चाईबासा : जेएसएससी जेई-2023 परीक्षा उत्तीर्ण करने पर रामचंद्र बालमुचू का तांबो चौक पर कोल्हान स्टुडेंट यूनियन ने स्वागत किया। रामचंद्र बालमुचू को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

इसे भी पढ़े:-

Chaibasa News: 2016 के बाद नही हुआ जेटेट परीक्षा, विधायक से मिले B.ed और D.E.L.ED के उत्तीर्ण अभ्यर्थी

कोल्हान स्टूडेंट यूनियन के संरक्षक रेयांस सामड ने कहा की युवा ही देश की रीड़ हैं। उतीर्ण हुए छात्र आदिवासी समाज को आगे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं एवं गरीब छात्र-छात्राओं की मदद भी करें । ताकि कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे। रामचंद्र बालमुचू ने कहा कि वह अपने समाज के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव आर्थिक मानसिक रूप से सहयोग करेंगे। आगामी रविवार को जिले के चारों उतीर्ण हुए हो समुदाय के छात्र नीलम पुरती, अजय सूंडी, रामचंद्र बालमुचू एवं दारा सिंह सिंकु को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज कलन्डिया, योगेश देवगम, कृष्णा बोदरा, सल्कू टूडु, पवन सवैयां, आदि कई संख्या में छात्र उपस्थित थे।

http://Chaibasa News: 2016 के बाद नही हुआ जेटेट परीक्षा, विधायक से मिले B.ed और D.E.L.ED के उत्तीर्ण अभ्यर्थी

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version