Saraikela:द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के सदस्य दिवंगत पत्रकार सुदेश कुमार की विधवा मोहिनी सिंह गुरुवार को प्रेस क्लब के प्रस्ताव पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला स्थायी नौकरी दिलाई दी है. समाहरणालय सभागार में डीसी ने एसपी मुकेश कुमार लुनायत और क्लब के पदाधिकारियों की मौजूदगी में दिवंगत पत्रकार की विधवा को स्थायी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर डीसी रविशंकर शुक्ला भावुक हो गए और प्रेस क्लब और प्रेस क्लब के अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की, उन्होंने यह कबूल किया कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था हमें इस देर के लिए खेद…
Author: The News24 Live
Adityapur:आदित्यपुर इमली चौक स्थित आदिवासी कल्याण समिति एवं आदिवासी कला संस्कृति भवन के चाहरदीवारी निर्माण को लेकर समिति और स्थानीय लोगों में उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने गुरुवार सुबह गम्हरिया सीओ अरविंद कुमार बेदिया मौके पर पहुंचे। गम्हरिया सीओ ने आदिवासी कल्याण समिति एवं आदिवासी कला संस्कृति भवन जमीन की मापी करवाई, इससे पूर्व कल्याण समिति के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने अपने-अपने आपत्ति को दर्ज कराया। जहां चाहरदीवारी निर्माण को लेकर जमीन मापी करने के बाद विवाद तकरीबन सुलझा लिया गया। इस दौरान आदिवासी कल्याण समिति द्वारा 1 फीट पीछे से चाहरदीवारी करने पर सहमति बनी। जिसका स्थानीय लोगों…
Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा संप्रेक्षण गृह से 21 बच्चों के फरार होने के मामले की जाँच करने रांची से महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की निदेशक चाईबासा पहुंची. इस दौरान उनके साथ जिला के वरीय अधिकारियों का एक दल भी साथ रहा. रांची से आयी निदेशक ने सभी पहलुओं से जांच पड़ताल की. इसे भी पढ़ें : बाल सुधार गृह से सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला कर भागे 21 बाल बंदी चाईबासा रिमांड होम में कल शाम को मेन गेट तोड़कर 21 बाल कैदी फरार हो गए. बाद में 04 बाल कैदी वापस लौटे. जबकि बाकी 17 बाल…
Saraikela:सरायकेला थाना क्षेत्र के सीनी ओपी अंतर्गत उकरी गांव खतुआकुदर गांव के आसपास एक जंगली भालू देखा गया। इस दौरान उक्त जंगली भालू ने खतुआकुदर गांव निवासी गांजला हांसदा पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार को दी गई। सूचना के साथ पुलिस बल के साथ त्वरित घटनास्थल पर पहुंचे सीनी ओपी प्रभारी ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम में फॉरेस्टर त्रिदीप महतो, देवेंद्र नाथ टुडू, सुनील जारिका एवं सेलाई टुडू द्वारा लगातार घटना क्षेत्र में शुरू कर दिया गया। बताया जा…
Adityapur:आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से फिलहाल चार एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, हालांकि यह प्रस्तावित हैम यह बातें चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने बुधवार को आदित्यपुर रेलवे स्टेशन निरीक्षण के मौके पर कही। डीआरएम तरुण हुरिया ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर रेलवे स्टेशन निरीक्षण करने पहुंचे. जहां इन्होंने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन भ्रमण कर कार्य प्रगति को जाना एवं थर्ड लाइन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। बिल्डिंग निर्माण से भी संबंधित जानकारी प्राप्त की। अगस्त से ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि इस साल अगस्त माह…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित बाल सुधार गृह से 21 से अधिक बाल बंदी फरार हो गए. यह घटना मंगलवार की शाम हुई, जिस वक्त सरहुल को लेकर शहर में जुलूस निकाला गया था. इसे भी पढ़ें : मानव तस्कर से 4 आदिवासी बालक समेत एक बालिका को कराया गया मुक्त, सभी बच्चों को सुरक्षित कर भेजा गया बालगृह जानकारी अनुसार शाम को बाल सुधार गृह के अंदर खेल रहे थे तभी अचानक उनका आपस में झगड़ा शुरू हो गया. जिसके बाद बाल बंदियों ने जमकर उत्पात मचाया. थोड़ी देर बाद बल बंदियों में मारपीट में शुरू…
Chaibasa (चाईबासा) : मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा और चाईबासा जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आज गणगौर महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस महोत्सव में समाज की महिलाओं ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया. जिसमें विशेष रूप से “सबसे आची गणगौर” और “ब्यावली महिलाओं में सबसे सुंदर श्रृंगार” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महिलाओं ने अपनी पारंपरिक सजावट और श्रृंगार से महोत्सव में रंग भर दिया. इसे भी पढ़ें : “एक शाम श्याम के नाम” श्याम प्रभु के भजनों की गंगा में डुबकी लगाते रहे भक्त गणगौर महोत्सव, जो विशेष रूप से राजस्थान और आसपास के…
Chaibasa (चाईबासा) : झींकपानी प्रखंड के गांव हांथी मंडा गांव के सेलदीरी टोला के किसानों ने जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा से गांव में सिंचाई सुविधा के लिए एक 100 ट्रांसफार्मर दिलाने का मांग की है. इसे भी पढ़ें : जीप सदस्य ने डीलरों के साथ कि बैठक, समस्याओं की ली जानकारी, 2G मशीन की जगह 5G मशीन देने की मांग की किसानों ने मांग किया कि हमारे गांव पूर्व में जब डीजल सस्ता था तो लोग डीजल पम्प से खेती करते थे, लेकिन जबसे डीजल महंगा हुआ अब काफी दिक्कत हो रहा है. वर्ष 2024 में प्रधान संस्था…
Jamshedpur:ईद के मौके पर टाटा स्टील के स्पोर्ट्स ऑफिसर और अंतरराष्ट्रीय हैंड बॉल कोच डॉ हसन इमाम मल्लिक के घर गणमान्य लोग जुटे और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. जिनमें मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव और प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह, अंतरराष्ट्रीय हैंड बॉल खिलाड़ी मो. हकीम, अधिवक्ता संजय कुमार, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, मिथिलेश कुमार झा, संजीव महतो आदि शामिल रहे. पुरेंद्र ने ईद के मौके पर कहा कि देश में अमन सद्भाव सौहार्द बहाल रहे. राज्य में खुशहाली बनी रहे. इस मौके पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत…
Jagnnathpur (जगन्नाथपुर): पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत जेटिया नवागांव प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. जहां हाल ही में मध्यान्ह भोजन के सेवन से कई बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए थे और एक मासूम की दुखद मृत्यु हो गई थी. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय की स्थिति अत्यंत जर्जर है. स्कूल भवन की मरम्मत की सख्त जरूरत है, फर्श टूटा हुआ है, गेट की दीवार गिरने की कगार पर है, और स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है. इसे भी पढ़ें : सेल का लीज नवीकरण, बिना मकान दुकान…
Saraikela:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आदिवासियों के धर्म परिवर्तन और आरक्षण को लेकर पूरे झारखंड राज्य में जन आंदोलन की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसकी पृष्ठभूमि झारखंड के सभी जिलों में भ्रमण कर चंपाई सोरेन तैयार कर रहे हैं। कांड्रा मोड़ में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि संथाल परगना से शुरू हुआ आंदोलन अब झारखंड, बंगाल, ओडिशा और बिहार में भी फैलाया जाएगा, ताकि धर्मांतरण की रोकथाम की जा सके और आदिवासी समाज को सुरक्षित रखा जा सके। चंपई सोरेन ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो…
Chaibasa (चाईबासा) : संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपूंगुटू के प्रांगण में जाल की मीटिंग फादर किशोर लुगुन की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बिंदुओं जाल की पुरानी कार्यकारी समिति विघटन, जाल के नए कार्यकारी समिति का गठन एंव अन्य बिंदु पर चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें : पश्चिमी सिंहभूम जिले में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का हुआ आगमन, संवाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत बैठक की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य फादर किशोर लुगुन की अध्यक्षता में छोटी प्रार्थना से हुई. इसके बाद फादर किशोर ने सभी का स्वागत करते हुए जाल कमेटी के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की सरहाना की एवं…
Chaibasa (चाईबासा): जिला परिषद सदस्य ने झींकपानी प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया और खराब चापाकल जल मीनार का जानकारी लिया. धरना प्रदर्शन के बाद विभाग द्वारा खराब चापाकलो की मरम्मती होने लगी है. इसे भी पढ़ें : उपायुक्त से पेयजल संकट की शिकायत, चापाकल धंसने से बलांडिया के 60 परिवार प्रभावित हांथीमंडा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस मामले में जानकारी लिया गांव वालो ने बताया कि यह जल मीनार पिछले एक साल से खराब था कई बार जल सहिया को जानकारी दिया था. लेकिन नहीं बना इस कारण से पीने का पानी के लिए काफी…
Chaibasa (चाईबासा) : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-बड़ाबांबो स्टेशन के बीच कुचाई खमारडीह नाला के पास रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के चक्कर मे साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से पितया व पुत्र की मौत हो गई है. मृतक दोनों चक्रधरपुर के उंचीबीता गांव के रहने वाले थे और खरसावां के खमारडीह गाँव एक जागरण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इसे भी पढ़ें : Saraikela elephant killed : हाथी ने कुचल कर मारा ,सेल्फी लेने के चक्कर में गई जान मृतक की पहचान रूईदास हेंब्रम 48 वर्षीय एवं 5 वर्षीय मिहिर हेम्ब्रम के रूप में की…
Chaibasa (चाईबासा) : मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने सभी प्याऊओं को सुचारु रूप से संचालित करने का सराहनीय कदम उठाया है. गर्मी के इस मौसम में लोगों की सुविधा के लिए मंच ने सभी प्याऊओं की टंकियों की गहन सफाई करवाई, साथ ही फिल्टर और वॉटर कूलर की व्यवस्था को दुरुस्त किया, ताकि आम नागरिकों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके. इसे भी पढ़ें : Marwari Yuva Manch Aakriti Wheels Kalimati branch became digital : मारवाड़ी युवा मंच आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा हुई डिजिटल, देहदान के लिए 150 ने…
Chaibasa (चाईबासा): पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सलियों के खिलाफ चल जा रहे हैं सर्च ऑपरेशन के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम दिरीबुरू के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में एक नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही उक्त नक्सल डम्प से निम्नलिखित हथियार एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. जिसे विधिवत जप्त किया गया. इसे भी पढ़ें : Big Breaking : सुरक्षा सुरक्षा बल एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर कई घायल पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओ०) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल,…
डीआरएम को हुई शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं, आरपीएफ की भी मिली भगत Jamshedpur (जमशेदपुर): सीकेपी डिवीजन के टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्सल साइड इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. यहां सुबह शाम नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है. लेकिन रात का अंधेरा होने के बाद तो क्या कहना. अँधेरे में पार्सल गेट पर पहरा लग जाता है. सादे लिबास में वहां मौजूद लोग यात्रियों से बदसलुकी करते हैं. सभी नशे में रहते हैं. सब्जी लेकर आने वाले बुजुर्ग आदिवासी महिलाओं, व्यक्तियों से खुलेआम वसूली की जाती है. इसी बीच आम यात्री भी बदसलुकी का शिकार होते…
चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत कांडाधोरा तामुलिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खरसावां थाना क्षेत्र के रायडीह सिलपीनदा निवासी सुकराम मुंडा ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी रविवारी सिंह और 5 वर्षीय बेटे गोलू मुंडा की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना स्थल पर मृतका के बिस्तर से एक ब्लेड बरामद हुआ है जिससे अंदेशा है कि सुकराम मुंडा ने घरेलू विवाद के बाद ब्लेड से गला रेतकर पत्नी और बेटे की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले…
Jamshedpur: सोनारी,बुधराम मोहल्ला,कमल चौक मे माँ बम्लेश्वरी जी के आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष 40वे श्री श्री सार्वजनिक नवरात्रि जवारा पूजा का आयोजन काफी धूमधाम से उपकार संघ मंदिर में आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम मे नवरात्रि जवारा पूजा में जोत प्रज्वलित उद्योगपति सह समाजसेवी विनोद सिन्हा , कुलवंत सिंह बंटी ,जंबो अखाड़ा के अध्यक्ष बंटी सिंह ,जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू के द्वारा किया गया ।तत्पश्चात उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू,उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा,महासचिव विश्वकर्मा वर्मा,सचिव राजीव वर्मा और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने…
Adityapur: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दस महाविद्या काली स्थान एल आई जी 170 आदित्यपुर 2 दस महाविद्या काली स्थान पर बासंतिक दूर्गा पूजा का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है। इस पूजा में दस महाविद्या की भी पूर्ण समर्पण के साथ पूजा अर्चना की जाती है , राम रक्षा स्तोत्र का पाठ किया जाता है प्रतिदिन आरती क्षमा याचना कि जाती है। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है। मां के सभी संतान है इसलिए मां के पूजा का अधिकार सभी को है इसलिए मां का दरबार सभी के लिए समान रुप से खुला रहता है…
Jamshedpur:भारतीय नववर्ष के अवसर पर सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान द्वारा आयोजित विश्वव्यापी स्वर्वेद यात्रा में देश के कई राज्यों के सैकड़ों स्थानों पर एक दिन, एक साथ, एक समय बैनर के तले, संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के सानिध्य में भव्य एवं दिव्य ‘स्वर्वेद यात्रा’ निकाली गई। इसी क्रम में विहंगम योग टाटा संत समाज के पूर्वी सिंघभूम एवं सरायकेला खरसावां जिला द्वारा बिस्टुपुर 8 जुबली रोड स्थित आश्रम से स्वर्वेद यात्रा निकाली गई, यात्रा मोदी पार्क डायमंड गोलचक्कर तथा जुस्को कार्यालय होते हुए पुनः आश्रम पर आकर समाप्त हुई। यात्रा उपरांत एक कुण्डीय विश्वशांति वैदिक महायज्ञ में सैकड़ों…
Adityapur:आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक के पास स्थित उमेश टावर में गीता क्लासेस के दूसरे ब्रांच का रविवार को शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार एवं भाजयुमों युवा नेता अनिकेत तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। उमेश टावर थर्ड फ्लोर पर गीता क्लासेस के दूसरे ब्रांच की शुरुआत आदित्यपुर के छात्रों को देखते हुए की गई है। इस मौके पर मौजूद उद्घाटन समारोह में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की छात्र अपने जीवन में लक्ष्य केंद्रित कर आगे बढ़े सफलता निश्चित मिलेगी। इन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई में बेहतर…
Chaibasa (चाईबासा) : आदिवासी उरांव समाज सरहुल पूजा समिति चाईबासा के द्वारा आयोजित सरहुल शोभा यात्रा के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गोकुलधाम सेन टोला में सरहुल पूर्व संध्या पर एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें रांची नागपुरी कलाकारों की टीम अपनी शानदार प्रस्तुति पेश की. जिसमें झारखंड के मशहूर कलाकार युवा दिलों के धड़कन नितेश कच्छप एवं सुमन गुप्ता अपनी कला का जलवा बिखरे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा : उरांव समाज के बान टोला में वनभुजनी पूजा का हुआ आयोजन, मान्यता है कि पूजा से दुख तकलीफ व बीमारियां होती है दूर इस शानदार कार्यक्रम में…
Chaibasa (चाईबासा) : तांतनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पुरनिया के दो छात्र-छात्राओं ने एकलव्य मॉडल विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है. एकलव्य मॉडल विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले प्राथमिक विद्यालय पुरनिया विद्यालय के दोनों छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसमें विजय सावैया व अलका मुंडा शामिल हैं. दोनों छात्र-छात्राओं को कल्पवृक्ष कोचिंग सेंटर के संचालक समीर सावैया ने उन्हें बुक देकर सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया. इसे भी पढ़ें : PM Modi laid the foundation stone of Eklavya Vidyalaya online : पीएम मोदी ने किया एकलव्य विद्यालय का ऑन लाइन शिलान्यास उन्होंने दोनों छात्र-छात्राओं…
Chaibasa (चाईबासा) : सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सिंहभूम फाईटर्स की टीम ने सिंहभूम टर्मिनेटर्स को एक नजदीकी मुकाबले में मात्र पाँच रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. आज की जीत के साथ ही फाईटर्स की टीम दो जीत के साथ आठ अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर पहूँच गई है और इसके फाईनल में खेलने की संभावना भी बढ़ गई है. इसे भी पढ़ें : नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए चाईबासा डी०ए०वी० के छात्र…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम डिकू पोंगा और हथना बेड़ा के बीच में जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 02 (दो) I.E.D बरामद किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरामद किया गया IED को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के मदद से विनिष्ट किया गया. इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के लगाए IED को जवानों ने किया बरामद, किया नष्ट पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल,…
Adityapur:सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा आदित्यपुर का पूर्व निर्धारित बैठक रविवार को जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाश की अध्यक्षता में रोड नंबर 32 आदित्यपुर दो स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की विकराल संकट की स्थिति में आदित्यपुर नगर निगम की विफलता की भर्त्सना की. चौथी बार एक्सटेंशन देने के बाद 31 मार्च 2025 तक भी आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जिंदल के द्वारा योजना पूरी नहीं होने ,घोर लापरवाही बरतने के कारण आक्रोश व्यक्त किया. बैठक में यह बात सामने आई कि तीन-चार साल पहले…
Saraikela:जिले के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदा ओपी क्षेत्र में रेलवे साइट पर लेवी मांगने और मजदूरों के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की हैं। जिले के एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि दिनांक 24 मार्च की रात 6-7 अज्ञात अपराधियों ने रेलवे साइट पर सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की और पिस्टल दिखाकर ठेकेदार से रंगदारी की मांग की। आरोपियों ने पश्चिमी सब जोनल कमिटी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से लेटरहेड पर 10…
Gamharia:सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशपुर फाटक के पास रेलवे के थर्ड लाइन में पोल संख्या 262/33Aएवं 263/1A के बीच महिला तेजधार हथियार से निर्मम हत्या सॉफ्टवेयर दिया गया जिसे पुलिस ने रविवार सुबह बरामद किया है। हत्यारो ने महिला के गर्दन दोनों हाथ और नाजुक अंगों को भी धारदार हथियार से काट दिया है। रविवार की सुबह सूचना मिलने के बाद गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन कर रही है।मृत महिला की पहचान अभी हुई नहीं इधर वारदात स्थल पर गम्हरिया पुलिस पहुंचकर 100 कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी…
Jaintgarh (जैंतगढ़) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत जटिया पंचायत के ओड़िया प्राथमिक विद्यालय नुआ गांव में एक हृदय विद्यारक घटना घटी जिसने पूरे अम्ले को झकझोर कर रख दिया. गुरुवार को स्कूल के बच्चों ने स्कूल में एम डी एम में दाल भात सब्जी का सेवन किया. इसे भी पढ़ें : स्कूलों में दिए जाने वाले मिड डे मील की क्वांटिटी और क्वालिटी में सुधार लाने की आवश्यकता – सुनील सिरका शाम होते होते बीस बच्चे गंभीर रूप से फूड पॉइजन के शिकार हो गए. एक छह वर्षीय बच्ची आयुष गोप की मौत मध्याह्न भोजन के दुष्प्रभाव से हो गई. बाकी…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर – 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए तीसरे लीग मैच में सिंहभूम फाईटर्स की टीम ने सिंहभूम ब्लास्टर्स को एक आसान मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इसे भी पढ़ें : अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25: साकेत की तुफानी पारी, जमशेदपुर को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम फाईनल में चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम ब्लास्टर्स की…
Chaibasa (चाईबासा): नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के हेड वी० वी० एस० लक्ष्मण की अध्यक्षता वाली कमिटी ने सत्र 2024-25 बी० सी० सी० आई० विजय मर्चेट ट्राफी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले झारखण्ड के जिन तीन खिलाड़ियों का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए किया है उसमें चाईबासा के साकेत कुमार सिंह भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : रोमांचक मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम ने सिमडेगा को एक विकेट से हराया विजय मर्चेट ट्राफी में झारखण्ड की कप्तानी करनेवाले साकेत कुमार सिंह पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव सह नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय…
डालसा के तत्वावधान में चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में लोक अदालत का हुआ आयोजन Chaibasa (चाईबासा) : झालसा के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में चाईबासा सिविल कोर्ट परिसर और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान चाईबासा तथा चक्रधरपुर के न्यायालयों में12 न्यायपीठों का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय लोक अदालत में 4222 मामलों का हुआ निष्पादन, 2 करोड़ 75 लाख रुपए का हुआ समायोजन, लाभुकों को मिला मुआवजा की राशि…
बंदियों से मुलाकात कर ली उनकी सुध Chaibasa (चाईबासा): प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा मौहम्मद शाकिर ने आज मंडल कारा में प्राधिकार के द्वारा संचालित प्रिजन लीगल एड क्लीनिक का मुआयना किया और उन्होंने क्लीनिक के माध्यम से बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा : DC – SP ने देर रात किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण इस क्रम में उन्होंने बंदियों से भी मुलाकात की और विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया, उन्होंने बंदियों की सुध लेते हुए उनके रहन-सहन और उन्हें मिलने…
Chaibasa (चाईबासा) : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बसंत कुमार मित्तल अपने सहयोगियों के साथ पश्चिमी सिंहभूम दौरे के क्रम में चाईबासा पहुंचे. इसे भी पढ़ें : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2022-24 का चुनाव संपन्न, बसंत मित्तल निर्वाचित हुए प्रांतीय अध्यक्ष सम्मेलन की बैठक स्थानीय रूंगटा मैरिज हाउस चाईबासा में सुबह 11:30 बजे आयोजित की गई. मंच पर प्रत्याशी बसंत मित्तल, कार्यालय मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, परामर्शदात्री सदस्य सांवरमल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, जिला मंत्री कमल लाठ, नगर उपाध्यक्ष गौरीशंकर चिरानिया उपस्थित थे. बसंत मित्तल अपनी चुनावी सभा में बताया पूरे राष्ट्र में…
Adityapur:हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर शनिवार को हिंदूवादी संगठनों द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाला गया. जिसमें हजारों की संख्या में शामिल युवकों ने जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाए. विश्व हिंदू परिषद, जिला अध्यक्ष डॉ जे एन दास के नेतृत्व में आदित्यपुर टोल ब्रिज मोड़ मुख्य सड़क से विशाल शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें भगवा झंडा लिए हजारों की संख्या में युवक शामिल हुए .पदयात्रा कर बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल लोग शामिल होते हुए जमशेदपुर रवाना हुए. इस मौके पर मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गई। जुलूस को लेकर आदित्यपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.इधर…
Adityapur:गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग का आदित्यपुर में ऑटो क्लस्टर सभागार में रंगारंग कार्यक्रम के बीच वार्षिक लैंप लाइटिंग तथा ओथ टेकिंग सेरिमनी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की नर्सिंग सुप्रीटेंडट सोनाली बिन्द तथा एमजीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल लक्ष्मी श्रीवास्तव, पूर्व सीएमओ डॉ. अखिलेश सिंह, ब्रह्मानंद अस्पताल के एचआर हरि नैयर, डीएवी शिक्षा दीप रांची के चेयरमैन डॉक्टर शिवनंदन पाठक तथा कॉलेज के निदेशक संतोष गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर गांधी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रशिक्षु छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व…
Chaibasa (चाईबासा) : अंर्तराष्ट्रीय फुटबॉलर जयपाल सिरका के चाईबासा आगमन पर आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा सहित विभिन्न स्पोर्ट्स जगत से जुड़े लोगों ने जोरदार स्वागत किया. फुटबॉलर जयपाल सिरका एएफसी बिच सॉकर एशियन कप – 2025 के 20 मार्च से 30 मार्च तक थाईलैंड के पटाया बिच में भाग लेकर वापस चाईबासा लौट रहे थे. जिसे चाईबासा के पोस्ट चौक में सर्वप्रथम दमा-दुमंग तथा बैंड-बाजों के साथ स्वागत किया गया. इसे भी पढ़ें : कोल्हान के खिलाड़ी कुमार कुशाग्रह को दिल्ली की टीम ने बेस प्राइज से 36 गुना देकर खरीदा। इस प्रतियोगिता में 16 देशों ने भाग लिया…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम जीम्कीइकीर के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये विस्फोटक एवं अन्य सामग्री एक पुराने नक्सल डम्प से बरामद किया गया. बरामद विस्फोटको को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान बम निरोधक दस्ता के मदद से विनिष्ट किया गया है. उक्त नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही उक्त नक्सली डम्प से भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया. इसे भी पढ़ें…
आदित्यपुर आशियाना ट्रेड सेंटर, में सिडबी कलस्टर इनटिवेशन प्रोग्राम के तहत फाऊँड्री और फोर्ज़ इकाइयों के क्षमता संवर्द्धन का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 36 प्रतिभागी शामिल हुए. इसका उद्देश्य फाऊँड्री और फोर्जिंग क्षेत्र में एमएसएमई के लिए कार्यस्थल पर सुरक्षा, खतरा निवारण और परिचालन दक्षता को बढ़ाना था. मौके पर प्रतिभागियों के लिए प्रशिक्षण के बाद जाँच परीक्षा भी आयोजित की गई, जिसमें सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला उद्योग केन्द्र, सरायकेला-खरसावाँ के महाप्रबंधक रविशंकर प्रसाद और विशिष्ट अतिथि के…
Ranchi (रांची) : मानव तस्करी के शिकार बालक बालिकाओं को मुक्त कराकर उनके घरों में पुनर्वासित किया जा रहा है. यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सार्थक प्रयास है. इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र, नई दिल्ली द्वारा मानव तस्करी के शिकार 25 नाबालिग बच्चों को वापस झारखंड पुनर्वासित किया जा रहा है. इन सभी बच्चों की उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है. इनमें से ज्यादतर बच्चियों को एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र द्वारा दिल्ली पुलिस एवं स्थानीय NGO के सहयोग से दिल्ली एवं दिल्ली से सम्बंधित राज्यों के विभिन्न स्थानों…
Chaibasa (चाईबासा) : आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल आज घोषित कर दिया गया. विद्यालय सभागार में आयोजित मेधा सम्मान समारोह में वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग सप्तम तक कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सदर अनुमण्डल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने मेडल के साथ मेधा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें : नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में बाल यौन शोषण पर बच्चों को किया गया जागरुक विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए समेकित…
Patna (पटना) : बिहार के आरा में महिला मजिस्ट्रेट सह सीओ पल्लवी गुप्ता के साथ अतिक्रमण हटाते समय दुर्व्यवहार किया गया. उनके बाल पकड़कर सड़क पर पटका और कपड़े फाड़ दिए गए. सुरक्षा गार्ड्स पर भी हमला हुआ. सीओ ने फिर भी अतिक्रमणकारियों को खदेड़कर दो मंजिला मकान गिरवाया. इसे भी पढ़ें : नीट-यूजी लीक मामला : किंगपिन पटना से गिरफ्तार, सीबीआई को 10 दिन की मिली रिमांड महिला मजिस्ट्रेट की आरा बिहार के आरा में बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचीं, महिला मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला हुआ. दबंगों ने बुलडोजर कार्रवाई से पहले सीओ पल्लवी गुप्ता से बदसलूकी की. उनके…
Chakradharpur (चक्रधरपुर) : चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती गलीसाई में एक युवक की हत्या कर दी गई है. घटना बीती रात बुधवार की बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर गुरुवार की सुबह चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन दलबल के साथ खट्टा स्थल पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. इसे भी पढ़ें : रांची में अनिल टाइगर (महतो) की गोली मार कर हत्या, शूटर गिरफ्तार जानकारी के मुताबिक पुरानीबस्ती निवासी मनबोद सहर (33) स्कूटी से गलीसाई आया था. इस दौरान कुछ युवकों ने घात लगाकर बैठे थे. इससे पहले युवकों ने खंबे में लगे सभी लाइट को बंद कर…
Gamharia:गम्हरिया थाना अंतर्गत मुड़कम गांव के दर्जनों ग्रामीण इन दिनों गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के आतंक से परेशान हैं। वहीं असामाजिक तत्व का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे रैयतदारों को उनकी अपनी जमीन तक बेचे नहीं दे रहे हैं। मुड़कुम गांव के दर्जनों रैयतदारो ने प्रेस वार्ता में बताया कि गांव के कुछ सामाजिक तत्व एक विशेष राजनीतिक दल का नाम लेकर डरा धमका रहे हैं कि वे अपनी जमीन बिल्डर को ना बेचे. स्थानीय रैयातदारो ने बताया कि ये असामाजिक तत्व नहीं चाहते कि गांव का विकास हो। लिहाजा उनकी जमीन पर कभी जबरन जेसीबी से…
Jamshedpur:उपकार संघ के प्रांगण में सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित कर नवरात्र जावरा पूजा की सफलता हेतु चर्चा की गयीं। उपकार संघ के संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि उपकार संघ का इस वर्ष 40 वर्ष है। इस पूजा पर 71श्रद्धालु के द्वारा माता का जोत सजाया जायेगा। इस पूजन में छत्तीसगढ़,उड़ीसा,झारखंड एवं जमशेदपुर से श्रद्धालुगण की उपस्थिति रहती है।इस वर्ष पूजा में हमारे अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,सांसद विद्युत वरुण महतो,विधायक सरयू राय,विधयाक पूर्णिमा दास,पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता,अमरप्रीत सिंह काले,राजकुमार सिंह,नीरज सिंह एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थित होगी। भजन मंडली नरेश वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी नवरात्रि…
Ranchi (रांची) : रांची के कांके प्रखंड के कांके चौक के पास बुधवार शाम चार बजे के करीब भाजपा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर (महतो) की गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें : घर के आंगन में खाना बना रही थी महिला, अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी हत्या, पति पर भी हुआ हमला अपराधियों ने नजदीक से मारी गोली घटना की जानकारी अनुसार अनिल टाइगर कांके चौक के पास एक होटल में बैठे हुए थे. इसी बीच अपाची मोटर साइकिल से दो अपराधी आये. एक अपराधी मोटरसाइकिल से…
बैठक में पहुंचे राम भक्त हनुमान Adityapur: रामनवमी ,ईद एवं सरहुल को लेकर आरआईटी थाना में बुधवार शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से सभी पर्व संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विनय कुमार द्वारा की गई। बैठक में होली पर्व को लेकर आयोजित पिछली शांति समिति की बैठक में साफ -सफाई समेत नगर निगम कार्यालय से जुड़े कार्यों के अधूरा रहने को दोबारा उठाया गया. लेकिन नगर निगम कार्यालय के किसी भी अधिकारी ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. नतीजतन शांति समिति सदस्यों के बीच भारी आक्रोश देखा…
Adityapur:आरआई थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी में बिना अनुमति रात के अंधेरे में अवैध तरीके से बोरिंग कर रहे गाड़ी पर कार्रवाई करने गए नगर निगम के सहायक अभियंता पर ग्रामीणों ने मारपीट कर हमला कर दिया। घटना के बाद जान बचाकर भागे सहायक अभियंता ने आरआईटी थाना में मामले की लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की आदित्यपुर नगर निगम के सहायक अभियंता सूरज सेठ को जानकारी प्राप्त हुई कि आसंगी में बिना अनुमति के अवैध तरीके से रात के अंधेरे में बोरिंग किया जा रहा है। इसके बाद सहायक अभियंता सूरज सेठ निगरानी टीम वाहन चालक…
Godda (गोड्डा) : ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की गोड्डा जुलाई इकाई की बैठक हुई.बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सह गोड्डा जिला के चुनाव प्रभारी सियाराम शरण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय पलिवार, प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो एवं दुमका जिला अध्यक्ष कुणाल शांतनु भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : AISMJWA के सवाल पर बोले विधानसभा अध्यक्ष – पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार है गंभीर बैठक में गोड्डा जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मनीष झा अध्यक्ष,अमरेंद्र सिंह महासचिव,दिवाकर कुमार शर्मा एवं विजय कुमार साह उपाध्यक्ष,दिवाकर पोद्दार सचिव बनाए गए जबकि एक सचिव,एक…
Ranchi (रांची) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत गुवा में एक ऐसा गांव जहां अपने रीति-रिवाज के साथ बच्चों का विवाह कुत्ता से कराया जाता है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत नुईया गांव है, जहां आज भी आदिवासी समुदाय के लोग अपने रीति-रिवाज के अनुसार घर में बच्चे का जन्म होता है, तो जिसके जन्म होते ही बच्चे के तीन दांत निकल आते तो अपने रीति रिवाज के अनुसार बच्चों का विवाह अगर लड़की जन्म ली है तो कुत्ते से कराया जाता है. अगर लड़का का जन्म हुआ है तो कुत्तिया से कराए…
Adityapur: सिडबी कलस्टर इनटिवेशन प्रोग्राम के तहत फाऊँड्री और फोर्ज़ इकाइयों की क्षमता संवर्द्धन हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 503, आशियाना ट्रेड सेंटर, आदित्यपुर में आज से शुरु हुई, जिसका समापन आगामी 28 मार्च को होगा. यह कार्यशाला प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 4.15 बजे तक चलेगी. शेलकेयर प्रा0 लि0 द्वारा आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में कुल 35 प्रतिभागी शरीक हुए. कार्यशाला में सुदिशा फाऊँड्री, साईं मेटल, ब्लू स्टार मेलेबल, प्रवीण इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल फोर्ज, गैलेक्सी हाईड्रोलिक्स, खेतान विनियोग, लालचंद एंड सन्स, तर्जित फाऊँड्री, रिलायंस फेब्रिकेशन, विनायक फेरोकॉस्ट प्रा0 लि0, जेनिथ फोर्ज,…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : दोपहिया वाहन चालक संघ ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर वाहन चेकिंग अभियान को बंद करने का आग्रह किया है. जमशेदपुर में वाहन चेकिंग अभियान एक बड़ा समस्या बनकर सामने आ गया है. आए दिन चेकिंग के दौरान कई लोगों को गंभीर चोटें तो कहीं प्रशासन और जनता के बीच झड़प का मामला प्रकाश में आ रहा हैं. लेकिन इन चीजों से बचने को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से कोई ठोस प्रयास करते हुए नजर नहीं आ रहा हैं. जनता के भीतर आक्रोश नजर आ रहा है अगर ऐसा ही चला तो प्रशासन और आम लोगो के…
Chaibasa (चाईबासा) : नाबालिक बच्ची के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने के आरोप में न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश-द्वितीय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के न्यायालय द्वारा दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही 25000/-रू० जुर्माना की सजा दी गई है. इसे भी पढ़ें : Saraikela life imprisonment: शिक्षिका की गला काट हत्या आरोपी को आजीवन कारावास की सजा घटना के संबंध में बताया गया है कि मंझगाँव थाना काण्ड सं0-14 / 2023, दिनांक-13.04.2023 धारा- 363 / 376 (डी0) (ए०) भादवि एवं 04 /06 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त 01. काण्डे बिरूवा, पे० मोरन बिरूवा एवं 02. गुरूचरण…
रिसर्च सोसायटी फॉर डायबिटीज इन इंडिया ने आयोजित किया डायबिटीज में सुधार पर परिचर्चा Chaibasa (चाईबासा) : रिसर्च सोसायटी फॉर डायबिटीज इन इंडिया (RSSDI) की झारखंड चैप्टर ने राजधानी रांची के स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हाल में डायबिटीज की विसंगतियां और उसके उपचार में चिकित्सा के नवीन वैकल्पिक साधनों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें : डॉ सौम्य सेनगुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया मधुमेह से संबंधित शोध, हुए सम्मानित तीन दिवसीय इस आयोजन में देश भर के 500 से ज्यादा चिकित्सकों और अनुसंधानकर्ताओं ने हिस्सा लिया और मधुमेह के नियंत्रण के प्रति अपने नवाचार अन्वेषण तथा…
Adityapur:आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को अटल पार्क रखरखाव के लिए आयोजित किए गए नीलामी प्रक्रिया में 79 लाख 60 हज़ार की सर्वाधिक बोली लगाकर राजमणि इंटरप्राइजेज अटल पार्क मेंटेनेंस का कार्य सौंपा गया है। राजमणि एंटरप्राइजेज को 79.60 लाख + 18% जीएसटी के साथ जमा करना होगा। इसके तहत तीन किस्तों में यह राशि नगर निगम को देनी होगी। अटल पार्क रखरखाव नीलामी प्रक्रिया में मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम कार्यपालक अभियंता कक्ष में आयोजित प्रक्रिया में राजमणि इंटरप्राइजेज के अलावा दूसरी सर्वाधिक बोली लगाने वाली कंपनी ओम एंटरप्राइजेज रही जिन्होंने 79. 55 लाख की बोली लगाई. तीसरे…
Saraikela:सरायकेला सिविल कोर्ट ने मनरेगा मजदूर के बकाया पैसे भुगतान करने के मामले में ऐतिहासिक फैसला दिया है. जिसमें बीडीओ कार्यालय के चल संपत्ति को बेचकर बकाया राशि चुकता करने का आदेश दिया गया है। सरायकेला सिविल कोर्ट के जज आशीष अग्रवाल ने वादी मनरेगा मजदूर चांदमुनि मुंडारी के मनरेगा में काम करने के एवज में बकाया मजदूरी 73,278 रुपए गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को 29 मार्च के पूर्व अदा करने का सख्त आदेश दिया है। सिविल जज ने डिस्टेंस वारंट जारी करते हुए बीडीओ कार्यालय को आदेश दिया है कि प्रखंड विकास कार्यालय की चल संपत्ति बेचकर 73,278 रुपये…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार 27 मार्च से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा में आयोजित हुआ टाटा स्टील मीडिया कप क्रिकेट 2025, टीम ए ने टीम बी को 6 विकेट से हराया ओपन लीग आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में कुल छः लीग मैच खेले जाएंगे. लीग मैच की समाप्ति के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहनेवाली दो टीमों के बीच फाईनल मुकाबला 3 अप्रैल को…
Gamharia:नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को लेकर पूर्व घोषित निरीक्षण के तहत नीति आयोग की दो सदस्य टीम मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र पहुंची. जहां टीम का सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अगुवाई में जिला प्रशासन ने सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया. आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की दो सदस्य टीम 25 एवं 26 मार्च को गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण करेगी. मंगलवार को नीति आयोग की टीम ने सर्वप्रथम आदित्यपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भ्रमण किया। जिसके बाद गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण एवं भ्रमण किया। वहीं नीति…
Adityapur: यादव समन्वय समिति, कोल्हान की आम सभा आगामी 30 मार्च (रविवार) को प्रातः 10 बजे से श्रीराम डिवाइन पब्लिक स्कूल, गम्हरिया के सभागार में आहूत की गई है. आम सभा में इस आम सभा में समिति के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. साथ हीं समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. उक्त निर्णय आज आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-04 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल परिसर में संपन्न हुई समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में आगामी आम सभा एवं नई कार्यकारिणी के गठन की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार…
पहली बार किसी संगठन ने एक ही दिन में रचा इतिहास Ranchi (रांची): ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता अरूण मांझी, सरायकेला-खरसावां जिला महासचिव संतोष साहू और पत्रकार राज हलधर ने एक ही दिन में मंत्री समेत एक साथ एक दर्जन से भी ज्यादा विधायकों को पत्रकारों के हित में बीमा, पेंशन, एक्रिडेशन, आवास और सुरक्षा कानून जैसी मूलभूत सुविधाओं को लागू करने के विषयों पर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा एक ही दिन में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में विधायकों…
Chaibasa (चाईबासा) : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज वृष्टि कुमारी की घातक गेंदबाजी की बदौलत धनबाद ने गुमला को एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इस प्रतियोगिता में धनबाद की ये लगातार तीसरी जीत है. आज की जीत के साथ ही बारह अंकों के साथ धनबाद की टीम ग्रुप-बी में न सिर्फ पहले स्थान पर पहूँच गई बल्कि सुपर डिवीजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली है. इसे भी पढ़ें : अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2024-25, नजदीकी…
Chaibasa (चाईबासा) : नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश – द्वितीय पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के न्यायालय द्वारा अभियुक्त सुकम लागुरी को पोक्सो एक्ट में 20 (बीस) साल सजा सुनाई है. साथ ही 25000 रूपए जुर्माना की सजा दी गई है. इसे भी पढ़ें : http://82 वर्षीय बुजुर्ग को नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में 22 वर्ष की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि जेटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 अक्टूबर 2020 को थाना में पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त सुकम…
Chaibasa (चाईबासा) : माहुरी वैश्य मंडल चाईबासा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मां मथुरासिनी पूजा का भव्य समापन शोभा यात्रा एवं प्रतिमा विसर्जन के साथ पूर्ण हो गया. मां मथुरासिनी की पूजा के साथ पूजा का आरंभ हुआ एवं संध्या में भजन एवं संध्या आरती हुई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा माहुरी महिला समिति ने गोल्ड मेडलिस्ट ईशिका को किया सम्मानित, पूजा के दूसरे दिन माहुरी महिला समिति द्वारा छप्पन भोग एवं डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया, वैश्य मंडल के अध्यक्ष सुजीत राम ने कहा सिर्फ चाईबासा में ही नहीं पूरे भारतवर्ष में माहुरी समाज मां मथुरासिनी पूजा बड़ी ही धूमधाम…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़बिल गांव में मागे पर्व के दौरान एक दुखद घटना घटी, जिसमें 22 वर्षीय युवक निर्मल बानरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. निर्मल बनामगुटु (चीरू) गांव का निवासी था. वर्तमान में चाईबासा के सुफलसाई में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. इसे भी पढ़ें : बुजुर्ग व्यक्ति को पत्थर से मारकर हत्या करने वाले अरोपी को जगन्नाथपुर पुलिस ने 1 घंटे की भीतर खोज कर किया गिरफ्तार घटना रविवार रात को तब हुई, जब निर्मल अपने दोस्त रेंसो हेंब्रम के साथ बड़बिल गांव में मागे…
Gua (गुआ): सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में प्राचार्या उषा राय के दिशा-निर्देश पर सत्र 2024-2025 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. जिसमें कक्षा तृतीय से ग्यारहवीं तक के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभागार में सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें : डीएवी में वार्षिक समारोह, डीआईजी ने कहा डीएवी के बच्चे हैं खास इस अवसर पर प्राचार्या उषा राय ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. विद्यार्थी मेहनत करें, विद्यार्थी जीवन में मेहनत और संघर्ष करने से ही सफलता मिलती है. इसलिए निरंतर…
Chaibasa (चाईबासा) : सदर अनुमंडल कार्यालय के पास सोमवार को महिला कांग्रेस कमिटी, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा जिलाध्यक्ष नितिमा बारी की नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन महिला आरक्षण विधेयक लागू करने, महिला सुरक्षा व उसमें ओबीसी कोटे की महिलाओं को शामिल करने की मांग को लेकर किया गया. इस दौरान महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हाथों में तख्ती लेकर जोरदार नारेबाजी भी किया. इसे भी पढ़ें : झारखंड के तीन दुश्मन जेएमएम कांग्रेस और आरजेडी – पीएम नरेंद्र मोदी धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी ने कहा कि अगर यह कानून लागू नहीं हुआ, तो…
Jaintgarh (जैंतगढ़) : शिक्षा की मंदिर ही जब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाए तो फिर समाज का कल्याण कैसे हो. जब से परियोजना आई है, नए नए प्रयोग ने शिक्षा के मंदिर को लूट का चारागाह बना दिया है. सरकारी स्कूल तो पहले से ही एम डी एम की लूट के लिए बदनाम हैं. बच्चों के निवाला पर डाका पड़ रहा है. लाख रुपये वेतन पाने वाले गुरुजी गांव के निरीह गरीब बच्चों का निवाला छिन कर इसी पैसे से अपनी अवलाद का भरण पोषण कर रहे है. उक्त बातें झामुमो के जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र तिरिया ने कहा. इसे…
Simdega (सिमडेगा) : झारखंड के सिमडेगा के रास्ते ओडिसा से गांजा लेकर बांग्लादेश लेकर जा रहा एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा. जमशेदपुर : कार से हो रही थी गांजा की तस्करी, दो गिरफ्तार एसडीपीओ बैजू उरांव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सिमडेगा के ठेठईटांगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक यात्री बस से अवैध रूप से गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना के आलोक में ठेठईटांगर पुलिस बोलबा मोड़ के पास से देर रात एक बस को रोकी. तब पता चला कि मिस्त्री का काम करने वाले लोग बस रिजर्व कर ईद मनाने मुर्शिदाबाद जा…
Chaibasa (चाईबासा): महिला कार्यशाला सह महिला दिवस का दो दिवसीय का आयोजन पड़ियारपी, चाईबासा में संयुक्त महिला समिति फोरम के तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस दौरान स्वशासन एवं वन पर्यावरण के संरक्षण में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की गई. महिला कॉलेज चाईबासा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनएसएस बीएड यूनिट ने किया पौधारोपण इस दौरान स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश कराते हुए ज्योत्सना तिर्की ने कहा कि हम महिलाएं जननी हैं. हम सशक्त हैं और यह सब हमें हर हाल में हर परिस्थिति में हमें संघर्षशील रहने और नव निर्माण करना हमें प्रकृति सिखाती है जो…
Chaibasa (चाईबासा) : महावीर मंडल चाईबासा के रंजीत यादव महावीर मंडल के 36 वें अध्यक्ष चुने गए अंतिम समय में एक अन्य प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ पिंटू द्वारा नाम वापस लिए जाने के कारण रंजीत यादव का चुनाव निर्विरोध रूप से हो गया. आज के चुनाव में 32 अखाड़ों के 64 नवनिर्वाचित अध्यक्षों तथा महामंत्रियों में से 58 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. इसे भी पढ़ें : श्री हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में हुए सुंदरकांड पाठ व किर्तन, लगे भंडारे चुनाव की प्रक्रिया लगभग 11:30 बजे शुरू की कर दी गई थी जो संध्या 5 बजे तक चली.…
Gamharia:ग़म्हरिया बोलाईडीह राधा रानी मंदिर की ओर से श्री श्री राधा गोविंद हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। चार दिवसीय इस संकीर्तन के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बबलू सोरेन ने कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की।इस मौके पर जिप सदस्य पिंकी मंडल, विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर प्रधान, दीपक नायक, माणिक गोप, रीता मंडल, ममता बेज समेत संकीर्तन व मंदिर समिति के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। सोमवार को धुलट के साथ संकीर्तन का समापन किया जाएगा।
Adityapur: झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में सरायकेला जिले के आदित्यपुर एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन रविवार देर शाम हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल दौर के मुकाबले में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पहुंचे। जहां इन्होंने कहा कि झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन एक सराहनीय पहल है। निश्चित तौर पर बॉक्सिंग खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता से काफी फायदा मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजन में प्रमुख भूमिका अदा करने वाले पूर्व विधायक अरविंद सिंह के प्रयासों की सराहना की।…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम की पोड़ाहाट एसडीपीओ बहामन टूटी ने बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 हाईवा को जब्त किया है. यह बालू गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दलकी और पोकाम से अवैध बालू खनन मामले में आ रही लगातार शिकायत के बाद पोड़ाहाट प्रभारी सीडीपीओ बहामन टूटी ने एक्शन लिया. शनिवार रात एसडीपीओ ने चक्रधरपुर में बालू का परिवहन करते 2 हाईवा को पकड़ा और उसे जब्त कर चक्रधरपुर थाना को सौंप दिया. इसे भी पढ़ें : http://अवैध बालू खनन करते चार ट्रैक्टर धराए, कार्रवाई के लिए खनन विभाग को दी गई सूचना चाईबासा SDPO को ही…
Gua (गुआ) : रामनवमी, ईद एवं सरहुल पर्व को लेकर गुवा थाना मैं शांति समिति की बैठक आज रविवार संख्या 5 बजे की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने की. इसे भी पढ़ें : सरहुल एवं रामनवमी-2023 त्योहार के मद्देनजर जिले में हुई बैठक, जुलूस के दौरान डीजे एवं विवादास्पद भड़काऊ गाने के बजाने पर पूर्णता रहेगी रोक बैठक में थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का महापर्व ईद पर्व पर मस्जिद में नमाज अदा करेंगे. वही हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व रामनवमी पर्व है. दोनों पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए. 6 अप्रैल को…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : दक्षिण पूर्व रेलवे ने माल परिवहन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है. क्योंकि इसने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 200 मिलियन टन का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक, दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में 204 मिलियन टन माल लोड किया है. यह दक्षिण पूर्व रेलवे का एक शानदार प्रदर्शन है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : 2050 तक करीब 3.5 करोड़ लोगों को करना होगा तटीय बाढ़ का सामना दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों मंडलों ने इस शानदार माल लदान प्रदर्शन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. चक्रधरपुर मंडल ने 148.6 मिलियन…
Jamshedpur (चाईबासा): शनिवार को ग्रेजुएट कॉलेज साकची में पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का समापन हुआ. यह कार्यक्रम दिनांक 18 मार्च से लेकर 22 मार्च तक ग्रेजुएट कॉलेज के प्रांगण में इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर एमएसएमई गवर्नमेंट आफ इंडिया के सहयोग से संचालित हुआ. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ‘द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन’ में अस्मिता एलुमनी की हुई बैठक, उपलब्धि सफलता और योजनाओं पर हुई चर्चा इसके अंतर्गत कर सर्टिफिकेट कोर्सेज चलाए गए जिसमें सूचना प्रौद्योगीकी, मानव संसाधन प्रबंधन , वित्तीय प्रबंधन एवं अपशिष्ट प्रबंधन की कक्षाएं आईसीटी की सहायता से चलाई गई. इस कार्यक्रम में…
Adityapur: शहीद भगत सिंह फैन्स क्लब के द्वारा शहीद दिवस के मौके पर एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राज गुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर राष्ट्रगान गाकर क्लब के लोगों ने उन्हें याद किया और शहीदों के चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही अंतिम निशा होगा .नारे लगाए इस मौके पर वक्ताओं ने अपने संबोधन से शहीदों के बलिदानों की चर्चा की. मौके पर हजारों राहगीरों को ठंडी शर्बत पिलाया गया. अध्यक्ष मुन्ना सिंह, संरक्षक ओम प्रकाश, वरिष्ठ भाजपा नेता बबलू सिंह,…
पीड़ित परिवारों को तिरपाल समेत अन्य जरूरी सामग्री व आर्थिक सहायता किया प्रदान चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में आंधी से काफी नुकसान हुआ है. गुरुवार शाम अचानक आयी आंधी-तूफान ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण गाईसुटी पंचायत के कांकी, चिमीहातु, लोकेहातु में 32 लोगों के घरों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसे भी पढ़ें : Saraikela Jmm Milan Samaroh: गंजिया बराज में 9 फरवरी को झामुमो कार्यकर्ता मिलन समारोह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आमंत्रण जबकि कई लोगों के घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में एक बच्चा का हाथ टूट गया है.…
Adityapur: आदित्यपुर एम टाईप मैदान में तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रतियोगिता का समापन 23 मार्च को होगा. इससे पूर्व दूसरे दिन की प्रतियोगिता का उदघाटन ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द कुुमार सिंह ने किया. वहीं, पूर्व विधायक द्वारा पुरष्कारों का वितरण भी किया गया. ग़ौरतलब है कि झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं प्रवीण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आहूत इस तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न स्थानों से 200 से भी अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ी और कोच भाग ले रहे हैं. इस अवसर पर झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष…
Chaibasa (चाईबासा): नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम मरांगपोंगा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये I.E.D विस्फोट किया गया. इसे भी पढ़ें : Naxal Operation : नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज, 5 किलो का IED बरामद जिसकी चपेट में आने से सी०आर०पी०एफ० 193 BN. के 1. एस०आई०/ जी०डी० सुनील कुमार मंडल एवं 2. एच०सी० / जी०डी० पार्थ प्रतिम डे जख्मी हो गये। उक्त जख्मी पदाधिकारी / कर्मी को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उच्चत्तर ईलाज हेतु रॉची भेजा गया था. ईलाज के क्रम…
Jamshedpur: राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री श्री संजय प्रसाद यादव 23 मार्च को प्रातः 11:00 बजे जमशेदपुर परिसदन पहुंचेंगे। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि परिसदन में राजद महागठबंधन दलों के नेता कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक व श्रमिक संगठनों के लोग माननीय मंत्री का स्वागत करेंगे.गौरतलब हैं कि उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव को दोपहर 12 बजे गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित पीएमएफएमइ महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना है।
Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम मरांगपोंगा के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये I.E.D को विस्फोट किया गया. इसे भी पढ़ें : IED BLAST IN SARANDA : सारंडा के तिरिलपोसी में हुआ IED ब्लास्ट, नाबालिग की हुई मौत, एसपी ने की पुष्टि जिसकी चपेट में आने से सी०आर०पी०एफ० 193 BN. के 1. एस०आई० / जी०डी० सुनील कुमार मंडल एवं 2. एच०सी० / जी०डी० पार्थ प्रतिम डे जख्मी हो गये. उक्त…
Saraikela:गम्हरिया थाना क्षेत्र के सितारामपुर डेम के पास 14 मार्च को हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में विशेष जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि सितारामपुर डेम के किनारे 14 मार्च की शाम अज्ञात अपराधियों ने अफसर अली (निवासी: आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती, एच रोड) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की बेटी के बयान के आधार पर गम्हरिया थाना में कांड संख्या- 30/2025 दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के नेतृत्व में…
Gua (गुआ): डी.ए.वी.नोवामुंडी के बच्चों का वार्षिक परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन रहा. इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के आन्तरिक परीक्षा नियंत्रक मानस रंजन ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कणीय कक्षाओं का परिणाम उत्तम रहा है. जल्द ही वरीय कक्षाओं के परिणाम भी प्रकाशित होंगे. बच्चों के श्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुईयां ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय बच्चों के साथ विद्यालय परिवार,शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी जाता है. इसे भी पढ़ें : http://डीएवी में वार्षिक समारोह, डीआईजी ने कहा डीएवी के बच्चे हैं खास स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का कोई विकल्प नहीं। पढ़ने से…
Saraikela (सरायकेला) : राजनगर थाना क्षेत्र में एक ट्यूशन मास्टर द्वारा 11 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी ट्यूशन मास्टर सुरेश चंद्र मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे भी पढ़ें : शर्मनाक : शादी से लौट रहीं तीन बच्चियों से दुष्कर्म जानकारी के अनुसार सुरेश चंद्र मुर्मू उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजाबासा में छुट्टी होने के बाद शाम में वहां बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. घटना वाले दिन ट्यूशन मास्टर ने कुछ छात्रों को पहले ही छुट्टी देकर घर भेज दिया. जबकि छात्रा और उसकी छह वर्षीय छोटी बहन को अतिरिक्त…
Adityapur:आदित्यपुर एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 21 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित है। जिसका विधिवत उद्घाटन शुक्रवार शाम हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज पूर्णिमा महतो मौजूद रही। इस मौके पर उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने कहा कि झारखंड के बॉक्सिंग खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इन्होंने कहा कि इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी भी शामिल हो रहे हैं, जो गर्व की बात है।…
Gamharia: झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड कमेटी गठन के लिए शुक्रवार को गम्हरिया स्थित शहनाई भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में गम्हरिया प्रखण्ड कमेटी गठन को लेकर कई कार्यकर्ताओं ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। गहमागहमी के बीच कार्यकर्ताओं ने समर्थकों के साथ जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो, सरायकेला विधानसभा के प्रत्याशी रहे गणेश महाली ,केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी ,कृष्ण बास्के समेत अन्य नेताओं के बीच अपनी दावेदारी पेश की। कार्यकर्ताओं के दावेदारी को सूचीबद्ध कर केंद्रीय कमेटी को भेजा जाएगा ।जिस पर अंतिम मोहर लगेगी। बैठक में बड़ी संख्या में महिला एवं…
Gua (गुआ) : गुआ पूर्वी पंचायत के बिचाईकिरी गांव में गांव के बुजुर्ग गोमा बड़ाइक और मुखिया चांदमनी लागुरी की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया. इस दौरान बैठक में गांव में बढ़ते हुए अपराधिक मामलों पर रोक लगाया जा सके, आपसी विवाद, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बाल श्रम, पलायन, जैसी घटना को देखते हुए गांव के बुजुर्गों की सहमति से इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष का चयन कर मुखिया चांदमनी लागुरी को बनाया गया. इसे भी पढ़ें : गुआ : अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाने को लेकर हुई बैठक, नई…
Adityapur:आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया तक टाटा-कांड्रा मुख्य सड़क के चौराहों पर सीएसआर के तहत लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल लाइट को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को जियाडा सभागार में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरायकेला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने की। मौके पर चेन्नई की जेड एफ़ कंपनी द्वारा सीएसआर फंड से आदित्यपुर से गम्हरिया तक विभिन्न 8 चौराहों पर लगाए गए ट्रैफिक लाइट सिगनल के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में आदित्यपुर नगर प्रशासक रवि प्रकाश, ज़ियाड़ा क्षेत्रीय उपनिदेशक दिनेश रंजन, डीटीओ गिरजा शंकर महतो, हेडक्वार्टर डीएसपी प्रदीप उरांव…
Chaibasa (चाईबासा): महिला कॉलेज चाईबासा में विकसित भारत युवा संसद 2025 के तहत दूसरे दिन युवा संसद का आयोजन किया गया. इस दौरान युवा संसद के दूसरे दिन 75 युवाओं ने “एक राष्ट्र एक चुनाव” विषय पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए. इसे भी पढ़ें : चाईबासा : जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, संचालन समिति के डॉ सुचिता बाड़ा, डोरिस मिंज, सभी निर्णायक मंडली एवं महिला कॉलेज चाईबासा के सभी प्राध्यापक, सभी गैर शैक्षिक कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय…
Adityapur:आदित्यपुर एम टाइप दुर्गा पूजा मैदान में तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 21 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित किया गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन 21 मार्च शुक्रवार शाम 5:30 बजे होगा। झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं प्रवीण सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राज्य के 200 से भी अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ी, कोच आदि शामिल होंगे। आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता में झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के सिन्हा, ऑर्गनाईजिंग सेक्रेट्री सह पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह तथा सचिव राजीव वर्मा कुक्कू ने संयुक्त रूप से बताया कि…
Chaibasa (चाईबासा): गुरुवार को स्थानीय माहुरी भवन चाईबासा में माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य नवयुवक समिति एवं माहुरी वैश्य महिला समिति की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई. जिसमें आगामी 22 मार्च 25 से शुरू हो रहे मां मथुरासिनी महोत्सव की अंतिम रूपरेखा की तैयार की गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा माहुरी महिला समिति ने गोल्ड मेडलिस्ट ईशिका को किया सम्मानित, बैठक में महोत्सव को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष सुजीत कुमार राम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां मथुरासिनी महोत्सव 22 मार्च से…
Gua (गुआ): झारखंड-ओडिशा को जोड़ने वाले किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित छोटानागरा चौक के पास बना पुल जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है. यह मार्ग न केवल दोनों राज्यों को जोड़ता है, बल्कि खनिज, वन संपदा और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन इस पुल से गुजरते हैं, लेकिन अब इसकी हालत इतनी खराब हो गई है कि यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा नोवामुंडी मुख्य सड़क मार्ग पर जर्जर पुल से नीचे गिरा 18 चक्का…
Gua (गुआ): सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की डी-26वीं बटालियन द्वारा एक सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कमांडेंट राजीव रंजन के निर्देशानुसार तथा इंस्पेक्टर एस.पी. सिंह, इंस्पेक्टर एल.आर. डुंगडुंग और सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ. किरीबुरु इंस्पेक्टर बम बम कुमार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : CRPF CIVIC ACTION PROGRAM : चौका के नक्सल प्रभावित मतकमडीह में एफ / 133 बटालियन सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों में बांटे जरूरत के सामान इस कार्यक्रम का आयोजन सारंडा स्थित बंकर स्कूल में किया…
Gua (गुआ) : गुरुवार को गुआ के ओड़िआ समुदाय के लोगों ने पानी भात का सेवन कर विश्व पखाल दिवस मनाया. अहले सुबह से पूजा करने के लिए श्रद्धालू जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर के पुजारी जितेंद्र पंडा ने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं देवी सुभद्रा को दही पखाल का भोग लगाया. जिसके बाद श्रद्धालुओं को भोग वितरण किया गया. दही पखाल भात स्वादिस्ट व्यंजन होने के साथ ही औषधिय गुणों से परिपूर्ण होने की बात संगीत शिक्षक योगेंद्रनाथ ने कही. इसे भी पढ़ें : गुआ जनरल ऑफिस में होगा शक्ति प्रदर्शन, मांगे नहीं मानी तो वहीं से चक्का जाम करने का…
Chaibasa (चाईबासा): खनिज संपदा से परिपूर्ण नोवामुंडी प्रखण्ड के सेलदौरी गांव टोला केरेंदा साईं में लगभग 80 परिवार का समूह इन दिनों पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. गांव में पानी का जल स्तर नहीं मिलने के कारण पेयजल की गंभीर स्थिति बन गई है. इसे भी पढ़ें : उपायुक्त से पेयजल संकट की शिकायत, चापाकल धंसने से बलांडिया के 60 परिवार प्रभावित ग्रामीणों को पानी के लिए 1 बजे रात से उठकर 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांव के ग्रामीणों से मुलाकात…
Chaibasa (चाईबासा): झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मैच में सिमडेगा ने कप्तान प्रियंका लूथरा की शानदार बल्लेबाजी (90 रन) की बदौलत खूँटी को 46 रनों से पराजित कर जीत का खाता खोला. इसे भी पढ़ें : अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता 2023-24, ईशा केसरी की शानदार गेंदबाजी, राँची ने जमशेदपुर को हराया आज की जीत के साथ सिमडेगा एवं खूँटी के चार-चार अंक हो गए हैं परंतु नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका में खूँटी सिमडेगा…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आशियाना चौक के पास में रोड के ठीक किनारे अवैध रूप से चल रहे स्क्रैप टाल पर जिला प्रशासन ने दबी दी है। आशियाना मोड़ के समीप अवैध रूप से संचालित स्क्रैप टाल में गम्हरिया के अंचलाधिकारी ने दबिश देते हुए दलबल के साथ रेड मारा है। जहां मौके पे कुछ संदिग्ध चीजे देखी गई। जिसमें टाटा स्टील से निकलने वाला स्लैग, घरों के दरवाजों के टूटे हुए ताले, सबमर्सिबल पंप, लोहे के कई सामान, कुछ आभूषण एवं अन्य चीजें भी मिली हैं। वहीं मौके पर मौजूद स्क्रैप टाल के गार्ड से जब संचालक के…
Chaibasa (चाईबासा): वरिष्ठ भाजपा नेता सह चाईबासा चेबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानिया ने आरोप लगाया की जेवीएनएल आम उपभोक्ताओं से 6 रुपए 25 पैसे नहीं बल्कि 8.50 रुपये में प्रति यूनिट बिजली दर से वसूल रहा है. फिर भी यदि जे वी एन एल 2 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर में वृद्धि करती है आम उपभोक्ता को 10:30 रुपया प्रति यूनिट बिजली का भुगतान जेवीएनएल को करना पड़ेगा. इसे भी पढ़ें : बिजली बिल के बोझ तले ग्रामीणों ने विधायक दीपक बिरुवा से लगाई गुहार, विधायक की पहल पर बिजली विभाग गांव में लगायेगा…