Adityapur: सड़क हादसे का शिकार मृत छः युवकों के परिजनों से मिलने रविवार को रविवार को झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आदित्यपुर के बाबा आश्रम पहुंचे जहां मृतकों के परिजनों को उन्होंने सांत्वना दी। 

इसे भी पढ़े:-

सड़क हादसे में माता-पिता खो चुके बच्चों से मिलने एवं आर्थिक सहायता करने पहुंचे बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो

इसके उपरांत पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का ही आश्वासन दिया। पत्रकारों बातचीत के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की नव वर्ष के दिन यह विदारक घटना घाटी, जिसमे जिसमे हमने छः नौजवानों को खो दिया है। इनके परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इन परिवार के लोगो के लिए विशेष मदद का प्रयास किया जाएगा। परिवार के आश्रितों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दिलाने का भी प्रयास होगा। मंत्री ने कहा की जिस जगह पर घटना हुई है वहां कैसे इतनी बड़ी घटना हुई है, इसकी भी जांच की जाएगी। मंत्री ने कहा की जुस्को, जमशेदपुर यातायात पुलिस को भी स्थल का जांच का निर्देश दिया है, क्या वहां कर्व के चलते गाड़ियां अनियंत्रित हो रही है, उसे सुधारें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की घटना ना घट सके। मंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौके पर कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेशधारी, जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, अवधेश सिंह, जगदीश नारायण चौबे समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

http://सड़क हादसे में माता-पिता खो चुके बच्चों से मिलने एवं आर्थिक सहायता करने पहुंचे बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version