Chaibasa (चाईबासा): झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता कल से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होने जा रहा है.जिसे लेकर तैयती पुती कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें : बी० एल० नेवटिया टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25, सुपर ओवर में चाईबासा क्रिकेट क्लब ने देवेंद्र माँझी क्रिकेट क्लब को हराया
इस प्रतियोगिता में झारखंड के तेरह जिले भाग ले रहे हैं. भाग लेने वाले जिले को तीन ग्रुप में बाँटा गया है. झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट के अनुसार ग्रुप-ए में राँची, जमशेदपुर, रामगढ़, देवघर एवं कोडरमा को रखा गया है जिसके सारे मैच बोकारो में खेले जाएंगे. इसी तरह ग्रुप-बी में बोकारो, लोहरदगा, गिरिडीह एवं हजारीबाग को रखा गया है. इस ग्रुप के मैच जमशेदपुर में खेले जाएंगे. ग्रुप-सी में धनबाद, सिमडेगा, खूँटी एवं गुमला की टीमें आपस में लीग मैच खेलेगी जिसके सारे मुकाबले चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले जाएंगे.

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि टीमों के ठहरने की व्यवस्था होटल शिफा मनोर, सैफरोन सुईट, जे के रेसिडेंसी एवं होटल आकाश में की गई है. मैच के दोनों अंपायर, स्कोरर एवं पर्यवेक्षक के रहने की व्यवस्था होटल शेफ्रन शूट में की गई है.
17 मार्च से चाईबासा में शुरू हो रहे इस प्रतियोगिता में पहले दिन धनबाद का मुकाबला खूँटी से, 18 मार्च को धनबाद का मुकाबला सिमडेगा से, 19 मार्च को गुमला का मुकाबला खूँटी से तथा 20 मार्च को सिमडेगा का मुकाबला खूँटी से होगा.
इसी तरह 21 मार्च को धनबाद का मुकाबला गुमला से तथा 22 मार्च को गुमला का मुकाबला सिमडेगा से होगा। ग्रुप लीग मैच की समाप्ति के बाद प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई करेगी. सुपर डिवीजन के मुकाबले 24 फरवरी से क्रमशः बोकारो एवं जमशेदपुर में खेले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : http://अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25: साकेत की तुफानी पारी, जमशेदपुर को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम फाईनल में