Chaibasa : शहर से सटे मतकमहातु गांव में सोमवार को आयोजित ग्रामसभा में गांव में फर्जी ढंग से हो रही जमीन की खरीद-बिक्री पर चिंता व्यक्त की गयी. ग्राम मुंडा धनुर्जय देवगम की अध्यक्षता में आयोजित इस ग्रामसभा में ग्रामीणों ने जमीन से जुड़े कई मुद्दे रखे.
इसे भी पढ़ें :- जमीन विवाद में आदिवासियों की पिटाई व हत्या के विरोध में सीएम का पुतला फूंका
ग्रामीणों की ओर से कोल्हान भूमि बचाओ समिति के सचिव भगवान देवगम ने मुंडा के सामने गांव की परती भूमि का हिसाब प्रस्तुत करने की लिखित मांग रखी. उन्होंने ग्रामसभा को आवेदन सौंपकर पूछा है कि गांव के कितने भूमिहीनों को अब तक परती भूमि की बंदोबस्ती की गयी है. परती भूमि को लेकर ग्रामसभा की अभी क्या योजना है. ग्रामीणों ने ये भी मांग रखी कि गांव की जमीन लीज पर लेकर बाद उसपर कब्जा करनेवाले कारोबारी बनवारी लाल नेवटिया से लीज से जुड़े दस्तावेज मंगवाकर जांच करवायी जाए. ताकि ग्रामीणों को इसकी पूर्ण जानकारी हो. ग्रामीणों ने ग्रामसभा की आठ स्थायी समितियों के पुनर्गठन की भी मांग उठायी.
