Chaibasa : एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय की जमीन पर एसडीओ की रोक के बावजूद शॉपिंग कांप्लैक्स निर्माण का फिर विरोध शुरू हो गया है। पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकु एवं बाल संरक्षण कार्यकर्ता ज्योत्सना तिर्की ने भी इसका विरोध किया है।

इसे भी पढ़ें :- जमीन अवैध कब्जे के विरोध में कोल्हान भूमि बचाओ समिति का धरना-प्रदर्शन 28 को, रैयतों ने जन आंदोलन बनाई रणनीति

उन्होंने कहा कि एसपीजी स्कूल की यह जमीन दुंबीसाई ग्राम की ओर से स्कूल के लिये दान की गयी थी। अब इस पर मार्केट कांप्लैक्स का निर्माण दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्ष 1911 में दुंबीसाई ग्राम द्वारा यह जमीन स्कूल खोलने के लिये दान किया गया था। लेकिन अब सीएनआई के कुछ स्वार्थी तत्व इस जमीन पर व्यवसायिक उपयोग के लिये मार्केट कांप्लैक्स का निर्माण किया जा रहा है जो गैरकानूनी है। जमीन की उपयोगिता को बदला नहीं जा सकता है। यदि यह जमीन विद्यालय के उपयोग में नहीं है, तो उसे दुंबीसाई ग्रामसभा को लौटायी जाये।

क्या है मामला

एसपीजी मिशन बालक उच्च विद्यालय की जमीन पर एक ओर स्कूल भवन है तो दूसरी ओर की खाली जमीन मुख्य सड़क से लगती है। जमीन के इसी हिस्से पर अवैध ढंग से सीएनआई के कुछ पदाधिकारियों द्वारा शापिंग कांप्लैक्स निर्माण किया जा रहा है।

मामला कोर्ट में है लंबित

जबकि सदर एसडीओ की अदालत ने इस विवादित भूमि पर मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण पर रोक लगा रखा है। एसडीओ कोर्ट में मामला लंबित है। सीएनआई के पदाधिकारी जयंत अग्रवाल को इसमें आरोपी बनाया गया है। जबकि आईजैक ग्लैडविन रक्षित ने इसके शिकायतकर्ता हैं। ज्ञात हो कि झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम भी इस मामले में राज्य सरकार से शिकायत कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें :- http://रघुनाथपुर ग्रामसभा ने किया रिगरोड बायपास का विरोध, ग्रामीणों ने कहा, रिंगरोड के लिये नहीं देंगे कृषि भूमि

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version