कुमारडूंगी के हेंब्रम स्पोर्टिंग क्लब पुत्करसाई और मंझारी प्रखंड के चैलेंज स्पोटिंग क्लब महालिड़ू में फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में शामिल हुए विधायक निरल पूर्ति

 

Kumardungi : खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। खेल से प्रतियोगिता की भावना जीवन में आती है। यह बातें कुमारदूंगी के हेंब्रम स्पोर्टिंग क्लब पुत्करसाई और मंझारी प्रखंड के चैलेंज स्पोटिंग क्लब महालिड़ू में फुटबॉल का फाइनल मैच के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने कहा। 

इसे भी पढ़े:-

शहीद कालीचरण बोदरा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता 30 से

 

 विधायक ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। जिससे जीवन में अनुशासन, टीम भावना का विकास होता है। हम कोई भी कार्य अकेले करते हैं तो उसके लिए हमें काफी शक्ति लगानी पड़ती है। लेकिन अगर वही टीम के साथ किसी कार्य को करते हैं आसानी के साथ हम हर बाधा को पार कर सकते हैं। खिलाड़ी मैदान और जीवन में कभी हार नहीं मानते क्योंकि वह लगातार संघर्ष करते रहते हैं। हमारे जीवन का सार भी है कि हम लगातार संघर्ष कर अपनी मंजिल को पाएं। इसके लिए हमें कड़ी मेहनत, लगातार अभ्यास, लगन, अनुशासन करना होता है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में काफी प्रतिभा छुपी हुई है। इसका जीता जागता उदाहरण मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान देखने को मिला।

मझगांव विधानसभा के मझगांव प्रखंड की पंचायत स्तरीय बालिका टीम जिला में चैंपियन बनी, वहां से प्रमंडल स्तर पर उपविजेता बनकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला। वहां भी बालिका की टीम ने बड़े-बड़े जिले के खिलाड़ियों को मात देकर राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल का प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची। फाइनल भी ऐसा हुआ की निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही। लेकिन अतिरिक्त समय में रांची की मजबूत टीम ने जीत दर्ज कर चैंपियन बना। लेकिन हमारी महिला खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। उचित संसाधन नहीं होने के बावजूद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता बना चैंपियन से काम नहीं होता है। झारखंड सरकार उपविजेता बनने पर 2 लाख नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। किसी भी क्षेत्र में आप जाना चाहते हैं तो झारखंड सरकार आपकी मदद के लिए तैयार है। आज ही प्रमंडल स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन चाईबासा में हो रहा है। वहां 10 से 14 साल के बालक बालिकाओं को फुटबॉल और तीरंदाजी कैंप के लिए चयन किया जा रहा है। इसमें चयन होने के बाद खेलने, पढ़ाई लिखाई, खाने-पीने, रहने की कोई चिंता नहीं होगी। झारखंड सरकार सभी सुविधा देने के लिए तैयार है। इसलिए मैं खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि वह एक लक्ष्य लेकर चलें और अनुशासन और मेहनत के साथ आगे बढ़े। खास कर नशा पान से दूर रहें, क्योंकि खिलाड़ियों को वह अंदर तक खोखला कर देता है।

 

 इस मौके पर कुमारडूंगी के उप प्रमुख बुधराम हेंब्रम, महेश कुमार दास विभूति भूषण गोप, दुबराज पिंगुआ, लाल सिंह हेस्सा, सिकंदर गोप और मंझारी प्रखंड प्रमुख सुशीला बारी, उप प्रमुख दमयंती बिरूवा, पिलका पंचायत के पूर्व मुखिया श्रीराम सोरेन, बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष, अध्यक्ष लाला राउत, झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह बारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता झामुमो के रमेश चंद्र बिरूवा, बीस सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य राजकुमार प्रधान जी, भरभारिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मंजू श्री चतार, ईपिलसिंगी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार चांम्पिया, वरिष्ठ झामुमो कार्यकर्ता चन्द्र भूषण बारीक जी, वरिष्ठ झामुमो कार्यकर्ता श्रीवांत बारीक, वरिष्ठ झामुमो कार्यकर्ता राहुल कुमार बेहरा जी, पड़सा पंचायत के उप मुखिया लखय सोरेन जी, झामुमो वरिष्ठ कार्यकर्ता डोबरो बिरूवा जी, भरभारिया पंचायत कमेटी झामुमो के जगरनथ बारीक जी, गनेश गोप, सिकुर बिरूवा, भरभारिया झामुमो पंचायत कमेटी के कार्यकर्ता तपन कुमार बारीक जी, झामुमो के पंचायत ईपिलसिंगी कमेटी के कार्यकर्ता अभिनाश आल्डा जी, ओवोन बिरूवा, सनि भुमिज, चैलेंज स्पोटिंग क्लब महालिड़ू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सचिव आदि काफी संख्या में ग्रामीण जनता मुंडा जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

http://शहीद कालीचरण बोदरा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता 30 से

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version