google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Adityapur: आदित्यपुर 2 स्थित एलआइजी मैदान में हंसवाहिनी क्लब की महिलाओं ने हर वर्ष की भांति माता सरस्वती की पूजा अर्चना की.
इसे भी पढ़े:-
इस क्लब की विशेषता यह है कि यहां केवल महिलाएं ही सारा इंतजाम करती हैं. पूजा अर्चना के साथ महिलाएं सामूहिक भोज भी आयोजित करती हैं. मां सरस्वती की पूजा के दिन एलआइजी फ्लैट के सभी लोग एक साथ मिलकर भोज में शामिल होते हैं.
महिलाएं पूजा में सम्मिलित होते हुए जागरण आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करती हैं. इस आयोजन में संरक्षक अर्चना मिश्रा, नीतू सिंह, मीनू कुमारी, आशा, रेणु, संगीता झा, परिणति राउत, कंचन, अर्चना पांडेय, अमृता चौधरी, आशा देवी आदि शामिल रहीं.