Adityapur: केन्द्रीय जल आयोग की टीम ने गंजिया बराज का भौतिक निरीक्षण किया तथा वहाँ मौजूद अधिकारियों से बराज की अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की.

टीम ने गंजिया बराज और आस-पास के क्षेत्र का अवलोकन भी किया. टीम का नेतृत्व आयोग के पटना स्थित जोनल ऑफिस(लोवर बेसिन) के मुख्य अभियंता राजेश कुमार कर रहे थे.सुवर्णरेखा परियोजना को 610 करोड़ देने पर भी चर्चा हुई।वहीं, गजिया बराज के भौतिक निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय जल आयोग की टीम के साथ स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के लिए 610 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने पर भी चर्चा हुई. टीम के साथ सहयोगी की भूमिका में रहे खरकई नहर प्रमंडल, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविन्द ने बताया कि केन्द्रीय जल आयोग की टीम का विजिट उत्साहवर्द्धक रहा तथा इससे स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना के रुके हुए अन्य कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है.