सरायकेला: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास शाम तकरीबन 6:45 पर डाउन रेलवे लाइन पार करने के दौरान घने कोहरे के चलते उत्कल एक्सप्रेस के पटरी पर गुजरने की आहट रेलवे लाइन पार कर रहे लोगों को नहीं मिल सकी, जिसके चलते एक के बाद एक चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी कटकर मौत हो गई, मृतकों में एक महिला समेत तीन पुरुष शामिल हैं।

इसे भी पढ़े:-

Gamharia Big Breaking: उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत, गम्हरिया रेलवे स्टेशन की घटना

बताया जाता है कि आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमड़ीह बस्ती एवं रेलवे ट्रैक पार वास्को नगर के बीच रेलवे यार्ड एरिया पर पटरी पार करने के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन जा रही नई दिल्ली पुरी उत्कल एक्सप्रेस ने चारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से चारों शव के चिथड़े उड़ गए, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे टाटानगर रेल जीआरपी प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि एक मृतक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हुआ है, जिसमें नाम जय राम रॉय निवासी दुमका ज़िला, जबकि एक अन्य मृतक रबिन्द्र दास आदित्यपुर, आशियाना टच प्वाइंट दुकान के पास का बताया गया है, इसके पास से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का एडमिट कार्ड भी बरामद हुआ है, जबकि अन्य एक पुरुष एवं एक महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, डाउन लाइन पोल संख्या 260/20 के पास यह भीषण हादसा हुआ है ,पूरा क्षेत्र रेलवे यार्ड अंतर्गत आता है, जहां अक्सर लोग रेलवे ट्रैक पार कर ही आना जाना करते हैं. इस भीषण हादसे के बाद रेल पुलिस, जीआरपी को तकरीबन 2 घंटे छत- विछत शव को एकत्र करने में समय लगा, घटना के बाद रेलवे द्वारा मेडिकल रिलीफ ट्रेन से सभी शव को टाटानगर स्टेशन भेजा गया है, जहां से शवो का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल स्थानीय आदित्यपुर ,गम्हरिया, आरआईटी पुलिस समेत रेल पुलिस अन्य मृतकों के शव की शिनाख्त में जुटी है।

 

सवा घंटे तक रेलवे ट्रैक पर परिचालन रहा बाधित

 

शाम तकरीबन 6:45 पर हुए इस भीषण रेल हादसे के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत हावड़ा- मुंबई रेल खंड पर शाम 6:45 बजे से 8:30 तक अन्य ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा, बाद में रेलवे टीम द्वारा रेस्क्यू किए जाने के बाद ट्रैक पर सामान्य तरीके से परिचालन शुरू हो सका है.

http://Gamharia Big Breaking: उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत, गम्हरिया रेलवे स्टेशन की घटना बताया जाता

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version