Saraikela(सरायकेला): झामुमो के कद्दावर नेता कोल्हान टाइगर और खुद को पार्टी से अलग कर नए अध्याय की शुरुआत करने वाले चंपाई सोरेन लगातार कोल्हान को मजबूत करने के उद्देश्य से दौरा और जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को वे गम्हरिया पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें एकजुट रहने का आह्वान किया।
चंपाई सोरेन ने कहा कि नए अध्याय यात्रा के तीसरे दिन गम्हरिया में कार्यकर्ताओं से मिलकर अपनी राय सुमारी की है. अपने नीतियों को स्पष्ट करते हुए नए संगठन के निर्माण और राजनीतिक सफर में नए साथी की तलाश के विकल्प पर फोकस करना है। चंपाई ने कहा कि भले ही झामुमो से अलग हो गए हैं। लेकिन संगठन तोड़ने की गलत दृष्टि कभी नहीं रखी है। चंपाई ने कहा कि अगले कुछ ही दिनों में राजनीति को लेकर तैयार की गई रणनीति की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। सभी आशंकाओं को दूर कर देंगे. एक सवाल के जवाब में मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि ये ना तो झामुमो कार्यकर्ताओं को तोड़ेंगे। ना ही जबरन साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे। नए अध्याय में नए साथी जुड़े उनका हमेशा स्वागत है।
झामुमो में जाना अब संभव नहीं, कम अंतराल में मिल रहा अपार समर्थन
नए अध्याय के तहत तीसरे दिन की यात्रा में भी चंपाई सोरेन ने दोहराया कि झामुमो में जाना अब संभव नहीं होगा ।चंपई ने कहा कि समर्थकों का स्नेह इन्हें भरपूर प्राप्त हो रहा है कम समय अंतराल में लोग लगातार जुड़ रहे हैं। शॉर्ट नोटिस के बावजूद लोगों का हुजूम उमड़ रहा है जो उनके प्रति विश्वास को दर्शाता है।