Jamshedpur :- जमशेदपुर कदमा उलियान स्थित नील सरोवर की जमीन का अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाते हुए झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के सदस्यों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा. मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा उद्घाटन करने के एक दिन पहले जमकर विरोध हुआ और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें :- धनबाद : जनसुनवाई के बाद कोयलांचल से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर क्या कहा मंत्री बन्ना गुप्ता ने… जाने यहां

समिति के सदस्य उलियान स्थित समाधि स्थल पर जुटे और वहां से पारंपरिक हथियार के साथ नारेबाजी करते हुए नील सरोवर पहुंचे. यहां पहले से मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन सभी जबरन भीतर घुस आए और नारेबाजी की. समिति का आरोप था कि उक्त जमीन स्वर्गीय गणेश चंद्र महतो के नाम पर है. इसलिए उनके नाम का बोर्ड उक्त स्थल पर लगाया जाना चाहिए.

देखें वीडियो

जमीन खतियान भारी अनीता महतो का कहना है कि यह जमीन हमारे पूर्वजों की है और इसमें झारखंड हाई कोर्ट में हमारे पक्ष में फैसला दिया है. उसके बाद कुछ सामाजिक तत्व के द्वारा यहां अतिक्रमण कर रूम बनाया जा रहा है. तालाब के बीच में फव्वारा लगाया लगाया गया है जो गलत है हम छठव्रतियों का विरोध नहीं करते, बल्कि फवारा का उद्घाटन कल होने जा रहा है इसका विरोध करते हैं.

मौके पर पहुंचे थानेदार समेत भारी संख्या में जवानों की क्यूआरटी की टीम

समिति के सदस्य अनूप महतो ने इधर, डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता, कदमा थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंची और समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े थे. सूचना मिलने पर एसडीओ पीयूष सिन्हा भी मौका पर पहुंचे और समिति के सदस्यों से वार्ता की. लगभग आधे घंटे की वार्ता के बाद भी किसी तरह का निर्णय नहीं निकला. एसडीएम ने कहा कि पूरे मामले कुछ अधिकारियों को अवगत कराया और काजल देखने के बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :- जमशेदपुर से होटल गेस्ट वैरिफिकेशन सिस्टम की हुई शुरुआत

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version