Chaibasa :- चाईबासा स्थित बिहारी क्लब में संचालित ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर में बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में समाजसेवी जयगिरि गोस्वामी और इप्टा चाईबासा के सचिव संजय चौधरी जी अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को प्रमाण-पत्र व बेल्ट प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात स्टोरी टेलर दिनकर शर्मा ने किया.
सर्वप्रथम बच्चों ने पुमसे, किकिंग और फाइट का प्रदर्शन पश्चिम सिंहभूम ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सह कोच अनुराग शर्मा और रेफरी शंतानु महतो की उपस्थिति में किय गया. कार्यक्रम में कई खिलाड़ियों को उनके उपल्ब्धि के लिए सम्मानित भी किया गया. इसमें क्रमशः आयुष गुप्ता को डी.ए.वी. नेशनल गेम्स में ब्रोंज मेडल जीतने के लिए, एकलव्य मॉडल स्कूल के राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता सिबिल सायना चाकी एवं केन्द्रीय विद्यालय के रिजनल लेबल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया. समारोह में विशेष रूप से बच्चे और घर को संभालते हुए भी ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रही राज्यस्तरीय टुर्नामेंट में पुमसे की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया गया. कोच अनुराग शर्मा ने ताईक्वांडो की महत्ता पर चर्चा करते हुए दैनिक जीवन, आत्मरक्षा तथा अनुशासन के लिए इसे अत्यंत उपयोगी बताया। समाजसेवी जयगिरि गोस्वामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस खेल को प्रमोट करने केलिए यथासंभव सहयोग करने की बात कही. इप्टा, चाईबासा के सचिव संजय चौधरी ने कहा कि वे क्लास ऑपनिंग के कार्यक्रम में भी उपस्थित थे. कोच अनुराग शर्मा ने रास्ट्रीय स्तर पर चाईबासा के बच्चों को पदक दिलाने की बात की थी जो बहुत जल्द ही उन्होंने पूरा कर दिखाया. बेल्ट ग्रेडिंग में चाईबासा के 55 बच्चों को बेल्ट व प्रमाणपत्र दिया गया. कार्यक्रम में अभिभावकों की भी उपस्थिति रही. देवेन्द्र कुमार मिश्रा का सराहनीय सहयोग रहा.