Saraikela: आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के शांति नगर में बीते 14 जून की शाम जमीन व स्क्रैप कारोबारी रॉकी कालिंदी और उसके 5 वर्षीय बेटे पर जानलेवा हमला करने के फरार चल रहे आरोपों को कारोबारी की की पत्नी ने पहचान करते हुए खुद धर दबोचा है।
ये भी पढे:Adityapur Firing: रियल एस्टेट एजेंट पर चली गोली, 5 वर्षीय बेटा भी घायल
