Chaibasa : नेहरू युवा केंद्र चाईबासा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान मे महिला कॉलेज के परिसर में बुधवार को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम महिलाओ पर आधारित रहा जिसमे जिले भर के सभी प्रखंडों से युवाओं ने भाग लिया.
इसे भी पढ़े:-
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथि श्रम उप आयुक्त श्री सर्वेश कुमार एवं कॉलेज की प्राचार्य प्रीति बाला सिन्हा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के समीप दीप प्रज्वालित करके किया.
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथियों का स्वागत शॉल उढ़ाकर एवं मोमेंटॉ देकर किया गया.
अतिथि के रूप मे उपस्थित सर्वेश कुमार ने कहा कि इस अमृतकाल में शक्ति युवाओं के हाथ में है और इसे हमे सही दिशा निर्देश में ले जाना है, खुद को सशक्त, जागरूक और शिक्षित बनाए. युवाओं को कानून, सरकार की नीतियों, कौशल विकास, स्वास्थ्य, कर्तव्यों का पालन करते हुए और जीवन कौशल के प्रति जागरूक होकर स्वरोजगार की और बढ़ना है। आज का युवा इंटरनेट से काफी जुड़ा है, हम इंटरनेट से काफी जानकारियां हासिल होती है.
कार्यक्रम में अतिथि प्रीति बाला सिन्हा ने युवाओं से कहा कि पढ़ाई के साथ ही हमें व्यवहारिक ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तभी हम प्रत्येक फील्ड में कारगर साबित हो सकते हैं.
संसद की कार्य प्रणाली की विस्तृत रूप से जानकारी टाटा कॉलेज के डॉ हरीश कुमार ने दिया.
माई भारत पोर्टल के महत्व पर आधारित प्रथम सत्र जिला युवा अधिकारी क्षितिज द्वारा लिया गया. उन्होंने युवाओं को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित MYBharat वेबसाइट में पंजीकरण करवाया और इस वेबसाइट मे 15-29 वर्ष के युवा वर्ग को जुड़ने के लिए आग्रह किया और इसका महत्व बताते हुए कहा की कैसे युवा इस वेबसाइट से जुड़ कर कौशल विकास, रोजगार से संबंधित जानकारी एवं स्वयं सहायता करते हुए राष्ट्र निर्माण मे भागीदारी कर सकते हैं. साथ ही द्वितीय सत्र मे महिला कॉलेज की श्रीमती अंजना सिंह द्वारा नारी शक्ति पर चर्चा की और आहवान किया की युवाओं की भूमिका लोकतंत्र में जनभागदारी से सफल होगा. उन्होंने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी युवतियाँ को राष्ट्र निर्माण मे और भी अग्रसर होकर साक्रतमक भूमिका निभाने की अपील की.
तृतीय सत्र में महिला कॉलेज की डॉ अंजुबाला खाखा ने नया भारत नयी सोच पर सत्र लेते हुए बताया कि कैसे भारत ने महामारी कोरोना पर वैक्सिन बना कर दुनिया मे अपना कीर्तिमान स्थापित किया और साथ ही चंद्रयान की सफलता पर विस्तृत रूप से जानकारी दी. कोल्हान विश्वविद्यालय के NSS पदाधिकारी श्री दारा सिंह गुप्ता द्वारा राष्ट्र निर्माण मे युवाओ की भूमिका पर चर्चा की.
कार्यक्रम के आखिरी सत्र मे मॉक यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया, जैसे की संसद भवन पर बहस की जाती हैं. वैसे ही स्थानीय मुद्दा पर पक्ष और विपक्ष मे बहस की गयी जिसको कॉलेज के प्रोफेसर डॉ अर्पित सुमन टोप्पो एवं मो करीम हाशमी द्वारा संचालित किया गया. कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन केंद्र के गिरिजनंद रतनाकर ने किया.
मंच का संचालन कॉलेज की छात्रा सुश्री वंशिका कुमारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई. इस मौके पर जनप्रकाश संस्थान के निदेशक रामनाथ मिश्र, भीमसेन पिंग्वा एवं जिले के सभी प्रखंडों से आए युवा मंडल के सदस्यगण, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकगण एवं अन्य संस्थान के छात्र छात्रा उपस्थित रहे.