Chaibasa :- 14 मार्च मर्दस डे के अवसर पर चाईबासा के बड़ी बाजार, बरकंदाज टोली में उत्साहित जीवन फाउंडेशन के द्वारा माहवारी स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं को माहवारी एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें :- शानदार रहा डीएवी चाईबासा 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम: 97.2% अंकों के साथ फैज खान स्कूल टॉपर
मुख्य वक्ता शीतल बागे ने कार्यक्रम की शुरुआत में महिलाओं को पेंशन संबंधित मूल जानकारियां दी, तत्पश्चात महिलाओं को सहज महसूस करवाते हुए माहवारी संबंधी जानकारियां एवं सुझाव दिए. उन्होंने कहा कि माहवारी के संबंध में किशोरियों और महिलाओं को खुल कर बातें करनी जरूरी है. ताकि माहवारी चक्र के दुष्प्रभाव से बचा जा सके. उन्होंने कुछ मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा किया.
1. माहवारी के शुरूआती दिन।
2. किशोरियों को घर में मां, भाभी ,दीदी आदि के द्वारा जानकारी मिले।
3. किशोरावस्था में शारीरिक व मानसिक बदलाव
4.सेनेटरी पैड के इस्तेमाल एवं उचित निपटान,करने के उपाय
5. संक्रमण से कैसे बचा जाए
सभी महिलाओं व किशोरियों को उत्साहित जीवन फाउंडेशन की ओर से सेनेटरी पैड वितरण के किया गया. उपस्थित महिलाओं ने भी अपने अनुभवों को साझा किया. महिलाओं ने अपनी किशोरी बेटियों को माहवारी स्वास्थ्य में परेशानी होने के कारण डॉक्टर के पास जाने की सलाह को स्वीकार किया.
कार्यक्रम के अंत में एनजीओ की डायरेक्टर बेबी गुप्ता ने कहा कि माताओं की जिम्मेदारी है कि किशोरियों, बहनों , बहुओं तथा स्वयं का माहवारी के समय उचित ख्याल रखना चाहिए तथा खान-पान में ध्यान देना चाहिए.
अनियमित माहवारी चक्र एवं अस्वच्छता, शारीरिक स्वास्थ्य को जोखिम में डाल सकता है और समय अंतराल में यूरिन संक्रमण होने की संभावना हो सकती है. जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में काजल कुमारी ने सराहनीय योगदान दिया. कार्यक्रम में बरकंदाज टोली की. महिलाएँ काफी संख्या में उपस्थित थीं.