चाईबासा : भाजपा में शामिल होने के बाद सांसद गीता कोड़ा और पूर्व सीएम मधु कोड़ा अपने क्षेत्र वापस लौटे. इस दौरान उनका क्षेत्र में गर्म जोशी के साथ भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों द्वारा किया गया. सर्वप्रथम बंदगांव में कोड़ा दंपति का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. 

 

 

आदिवासियों का वोट लेतें है लेकिन सुरक्षा नहीं करती राज्य सरकार –

भाजपा में शामिल होने के बाद लौटी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने प्रेस वार्ता कर जहां राज्य के गठबंधन सरकार पर बरसी, वहीं उन्होंने देश का विकास नरेंद्र मोदी का नेतृत्व में सभंव होने की बात कही.

 

उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र से कई निर्देश मिले जिस पर कार्य करना है. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि विकसित भारत मोदी की गारंटी इसके माध्यम से विकसीत भारत संकल्प के लिए आम जनो का सुझाव आमजन के साथ साथ प्रोफेसनल महिला, पुरूष और विधार्थी हर किसी का सुझाव सीधे मोदी जी को देने के लिए ये कार्यक्रम लाया गया है. पिछले 10 वर्षो में कई कार्य किये है मोदी के नेतृत्व में भारत ही नहीं देश विदेश में भी मोदी जी के कार्यो को लोहा माना है. उसका उदाहरण एक नहीं है, कई एक ऐसी योजनाएं है जिनके बारे में हम आप सोच भी नहीं सकतें है. जिनके बारे हम बात नहीं कर पातें है. वैसे लोगों तक भी योजना के माध्यम से नरेंद्र मोदी ने बनाई है. महिलाओं के लिए भी कई योजनाएं स्वंय सहायता समुह को प्रमोट कर रहें है. 

कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को दी जानकारी, नही हुई कोई सुनवाई –

कांग्रेस के नेताओं पर भी हमला करते हुए कहा कि झारखंड का ज्वलंत मुद्दो पर बताने का काम किया. लिखित रूप से मौखिक रूप से जहां कहीं मौका मिला वहां मलिका अर्जून खड़गे हो या सोनिया हो या फिर राहुल, बेनुगोपाल हो या प्रदेश अध्यक्ष हो सभी जगह बताया की आज झारखंड जल रहा है. लोग पलायन कर रहे है, कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया जो कोई काम का नहीं है. 

झारखंड में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से विफल-

उन्होंने कहा कि झारखंड में आज पुरी तरह से लॉ एंड ऑर्डर बिफल है. कई सारे मौके पर हमारे शीर्ष नेतृत्व को बोला लेकिन उन्होनें चुपी साध ली. यहां तुष्टीकरण की राजनीति हो रही है. हम आदिवासियों के लिए सोच रहें है और वे केवल आदिवासियों का वोट लेतें है. आदिवासियों को पलायन करने के लिए छोड़ दे रहें हैं. ये सारी बातें हमने अपने शीर्ष नेतृत्व को कहा लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. जिससे विवश होकर हमने कांग्रेस को छोड़ दिया. 

 

अबुवा आवास में भारी गड़बड़ी – 

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही विकास कर सकती है, इसलिए हम भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए. वहीं यह भी कहा कि झारखंड में कांग्रेस व झामुमों के गठबंधन की सरकार है और योजनाओं को लोगों तक पहुंच नहीं पा रही है. लोगों तक पहुंचाने का काम नहीं कर पा रही है. अबुवा आवास में भाड़ी गड़बड़ी है. आज क्षेत्र में हाथी का प्रकोप है कई के घर उजड़ गए उनको घर नहीं दिया जा रहा है.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version