झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत पालाजुड़ी प्रखंड के मोरंगा गाँव निवासी अनल हांसदा का पुत्र प्रेम हांसदा घर से भटक कर जमशेदपुर शहर में नौकरी के लिए आ पहुंचा था. परिजन बालक की खोज-बिन करते काफी परेशान थे. इस बीच झामुमो कार्यकर्ताओ ने बालक प्रेम हांसदा को सकुशल बरामद करते हुए मंत्री चंपई सोरेन के पास ले जाया। जहां मंत्री ने फौरन बालक के परिजनों से संपर्क स्थापित करवा उसे सकुशल घर भिजवाने की व्यवस्था की। शुक्रवार को देवघर जिला से अनल हांसदा का पूरा परिवार मंत्री चंपाई सोरेन के गम्हरिया स्थित झिलिंगगोडा आवास पहुंचा जहां परिजनों ने मंत्री के प्रति आभार जताया।