Saraikela: रामनवमी पर्व को लेकर खरसावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम थाना प्रभारी गौरव कुमार के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.

खरसावां चौक, बाजार समेत प्रमुख स्थान से होकर फ्लैग मार्च गुजरी। जहां रामनवमी पर्व को लेकर खरसावां पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं जिला पुलिस द्वारा रामनवमी को लेकर विशेष तैयारी की गई है। ताकि शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार संपन्न कराया जा सके। इस मौके पर आमदा ओपी प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।