चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बंगाली समुदाय द्वारा बांग्ला नववर्ष अपने पारंपरिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चाईबासा सदर बाजार स्थित काली मंदिर में आज सुबह से ही पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. सुबह 7.00 बजे से पूजा आरंभ हुई जो दिन में 12.00 बजे तक चली. मंदिर में पूजा पुजारी अनूप मलिक द्वारा की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने सुविधानुसार मां को प्रसाद चढ़ाया. साथ ही मां पर चढ़ाये गये प्रसाद का श्रद्धालुओं के बीच वितरण भी किया गया. इस मौके पर पुजारी अनूप मलिक, अशोक राय, अभिषेक कुमार राय, नेहा राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version