Bokaro :-झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बोकारो में खेले जा रहे अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अपने अंतिम लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने सिमडेगा को 6 विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इस प्रकार अपने तीनों लीग मैच जीतकर पश्चिमी सिंहभूम की टीम 12 अंको के साथ ग्रुप-ए में पहले स्थान पर है और इसका सुपर डिवीजन में खेलना पक्का हो गया है. सुपर डिवीजन में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम की टीम कल बोकारो से राँची के लिए रवाना होगी जहाँ इसका मुकाबला बोकारो एवं धनबाद से क्रमशः 13 एवं 15 अप्रैल को जे० एस० सी० ए० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
इसे भी पढे :-इसरानी सोरेन की घातक गेंदबाजी, पश्चिमी सिंहभूम ने जामताड़ा को 10 विकेट से हराया

बोकारो के बी० एस० एल० स्टेडियम में खेले गए आज के मैच में टॉस सिमडेगा के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 50-50 ओवरों के निर्धारित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की पूरी टीम 48.5 ओवर में 169 रन बनाकर आल आउट हो गई. सिमडेगा की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी प्रीति शर्मा ने की जिसने तीन चौकों की मदद से 68 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में रोशनी कुमारी ने एक चौका की मदद से 21रन, निधि सिंह ने 18 रन, संध्या कुमारी ने 17 रन एवं सुलेखा कुमारी ने 10 रन बनाए. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान प्रियंका सवैयाँ ने 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसरानी सोरेन, चाँदमुनी पुरती, सुष्मिता पुरकैत, अंजलि दास एवं रश्मि गुड़िया को एक-एक विकेट मिला.
जीत के लिए 50 ओवरों में 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। दोनों सलामी बल्लेबाज अनामिका कुमारी एवं कप्तान प्रियंका सवैयाँ ने पहले विकेट के लिए 148 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी निभाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया. 32.5 ओवर में प्रियंका सवैयां के रूप में पश्चिमी सिंहभूम का पहला विकेट गिरा. प्रियंका ने 89 गेंदों का सामना करते हुए छः चौकों की सहायता से 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली. प्रियंका के आउट होते ही इसी स्कोर पर दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज अनामिका कुमारी भी आउट हो गई.अनामिका ने आठ चौकों की मदद से शानदार 64 रन बनाए। पश्चिमी सिंहभूम का तीसरा विकेट 150 के स्कोर पर जया कुमारी के रूप में जबकि चौथा विकेट इसी स्कोर पर पिंकी तिर्की के रूप में जब गिरा तो एक पल के लिए मैदान में सन्नाटा छा गया और ऐसा लगा मानों सिमडेगा की टीम मैच पर अपना पकड़ बना लेगी परंतु तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई पश्चिमी सिंहभूम की स्टार खिलाड़ी रश्मि गुड़िया के इरादे कुछ और ही थे. रश्मि गुड़िया ने चाँदमुनी पुरती के साथ मिलकर पाँचवें विकेट के लिए 20 रनों की नाबाद साझेदारी निभाकर 40वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। रश्मि गुड़िया ने एक छक्का की मदद से नाबाद 10 रन एवं चाँदमुनी पुरती ने नाबाद 8 रन बनाए। सिमडेगा की ओर से पिंकी बडियाकर ने 39 रन देकर तीन विकेट तथा हीना अनीश ने 32 रन देकर एक विकेट हासिल किए.
मैच की समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम की कप्तान प्रियंका सवैयाँ को उसके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए “वुमैन अॉफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया. यह पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक चरणजीत कौर ने प्रदान की। इस अवसर पर मैच के दोनों अंपायर एवं स्कोरर के साथ-साथ मेजबान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी भी मौजूद थे. इधर टीम की शानदार सफलता पर पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ काफी खुश है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री मुकुंद रुंगटा एवं अवैतनिक महासचिव असीम कुमार सिंह ने पूरी टीम को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी है. महासचिव ने टीम के कप्तान एंव कोच तेजनाथ लकड़ा से फोन पर बातकर उनका हौसला बढ़ाया एवं सुपर डिवीजन के मैचों के लिए शुभकामनाएं भी दी.
इसे भी पढे :- http://गलत बिजली बिल देने के विरोध में ग्रामीणों ने बिजली विभाग कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन, शहर भर में निकाली रैली