चांडिल: आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत पारसनाथ तीर्थ स्थल को आदिवासी समुदाय को सुपुर्द करने सरना कोड लागू करने मांग को लेकर शनिवार सुबह आदिवासी सेंगेल अभियान कोल्हान ज़ोन के बैनर तले शनिवार सुबह सैकड़ों लोगों ने चांडिल रेलवे स्टेशन के पास सिकली रेलवे लाइन को जाम कर दिया ।जिससे कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
रेल ट्रैक जाम करते हुए आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने सुबह तकरीबन 6:30 बजे सिकली रेलवे लाइन के पास झंडे ,बैनर, पोस्टर लेकर रेलवे ट्रैक पर उतरे और मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। ट्रैक जाम करने से इस रूट पर चलने वाली आन्दबिहार नयी दिल्ली, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बड़काखाना, हाटिया यात्री ट्रेन बाधित रहा। वही टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाले कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इधर रेलवे ट्रैक जाम होने की सूचना के बाद रेलवे पुलिस बल और चांडिल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाया जिसके बाद रेलवे ट्रैक से जाम हटाया गया है और फिलहाल रेल आवागमन बहाल किया गया है।
मांगे नहीं माने जाने पर होगा महा ट्रैक जाम
आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष और आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे सोनाराम सोरेन ने मौके पर बताया कि यदि सरकार आने वाले दिनों में उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है तो आगामी 11 अप्रैल से फिर से आंदोलन की शुरुआत करते हुए जबरदस्त तरीके से रेलवे ट्रैक जाम किया जाएग किसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।