पुलिस 10-12 लड़कों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
Khunti (खूंटी) : खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक शर्मनाक वारदात हुई. यहां एक शादी समारोह से लौट रही पांच बच्चियों को 10-12 युवकों ने अगवा कर लिया. उसके बाद उन्हें पहाड़ी पर ले गए और तीन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
इसे भी पढ़ें : मेला देखकर घर लौट रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार
रविवार को मामला पुलिस के पास पहुंचा. यहां पीड़ित लड़कियों ने अपना बयान दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस 10-12 लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि 21 फरवरी की रात पांचों सहेलियां एक शादी समारोह से घर लौट रही थीं. उसी दौरान 10-12 लड़के पीछा करते हुए उनके पास आ गए और छेड़छाड़ करने लगे. फिर पांचों को अपने कब्जे में लेकर जंगल और पहाड़ी की ओर ले जाने लगे. इनमें से एक लड़की सहेलियों को दरिंदों के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : नाबालिग छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म, तालाब में नहाने गई थी छात्रा, मामला दर्ज