Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित सारंडा के घने जंगल में हुए घायल हाथी की बीती रात मौत हो गई है. घायल हुआ हाथी पिछले 11 दिनों से जख्मी पैर लेकर जंगल मे घूम रहा था. शनिवार को ओडिशा झारखण्ड की वन विभाग की टीम और गुजरात की वनतारा की टीम ने हाथी को ट्रंकक्युलाईज़ कर हाथी का ईलाज करना शुरू किया था. लेकिन इलाज के क्रम में हाथी ने दम तोड़ दिया है.
सारंडा में 6 साल का हाथी हुआ गंभीर रूप से घायल, वन विभाग की 6 टीम जंगल मे कर रही तलाश, IED से हाथी नही हुआ घायल
