Chaibasa (चाईबासा): गुरुवार को स्थानीय माहुरी भवन चाईबासा में माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य नवयुवक समिति एवं माहुरी वैश्य महिला समिति की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई. जिसमें आगामी 22 मार्च 25 से शुरू हो रहे मां मथुरासिनी महोत्सव की अंतिम रूपरेखा की तैयार की गई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा माहुरी महिला समिति ने गोल्ड मेडलिस्ट ईशिका को किया सम्मानित,
बैठक में महोत्सव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार राम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां मथुरासिनी महोत्सव 22 मार्च से शुरू हो रहा है जो कि 26 मार्च 25 तक चलेगा. सचिव केशव प्रसाद ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 22 मार्च को प्रात: 8:00 बजे कलश स्थापना से शुरू होगी, उसके बाद पूजा अर्चना एवम आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. संध्या में भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा, उसके बाद आरती एवम प्रसाद वितरण किया जायेगा. 23 मार्च को प्रात: 8 बजे से पूजा शुरू होगी, उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा.

वहीं संध्या में विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा. तत्पश्चात संध्या आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा. 24 मार्च को प्रात: पूजन, हवन एवम पूर्णाहुति होगा. इस कार्यक्रम को पूर्ण करवाने हेतु पुरोहित नित्यानंद मिश्र होंगे एवं मुख्य जजमान के रूप में उमेश प्रसाद सह पत्नी, अमरेश प्रसाद सह पत्नी एवं सिद्धार्थ प्रसाद शामिल रहेंगे. इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से माहुरी समाज के लोगों के लिए भंडारा का आयोजन किया जाएगा. भंडारा उपरांत 3 बजे से विशाल शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए मां की प्रतिमा को विसर्जित किया जायेगा.
इस शोभा यात्रा में समाज के युवा, महिला, पुरुष, बच्चे भारी संख्या सम्मिलित होकर मां को बिदाई देंगे.
दिनांक 26 मार्च को माहुरी वैश्य महिला समिति के द्वारा खिचड़ी भोग का आयोजन दोपहर 1 बजे से किया जाएगा.
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में माहुरी वैश्य मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार राम, सचिव केशव प्रसाद, उपाध्यक्ष रितेश कुमार, अनिल कुमार, सह सचिव अमित भदानी, कोषध्यक्ष प्रमोद कुमार, पूर्व सचिव अजय कुमार, संजय कुमार राम, उमेश प्रसाद, सर्वेश प्रसाद, अलंकार राम, अभिषेक प्रसाद, संदीप राम, संदीप भदानी, नीरज कुमार, कुंदन कुमार, धीरज कुमार, विशाल कुमार, नीरज कुमार, विकाश कुमार,महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सीमा देवी, सचिव श्रीमती शीला देवी, मीना प्रसाद,साधना कुमारी, प्रीता कुमारी, चंदा देवी, एवम काफी संख्या में समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : 22 मार्च को सिद्धिदात्री मां मथुरासानी पूजा का आयोजन, माहुरी वैश्य मंडल ने की बैठक