वैसे अच्छादित मतदान केंद्र में नेटवर्क कनेक्टिविटी तत्काल रुप से एवं पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर बहाल करने पर विशेष बल दिया गया। इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर भारती इंफ्राटेल लिमिटेड एवं इंडस टावर…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा और महासचिव पंकज भालोटिया के नेतृत्व में एक सांकेतिक रैली सदर बाजार में निकाली गई। इसमें झारखंड विधानसभा में पारित झारखंड राज्य कृषि उपज एवं पशुधन विपणन विधेयक 2022 को लागू नहीं करने के लिए हमारी संबंधित संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रांची के निर्देशानुसार 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को काला बिल्ला लगाकर विरोध किया गया और साथ में झारखंड में पुनः 2 फ़ीसदी एवं 1 फ़ीसदी कृषि बाजार शुल्क वसूलने की प्रक्रिया आरंभ करने की सूचना के विरुद्ध हम लोगों ने एक…
Chaibasa:- भाजपा झारखंड प्रदेश द्वारा आयोजित ” सामाजिक न्याय पखवाड़ा ” के अंतिम दिन आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भूतपूर्व सैनिक सम्मान दिवस मनाया गया। इसी क्रम में भाजपा तांतनगर मंडल से अध्यक्ष सुखलाल चातर, उपाध्यक्ष मोतीलाल कालुंडीया, युवा मंडल अध्यक्ष कालीचरण सवाइयाँ एवं जिला संयोजक सुभाष जोंको कोकचो पहुँचे। वहाँ उनकी मुलाकात भूतपूर्व सैनिक श्री सिदा कालुंडीया उर्फ शिला कालुंडीया से हुई। भगवा अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया एवं उनसे उनका हाल-चाल पूछा गया। श्री कालुण्डिया ने बताया कि 1965 में बिहार रेजिमेंट में उनकी नियुक्ति तब हुई जब एस पी जी बालक उच्च विद्यालय में महज…
गुआ। खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार (चाईबासा प्रक्षेत्र) के तत्वधान में आयोजीत 59 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह प्रतियोगिता 2021 समारोह जो की जेएसपीएल के सोयाबली माइंस में 20 अप्रैल को आयाजित किया गया। इस कार्यक्रम में सेल बोकारो स्टील प्लांट की मेघाहातुबुरु आयरन ओर माइंस को तीन पुरस्कार मिला। मेघाहातुबुरु प्रबंधन को विस्फोटकों का सुरक्षित संचालन के लिये द्वितीय पुरस्कार, स्वचालन और डिजिटलीकरण हेतु द्वितीय एंव समूह व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के लिये तीसरा पुरस्कार मिला। उक्त पुरस्कार को मेघाहातुबुरु खादान के महाप्रबंधक (खान) एस के सिंह, सहायक महाप्रबंधक संदीप भारद्वाज, सहायक महाप्रबंधक एस यू मेद्दा एंव वरिष्ठ प्रबंधक अवधेश…
गुआ। गर्मी बढ़ने के साथ हीं सेल की किरीबुरु एंव मेघाहातुबुरु आवासीय क्षेत्रों के झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामने पेयजल संकट गहराने लगी है। पानी की सबसे बडी़ समस्या किरीबुरु क्षेत्र की मेन मार्केट, मंगलाहाट, प्रोस्पेक्टिंग, चर्च हाटिंग, आरसी सिंह हाटिंग, मुर्गापाडा़, गाडा़ हाटिंग, बकल हाटिंग आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के साथ है। प्रोस्पेक्टिंग स्थित सेल की आवासीय क्लोनी में भी पानी की सबसे बडी़ समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी की समस्या का मुख्य वजह सेल की पाईप लाईन को मुर्गापाडा़ से लेकर मेन मार्केट तक अवैध तरीके से सैकड़ों स्थानों पर छेदकर पानी का…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के झींकपानी थाना क्षेत्र के नवागांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति-पत्नी के आपसी विवाद में सनकी बाप ने अपनी 2 माह की मासूम बेटी को घर में रखे तसले (पानी रखने का बर्तन) की पानी में डुबोकर मार डाला. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने हत्यारे बाप हरिराम हेम्ब्रम को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए झींकपानी थाना प्रभारी रवि रंजन ने बताया कि बच्ची की मां पहले पति का देहांत होने के कारण अपने देवर हरिराम हेम्ब्रम के साथ शादी कर ली…
Chaibasa : शहर में नगर परिषद द्वारा काली करण सड़कों का निर्माण होता है एवं किनारों में फेवर ब्लॉक लगाया जाता है । सड़कों के निर्माण होने बाद ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना के लिए नव निर्मित काली करण सड़क के अंदर फाईप लाईन बिछाने के लिए नवनिर्मित कालीकरण सड़कों को काट दिया जाता है लगे फेवर को उखाड़ दिया जाता है। मामलें पर पश्चिम सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने कहा कि नगर परिषद, चाईबासा व पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चाईबासा के बीच समन्वय की घोर कमी है जिसका दंश आम…
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दिया गया मशरूम खेती का प्रशिक्षण Gua:- महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने एवं उत्पादक समूह की महिलाओं को आगे बढ़ाने को लेकर मिल्की मशरूम का प्रशिक्षण गुवा थाना क्षेत्र के गुवासाई सामुदायिक भवन में 19 अप्रैल को दिया गया। ट्रेनर हरिलाल बोबोंगा एवं सेल्फ एचआर शिव शंकर आचार्य के द्वारा महिलाओं को मशरूम खेती उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। यह मशरूम प्रशिक्षण टीआरआईएफ फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया। मशरुम खेती की तरफ महिलाओं का रुझान पिछले कुछ वर्षों से काफी बढा़ है। इसका मुख्य वजह कम पूंजी व मेहनत से अधिक मुनाफा एंव…
Chaibasa:- त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के पहले चरण में होनेवाले निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र क्रय व नामांकन दाखिल किया गया। नामांकन दाखिल करने वालों की विवरणी इस प्रकार हैः- प्रखण्ड: चक्रधरपुर ◆◆ जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करनेवालों की संख्या : 02 ★★ जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 00 (शून्य) ◆◆ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करनेवालों की संख्या : 29 ★★ पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 00 (शून्य) ◆◆ ग्राम पंचायत मुखिया पद…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र के थाई गांव में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई के पत्नी व भाई को पिटाई के बाद ग्रामीण मुंडा के साथ घटना के पांच दिनों बाद थाना में शिकायत किया गया। जिसके बाद थाना के जमादार शंकर राम द्वारा मामला दबाने के लिए छोटा भाई अमित गोप को जेल कर डर दिखा कर 5000 रुपया मांग की। अमित ने किसी से उधारी मांग लेकर दे दिया, पैसे देने के बाद शाम को इसकी जानकारी अमित की पत्नी ने फोन पर स्थानीय विधायक निरल पुरती को जानकारी दी। उन्होंने तत्काल वरीय अधिकारियों को…
Chaibasa:- स्वास्थ्य सेवाओं को जन- जन तक पहुंचाने में राज्य की एएनएम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) के सुदूरवर्ती दुर्गम क्षेत्रों में स्थित गांवों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में ई- स्कूटी सहायक बन रहा है। गौरतलब है कि चाईबासा के इस भूभाग में पहाड़ों के उतार-चढ़ाव के साथ जंगल की पगडंडियों के सहारे गांव तक पहुंचा जाता है। यह क्षेत्र देश के कम विकसित जिलों में से एक है और इसे केंद्र सरकार द्वारा आकांक्षी जिले के रूप में मान्यता दी गई है। जिले में ऐसे कई क्षेत्र हैं जिन्हें कठिन पहाड़ी इलाकों के कारण दुर्गम क्षेत्र…