सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई टीओपी से सटे जयप्रकाश उद्यान एवं नगीनापूरी घाट से विगत दो महीने से रोजाना रात के अंधेरे में बेरोकटोक अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है ,जिसे रोकने में जिला पुलिस-प्रशासन विफल है.
इसे भी पढ़े:-
बालू माफिया देर रात 11 बजे से लेकर अहले सुबह 4 बजे तक धड़ल्ले से खरकई नदी घाट से बालू का उठाव ट्रैक्टर से कर रहे हैं, देर रात चोरी छुपे बालू स्टॉकिंग कर उसे खपाया जा रहा है, रात भर यह अवैध धंधा चलता रहता है, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक नहीं है, जो अपने आप में एक बड़ा सवाल है। पुलिस पदाधिकारी के ट्रांसफर होने के बाद चोरी छुपे अवैध बालू का खेल अब खुलकर खेला जा रहा है, पूरे मामले पर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। इधर अवैध बालू खनन संबंधित जानकारी जिले के एक वरीय पुलिस अधिकारी को दिए जाने पर उन्होंने बताया कि बालू खनन रोकने का काम पुलिस का नहीं बल्कि खनन विभाग और अंचल अधिकारी का है।
खरकई टीओपी प्रभारी के मिली भगत से चल रहा गोरखधंधा
जयप्रकाश उद्यान खरकई टीओपी के बगल से बालू निकाले जाने का यह खेल कोई नया नहीं है, खरकई टीओपी प्रभारी के साथ गठजोड़ कर बालू माफिया लंबे समय से अवैध खनन करते आए हैं, मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद कुछ दिनों तक यह अवैध गोरख धंधा बंद होता है, बाद में चोरी छुपे इसे शुरू किया जाता है, और फिर अधिकारियों से सेटिंग कर बालू माफिया मजे से धंधा करते हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना के निचले स्तर के कुछ कर्मियों को इन बालू माफिया का सहयोग प्राप्त है, जो वरीय अधिकारियों के कारवाई होने के गुप्त सूचना पहले ही बालू माफिया तक पहुंचा देते हैं।