Adityapur: नव वर्ष के पहले दिन सड़क दुर्घटना में मरे आदित्यपुर बाबा आश्रम के 6 युवाओं के घर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बाद सांसद गीता कोड़ा भी कांग्रेस जनों के साथ पहुंची, जहां इन्होंने मृत युवाओं के परिजनों से मिल उन्हें ढांढस बंधाया.

इसे भी पढ़े :-

Adityapur Arjun Munda’s consolation: सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा से युवाओं का असामायिक निधन राष्ट्र के लिए भी है क्षति

कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आदित्यपुर बाबा आश्रम पहुंची सांसद गीता कोड़ सड़क दुर्घटना में मारे गए युवाओं के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया. सांसद ने घटना के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि 1 जनवरी को हुए इस हृदय विधायक घटना से पूरे क्षेत्र के लोग मर्माहत हैं, कांग्रेस पार्टी की भी संवेदना परिजनों के साथ है, सांसद ने कहा कि सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजा प्रावधान के तहत होगा उसे मृतक के परिजनों को दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा, इसके अलावा सांसद ने निजी स्तर पर भी सहायता प्रदान किए जाने की बात कही।

 

परिवहन व्यवस्था पर जतायी चिंता

 

मृत युवाओं के परिजनों से मिलने पहुंची सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार समेत परिवहन विभाग को पर्व त्योहारों के दौरान विशेष तौर पर चौकसी बरतनी चाहिए, इन्होंने कहा कि सरकार को बेहतर परिवहन व्यवस्था स्थापित करने को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए, सांसद ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर भी परिवहन विभाग को तैयारी करनी चाहिए क्योंकि पर्व त्योहारों के समय अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, इस मौके पर संसद गीता कोड़ा के साथ कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार, सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, सुरेश धारी, समरेंद्र नाथ तिवारी, मोनू झा, रमेश बालमुचू, मीरा तिवारी ,राहुल यादव,कुणाल राय, वैजयंती बारी, रानी कलुण्डिया आदि उपस्थित थे.

http://Adityapur Arjun Munda’s consolation: सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा से युवाओं का असामायिक निधन राष्ट्र के लिए भी है क्षति

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version