Devendra Singh, Adityapur (आदित्यपुर) : एक तरफ जहाँ सरायकेला-खरसावाँ जिले के पुलिस कप्तान लगातार अवैध धंधों को बंद करवाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर रहे हैं. वंही आरआईटी थानान्तर्गत मिरूडीह में 4 महीने पहले बंद हुआ जुआ और हब्बा-डब्बा का खेल कुछ दिनों से धड़ल्ले से शुरू हो गया है।


माफिया अपना बाज़ार सजा कर जनता के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ़ करने में जुट गए है।कम समय में जुआ के माध्यम से अधिक रूपया जीतने की चाह जहाँ भोली-भाली जनता कंगाल हो रही है तो वहीँ ये जुआ माफिया मालामाल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध धंधे को बबलू मुखी, जयदेव मंडल, रूपातन भकत,ठाकुर बेसरा नामक व्यक्ति गोरखधंधे का संचालन कर रहै है। जिनकी पुलिस के साथ तगड़ी सेटिंग है। रविवार दोपहर को भी यहां बाजार सजाकर मुर्गा पाड़ा के नाम पर जुआ और हब्बा-डब्बा का खुला खेल घंटो चला, लेकिन स्थानीय आरआईटी पुलिस की क्या मजाल की गश्ती दल इस दौरान एक बार भी उधर से गुजर जाए। इससे साफ जाहिर होता है कि माफिया ने पुलिस के हाथ भी बांध रखे हैं। नाम न छापने के शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि इस क्षेत्र में अधिकांश गरीब व दिहाड़ी मजदूर हैं। जो सप्ताह भर मजदूरी कर जो भी रकम प्राप्त करते हैं इस जुआ बाजार में आकर लुटा दे रहे हैं। इतना ही नहीं यहां शराब की भी बिक्री हो रही है। जिसका सेवन कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की प्रबल संभावना रहती है।
सिरमा देवगम ने सीएम, डीजीपी, डीआइजी को X पर किया था पोस्ट
सामाजिक कार्यकर्ता सिरमा देवगम ने तकरीबन 4 माह पूर्व यहां चलने वाले गोरखधंधे को लेकर सीएम, डीजीपी, डीआइजी को X पर पोस्ट किया था तब आरआईटी पुलिस द्वारा आनन- फानन में इसे बंद कर दिया गया था. लेकिन मामला शांत होने पर दोबारा यहां गोरखधंधा चलाया जा रहा है. जिस पर सख्त और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि सरायकेला पुलिस अधीक्षक, कोल्हान डीआईजी समेत वरीय अधिकारी इस मामले पर क्या ठोस कार्रवाई करते हैं।