Saraikela:- सरायकेला-खरसावां जिला में मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस पर जिला प्रशासन हाइ अलर्ट पर रहेगी. शनिवार को ऑटो क्लस्टर सभागार में डीसी अरवा राजकमल और एसपी आनंद प्रकाश के नेतृत्व में जिले के सभी पदाधिकारियों और थाना प्रभारी मौजूद रहे.
आज की तैयारी बैठक में मुहर्रम और विश्व आदिवासी दिवस पर निकलने वाली जुलूस की अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराने का आदेश सभी थाना प्रभारी को दिया गया. सभी बीडीओ, सीओ और कार्यपालक अधिकारी दंडाधिकारी रहेंगे, जिनके साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने का आदेश दिया गया. सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों और वीडियो पर विशेष निगाह रखने का आदेश दिया गया.
दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों का जिले में प्रवेश पर रोक रहेगी. संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश दिया गया. जुलूस के रूट में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं होगा. पेट्रोलिंग सुबह से ही करने का आदेश दिया गया है. सभी थाना प्रभारियों को धारा 116, 107 और 144 का प्रयोग करने का आदेश दिया गया. जरुरत पड़ने पर हथियार के लाइसेंस जमा करने का भी निर्देश दिया गया. जुलूस हर हाल में रात्रि 9 बजे तक सम्पन्न कराने का आदेश दिया गया.