टोंटो प्रखंड के रेंगड़ाहातु पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Chaibasa : टोंटो प्रखंड के रेंगड़ाहातु पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक श्री दीपक बिरुवा शामिल हुए। विधायक ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की यह अहम योजना है। सरकार पंचायत -पंचायत में शिविर आयोजित कर आमलोगों की समस्याओं से अवगत हो रही है। वही इसका त्वरित निदान भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा हेमंत सोरेन का लक्ष्य है कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे।

इसे भी पढ़ें :-

साहिबगंज : “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम के तीसरे चरण का सीएम ने बरहेट से किया शुभारंभ

आमलोगों की जो भी समस्याएं होगी, सीधे संपर्क करे। विधायक जी ने आम नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंच कर शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन देने की अपील की। इस दौरान केंद्र सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि बीते चार वर्षो से गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ नही मिल पाया है।

जबकि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से निरन्तर मांग भी किया। लेकिन केंद्र सरकार हमेशा अनदेखा करते गए। इसको देखते हुए हेमन्त सोरेन की सरकार ने जनता की हित के लिए अबुआ आवास योजना की स्वीकृति दी है। जिससे हर गरीबो को तीन कमरों की आवास मिलेगी। उन्होंने कहा हमारी सरकार जो भी वादा जनता से की है उसे धीरे धीरे पूरा कर रही हैं। उन्होंने शिविर में उपस्थित पदाधिकारियो को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि निरीह लोगो की मदद करे। राज्य सरकार की सम्पूर्ण योजनाओं की जानकारी जनता को दे। विधायक ने शिविर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण भी किए। इस दौरान कई लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया गया। वहीं बीडीओ ललित कुमार भगत ने राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

मौके पर प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य मुन्ना सुंडी, प्रखंड प्रमुख अनिता बारी, मुखिया एलिस लागुरी समेत अन्य उपस्थित थे।

http://साहिबगंज : “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार ” कार्यक्रम के तीसरे चरण का सीएम ने बरहेट से किया शुभारंभ

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version