सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआईजी कॉलोनी में चोरों ने एक बार फिर दबिश बढ़ा दी है, बीते देर रात चोरों ने यहां रिटायर्ड शिक्षिका के घर पर धावा बोलते हुए बंद घर में घुसकर चोरी की घटना को बड़े ही आसानी से अंजाम देकर फरार हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें :-

Saraikela Child protection officer removed: हटाए गए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर, भारत सरकार की स्पॉन्सरशिप योजना में अनाथ बच्चों से अवैध वसूली का था आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार एमआईजी 146 निवासी सेवानिवृत शिक्षिका सुचित्रा चंदा अपने परिवार के साथ बिहार शादी समारोह में शामिल होने गई थी, इस बीच बीते देर रात तकरीबन 2.30 बजे के बाद ऑटो में सवार होकर आए चार की संख्या में लोगों ने उनके घर में प्रवेश कर ताला तोड़ घर के अलमीरा में रखे 5 हजार नगद समेत सोने के आभूषण चुरा लिए. घटना की जानकारी सोमवार सुबह मकान के ऊपरी तल्ले में किराए पर रह रहे लोगों को हुई, जिसके बाद फौरन किराएदारों ने सुचित्रा चंदा को सूचित किया. इसके बाद मामले को लेकर आरआईटी थाना को जानकारी दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आसपास घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया, जिसमें रात 2:40बजे पर ऑटो में सवार चार की संख्या में लोगों को आते हुए देखा गया है. फिलहाल पीड़ित गृह स्वामिनी सुचित्रा चंदा ने मामले को लेकर थाने में शिकायत की है ,गौरतलब है कि हाल के दिनों मे एमआईजी क्षेत्र में चोरी की घटना में बढ़ोतरी हुई है.

http://Saraikela Child protection officer removed: हटाए गए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर, भारत सरकार की स्पॉन्सरशिप योजना में अनाथ बच्चों से अवैध वसूली का था आरोप

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version