Jamshedpur. कोल्हान में मंइयां सम्मान यात्रा का शुभारंभ बहरागोड़ा से गुरुवार से होगा. इस दौरान कई जगह सभाएं होंगी. जुगसलाई नगरपरिषद नसीम मैरिज हॉल में मइयां सम्मान यात्रा की रात्री चौपाल 26 की शाम को लगेगा. विधायक मंगल कालिंदी ने जमशेदपुर एसडीओ सताब्दी मजूमदार , बीडीओ और सीओ के साथ स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया.
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी मंइयां सम्मान यात्रा के तहत चार दिवसीय कोल्हान प्रमंडल का सघन दौरा करेंगी. उसके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी रहेंगी. वे 26 से 29 सितंबर तक कोल्हान में तीन दर्जन से भी से ज्यादा जगहों पर जनसभा कर महिलाओं से रूबरू होंगी. गुरूवार को मंइयां सम्मान यात्रा के तहत उनके दौरे की शुरुआत बहरागोड़ा से होगी. गुरुवार को ही बहरागोड़ा के बाद वे घाटशिला के मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मैदान में एक आमसभा को संबोधित करेंगीं. इसके बाद वे मुसाबनी, जादूगोड़ा, पोटका, हाता, सुंदरनगर, करनडीह, जुगसलाई पहुंचेंगीं. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत होगा, वे उक्त जगहों पर सभा को संबोधित करेंगी. वहीं शाम में जुगसलाई में रात्रि चौपाल लगेगी. जिसमें वे महिलाओं से आमने-सामने बातें कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगी.गुरूवार को उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा.बहरागोड़ा में मंत्री रामदास सोरेन, पूर्वी सिंहभूम जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा के विधायक समेत झामुमो के जिला, प्रखंड व पंचायत स्तरीय नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे.27 सितंबर को वे कदमा उलियान जाकर शहीद निर्मल महतो समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे. उसके बाद मानगो चौक, बोड़ाम, नीमडीह, रघुनाथपुर, चांडिल, कांड्रा, सरायकेला, राजनगर, खरसावां और फिर चाईबासा पहुंचेंगीं. रात्रि विश्राम चाईबासा में होगा. चाईबासा के बार 28 सितंबर को तांतनगर, मंझारी, कुमारडुंगी, मंझगांव, बालंडिया, झींकपानी, खुंटपानी व चक्रधरपुर का दौरा करेंगी. यहां रात्रि विश्राम चक्रधरपुर में होगा. 29 सितंबर को बुरिगोड़ा, सोनुवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर, नोवामुंडी व जगन्नाथपुर आदि जगहों में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस तरह जगह चार दिवसीय कोल्हान दौरे का समापन जगन्नाथपुर में होगा.
1
Trending
- Adityapur Asia Election: आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) का चुनाव: अध्यक्ष पद के लिए इन्दर अग्रवाल व संतोष खेतान ने किया नामांकन
- Adityapur Bebco Toyota completes 25 years : बेब्को टोयोटा की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य कार्यक्रम
- आपत्तिजनक फोटो वायरल होने से बढ़ा तनाव, महिला ने फिल्मी अंदाज में खाया सल्फास हुई मौत….
- तीन वांछित नक्सली अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से जारी इस्तेहार की तामिला
- Adityapur Tribal Day Preparation: विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी अधिकार दिवस के रूप में मनाएगा आदिवासी संगठन, कोल्हान से जुटेंगे 10 हज़ार आदिवासी
- Adityapur Purendra met Electrical Superintendent Engineer: एक सप्ताह से मीरुडीह (पुरानी बस्ती) अंधेरे में डूबा
- गुलकेड़ा गोप (ग्वाला) परिवार सामाजिक बहिष्कार का झेल रहे दंश, डीसी से लगाई न्याय की गुहार
- Demolished the Naxals’ bunkers : जवानों ने नक्सलियों के बंकर किए ध्वस्त, 2 आइईडी और अन्य सामग्री बरामद, किया नष्ट