जगन्नाथपुर पुलिस और चाम्पुआ उत्पाद विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर की करवाई
Jagnnathpur (जगन्नाथपुर): बुधवार को अहले सुबह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र गुट्टुसाई व खुटियापादा गाँव में थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी के निर्देश पर जगन्नाथपुर के एएसाई अजय सिंह तथा उत्पाद अवर निरीक्षक के नेतृत्व में अवैध देशी शराब चुलाई करने वाले कारोबारियों व ब्रिक्री करने वाले व्यवसायियों के बिरूद्व अभियान चलाकर अवैध देशी शराब के भट्टी सहित सैकड़ों 4500 जावा महुवा व 2500लीटर देशी महुआ को भी नष्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें : बुजुर्ग व्यक्ति को पत्थर से मारकर हत्या करने वाले अरोपी को जगन्नाथपुर पुलिस ने 1 घंटे की भीतर खोज कर किया गिरफ्तार
जगन्नाथपुर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि जैतगढ़ के खुटियापादा व गुट्टुसाई गाँव सहित आसपास मे भारी मात्रा में अवैध देशी शराब का निर्माण औऱ बिक्री हो रहा है. उक्त सूचना पर चम्पुआ उत्पाद विभाग व जगन्नाथपुर पुलिस के साथ एक पुलिस दल अवैध देशी शराब के विरुद्ध अभियान चलाई. पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने मिलकर खुटियापादा व गुट्टुसाई गाँव में चल रहे कई देशी शराब भट्टियो को तोड़कर सेकड़ो लीटर देशी शराब के लिए तैयार जावा महुआ को नष्ट किया गया. देशी शराब निर्माण में लगे वर्तनों एवं सामानों को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया. पुलिस बल को देखते ही अवैध देशी शराब निर्माण कर रहे कारोबारी मौके से भाग निकले जिस कारण मौके पर से किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है.

थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी ने कहा कि अवैध रूप से महुआ देशी शराब का निर्माण करना और बेचना कानूनन जुर्म है, और काश कर होली पर्व को देखते हुए अवैध रूप से देशी शराब बनाना व बेचना बन्द कर दे, वरना जेल की हवा खानी पड़ेगी. उन्होने कहा कि अवैध देशी शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा. थाना प्रभारी ने मानकी, मुण्डा, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी एवं गाँव के ग्रामीण से अवेध शराब के विरोध में पुलिस का सहयोग करने का निवेदन किया.
इसे भी पढ़ें : http://भाजपा पर जमकर बरसी कल्पना सोरेन, जगन्नाथपुर के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की