भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ, सिंहभूम ने कारगिल युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Adityapur: कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर एशिया भवन में भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ, सिंहभूम द्वारा कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया.


कार्यक्रम में अंचल अधिकारी गम्हरिया अरविंद कुमार बेदिया, सैनिक कल्याण केंद्र चाईबासा के ऑफिसर इंचार्ज कर्नल किशोर, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने मां भारती के चरणों में पुष्प अर्पित कर कारगिल युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को याद किया.
अपने संबोधन में पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की शहादत सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगाl उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों वीर सैनिकों की अदम्य साहस और वीरता का प्रतीक हैl कृतज्ञ राष्ट्र सदैव देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों का ऋणी रहेगाl उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस सिर्फ ऐतिहासिक दिन नहीं बल्कि हमारी देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी है.अध्यक्ष बीबी बंसल ने इस मौके पर कारगिल विजय दिवस इतिहास को दोहराते हुए कहा कि भारत में जब भी युद्ध हुआ है तो सैनिक के साथ भारतीयों ने भी साहस का परिचय दिखाया है, फर्क इतना है की सेना देश के सरहद पर लड़ती है और भारतीय देश के अंदर रहकर सेना को सपोर्ट कर लड़ते हैं।कार्यक्रम में शहर के सुप्रसिद्ध गायक किशोर कुमार, संचिता और लॉरेंस लांबा ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति की।

ये रहे मौजूद:-
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष बीबी बंसल एवं संचालन फौजी शैलेंद्र कुमार ने कियाl कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूतपूर्व सैनिक भूषण सिंह, गोविंद सिंह, मनोज कुमार , आरसी सिंह, अनिल कुमार सिंह, राज नारायण सिंह, संतोष कुमार, विजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, पप्पू झा, सुनील कुमार मिश्रा, एसके शुक्ला, श्याम सिंह, संजीव कुमार, रितेश सिंह तोमर, शशि कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, अरुण कुमार, पी एन प्रसाद, के एम श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
http://Chaibasa News : कारगिल के वीर शहीद राम भगवान केरकेट्टा को उरांव समाज ने दी श्रद्धांजलि