स्थापना दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की शपथ लें: गीता कोड़ा

चाईबासा : धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की जयंती , एवं झारखंड स्थापना दिवस समारोह
बुधवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में मनाई गई। भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कांग्रेसियों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालने समेत अन्याय, शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ उनके आंदोलन से प्रेरणा लेकर आदिवासी, दलितों तथा दबे-कुचले लोगों के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया ।
सिंहभूम की सांसद सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि जिस प्रकार वीर बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ आंदोलन चलाकर उनके दांत खट्टे कर दिए थे। इससे अत्याचार व अन्याय के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की प्रेरणा मिलने की बात कही गई। झारखंड स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामना सांसद गीता कोड़ा के द्वारा सभी झारखंड वासियों को दिया साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड और खास कर कोल्हान क्षेत्र को अगले कुछ वर्षों तक लगातार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है, और हम सभी को इसके प्रति संकल्पित होने की आवश्यकता है, सांसद गीता कोड़ा के द्वारा शाहिद पार्क स्थित शहीद स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया एवं झारखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
आज के कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास,त्रिशानु राय , पुरेन्द्र हेम्ब्रम , कैरा बिरुवा , जरार अहमद , जितेन्द्र नाथ ओझा , राज कुमार रजक , जानवी कुदादा , दिकु सावैयां , अजय कुमार , जगदीश सुंडी , चंद्र भूषण बिरुवा , शंकर बिरुली ,
बुल्लू दास , विक्रमादित्य सुंडी , सुशील पाड़ेया , रूप सिंह बारी , राकेश सिंह , मो.अरशद , संजय राम , रूपेश तरवे , बिनोद विश्वकर्मा , रवि कुमार , संजय साव , महीप कुदादा , अनिल शर्मा , सुशील दास , ब्रज मोहन देवगम आदि उपस्थित थे ।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version