Chaibasa (चाईबासा) : अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज रोमांचक मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो को हरा दिया. अनामिका कुमारी की बेहतरीन गेंदबाजी (25/4) एवं चाँदमुनी पुरती की शानदार बल्लेबाजी (38 नाबाद) की बदौलत पश्चिमी सिंहभूम ने बोकारो को एक नजदीकी मुकाबले में दो विकेट से पराजित किया.
इसे भी पढ़ें : अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता : रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी, एकतरफा मुकाबले में बोकारो ने लोहरदगा को हराया
कल रात हुई भारी बारिश के कारण आज मैच दो घंटे बिलम्ब से प्रारंभ हुआ और दोनों अंपायरों ने ओवर में कटौती करते हुए 36-36 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया.

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो ने निर्धारित 36 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए. हलांकि बोकारो के आठ विकेट 97 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे. परंतु नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई रिन्नी बर्मन ने 26 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा.

बोकारो की ओर से आभा चौहान ने 30, कप्तान खुशबू कुमारी ने 19 एवं विजेता ने 17 रन बनाए। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनामिका कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। कप्तान प्रियंका सवैयाँ को दो तथा इसरानी सोरेन एवं सीता सिंकु को एक-एक सफलता हाथ लगी.
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने 31.1 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पश्चिम सिंहभूम की ओर से चाँदमुनी पुरती ने पाँच चौके की मदद से 38 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अन्य बल्लेबाजों में रश्मि गुड़िया ने 32, अनामिका कुमारी ने 21 तथा कप्तान प्रियंका सवैयाँ ने 10 रनों का योगदान दिया. बोकारो की ओर से खुशबू कुमारी ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम की अनामिका कुमारी को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक एवं जे एस सी ए महिला चयन समिति के सदस्य चरणजीत कौर ने संयुक्त रूप से प्रदान की.
इसे भी पढ़ें : http://अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24, ईशा केसरी की शानदार गेंदबाजी, राँची ने जमशेदपुर को हराया