Chaibasa (चाईबासा) : मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान शंकर बिरुवा (उम्र करीब 29 वर्ष), पिता बुधन सिंह बिरुवा, निवासी बड़ा लगड़ा थाना मंझारी (वर्तमान में ताम्बो बोदरा चौक कांडे देवगम, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है.
पुलिस को यह कार्रवाई मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 123/25 दिनांक 24.07.2025 के एक अभियुक्त बुधलाल अंगरिया के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर करनी पड़ी. बुधलाल ने अपने बयान में बताया था कि उसे एक देशी पिस्टल एवं दो जिंदा गोली चाईबासा के ताम्बो बोदरा चौक निवासी शंकर बिरुवा ने दी थी.
पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम 25 जुलाई को दोपहर करीब 3:30 बजे शंकर बिरुवा के घर पहुंची, तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस बल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
तलाशी के क्रम में शंकर बिरुवा के घर में रखे एक बैग से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस (32 एमएम) बरामद किए गए. हथियारों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में अवैध हथियार को जब्त कर लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
शंकर बिरुवा ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 124/25 दिनांक 25.07.2025, धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट 1959 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जब्त सामान:
1. एक देशी पिस्टल
2. दो जिंदा गोली (32 एमएम)
3. एक मोबाइल फोन
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी :
पु०अ०नि० चन्द्र शेखर (थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना चाईबासा)
पु०अ०नि० अरविन्द कुमार शर्मा
पु०अ०नि० शिव प्रकाश राम
स०अ०नि० निमाई टुडू
स०अ०नि० औरंगजेब खान
अन्य सशस्त्र बल
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
http://Adityapur-Chaibasa-CRPF 2 nd command officer tribute:सीआरपीएफ सेकंड कमान अफसर शहीद एम प्रबो सिंह को दी गयी अंतिम सलामी, चाईबासा के जंगल में हो गई थीं मौत
Share this: thenews24live
Like this:
Like Loading...