Jamshedpur (जमशेदपुर) : श्यामा प्रसाद हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 2012 से किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur UDGAM Marathon Race: सामाजिक संस्था “उद्गम” महारक्तदान शिविर को लेकर मैराथन दौड़ आयोजित
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पहले शिविर में 30 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया था. साल दर साल रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती गई और पिछले शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित किया गया. इस साल का रक्तदान शिविर 11 अगस्त को विवेकानंद मिलन संघ क्लब हॉल, प्रमथानगर, परसुडीह, टाटानगर जमशेदपुर में आयोजित किया गया है.