Majhganv :- अपने हक और आधिकार के लिए आए दिन राशन कार्डधारी जन वितरण प्रणाली दुकान संचालक के विरोध में प्रदर्शन कर रहें है. शुक्रवार को ओड़िशा सीमा स्थित बेनीसागर सैकड़ो कार्डधारी दुकान संचालक सुशिल कुमार तिरिया से नाराज होकर मझगांव प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. कार्डधारियों का आरोप है कि संचालक सुशिल कुमार तिरिया मनमानी तरीके से लोगों को राशन देता है. सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार कभी राशन नही दिया. अन्तोदय कार्ड पर 35 किलो ग्राम के जगह 28 किलो ग्राम बीपीएल लाभुक को व अन्नपुर्ण कार्डधारी को मात्रा अनुसार नही मिलता है. वही पिछलें तीन माह से किसी…
Author: The News24 Live
Chaibasa:- उरांव सरना समिति चक्रधरपुर एवं आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा से मुलाकात कर स्थानीय संबद्ध कॉलेजों में कुड़ुख भाषा की पढ़ाई आरंभ करवाने के लिए एक ज्ञापन सौपा गया. इसमें उनके द्वारा संबद्ध महाविद्यालयों में कुड़ुख भाषा की पढ़ाई यथाशीघ्र आरंभ करने के लिए पहल करने को कहा गया है. प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को बताया कि कोल्हान क्षेत्र के बहुत सारे विद्यार्थी स्थानीय टाटा कॉलेज, महिला कॉलेज, चाईबासा एवं जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर में कुड़ुख भाषा की पढ़ाई नहीं होने के कारण इस क्षेत्रीय भाषा में अग्रेतर…
Chaibasa:- तांतनगर ओपी क्षेत्र के खेड़िया टांगर सिदमा से दादा दादी व पोता का अपहरण किये गए ढाई महीने बीत गए लेकिन अपहरणकर्ता व अपहृतों का अबतक कोई सुराग नहीं. मंझारी व तांतनगर की पुलिस इस कांड का उद्भेदन करने के लिए दिनरात लगी हुई है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है. अपहरणकर्ता विकास रजक पुलिस के लिए सिर दर्द बन गई है. अंततः पुलिस को विकास रजक के घर पर इश्तेहार चिपकाना पड़ गया. इस घटना में शामिल नामजद प्राथमिकी अभियुक्त विकाश बेहरा के घर खेड़िया टांगर के सिदमा गांव में डुगडुगी बजाकर मुखिया, ग्रामीण मुंडा एवं ग्रामीणों के…
Chaibasa:- तांतनगर में कोरोनावायरस फिर से दस्तक दे दिया है। तांतनगर कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन ले रही एक सौ छात्राओं की कोरोना की जांच की गई. जांच के दौरान कस्तूरबा स्कूल की एक छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है. उसकी हालत सामान्य है. लेकिन संक्रमित पाए जाने से विद्यालय में हड़कंप मच गया. हालांकि छात्रा की लक्षण को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने उसे घर वापस भेज दिया गया है. दुर्भाग्य की बात है कि स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा विभाग को इसकी सूचना तक नहीं दी. पत्रकारों ने जब इसकी जानकारी बीपीओ कालीप्रसाद गुप्ता से लेने का प्रयास किया तो वह…
Chandil:- नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वधान मे सरायकेला जिले के चांडील प्रखंड अन्तर्गत रूचाप पंचायत भवन मे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीनबंधु महतो के नेतृत्व में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर युवा मण्डल के विकास को लेकर जानकारी दिया गया. इस कार्यक्रम मे सभी नया क्लब बोराबिंदा,पथराकुन, धुनाबुरू, दुलमी, बालीडीह, मातकमडीह, कटिया, कांगलाटार, गांगूडीह, चिलगु, गुराडीह और अन्य क्लब का फॉर्म जमा लिया गया और जितना भी बाकी है उन सभी को जल्दी जमा करने को कहा गया. मौके पर मुख्य अथिति के रुप मे रूचाप पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बहादुर…
Chaibasa:- किरीबुरू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर के दिशा निर्देशानुसार मुहर्रम रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 5 अगस्त को नोवामुंडी थाना प्रांगण में थाना प्रभारी अंकिता सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह ने कहा कि नोवामुंडी क्षेत्र में मोहर्रम पर्व आपसी सौहार्द एवं एकता पूर्वक मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए पुलिस प्रशासन सामाजिक स्तर से लोगों को सहयोग प्रदान करेगी. सड़कों पर दौड़ने वाली चार पहिया वाहनों पर समयानुसार अंकुश लगाया जाएगा. इस अवसर पर मस्जिद कमिटी के सदर मोहम्मद याकूब…
Saraikela:- आदित्यपुर के भाटिया स्थित गांधी आईटीआई में आईटीआई के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही है. परीक्षा आदित्यपुर के रेनटेक इंस्टीट्यूट में चल रहा है. गांधी आईटीआई के इलेक्ट्रिशियन और फीटर ट्रेड के 55 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके यहां कुल 67 छात्र अध्ययनरत हैं. जिसमें से 14 छात्र अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षा में इलेक्ट्रिशियन के 31 और फीटर के 24 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. इन सभी छात्रों का सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा 20 अगस्त से होगी. बता दें भारत सरकार…
Saraikela:- सरायकेला–खरसावां जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र के बड़ा दावना गांव में एक फूफा ने अपने ही डेढ़ साल के भेतीजे की निर्मम हत्या कर दी. फूफा नाने हांसदा ने डेढ़ साल के भतीजे सोहन मुर्मू की हसुआ से गला रेत दिया. घटना गुरुवार शाम की है. घटना के बाद परिजनों ने आरोपी नाने हांसदा को पकड़ लिया और सोहन को तत्काल इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लेकर गए जहां सोहन की स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में इलाज के दौरान सोहन की मौत हो गई. मृतक के पिता सालखू ने बताया कि गुरुवार…
Saraikela:- झारखंड राज्य आवास बोर्ड जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के रूप में दीपक सहाय ने शुक्रवार को अपना योगदान आदित्यपुर स्थित कार्यालय में दिया. दीपक सहाय झारखंड राज्य आवास बोर्ड रांची में पहले अपना योगदान दिया था. जिसके बाद आज आदित्यपुर स्थित कार्यालय में अपना योगदान दिया. पत्रकारों से बातचीत से दीपक सहाय ने कहा कि आदित्यपुर में आवास बोर्ड के बने मकानों को प्रक्रिया के तहत जल्द लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मूल्य समेत अन्य मामलों का समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया की मार्केट से कम दर पर मकान लोगो को उपलब्ध कराना…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित रुंगटा मैरिज हाउस में जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक की मौजूदगी में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर (उड़ान-2022) का लोकार्पण किया गया. लोकार्पण समारोह में सर्वप्रथम मारवाड़ी युवा मंच के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. जिसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया. मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 5 अगस्त 22 से प्रारंभ…
Chaibasa:- चाईबासा माहुलसाई स्थित रेलवे ओवरब्रिज से एक युवक रेलवे ट्रैक पर कूद गया. कुछ देर पड़ा रहा और उसके बाद उठकर चला गया. उसे हल्की चोटें आईं. लोगों ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ शर्त लगाया था कि वे रेलवे ओवर ब्रिज से कूद सकता है. युवक के कूदने के बाद लोग जमा होने लगे और उसके साथी भाग गए. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा होने लग गई. हालांकि युवक कौन था इसका पता नहीं चल पाया. लोग जितनी मुंह उतनी बातें बना रहे हैं.
Chaibasa:- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में महाकवि तुलसीदास की जयंती के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर प्राचार्या व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि तुलसीदास महाकवि थे. तुलसी साहित्य हिंदी साहित्य के लिए ही नहीं, भारतीय संस्कृति के लिए भी महत्वपूर्ण है. वर्तमान परिस्थिति में रामचरितमानस की महत्ता बढ़ जाती है. समारोह पूर्वक मनाए गए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक एस बी सिंह ने कहा कि तुलसी के पुत्र तुलसीदास कालजयी रचनाकार थे.…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिला के सिंहपोखरिया–कुमारडूंगी भाया बलंडिया सड़क का जल्द ही मरम्मती का काम विभाग की ओर से शुरू किया जाएगा. इसे लेकर मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने विधानसभा के मानसून सत्र के प्रश्न में अपनी बातों को रखा. विधायक निरल पूर्ति ने विधानसभा के समक्ष अपना बात रखते हुए कहा कि क्या मंत्री पथ निर्माण विभाग यह बताएंगे कि पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सिंहपोखरिया कुमारडूंगी भाया बलण्डिया पथ का मजबूतीकरण एवं जीर्णोद्धार वर्ष 2009 में किया गया था. वर्तमान में उक्त पथ की स्थिति अत्यंत जर्जर है. जिससे आम लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़…
Chaibasa:- श्री बोल बम सेवा समिति चाईबासा मुर्गा महादेव पद यात्रा 2022 के लिए निःशूल्क विशाल कावड़िया शिविर की तैयारी पूरी कर ली है. जिसे लेकर रुंगटा मैरिज हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन श्री बोल बम सेवा समिति द्वारा किया गया. जिसमें समिति के अध्यक्ष नारायण पाडिया ने कहा कि मुर्गा महादेव पद यात्रा 2022 के लिए निःशूल्क विशाल कावड़िया शिविर की तैयारी पूरी कर ली गई है. जो कि 5 अगस्त दिन शुक्रवार को रात्रि में एसीसी राजंका चौक झींकपानी, 6 अगस्त दिन शनिवार को सेरंगसिया शहीद स्मारक स्थल के समीप में सुबह, कोचड़ा बाजार में दोपहर को और जगन्नाथपुर…
Chaibasa:- मंगलवार देर शाम पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगदा गांव के बेड़ासाई के समीप से पुलिस ने एक नक्सली को बैनर-पोस्टर लगाते गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली कुइन्सा केराई क्षेत्र में काफी दिनों से सक्रिय था. बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मना रही है जिसे लेकर जिला पुलिस बल भी क्षेत्र में ऑपरेशन चला रही है. पुलिस को नक्सली के शहीदी सप्ताह के दौरान गुआ थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बैनर-पोस्टर लगाने की संभावित जानकारी मिली थी. जिसके मद्देनजर किरीबुरु…
Chaibasa:- छात्र हित के व्यापक मांगों को लेकर छात्र संघ महिला कॉलेज चाईबासा के प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति बाला सिन्हा से छात्र संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मिलने पहुंचा. प्राचार्य कक्ष में घुसते ही छात्र संघ के प्रतिनिधिगण के साथ प्राचार्य प्रोफेसर प्रीतिबला सिन्हा ने दुर्व्यवहार करते हुए बिना अनुमति के प्राचार्य कक्ष में आने से बाहर जाने की बात कही साथ ही आप लोग कौन हैं, अंदर कैसे आ गए जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया गया. आज एक भारत के स्वतंत्र संविधान की गरिमा को ठेस पहुंचाने एवं विद्यार्थियों द्वारा चुने गए छात्र संघ के प्रतिनिधियों के साथ इस…
Chaibasa:- महिला कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के दूसरे और अंतिम दिन के सेमिनार का विषय “कार्ल मार्क्स का सिद्धांत एवं व्यवहार” रखा गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ लोक नाथ ने कार्ल मार्क्स की दर्शन की विभिन्न विधाओं को विस्तार पूर्वक बताया. उनके दर्शन के व्यवहार से छात्राओं को भली-भांति अवगत कराया. अवसर पर उपस्थित संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० निवारण महथा ने कार्ल मार्क्स के विचारों का समाज पर हुए प्रभाव का वर्णन किया. साथ ही बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष मोबारक करीम हाशमी ने कार्ल मार्क्स के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को…
Chaibasa:- आदिवासी दिवस मनाने संबंध में ग्राम खप्परसाई में मुंडा मंगल सिंह देवगम की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई. इस दौरान मुकेश बिरुवा ने जानकारी देते हुए बताया की पश्चिमी सिंहभूम में हो समाज की जनसंख्या सबसे ज़्यादा है. उस हिसाब से हमें बड़े भाई की भूमिका निभानी चाहिए. ज़िले के सभी आदिवासी समुदाय इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे विभिन्न रास्तों पर हम जुलूस की शक्ल में नाचते गाते हुए जाएंगे और एसोसीएशन ग्राउंड में पहुंचेंगे. वंहा सभी के लिए खाने पीने, से लेकर बैठने आदि की व्यवस्था रहेगी. हमने ज़िले के…
[the_ad id=”4896″] Chaibasa:- झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2022-24 का चुनाव संपन्न हुआ. विदित हो कि प्रांतीय अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी अशोक कुमार भलोटिया (जमशेदपुर) और बसंत कुमार मित्तल (रांची) से चुनाव मैदान में थे. चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रांतीय चुनाव संचालन समिति के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनोद जैन, चुनाव पदाधिकारी कमल केडिया एवम मनोज बजाज ने 31 जुलाई को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के पश्चात सभी 24 जिलों के 13 मतदान केंद्र से मतगणना हेतु मतदान पेटी को रांची प्रांतीय मुख्यालय में मंगाया गया. जिसमे प्रांतीय पर्यवेक्षक, प्रमंडल चुनाव प्रतिनिधि एवम पीठासीन…
Jamshedpur:- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना झारखंड इकाई की ओर से श्रावण मास के तीसरे सोमवारी के पावन अवसर पर टेल्को राम मंदिर में महाभोग का वितरण प्रदेश अध्यक्ष संजीत दास गुप्ता और प्रदेश महामंत्री राजीव मिश्रा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा. आसपास क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने महाभोग ग्रहण किया. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता असितानंद महाराज प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद कुमार, अमित कुमार सिंह जिला अध्यक्ष, देव भंडारी पप्पू सिंह, कुणाल सिंह, शंकर केसी, बंटी श्रीवास्तव राजेश मिश्रा, सी बी मिश्रा, अशोक जेना, लक्ष्मण हमालराजेंद्र प्रजापति, राकेश कुमार मिश्रा, आनंद सिंह, मुकेश सिंह,…
Chaibasa :- सावन के तीसरे सोमवार डोंकासाई स्थित शिवालय शिवमय रहा. सावनी फुहारों के बीच बम भोले के जयकारों के साथ शिवालय में आस्था का सैलाब उमड़ता रहा. जलाभिषेक के लिए भोर होते ही कतार लग गई. हर- हर महादेव के उद्घोष से शिवालय गूंजता रहा. डोंकासाई स्थित शिवालय में विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष राजु चौबे की ओर से हर साल की तरह इस बार भी विशाल भंडारा का आयोजन किया गया. अपराह्न करीब बारह बजे शुरू हुए भंडारे में शाम तक लोग बाबा भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण करते रहे. यहां शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शहर से करीब…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर के तेंतड़ा गांव में अवैध रूप से रखे गैस सिलेंडर जब्त करने के मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार ने तेंतड़ा निवासी लागो सिरका से 6 बिंदु पर जवाब मांगा है. गैस सिलेंडर भण्डारण के संबंधित सभी 6 बिंदुओं पर बिन्दुवार अपना स्पष्टीकरण 24 घण्टे के अंदर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा उक्त संबंध में अग्रेतर विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी. बताया गया कि अनुमण्डल पदाधिकारी के आदेशानुसार अधोहस्ताक्षरी द्वारा तांतनगर प्रखण्ड अन्तर्गत तेंतड़ा पंचायत के तेंतड़ा गांव में लागो सिरका के घर दिनांक 31 जुलाई को तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल…
Chaibasa:- रोटरी क्लब चाईबासा एवं पश्चिमी सिंहभूम केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में रोटरी क्लब चाईबासा का 122 वां मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन स्थानीय ब्लड बैंक सदर अस्पताल चाईबासा में किया गया. यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन रितेश मूंधड़ा ने बताया कि खोखर परिवार द्वारा प्रयोजित यह कार्यक्रम प्रत्येक माह की 1 तारीख को स्वर्गीय हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में किया जाता है. समय समय पर नए रक्त दाताओं को जोड़ने एवं रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया था, जो…
Jagnnathpur:- आदिवासी हो समाज युवा महासभा व शहीद पोटो स्मृति समिति की संयुक्त बैठक राजाबासा गांव में सम्पन्न हुआ. इस दौरान सामाजिक तथा 9 अगस्त को राजाबासा गांव में विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर विशेष रुप से चर्चा किया गया. पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष सह सलाहकार मंजीत कोड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को सुधारने का सबसे बड़ा हथियार शिक्षा ही है. बिना शिक्षा का डाक्टर भीमराव आंबेडकर के भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार को भी नहीं ले पाते हैं. इसे प्राप्त करने के लिए हमें अपने बच्चों को विद्यालय से जोड़ना, शिक्षित बनाना होगा. तभी…
Jagnnathpur:- मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए मौला नगर मैरिज हॉल में मौलानगर सदर मतीन अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें जगन्नाथपुर के मुस्लिम समुदाय के सभी टोला जगन्नाथपुर मौला नगर रहीमाबाद रफी नगर के जमानत के पदाधिकारी एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए जिसमें एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी का सेंट्रल अंजुमन मुस्लिम डेवलपमेंट फाउंडेशन के नाम से रखा गया. इस समिति का मुख्य उद्देश मुस्लिम समाज का सर्वागींण विकास कराना है । समाजिक, गरीबी, बेरोजगारी स्वस्थ आदि समस्याओं का चिन्हित कर निदान मुख्य प्राथमिकता होगी. वही नारी शिक्षा और इसकी जागरूकता पर भी ध्यान…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लुपंगुटू गांव में भतीजा ने बुजुर्ग चाचा मुकुरु पूर्ति उर्फ जबाये (70 वर्ष) की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद उसका भतीजा मांझी पूर्ति जंगल की ओर भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल, चाईबासा भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मांझी पूर्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त है, अक्सर नशा कर झगड़ा मारपीट किया करता था. पहले भी अपने चचेरे भाई नारदे पूरती को दाऊली से मारकर घायल कर दिया…
Chaibasa:- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत का व्यवहार न्यायालय चाईबासा में आयोजन किया गया. लोक अदालत में एक्साइज एक्ट, इलेक्ट्रिसिटी एक्ट, फॉरेस्ट एक्ट एमवी एक्ट आदि विभिन्न वादों के निष्पादन के लिए नौ पीठ का गठन किया गया था. लोक अदालत में प्री लिटिगेशन सहित अन्य कंपाऊडेबल के कुल 46 केस का निष्पादन किया गया. साथ ही 1,23,950/- रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश ने बताया कि लोक अदालत का आयोजन वादों के त्वरित निष्पादन के लिए किया जाता है.…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र के तेंतड़ा में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर की काला बाजारी होने की सूचना पर ओपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर लिया. सदर एसडीओ शशीन्द्र नाथ बड़ाईक के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है. हालांकि, तांतनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार को यह जांच का आदेश प्राप्त था. लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अंचल के कर्मचारी प्रदीप बलमुचु की मौजूदगी में यह छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि यहां लागो सिरका नामक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से अतिरिक्त दरों पर घरेलू गैस सिलेंडर बेचे…
Chaibasa:- भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की चाईबासा की ओर से स्थानीय स्कॉट बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 142 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम का शुभारंभ महान साहित्यकार प्रेमचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. तत्पश्चात उपस्थित जनों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. अध्यक्ष कैसर परवेज के स्वागत के बाद डॉ. शशिलता ने मुंशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके साहित्य की प्रसांगिकता को सामने रखा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चक्रधरपुर से आई रंगकर्मी खुशी वर्मा ने दिनकर शर्मा के निर्देन में क्रमशः प्रेमचंद की…
Chaibasa:- AISMJWA के बैनर तले टाटा-चाईबासा हाईवे सनसाईन होटल में हेमंत सरकार द्वारा बीमा योजना की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान किए जाने पर स्वागत सह सम्मान समारोह मनाया गया. ऐसोसिएशन के सदस्यों ने हेमंत सरकार द्वारा बीमा योजना की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान किए जाने पर प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया और प्रदेश महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी को पत्रकारहित के आंदोलन में सफल नेतृत्व पर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बीमा योजना लागू होना पत्रकारों के आंदोलन की बड़ी जीत साबित होगी. उन्होंने कहा कि अब यह जनसंपर्क…
Chaibasa:- जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के बीस खोली निवासी कांवरिया बबलू गोप बाबा महादेवशाल में जलाभिषेक करने जाने के क्रम में पोसैता और डेरुवा रेलवे स्टेशन के बीच रेल पुलिया जीएम नाला पार करने के क्रम में चक्कर आने से पुल से नीचे गिर जाने से घटना स्थल में ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोहरपुर थाना क्षेत्र निवासी बीस खोली निवासी बबलू गोप के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार शनिवार को बबलू अपने साथियों के साथ गोइलकेरा स्थित बाबा महादेवशाल मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवर लेकर आ रहा था. इसी दौरान रविवार…
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाने में बालक मध्य विद्यालय गोइलकेरा के शिक्षक रमरेंद्र दुबे ने झामुमो नेता अकबर खान (मंत्री जोबा मांझी के करीबी) ने उनकी स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने पिटाई करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में शिक्षक रमरेंद्र दुबे ने कहा है कि आरोप लगाया है कि बच्चों को नमाज पढ़ने की छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाकर झामुमो नेता अकबर खान ने उनकी स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने पिटाई कर दी. शिक्षक का कहना है कि इस मामले में जब वह अपनी शिकायत लेकर गोइलकेरा थाना में…
Chakradharpur:- रेलवे ओवरब्रीज स्थित चक्रधरपुर फॉरेस्ट गेस्ट हाऊस में आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने युवा सह आम सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. सम्मेलन के माध्यम से आदिवासी हो समाज महासभा की नियमावली एवं विधि-उपविधि के तहत आदिवासी हो समाज युवा महासभा का चक्रधरपुर एवं सोनुवा प्रखण्ड कमिटि का गठन किया गया. कार्यक्रम के प्रभारी एवं सह प्रभारी के सहयोग से सांगठनिक चुनाव कार्यक्रम का शुरूवात किया गया. सांगठनिक चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी सह केन्द्रीय कमिटि के संयुक्त सचिव सत्यजीत हेम्ब्रम ने चुनाव कार्यक्रम को संचालित किया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के दो प्रखण्ड के नव…
Jagnnathpur:- पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में शनिवार को प्रदेश स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन कर मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुड़ डुंगडुंग, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद व विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश सिंकु, उपाध्यक्ष धीरज सिंह, सचिव जितेंद्र गुप्ता व विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी सहित अन्य अतिथिओं ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि एसडीओ शंकर एक्का ने कहा कि बच्चों के सम्मान से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है.…
Chaibasa:- जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित क्लब भवन हरिगुटू में आदिवासी हो समाज महासभा आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुंदुइया की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के मद्देनज़र हुई. अभी तक की कार्य प्रगति पर मुकेश बिरुवा ने बात रखी. चूँकि हो समाज की जनसंख्या ज़िले में सर्वाधिक है. आदिवासी हो समाज महासभा के इकाइयों की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है. ताकि समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में आदिवासी दिवस समारोह का हिस्सा बनें. अर्जुन मुंदुइया ने वित्त की स्थिति तैयारी के लिए विभिन्न समितियों की स्थिति और किन…
Chaibasa:- स्वच्छता के तरफ कदम बढ़ाते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन ने मुर्गाबेड़ा स्थित मुर्गा महादेव मंदिर में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाई गई. इस अभियान में कुल 60 से अधिक लोगो ने भाग लिया. सावन में आ रहे दर्शनार्थियों को साफ एवं स्वछ वातावरण मिले इसे लेकर बेहतर तरीके से पूरे मंदिर प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ किया गया. यह देख आसपास के लोगो ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया. इस अभियान में अतुल कुमार भटनागर, जनरल मैनेजर, ओएमक्यू, टाटा स्टील ने मुख्य रूप से इस अभियान में भाग लिया साथ ही अनिल उरांव, हेड सीएसआर,टाटा…
Chaibasa:- चाईबासा स्पेशल MP- MLA कोर्ट के केस नंबर 186/2021 US 189 आईपीसी की धारा के तहत केस में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बाईज्जत बरी कर दिया गया है. यह मामला न्यायाधीश ऋषि कुमार की कोर्ट में था. जमशेदपुर के कदमा थाना के पुलिस पदाधिकारी को फोन से धमकी देने के मामले में 16 जुलाई को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान सांसद विधायक विशेष न्यायालय न्यायाधीश ऋषि कुमार की अदालत में कलम बंद किया था, मामला 2013 का है. इसी मामले में न्यायाधीश ऋषि कुमार ने साक्ष्य के अभाव में मंत्री बन्ना गुप्ता को बाइज्जत बरी…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुवा-गुदड़ी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य कर रही TEPL कंपनी के सोनुवा स्थित अर्जुनपुर प्लांट के मिक्सर प्लांट में शनिवार सुबह करीब नौ बजे अचानक आग लग गई. घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से प्लांट के बिटूमन टंकी व मिक्सर मशीन धू-धूकर जलने लगे. आग लगने से टंकी से निकल रहा काला धुआं दूर तक दिखाई दिया. प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी व मजदूरों ने जान जोखिम में डाल कर मोटर पंप से पानी छिड़काव करते हुए आग को बुझाने की कोशिश की. काफी मशक्कत से करीब आधे घंटे के…
Chaibasa:- भारत रत्न जेआरडी टाटा के 118वीं जयंती के उपलक्ष्य में टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, विजया 2 लौह खदान ने पुष्प अर्पित कर उन्हें शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी. राहुल किशोर, सीनियर डिवीजनल हेड, टीएसएलपीएल, विजया II माइन, देबाशीष मुखर्जी, माइन्स मैनेजर ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की इस कड़ी में क्विज कॉम्पटीशन का भी आयोजन किया गया. जिसमें कंपनी के लोगों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया कार्यक्रम के उपरांत विजेताओं को पृस्कृत कर सम्मानित किया गया. यह उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटिड भारत रत्न जेआरडी टाटा की…
Chaibasa:- सर्वश्रेष्ठ पीएलवी (पारा लीगल वोलेंटियर) राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होकर चाईबासा को गौरव दिलाने वाली शहर की समाजसेवी और रंगकर्मी स्व.बसंती गोप की 4वीं पुण्यतिथि पर भारतीय जननाट्य संघ इप्टा चाईबासा ने श्रद्वांजलि सभा का आयोजन करते हुए उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. श्रद्वांजलि सभा में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं इप्टा परिवार के रंगकर्मियों ने श्रद्वा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर इप्टा के सचिव संजय चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व.बसंती गोप समाजसेवी के रुप में प्रकाशपुंज हैं. वो विपरीत परिस्थितियों में भी निस्वार्थ सेवा के…
Chakradharpur :- पश्चिमी सिंहभूम जिले की चक्रधरपुर पुलिस ने भारत भवन के समीप से छापेमारी कर फर्जी तरीके से लॉटरी बेचने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के गलेन भट्टी निवासी विकास साव और सदर थाना क्षेत्र का मिथलेश यादव शामिल है. दोनों की निशानदेही में पुलिस ने जाली लॉटरी से भरी 7 पेटी बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने 10 बंडल और जाली लॉटरी भी बरामद की है. इस मालमे में कुल 18 लोगों के खिलाफ लॉटरी विनियमन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानकारी देते…
Chaibasa :- कोल्हान विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय जूलॉजी विभाग के एचओडी डॉ अमर कुमार को स्थानांतरित करने के आदेश के खिलाफ जूलॉजी विभाग के छात्र छात्राओं ने कुलपति ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया. इसके विरोध में छात्र समूह ने सुबह 11 बजे से लेकर 4 बजे तक कुलपति बिल्डिंग का घेराव किया. लेकिन कुलपति छात्रों से नहीं मिले इस पर छात्रों ने आक्रोश जताया. छात्रों का कहना है कि सीनियर छात्रों का सत्र खत्म होने में और 2 महीना बाकी है. वह लोग प्रोजेक्ट के लिए डॉ अमर कुमार के निरीक्षण में काम कर रहे थे. साथ ही साथ डॉ…
Chaibasa :- टाटा स्टील ने शुक्रवार को नोवामुंडी में भारत रत्न जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा (जेआरडी टाटा) की 118वीं जयंती मनाई गई. दिन की शुरुआत शिरीष शेखर, चीफ नोवामुंडी, टाटा स्टील, संजीत आध्या, हेड ऑपरेशंस, ए जे जॉर्ज, हेड इक्विपमेंट मेंटेनेंस, अनुपम वार्ष्णेय, हेड पीएसडी द्वारा कमलेश महतो, प्रेसिडेंट, नोवामुंडी मजदूर यूनियन और टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भारतीय विमानन के जनक को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई. इसके अलावा सेंट मैरीज़ स्कूल नोवामुंडी में एक वृक्षारोपण अभियान और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यशवंत पांडे, चीफ एचआरबीपी, ओएमक्यू,…
Chaibasa:- पुलिस महानिरीक्षक अजय लिंडा जी से मुलाक़ात कर आगामी 9 अगस्त को अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस का निमंत्रण विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति ने दिया. 9 अगस्त के आयोजन की विस्तृत जानकारी उनको दी गई और समाज के एकजुटता एवं शिक्षित करने में उनके प्रयासों की प्रशंसा की गई. हज़ारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारम्परिक वेश भूषा एवं नृत्य संगीत के साथ जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न रास्तों से आएंगे और एसोसीएशन ग्राउंड में जमा होंगे. वंहा आदिवासी समाज कि सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रस्तुति का रंगारंग समागम होगा. साथ ही ज़िले के सभी विधायक, सांसद,…
Chaibasa:- राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच की बैठक आयोजित की गई. जहाँ भाजपा के पूर्व विधायक पुतकर हेम्ब्रम को राष्ट्रीय आदिवासी एकता मंच का झारखण्ड प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. इस मंच के माध्यम से विभिन्न जिलों मे संगठन बनाकर आदिवासी की समस्या को दूर करने एवं उनके विकास के ऊपर काम करने को लेकर यह संघठन पुरे प्रदेश के सभी जिलों मे काम करेगा. यह संघठन की ओर से सभी राज्यों मे समाज के प्रति विकास कार्यों को लेकर काम किया जा रहा है एवं अब इस संघठन के माध्यम से सिंहभूम मे भी काम शुरू कर दिया जायेगा.
Chakradharpur:- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति दिए बयान को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोल दिया था. जिसके बाद से ही भाजपा ने कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी पर जमकर निशाना साध रही है. वहीं चक्रधरपुर भाजपा नगर कमिटी के द्वारा पवन चौक में विरोध करते हुए अधीर रंजन चौधरी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री बिजय मेंलगन्डी ने कहा की काग्रेंस पार्टी व उनके नेता देश के…
Chaibasa:- बालू की किल्लत से विकास कार्य बाधित हो गई है. इससे एक ओर बेरोजगारी बढ़ रही है, वहीं सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. पश्चिम सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने गुरुवार को राँची में झारखण्ड राज्य के संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में उचित निर्णय लेने का अनुरोध किया है. विदित हो कि पिछले कुछ महीनों से पश्चिम सिंहभूम जिला में बालू की किल्लत देखी जा रही है. इससे विकास के लिए चल…
Chaibasa:- कुमारडूंगी प्रखंड के मुण्डासाई में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे वज्रपात से 30 वर्षीय महिला सोमवारी सोय की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वज्रपात हुई उस समय महिला जंगल से वापस अपने घर लौट रही थी. तभी घर से लगभग एक सौ फीट की दूरी पर मैदान के समीप थी. वज्रपात के बाद वह उसकी चपेट में आकर घटना स्थल पर ही मृत्यू हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रभारी अंचल निरिक्षक लखींद्र माझी को दी. जिसके द्वारा कुमारडूंगी थाना को सूचना मिली. कुमारडूंगी थाना के एसआई टिंकु कुमार घटना स्थल पहुंच कर मृत्तका का पंचनामा…
Majhganv:- मझगांव प्रखंड परिसर स्थित आत्मा भवन परिसर में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय मेगा केसीसी ऋण शिविर का आयोजन बीडीओ जोसेफ कंडुलना के अध्यक्षता में आयोजित की गई. प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच 18 लाख 37 हजार रुपए का केसीसी ऋण वितरण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पूर्वी भाग दो पूनम जेराई ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि क्षेत्र के अंतिम किसान तक उन्हें केसीसी ऋण मिले. ताकि किसान आसानी के साथ कृषि करें और अच्छी उपज कर अपना आमदनी दोगुना कर सके. संबंधित क्षेत्र के शाखा…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खप्परसाई से जाली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लोगों को जेल भेज दिया है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम डिलीयामिर्चा रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति के द्वारा जाली नोट चलाने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो एवं पुलिस निरीक्षक सदर अंचल खुर्शीद आलम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. जिसके बाद छापामारी कर ग्राम खप्परसाई से लोकेश कुमार…
Saraikela:- सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोलायडीह 10 नंबर रोड में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए यहां से तीन महिलाओं समेत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार बोलायडीह बस्ती स्थित 10 नंबर रोड में स्थानीय लोगों को कुछ दिनों से सेक्स रैकेट संचालित होने से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो रही थी. इसी सूचना के आधार पर स्थानीय लोगों ने पंचायत के समिति सदस्य अमरेश कुमार को इसकी जानकारी दी. जहां बुधवार को पंचायत समिति सदस्य द्वारा स्थानीय गम्हरिया थाना को सूचित करते हुए. सेक्स रैकेट संचालित होने संबंधित जानकारी…
CHAIBASA :- खेलागे कुदोगे होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब वाली कहावत के विपरित प्रतिभावान खिलाड़ियों ने इस कहावत को ही झुठला दिया है. अब खेलकूद में अच्छा करने पर नवाबों से ही ऊपर रह सकते हैं. उक्त बातें कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत खंडखोरी के रानाबासा में जांतड़ा पूजा के अवसर पर फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि मझगांव विधायक निरल पुरती ने कहा. उन्होंने कहा कि आज खेल एक बड़ा माध्यम है, जीवन में आगे बढ़ने का उदाहरण स्वरूप महेन्द्र सिंह धोनी, दीपिका कुमारी, मंगल चाम्पिया समेत अन्य आपके सामने मौजूद है. जिन्होंने खेल के बदौलत झारखंड का नाम…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम टेंट डेकोरेटर वेल्फेयर एसोसिएशन झारखंड चाईबासा के वार्षिक बैठक का आयोजन आज अध्यक्ष तारा शंकर दत्ता और महासचिव नारायण पाडिया के देख देख में संपन्न हुई. रविन्द्र भवन चाईबासा में नए जिला कमेटी सत्र 2022 से 2024 के लिए आयोजित की गई है. इस चुनावी बैठक में सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष और रेलवे डी आर यू सी सी सदस्य प्रभाकर मंडल महासचिव शुभाशीष दास उपस्थित थे. बैठक में संगठन के हित के लिए दर का निर्धारण और विभिन्न मुद्दों के साथ साथ संगठन में और नया सदस्य को शामिल करने पर सहमति बनी. नये सत्र के लिए…
Chaibasa :- भारतीय जनता पार्टी एसटी मोर्चा ने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर बुधवार को चक्रधरपुर शहर में ढोल-नगाड़ों के साथ एनएच 75(ई) पर तिरंगा यात्रा निकाल कर जश्न मनाया गया. तिरंगा यात्रा एसटी मोर्चा नगर अध्यक्ष रवि बांकिरा के नेतृत्व में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह भाजपा नेता शशिभूषण सामाड, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मालती गिलुवा ने आदिवासी मित्र मंडल पोटका स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसके बाद सैकड़ों महिला पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ पैदल यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा के दौरान…
Gua:- सुरक्षित रहने एवं जीवन की आयु बढ़ाने हेतु पौधारोपण करना नितांत आवश्यक है. पेड़ -पौधे जीवन की आयु को बढाते हैं. उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक सोनाराम सिंकू ने सारंडा वन प्रमंडल चाईबासा द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 27 जुलाई को गुवा के हिरजी हाटिंग में कही. उन्होंने कहा कि पेड़ो से मिलने वाले ऑक्सीजन गैस से हम अच्छी तरह सांस ले सकते हैं. सामान्य रूप से देखा जाता है कि 60 से 70 वर्ष की उम्र में व्यक्ति, सहारे के लिए डंडा पकड़ लेता है. जबकि जंगल क्षेत्र के…
Chaibasa:- विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति की ओर से आयोजित होने वाले विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन पिल्लाई हॉल चाईबासा की जगह एसोसीएशन ग्राउंड चाईबासा में होगा. ज़्यादा संख्या में लोगों के आने की सम्भावना के मद्देनज़र ये बदलाव किया गया. इस निमित आयोजन समिति के सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर अंतिम रूप दिए. उपरोक्त जानकारी मुकेश बिरुवा ने दी. उन्होंने कहा कि अभी कार्यक्रम दो दिन के जगह एक ही दिन 9 अगस्त को ही होगा. कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया. रेयांस समड, सनातन पिंगुवा, अनिल लकड़ा, लालू कुजुर, संचू तिर्कि, सहदेव केसपोट्टा, बाबूलाल बरहा,…
Chaibasa:- आदिवासी उरांव समाज संघ चाईबासा की एक बैठक कुड़ुख सामुदायिक भवन पुलहातु चाईबासा में संचू तिर्की की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में आगामी 9 अगस्त को मनाई जाने वाली विश्व आदिवासी दिवस पर चर्चा की गई. चर्चा करने के उपरांत आदिवासी हो महासभा के तत्वाधान में पिल्लई हॉल में आयोजित की जाने वाली विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने पर सहमति बनी. संचू तिर्की ने कहा कि इस कार्यक्रम में उरांव समाज संघ की भागीदारी सुनिश्चित रहेगी. संघ की ओर से चार टीमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेगी. बैठक में करमा त्योहार के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम…
Chaibasa:- सरकार की हर घर नल योजना का लाभ पंचायत के सभी गांवों के सभी घरों को मिले इसे लेकर जोजोगुटू गांव में बुधवार को ग्राम सभा की बैठक हुई. छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पीएचईडी विभाग एंव इसके अधीन कार्यरत गैर-सरकारी संगठन ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बाबत ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट के पदाधिकारी संजय कुमार प्रधान ने कहा कि पीएचडी विभाग के आदेशानुसार जोजोगुटू गांव के सभी 61 घरों का हम लोगों ने सर्वे कराया. सर्वे में यह देखा गया की सभी घरों को बाईहातु गांव स्थित जल…
Chaibasa:- आजसू पार्टी पश्चिम सिंहभूम जिला कमेटी की बैठक बाल मंडली चाईबासा में संपन्न हुई. आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यालय के केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत के निर्देशानुसार आज बाल मंडली चाईबासा में जिला की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें 8 अगस्त को निर्मल जयंती एवं 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को मनाने को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई. साथ ही धन संग्रह जन संग्रह पर चर्चा हुआ जिसमे पार्टी की संगठन मजबूत करने के लिए सभी को दिशा निर्देश दिया गया. जिसमे पार्टी के केंद्रीय सचिव शिवप्रताप सिंहदेव, केंद्रीय सदस्य डॉ.अनंत कुमार महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष महतो,…
Chaibasa:- झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन को इंजीनियरों ने मूर्ख बनाया या वे जनता को मूर्ख बना रहे हैं, की स्वरूप बदलने से ईचा डैम से कोई गाँव नहीं डूबेगा. अभी तक के स्वरूप में झारखंड से 87 गाँव और उड़ीसा से 36 गाँव प्रभावित हैं और डैम की ऊँचाई 225 मी से 213 मी किए जाने का प्रस्ताव है. 213 मी में भी 10-12 गाँव को पूर्णत: डूबने एवं 20-22 गाँव को आंशिक रूप से डूबने से नहीं बचाया जा सकेगा. अभी छोटा डैम बनाकर आने वाले समय में उसी की ऊँचाई बढ़ाकर पुन: सभी प्रभावित गाँवों को…
Saraikela :- रविवार को गम्हरिया प्रखंड के महुलडीह में 1932 के खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति लागू करवाने को लेकर मानसून सत्र में आवाज उठाने के लिए ज्ञापन सौंपने गए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सदस्यों पर कैबिनेट में परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण के कैबिनेट मंत्री चंपाई सोरेन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बातें झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सदस्य बासिल हेम्ब्रम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा. उन्होंने कहा कि खुद को जल,जंगल, जमीन और आदिवासी मूलनिवासियों की सबसे बड़ी हितैषी कहने वाली सरकार जब झारखंडी जनता अपनी…
Chaibasa:- टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर नाटक का आयोजित की गई. रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच छात्रों के अभिनंदन के साथ नाटक का मंचन हुआ. डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी के प्राचार्य पीके भुइयां ने बताया कि कारगिल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों को कारगिल दिवस की महत्ता और कोविड-19 की जानकारी दी गई. उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन का कम उपयोग करने के साथ साथ अनुशासन और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जो कि सफलता का एकमात्र रहस्य है. मंचित नाटक के निदेशक रंजन साहू और उनकी टीम आरसीपीपी कंप्यूटर…
Chaibasa:- मंझारी थाना अन्तर्गत रोलाडीह गांव में स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई. कार मझगांव से चाईबासा की ओर जा रही थी. कार मझगांव से चाईबासा की ओर जा रही थी. कार में मझगांव +2 स्कूल के शिक्षक सवार थे. शिक्षक अपने स्कूल 9वीं की परीक्षा की कॉपी जमा करने जा रहे थे तभी चालक शिक्षक को झपकी आ गई. कार अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से जा टकराई. इस दुर्घटना में कार में सवार शिक्षकों को चोटें आईं हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी विक्रम तिग्गा अपने दल बल के…
Gua:- वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार के तत्वधान में सारंडा वन प्रमंडल चाईबासा के द्वारा 73 वां वन महोत्सव सारंडा वन प्रमंडल के गुआ वन प्रक्षेत्र हिरजी हाटिंग में मनाया जाएगा. उक्त जानकारी गुआ वन क्षेत्र पदाधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि 37 वन महोत्सव सह वृक्षारोपण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकू उपस्थित रहेंगे. इस संदर्भ में गुआ प्रक्षेत्र वन विभाग कार्यालय में एक आकस्मिक बैठक का आयोजन वन क्षेत्र पदाधिकारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए रेंजर वन प्रक्षेत्र…
Chaibasa : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस को ‘ऑपरेशन विजय दिवस’ के रूप में मनाया गया. मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में देश के बहादुर बेटों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि कारगिल की चोटी देशवासियों के सम्मान की चोटी थी. कारगिल युद्ध भारत के बहादुर बेटों को याद करने का दिन है. छात्रा कनक सुल्तानिया ने अपने विचार व्यक्त किए. छात्रा आभा कुमारी ने देशभक्ति कविता व छात्रा नीहारिका निषाद व रिसा अग्रवाल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. शिक्षिका कविता प्रसाद ने कहा…
Gua:- राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में गुआ लौह अयस्क खदान (सेल) के मानव संसाधन विकास केन्द्र में “सांगठनिक उत्कृष्टता हेतु परिवर्त्तन प्रबन्धन” विषय पर द्विदिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया. संगोष्ठी का विधिवत उद्धघाटन गुआ ओर माइंस के मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरी ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कर्मचारियों के दक्षता, कौशल एवं सकारात्मक मनोवृत्ति विकास हेतु बोर्ड द्वारा आयोजित संगोष्ठी को नितांत जरूरी बताया. आगे उन्होंने खदान के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु सांगठनिक प्रतिवद्धता के साथ अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान कर्मचारियों से किया. उन्होंने कहा…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हारिया प्रखण्ड सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय पर खरीफ़ किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें किसानों को नियमित वर्षा ना होने के कारण फसलों के अच्छादन उत्पादन एवं उत्पादकता को लक्ष्यानुसार प्राप्त करने के लिए प्रतिकूल मौसम, वैकल्पिक और फसल प्रबंधन विषय पर विस्तार से चर्चा की गई. गोष्ठी में धन के मुख्य परभेद राजेंद्र मसूरी एवं MTU 7029 ना लगाने और उसके विकल्प में कम अवधि के बिज जैसे अंजली ललाट, सुखा रोधी परभेड़ IR-64 एवं सहभागी परभेद को लगाने का जानकारी दिया गया. साथ ही जुलाई-अगस्त…
Jamshedpur:- भारतीय जनता पार्टी बंग परिवार की ओर से एग्रीको स्थित सिभिक्स क्लाब प्रांगण में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में काफी संख्या में नेत्र रोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस शिविर का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के बंग परिवार के अध्यक्ष श्री प्रशांत बनर्जी मुख्य तौर पर उपस्थित थे. सभी अतिथियों ने भाजपा बंग परिवार की कार्यशैली का काफी तारीफ किया, खासकर गरीबी रेखा के नीचे…
Chaibasa:- आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यालय के केंद्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत के निर्देशानुसार आगामी 27 जुलाई को बाल मंडली चाईबासा में जिला की बैठक रखी गई है. जिसमें 8 अगस्त को निर्मल जयंती एवं 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को मनाने को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा रखी जाएगी. साथ ही धन संग्रह जन संग्रह का भी लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा. इस अवसर पर केंद्रीय सचिव केंद्रीय सदस्य जिला के सभी पदाधिकारी प्रखंड के सभी पदाधिकारी नगर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहना अनिवार्य है.
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल ने झारखंड व ओडिसा के विभिन्न क्षेत्रों में लूट व हत्या करने वाले 2 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी विगत 10 वर्षों से झारखंड और ओडिसा के विभिन्न जिलों के कई थाना क्षेत्रों लगभग 20 मामले दर्ज हैं. पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजनगर सरायकेला के तरफ से एक कुख्यात अपराधी नितेश चातोम्बा अपने एक साथी के साथ चाईबासा की ओर लूट की घटना को अंजाम देने के उद्धेश्य से आने वाला है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं…
Chaibasa:- छात्र हित के विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्र संघ प्रतिनिधियों ने महिला कॉलेज के छात्रों की समस्याओं को लेकर महिला कॉलेज चाईबासा के प्राचार्य से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श करते हुए प्रीति बाला सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया. समस्याओं को बताते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि इंटर के नामांकन फॉर्म को महिला कॉलेज चाईबासा में विद्यार्थियों से अवैध रूप से 250रुपये की राशि ली जा रही है, जिसका छात्र संघ कड़े शब्दों में निंदा एवं विरोध करती है. महिला कॉलेज चाईबासा के पुस्तकालय में विद्यार्थियों को पुस्तक लेने के लिए 1…
Chaibasa:- सरकार के कोर्ट फीस में बढ़ोतरी को लेकर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. इसके साथ ही न्यायिक कार्य से दूर रहे. सभी अधिवक्ता कोर्ट परिसर तो पहुंचे, लेकिन वे अपने टेबुल पर ही बैठे रहे. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों का एक समूह जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बार के अध्यक्ष रामेश्वर पासवान ने कहा कि सरकार कोर्ट फीस में बढ़ोतरी कर जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है. कोर्ट फीस में दुगने से चार-गुना की वृद्धि हुई है. अधिवक्ताओं…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला में अल्पवृष्टि होने से सुखाड़ की स्थिति छायी हुई है, सोमवार को झींकपानी प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में नवनिर्वाचित मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों ने संयुक्त रूप से चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा क्षेत्र को सूखा घोषित कराने की मांग की. वहीं विधानसभा में भी किसान भाईयों की यह मांग उठाने का आग्रह किया. इस बाबत विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि अल्पवृष्टि के कारण कड़हान, रोपाई समय नहीं हो रहा है. सरकार से क्षेत्र को सूखा घोषित करते हुए किसानो को राहत योजना का लाभ देने की मांग किया जाएगा. जनप्रतिनिधियों साथ समस्या दूर करने…
Chaibasa:- आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा की ओर से एक्स्ट्रा एक्टिविटीज क्लास के रूप में क्विज, डांस, नाटक, चित्रकारी, भाषण, खेलकूद अन्य प्रकार की प्रतियोगिता संस्कृति, फैशन एवं मोबाइल, दहेज प्रथा विषय पर कराई गई. इस प्रतियोगिता में स्कूल के कई बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने हुनर को दिखाया. इस प्रोग्राम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव ने किया इस प्रतियोगिता के दौरान सबसे ज्यादा शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राओं ने फैशन से भली संस्कृति, सजी नुक्कड़ नाटक को पसंद किया. आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे स्कूल के बच्चे इसी तरह अपने जीवन…
Chaibasa:- चक्रधरपुर अनुमडंल अस्पताल मे एंटी रैबिज इंजक्शन लगभग एक महीना से खत्म हो चूका है. जबकि इस मौसम मे कुत्ते काटने की घटना अधिक होती है. दो तीन दिनों से कई लोग डॉग बाइट के मरीज इंजेक्शन लेने के लिए अस्पताल का चक्कर भी लगा चुके हैं. अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को टिटनेस इंजक्शन लगाकर बाहर से एंटी रैबीज इंजक्शन लगा लेने की बात कही जा रही है. दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा अनुमडंल अस्पताल पहुंचे थे. उन्हें भी लोगों से जानकारी मिलने पर उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त कि थी. उन्होंने अस्पताल में एन्टी रैबीज…
Jagnnathpur:- जनजातीय संस्कृति एवं परंपरा को जीवित रखने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएन की टीम ने जगन्नाथपुर प्रखण्ड के भनगांव, सियालजोड़ा एवं डांगोवापोसी पंचायत में सामाजिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम नेतृत्व आदिवासी हो समाज युवा महासभा केन्द्रीय कमिटि के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने किया. हो समाज के पारम्परिक रीति रिवाजों को नहीं भूलने की अपील की गयी. कोल्हान गर्वमेन्ट ईस्टेट के नाम से चलनेवाली असंवैधानिक गतिविधियों में न शामिल होने और न समर्थन करने के लिए सामाजिक अपील किया गया. इस अवसर पर भनगाँव मुखिया जितेन्द्र पुरती, डांगोवापोसी मुखिया चाँदमनी बोबोंगा,…
Chaibasa:- हिंदू जागरण मंच, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा की एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन चाईबासा के मधु बाजार स्थित सनातन धर्मशाला में रविवार को संपन्न हुई. इस सम्मेलन में पूरे जिले से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा हुई. मुख्य रूप से आज के सम्मेलन में रांची से आए प्रदेश अध्यक्ष ऋषि अजातशत्रु, रत्नेश कुमार संरक्षक हिंदू जागरण मंच विक्रम शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष युवा वाहिनी कमल देवगिरी, गिरिराज सेना एवं जय गिरी गोस्वामी जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच पश्चिमी सिंहभूम ने अपनी बातों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा मुख्य रूप से हिंदू समाज…
Chaibasa:- मझगांव प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में पिछले लगभग 15 दिनों से 25 से 30 जंगली हाथियों का झुंड कोहराम मचा कर क्षेत्र के ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है. हाथियों के दहशत से लोग सहमे हुए हैं. प्रत्येक दिन किसी ना किसी गांव में हाथियों का झुंड आक्रमण कर लोगों का घरों को तोड़कर घर में रखे धान चावल एवं सामग्री को नष्ट कर दे रहा है. जंगली हाथियों का झुंड ने पिछले 15 दिनों के दौरान 2 दर्जन से अधिक क्षेत्र के ग्रामीणों के घरों को तोड़कर धान चावल गेहूं एवं सामग्री को तोड़कर प्रत्येक परिवारों…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा के एक सीनियर खिलाड़ी राहुल कुमार पर दो जूनियर महिला खिलाड़ियों के साथ शराब पीकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है. दोनो ही बैडिमिंटन खिलाड़ी हैं. इंडोर बैडिमिंटन स्टेडियम चाईबासा की महिला खिलाड़ी ने जिला खेल पदाधिकारी को लिखित शिकायत की थी. लेकिन किसी तरह की कर्रवाई नहीं होता देख दोनों महिला खिलाड़ियों ने सदर थाना चाईबासा पहुंच कर इस संबंधित में खिलाड़ी की शिकायत कर कर्रवाई करने की मांग की है. रविवार को सदर थाना पहुंचकर दोनों छात्राओं ने पुलिस का सहयोग मांगा. इसके बाद जांच कर कर्रवाई करने की बात कही…
Jagnnathpur:- मिशन 2024 को लेकर भाजपाईयों की जगन्नाथपुर भारत माता कल्याण मण्डप में प्रखण्ड अध्यक्ष राई भूमिज की अध्यक्षता में एक महत्व पूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में आगामी 2024 के मद्देनजर चर्चा किया गया. सर्व प्रथम राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम के साथ डा०श्यामा प्रसाद मुखर्जी अटल बिहारी बाजपेयी जी के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाँजली दिया गया. उसके बाद पिछले दिनो चाईबासा में किये गये बैठक की समीक्षा कि गयी. संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए जगन्नाथपुर के 16 पंचायत व नोवामुण्डी के 18 पंचायतों के लिये संगठन प्रभारी की नियुक्ती की गयी. आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर…
Chaibasa:- भारतीय मजदूर संघ (BMS) ट्रेड यूनियन का स्थापना दिवस श्रमिक संघ के द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया. आज ही के दिन 23 जुलाई 1955 को श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के द्वारा मध्य प्रदेश की भोपाल में भारतीय मजदूर संघ की स्थापना हुई थी. भारतीय मजदूर संघ की सदस्य 10 मिलियन है. भारत में सभी ट्रेड यूनियन में से सबसे ज्यादा संख्या में मेंबर भारतीय मजदूर संघ में है. जब भोपाल में 23 जुलाई 1955 को भारतीय मजदूर संघ की स्थापना हुई थी तब ठेंगड़ी जी के पास ना सदस्य थे ना कार्यालय था ना कार्यकर्ता थे. तब एक पत्रकार…
Jagnnathpur:- जगन्नाथपुर प्रखंड के मोगरा पंचायत के ग्रामीणों ने सामाजिक जागरूकता अभियाम टीम के समक्ष मनरेगा के अंतर्गत चल रहे योजना के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त किया. ग्रामीणों ने जानकारी दिया है कि पिछले दो वित्तीय वर्ष की मेढ़ बंदीकरण, भूमि समतलीकरण, डोभा निर्माण योजना,पौधारोपण एवं अन्य योजनाओं में काम कर चुके मजदूरों को मजदूरी का पैसा नही मिला है. इससे संबंधित मनरेगाकर्मी एवं प्रखण्ड के अधिकारियों को मामले के बारे में जानकारी दिया गया है,परंतु मजदूरों के हित में किसी प्रकार का कोई कार्रवाई अब तक नही किया गया. यहाँ मास्टर रॉल के डिमांड एवं मजदूरी भुगतान में भी…
Chaibasa:- विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति ने ज़िले के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने की शुरुआत मंत्री जोबा माँझी से शुरुआत की गई. आदिवासी संस्कृति के बारे में मंत्री जोबा ने कहा कि युवाओं में अपने संस्कृति के प्रति अलक जगाने के लिए यह प्रयास काफ़ी अच्छा प्रतीत होता है और मैं खुद इसका गवाह बनना चाहूँगी. फिर आयोजन समिति के सदस्य विधायक सुखराम उराँव से मिले. उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए यह बहुत बड़ा प्रयास है, की सभी आदिवासी समुदाय के लोग एक जगह एकट्ठा होंगे और आदिवासी होने के नाते हम समारोह के हिस्सा जरूर बनेंगे. फिर…
Chaibasa:- भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह मन रही है जिसे लेकर एक बार फिर 22 एवं 23 जुलाई की मध्य रात्रि सारंडा स्थित मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड में कई पोस्टर व बैनर लगाया है. इसके साथ ही बस स्टैंड में बैनर व पोस्टर के बगल में तीन बोरियों में भरे कुछ अज्ञात समान भी रखे गए हैं. लेकिन उसके अंदर क्या है वह पता नहीं चल पा रहा है. बस स्टैंड में लगाए गए बैनर व पोस्टर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह पूरे जोश के…
Chaibasa:- आदिवासी हो समाज कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटु चाईबासा में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वावधान में ट्राईबल एजी लिमिटेड के सहयोग से जिले के 110 किसानों के बीच 5000 नींबू, अमरूद एवं सहजन के पौधे वितरित किए गए. मौके पर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त, संदीप बख्शी ने किसानों को पौधे वितरण करने के बाद पूर्णत जैविक खेती अपनाने एवंं बजत करने की बात कही और युवा महासभा द्धारा लिए गए इस पहल से को सराहना की. वहीं विशिष्ट अतिथि एवं ट्राईबल एजी के निदेशक खेलाराम मुर्मु ने कहा कि किसानों को निःशुल्क पौधे से लेकर प्रबंधन,…
Majhganv : पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत पडसा पंचायत के तीन जलसाहियाओं को शौचालय की राशि गबन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पडसा पंचायत के शौचालय निर्माण में राशि गबन करने के मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता ने वर्ष 2017 दिसंबर को मझगांव थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कारवाई गई थी. जिसमें पूर्व मुखिया सहित पंचायत की 8 जल साहियाओं को नामजद आरोपी बनाया गया था. इन पर 22 लाख 33 हजार रुपये गबन करने का आरोप लगा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में ही पंचायत के पूर्व मुखिया एवं तीन जलसहिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं पुलिस…
Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी पश्चिम सिंहभूम के कार्यकर्ताओं ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपती चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर चाईबासा में विजय उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं ने पार्टी झंडे के साथ स्थानीय नगाड़ा दामा दुमुल के ताल में नृत्य करते, आतिशबाजी कर,आमजन को लड्डू खिलाते हुए जुलुस के रूप में जैन मार्किट चौक से सदर थाना होते हुए द्रौपदी मुर्मू जिन्दाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद आदि नारा लगाते हुए पोस्ट आफिस चौक पहुंचा। जहां काफी देर तक महिला और पुरुष कार्यकर्ता स्थानीय आदिवासी परंपरा के नृत्य काफी जोश के साथ किया। पोस्टआफिस चौक…
Chaibasa:- श्री श्याम परिवार चाईबासा की नवनिर्वाचित अध्यक्षा निशा केडिया ने स्थानीय बाबा मंदिर में एक बैठक कर अपनी नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया. समिति में शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकुल रूंगटा को संरक्षक के रूप में रखा गया. निवर्तमान अध्यक्ष के रूप में कुसुम चिरानियां, उपाध्यक्ष रीता अग्रवाल और मीनू लोधा, सचिव रिंकी चिरानिया, सहसचिव नेहा नेवटिया, कोषाध्यक्ष बबिता अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष रशिम अग्रवाल और प्रेस प्रभारी के पद पर मंजू सुल्तानिया को नियुक्त किया गया है. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अन्नपूर्णा शर्मा, किरण गोयल, ज्योति गोयल, किरण केडिया, सोनू जालान, पुनम अग्रवाल, संगीता मुंदड़ा और कोमल…
Chaibasa: चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के समीप एक मैक्स पिकअप कैंपर अनियंत्रित होकर पलट गया. गाड़ी संख्या JH-05CC-5366 मैक्स पिकअप वैन जिसमें मछली भरी हुई गाड़ी पलटने से उसमें सवार चालक और हेल्पर बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिन्हें राहगीरों की मदद से चाईबासा अस्पताल भेजा गया है. इस दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे बेहोशी की हालत में चाईबासा सदर अस्पताल में भेजा गया. वंही, मैक्स पिकअप पलटने के बाद आसपास के ग्रामीण जमा हो गए और गाड़ी से मछली लूटने में लग गए. जिसके पास जो मिला उसी…
Chaibasa:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमे स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों का प्रदर्शन शत- प्रतिशत रहा। इस अवसर पर प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि हमेशा की तरह जहां लड़कियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा वहीं लड़कों का भी प्रयास प्रशंसनीय रहा। विद्यार्थियों की इस सफलता के लिए उन्होंने अभिभावकों व बच्चों का धन्यवाद किया जिनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। कोरोना महामारी के बावजूद बच्चों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा। 12वीं विज्ञान से वंशिका सिंघानिया ने 97.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान ,93.6% अंकों के साथ…
thenews24live.com Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना के हुडंगदा, नकटी, कराईकेला समेत विभिन्न क्षेत्रों में भाकपा माओवादी संगठन के दक्षिणी जोनल कमिटी ने बैनर व पोस्टरबाजी की है. पूर्व के दिनों से ही बंदगांव प्रखंड नक्सलियों का गढ़ रहा है. प्रखंड के क्षेत्रों में गतिविधि काफी अधिक है. यहां नक्सली खुलेआम किसी भी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते रहते हैं. एनएच-75 मुख्य मार्ग चांदनी चौक में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर लगाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. माओवादियों ने…
Chaibasa:- कर्मचारियों ने पुराने पेंशन लागू करने पर हेंमत सरकार के प्रति आभार प्रकट किया और रंग गुलाल खेलकर खुशियां मनाया. कृषि कार्यालय प्रांगण मे झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ पश्चिमी सिंहभूम जिला शाखा के द्वारा महासंघ के राज्य अपाध्यक्ष सदानन्द होता जिला सचिव जगमोहन सुरेन के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित मे राज्य मे पुराने पेंशन योजना लागू करने पर तमाम कर्मचारी संवर्ग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके केबीनेट प्रति आभार प्रकट किया. राज्य उपाध्यक्ष सदानन्द होता ने कहा कि कर्मचारी अपने उम्र के साठ वर्ष तक राज्य सरकार मे सेवा करने के…
Chaibasa:- भारत के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर, भारतीय जनता पार्टी-खूंटपानी मंडल के कार्यकर्ताओं ने विजय उत्सव पांडराशाली चौक में जुलूस निकाला,पटाखे फोड़ते और लड्डू आम जनता को बांटकर जश्न मनाया. इस अवसर पर खरसावां विधानसभा से प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने कहा कि हम आदिवासी समुदाय के लोंगों के लिए आज गौरव का दिवस है, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की जीत हम आदिवासीओं की जीत है. एनडीए के सभी घटक दलों और देश के उन सभी पार्टियों और सांसदों, विधायकों को भारतीय जनता पार्टी के ओर…
Chaibasa:- भाकपा माओवादी के नाम पर सेल की किरीबुरु एंव मेघाहातुबुरु खादान प्रबंधन से दो करोड़ (1-1 करोड़ दोनों खादान से) रुपये लेवी मांगने का मुख्य आरोपी सह पूर्व नक्सली हाबिल होरो को मनोहरपुर के एसडीपीओ दाऊद किडो़ एंव किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के निरंतर कठीन परिश्रम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मनोहरपुर एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ दाउड़ किडो़ एंव एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को करीब 7.30 बजे वरीय पदाधिकारी से गुप्त सूचना मिली कि आनन्दपुर से मनोहरपुर की तरफ एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से हथियार…
Chaibasa:- चाईबासा सिविल कोर्ट परिसर में आगामी माह 13 अगस्त को आम जनों के सुविधा हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है. ज्ञात हो कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्राधिकार के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है. प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने आज जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारी के साथ लोक अदालत के सफल आयोजन के…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला के मुख्यालय शहर चाईबासा के सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में सिंहभूम (कोल्हान) पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा के नेतृत्व में जिलास्तरीय तीन दिवसीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का आज गुरुवार 21 जुलाई को शुभारंभ किया गया. इस दौरान जिले के उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, जिला खेल पदाधिकारी राकेश कुमार चौधरी सहित अन्य उपस्थित रहे. प्रथम दिन सभी प्रखंड स्तर पर विजेता अंडर-17 तहत बालिका वर्ग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. आगामी दिवस 22 जुलाई को अंडर-17 बालक वर्ग प्रतियोगिता उसके बाद 23 जुलाई को अंडर-14 बालक वर्ग प्रतियोगिता का…
Chaibasa : सदर अस्पताल चाईबासा स्थित आपातकालीन सेवा कक्ष समीप कीचड़मय जर्जर मार्ग को दुरुस्त करवाने के लिए विगत दिनों पश्चिम सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने जिला के उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर मांग की थी. त्रिशानु ने पत्र के माध्यम से कहा था कि सदर अस्पताल चाईबासा पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए संजीवनी है. परंतु आपातकालीन सेवा कक्ष जर्जर मार्ग में कीचड़ इतना अधिक फैला हुआ है कि लोगों का आवागमन दूभर है. इस बरसात में मिट्टी गीला होने के कारण कीचड़मय हो गया है. जिससे रोगियों की तो बात…
Chaibasa:- वर्ष 2016 के बाद जेटेट JTET की परीक्षा नहीं आयोजित किए जाने पर B.ed और D.E.L.ED के उत्तीर्ण अभ्यर्थी भविष्य को लेकर परेशान हैं। अपनी परेशानी को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षित शिक्षक संघ चाईबासा का प्रतिनिधिमंडल ने सरनाडीह में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि JTET का आयोजन हर वर्ष किया जाना है। पर 2016 के बाद JTET का आयोजन नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय और मध्य विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने से B.ed और D.E.L.ED के उत्तीर्ण अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में शामिल नहीं…
Chaibasa (Ashok Poddar):- जिले टोन्टो प्रखंड के बड़ा झींकपानी सानझींकपानी रमासाई दोकट्टा सालिकुटी डावडंगवा एवं कोंदवा गांव में कोरोना टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण पर जागरूक करने हेतु यूनिसेफ एआईएच एवं अभिव्यक्ति फाउंडेशन की ओर मुस्कान एक्सप्रेस को प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया. यह प्रचार प्रसार वाहन प्रधान अध्यापक भरत भूषण, भगत, दीपक, रोभन तिर्की, शिक्षिका नेहा गुप्ता, भंकर पाट दलाई, सरिता नायक, राजीव कुमार तिवारी, पुष्पा, दौलत सिंह यादव, पीतांबर प्रसाद इन सभी ने हरी झंडी दिखाकर मुस्कान एक्सप्रेस को रवाना किया. जो नियमित टीकाकरण एवं टीकाकरण पर जागरूक करने का काम करेगी. यह कार्यक्रम यूनिसेफ एआईएच के…
Chaibasa:- चाईबासा सदर अस्पताल प्रांगण से Unicef के सहयोग से CSWR (The centre of social welfare & Rehabilitation) संस्था के द्वारा पश्चिम सिंहभूम के प्रत्येक प्रखंड सभी पंचायतों में प्रचार प्रसार वाहन के द्वारा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को कोविड-19 से बचाव, कोविड टीकाकरण अन्य स्वास्थ्य एवं पोषण व्यवहारों की उचित जानकारी दी जाएगी. इन वाहनों को पश्चिमी सिंहभूम के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुका उरांव एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अमीषा कुजूर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि वह पश्चिमी सिंहभूम को…
