Jamshedpur :- जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के वर्कस कॉलेज से नजदीक सुवर्णरेखा नदी घाट के पास एक युवक की जला हुआ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी की तरह फ़ैल गयी.
इसे भी पढ़ें :-
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
चक्रधरपुर स्टेशन से एक युवक का अपहरण, पुलिस कर रही जांच, अब तक नही मिली कोई सुराग
जिसके बाद शव को देखने के लिये लोगों की भीड़ जुट गयी और लोगों ने उसकी सुचना पुलिस को दें दी है. शव का पहचान नहीं हुआ है लेकिन लोगों ने आशंका जताया है की किसी ने युवक की हत्या किया है.

पुलिस आत्म हत्या हत्या दोनों बिन्दुओ पर जाँच पड़ताल कर रही है और शव की पहचान कराने में जुट गयी है.
http://चक्रधरपुर स्टेशन से एक युवक का अपहरण, पुलिस कर रही जांच, अब तक नही मिली कोई सुराग