Jamshedpur :- नरेंद्र मोदी विचार मंच के झारखंड इकाई द्वारा दूसरी सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां इस दौरान धूमधाम के साथ 6 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया गया.

नरेंद्र मोदी विचार मंच के द्वारा पहली बार तीन जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया था पुनः दूसरी बार जमशेदपुर के सोनारी स्थित भूतनाथ मंदिर में 6 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. बाजे गाजे और पूरे रीति रिवाज के साथ नरेंद्र मोदी विचार मंच के सदस्यों ने वर वधु को आशीर्वाद देकर उनके सुख मय जीवन की कामना की.

जानकारी देते हुए आयोजन कर्ता ने बताया कि नरेंद्र मोदी विचार मंच की झारखंड इकाई द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रोत्साहित करते हुए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बेटियों को पूरे सम्मान आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी विदाई की जा रही है. उन्होंने कहा पिछले बार तीन जोड़ों की सामूहिक विवाह की गई थी. इस बार 6 जोड़ों के सामूहिक विवाह की जा रही है. विवाह का पूरा खर्च नरेंद्र मोदी विचार मंच के द्वारा उठाया गया है. उन्होंने कहा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है और आगे भी नरेंद्र मोदी मंच द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version